टीवी देखकर पैसा कैसे कमाए? (Tv Channel Dekhkar Paisa Kaise kamaye)

Earn money by watching television

आज का Earn Money to Watching TV Channel in Hindi आर्टिकल भारत और हमारे
सभी हिंदी भाषी पडौसी देशों के लिए एक वरदान साबित होंगा। इंटरनेट पर पैसा कमाने का यह एक यूनीक आईडिया है। एक ऐसा Make Money Online तरीका जो आपकी आर्थिक स्थिति को सुधार सकता है। सच में, आज मुझे इस बात का बहुत अफसोस है की मैने अपने जीवन के 2 से 4 कीमती साल टेलीविजन पर क्रिकेट, मूवीज़, फिल्मे और मनोरजंन के चैनल देखने में बर्बाद कर दिए। यदि आज मैं जो आपको ‘Television Tv Dekhakar Paisa Kaise Kamaye’ तरीका बता रहा हूँ वो उस समय पता होता तो शायद मैं आज महीने का ₹5 से ₹10 लाख कमा रहा होता। लेकिन मैं आज चाहता हूं की यदि आपको टीवी देखने का बहुत शौक है तो इस मनी मेंकिग आईडीया पर आज एक्शन लेना चाहिए। इन निम्नलिखित Topics को आप इस पोस्ट में पढेंगे; 

  •  Earn Money Watching Tv
  • Get Paid to Watch Television

#1. ब्लॉगिंग (Website / Blog) के द्वारा

यदि आपको अंग्रेजी या हिंदी में लिखना आता है तो सबसे पहले आपको ये दो सवाल पूछने हैं;
१. मैं किस कैटेगरी (Niche) का चैनल टीवी पर दिन में सबसे अधिक देखता हूँ?
२. दूसरा सवाल ये पूछें की जो मैं पूरे दिन टेलीविजन पर देखता हूँ उस टॉपिक / कीवर्ड पर क्या बहुत सारे लोग इंटरनेट पर सर्च करते हैं?

यदि आपको दोनों सवालों का जवाब मिल जाता है तो आगे बढिए। लेकिन मैं आपको एक उदाहरण देना चाहता हूं ताकी आप जल्दी से समझ सकें।

उदाहरण के लिए मैं टीवी पर न्यूज चैनल सबसे अधिक देखता हूँ, और इंटरनेट गूगल पर हर महिने करोड़ो लोग ‘ टूडे न्यूज इन हिंदी’ लोग सर्च करते हैं। तो मेरी Niche फिगरआउट हो गई। अब मैं क्या करूँगा, दिन में जितनी बार अलग-अलग Tv News देखूंगा उसको हूबहू अपने फोन के नोटपेड में लिखकर > Keyword Research करके > Seo (सर्च इंजन ऑप्टिमाइज़) करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर दूंगा। इस तरह आप जितने घण्टे टीवी पर न्यूज देखकर टाइमपास करते हैं उतने समय में 500-700 शब्दों की 3 से 5 पोस्ट हर दिन पब्लिश कर सकते हैं।

Quick Guide: step by step

● एक ब्लॉग बनाए (Free & paid) दोनों में बना सकते हैं।
● अपने टॉपिक चुने जिस पर शुरुआत करना चाहते हैं। उदाहरण के लिए; Health, technology, reviews, finance, biography, quotes, lifestyle, fashion, या फिर multiniche (सबकुछ मिक्स)।
● अब Seo (search engine optimization) सीखिए।

#2. यूट्यूब के द्वारा

यूट्यूब में ऊपर के पैराग्राफ में जो आपको तरीका बताया उसी को फॉलो करना है बस इसमें आपको आर्टिकल ना लिखकर उस को वीडियो फॉर्म में बनाना होंगा। और यहाँ पर आपको अपना थोड़ा सा दिमाग लगाना है, दिमाग क्या लगाना है जानिए वो स्टेप बाय स्टेप ;

[STEP 1] – अपना Youtube चैनल बनाए और वीडियो एडिटिंग और थम्बनेल बनाना सीखें।

[STEP 2]- जिस कैटेगरी के टीवी चैनल को आप देखते हैं उसमें जो भी नवीनतम (latest) एपिसोड, प्रोग्राम, या अपकमिंग शॉ आने वाला है उससे संबंधित जानकारी अपने यूट्यूब चैनल पर देनी है। कहने का मतलब है यदि आप ब्लॉगर है तो यहाँ से आपको New Keywords ideas मिल सकते हैं।

【Note】⇒ इस बात का ध्यान रखें, टीवी के सामने बैठकर मोबाइल से वीडियो रिकॉर्डिंग नही करें। वरना कॉपीराइट इशू आयेगा।

#3. एप्पलीकेशन के द्वारा

एप्पलीकेशन मतलब मोबाइल ऐप्प। आप टीवी देखकर उसकी सामग्री (Content) को एक ऐप्प में व्यवस्थित डाल सकते हैं। और उसको Google Admob से मोनेटाइज करके पैसा कमा सकते हैं। यदि आप Android / ios App Developer है तो, मेरे पास आपके लिए एक ऐप्प आइडिया है। वो यह की आप भारत के सभी सबसे ज्यादा देखे जाने वाले Tv Channel की लिस्ट बनाकर उनको एक ऐप्प में डाल सकते हो और ऐप्प का नाम रख सकते हो – ‘ All in one Tv channel ‘ ऐप्प। इसमें आपकी मेहनत एकबार है लेकिन कमाई जीवनभर। इनमें Url links आपको सीधे इन टीवी चैनलों की ऑफिशियल वेबसाइट या official youtube channel की डालनी है। दूसरा तरीका यह है कि किसी एक High TRP वाले शो के ऊपर ऐप्प बना सकते हैं और उस टीवी धारावाहिक से संबंधित सभी जानकारी उस ऐप्प में डालनी है। जैसे की – ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ अभी आपको इस टीवी प्रोग्राम के सारे कास्ट के बारे में विस्तार से अपने ऐप्प में बता देना है और इनके youtube Videos को ऐप्प में embedded कर देना है।

 

FAQ

Q.1) क्या टेलीविजन चैनल देखकर पैसा कमा सकते हैं?

Answer ⇒ जी बिल्कुल। आप अपना मनपसंद टीवी चैनल देखकर अपना घर खर्चा चला सकते है।

Q.2) टीवी से कंटेंट देखकर लिखने से कोई कॉपीराइट तो नही आयेगा?

Answer ⇒ नही। क्योंकि जो आपको टीवी पर दिख रहा है उसने भी कही पुस्तक से ही वो ज्ञान लिया है दूसरी बात बड़े चैनल Small Blog & Youtube Channel पर कोई एक्शन नही लेते। उनको पहले से सोशल मीडिया और टीवी चैनल पर करोड़ो में ट्रैफिक आता है और कमाई अरबो में होती है। इसलिए आप निश्चित होकर जो देख रहे हैं उसको लिख सकते हैं, बाकी थोड़ा बहुत अपना दिमाग लगाकर Re-write जरूर करें।


आज आपने Tv Dekhkar Paisa Kaise kamaye टॉपिक पर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें। अपने विचार नींचे ब्लॉग कमेंट बॉक्स में बताए।

Related Articles 

टीवी से Content ideas लीजिए और इस तरीके से उस पर  कंटेंट क्रिएशन करके पैसा कमाए

ब्लॉगिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी 

एक ब्लॉगर बनने के फायदे

घर बैठे ऑनलाइन नौकरी पाए

जल्दी अमीर कैसे बने?

रोज पैसा कमाने के तरीके

Leave a Comment