इन 3 तरीको से घर बैठे एंड्रॉइंड ऐप्प बनाना सीखें | ios Apple aur andriod app kaise banaye?

ios Apple aur andriod app kaise Banaye?

आज सबकुछ डिजिटल हो गया हैं। बिना इंटरनेट कुछ भी सम्भव नही हैं। ऐसे में एंड्रॉइंड ऐप्प डेवेलपमेंट भी इंटरनेट की वह विद्या या स्किल हैं, जिसे सिर्फ 1% लोग ही पूरी दुनिया में सीख पाते हैं। जैसा की आपको पता है, आज के समय में हर कोई किसी न किसी paise kamane wala app  से अपनी जरूरतों को पूरा करते है। लेकिन कुछ लोग खुद का ऐप्प बनाना पसंद करते हैं। इसके अलावा जितने भी इंटरनेट के फील्ड हैं, उसे आप आराम से 6 महीने/1 साल लगाकर सीख सकते हो। पर ऐप्प बनाना सीखने के लिए आपको बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंगवेज सीखनी पड़ती हैं। और यह प्रकिया बहुत कठिन होती हैं, लेकिन जिसके अंदर ऐप्प बनाने की रूचि हैं, या फिर internet entrepreneur या digital entrepreneur बनने का जोश हैं, तो आपको यह एंड्रॉयड एप्प डेवलपमेंट हर मुश्किलों को पार कर सीखना ही पड़ता हैं।  पहले के समय में यह सीखना सब के लिए मुफ्त नही था। पर वर्तमान 2020 की बात करें, तो इंटरनेट की सबसे बड़ी टेक कंपनी गूगल ने सबको फ्री में एंड्रॉइड ऐप्प डेवेलपमेंट सीखाने का प्रोग्राम लॉन्च कर दिया हैं;- जिसमें सबसे अच्छी बात यह हैं, की आप अपनी राज्य/मातृभाषा में ऐप्प बनाना सीख सकते हैं। कुल तीन रास्ते (ways) हैं, तीनो गूगल के ही हैं। इसलिए अब तैयार हो जाये, इस महत्वपूर्ण जानकारी को प्राप्त करने के लिए।

app kaise banaye, how to be a app developer in hindi,
Google all coding app

Google Grasshopper Coding App डाउनलोड करें।

google coding app grasshopper kya hai, Google coding app in hindi,

आपके मन में सवाल आ रहा होंगा यह Grasshopper app kya hain?  गूगल ग्रासहोपर एक कोडिंग ऐप्प है। जिसकी मदद से आप programming language सीख सकते हैं। इसमें बहुत सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज है जैसे ;- Python, php, java, c++, c+ इत्यादि। यह उपयोग करने में बहुत ही आसान है। इसलिए अभी Grasshopper ऐप्प इनस्टॉल करे और अपनी कोडिंग यात्रा/ ऐप्प बनाने की यात्रा शुरू करें।

घर बैठे Android/ iOS app बनाने के लिए कोनसी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखनी पड़ेंगी?

सभी नये लोग जो android app development journey शुरू करते हैं उनके दिमाग में यह सवाल सबसे पहले उठता है की 50+ इस दुनिया में programming language है हम कोनसी सीखे? इसके लिए मेरा उत्तर है – अगर आप Android App बनाना चाहते हैं तो आपको Python (पाइथॉन) प्रोग्रामिंग भाषा सीखनी पड़ेंगी। और अगर आप Apple iPhone device के लिए ios app developer बनना चाहते हैं तो आपको Swift (स्विफ्ट) प्रोग्रामिंग लेंग्वेज सीखनी पड़ेंगी। आशा करता हूँ, आप कम शब्दों में पूरी जानकारी मिल गई होंगी। नीचे के subtitles paragraph पढे अपने सवाल नीचे ब्लॉग कमेंट बॉक्स में लिखे।

Google primer App डाऊनलोड करें

google primer app kya hai, google primer app in hindi,

गूगल प्राइमर ऐप्प उन सभी लोगो के लिए वरदान हैं, जो इंटरनेट मार्केटिंग को सीखना चाहते हैं, साथ ही अपने काम को ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं। गूगल प्राइमर ऐप्प उन लोगो के लिए भी बहुत ज्यादा मददगार साबित हुआ हैं, जिनको एंड्रॉइंड  ऐप्पलीकेशन बनाना घर बैठे ही सीखना हैं

गूगल प्राइमर ऐप्प डाऊनलोड करने के फ़ायदे [Google primer App Benefits]

● आप मोबाइल से ही डिजिटल मार्केटिंग के सारे लेसन, वीडियो वह आर्टीकल के जरिए मोबाइल से सीख सकते हैं।

गूगल प्राइमर प्रोग्राम “डिजिटल Unlocked” कार्यक्रम का हिस्सा हैं।

गूगल प्राइमर पर आप हिंदी, इंग्लिश वह अपनी राज्य भाषा में कोडिंग, वेबसाइट डेवेलपमेंट, वीडियो मार्केटिंग, कॉन्टेंट मार्केटिंग, ईमेल मार्केटिंग, गूगल माय बिजनेस, जैसे बेहतरीन प्रोग्राम बिल्कुल निशुल्क सीख सकते हो।

● इसे ऑफलाइन भी इस्तेमाल किया जा सकता हैं। एक दिन में सिर्फ एक/दो घंटे की क्लास होती हैं, जो आप आराम से किसी भी कार्य को करते – करते Attend कर सकते हो।

●  प्ले सस्टोर में जाकर ” google primer ” सर्च करें > ऐप्प का logo ऊपर इमेज में देख लेवे > इनस्टॉल कर > sign up करें > अपना कोर्स चुने > सीखना शुरू करें।

डेवलपर्स के लिए गूगल प्लेबुक ऐप्प से सीखें एंड्रॉइंड ऐप्प डेवेलपमेंट google apps for developers

google apps for developers, app developer kaise bane,

गूगल  l earn app ऐप्प का यह दूसरा फ्री ऐप्प हैं, जिसको गूगल ने ही बनाया हैं। इंटरनेट एंटरप्रेन्योर, डिजिटल एंटरप्रेन्योर वह स्टार्टअप मैन के लिए। जो घर बैठे ही ऑनलाइन एंड्रॉइंड ऐप्प बनाना सीखना चाहते है। आइये जानते हैं,

गूगल प्लेबुक फ़ॉर डेवेलोपेर्स- टिप्स टू ग्रो ए बिजनेस ” की विशेषताएं।

● यह ऐप्प उन लोगो के लिए मार्गदर्शन का काम करता हैं, जो किसी भी प्रकार या कैटेगरी का ऐप्प और गेम्स “गूगल  play store” पर पब्लिश करना चाहते हैं। और उसको कैसे पब्लिश करे, और कैसे सीखें ये सब जानकारी इसमें आपको प्राप्त होंगी।

● इसमें आप एंड्रॉइंड के सभी नये फीचर के बारे में सीखेंगे। इसके साथ ही गूगल प्ले स्टोर पर एक सफल ऐप्प पब्लिशर  कैसे बना जाता हैं, उसकी सारी best practices, वह रणनीतियां आप सीखेंगे।

● इसके साथ ही आप आप कैसे अपने ऐप्प से ज्यादा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं, गूगल प्रोडक्ट्स के बारे में गहराई से इस एप्प में समझेंगे।

● ऊपर इमेज में लिखा नाम गूगल प्ले स्टोर पर लिखे > ऐप्प इनस्टॉल कर sign up करे > वह सीखना शुरू करें।

गूगल डेवलपर प्रशिक्षण से जुड़कर ऐप्प बनाना सीखें

google developer training android in hindi, think with google india,

सबसे पहले इस लिंक पर क्लिक करे google for india अब इसमे > skilling program पर क्लिक करें > उसके बाद आप पहले कुछ सफल app developer की कहानी पढ़ ले, जैसे ही आप पेज को नींचे की तरफ स्क्रोल down करोंगे, तो आपको ” Google developer training ” नाम का एक ऑप्शन दिखेंगा > उस पर क्लिक करके सिम्पली रजिस्टर करके आप सीखना शुरू करें।

{नोट} – रजिस्ट्रेशन प्रोसेस बहुत आसान हैं, कोई भी आराम से भर सकता हैं, इसलिए बताने की जरूरत नही। इसके अलावा आप ऊपर की इमेज में वेबसाइट का नाम भी देख सकते हैं। या सीधा गूगल पर ये इमेज के अंदर लिखा नाम सर्च कर देख सकते हो। बोनस टिप्स यही रहेंगा, की आप पूरी वेबसाइट को एक्सप्लोर करे, बहुत कुछ ज्ञानवर्धक जानकारी आपको इससे प्राप्त होंगी।

 

घर बैठे एंड्रॉइड ऐप बनाना सीखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें

घर बैठे एंड्रॉइड ऐप बनाना सीखने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें:

  1. आवश्यक उपकरण और सॉफ्टवेयर स्थापित करें। एंड्रॉइड ऐप बनाने के लिए, आपको एक कंप्यूटर, एक एंड्रॉइड डिवाइस और Android Studio नामक एक डेवलपर सॉफ्टवेयर की आवश्यकता होगी। Android Studio को Google से मुफ्त में डाउनलोड किया जा सकता है।
  2. एंड्रॉइड डेवलपर खाता बनाएं। Android Studio का उपयोग करने के लिए, आपको एक Google खाते की आवश्यकता होगी। एक बार जब आपके पास एक खाता हो जाए, तो आप Google Play Console में साइन अप कर सकते हैं। Google Play Console आपको अपने ऐप को Google Play स्टोर में प्रकाशित करने की अनुमति देता है।
  3. Android Studio में एक नई परियोजना बनाएं। एक बार जब आपके पास सभी आवश्यक उपकरण और सॉफ्टवेयर हो जाएं, तो आप Android Studio में एक नई परियोजना बना सकते हैं। एक नई परियोजना बनाने के लिए, Android Studio में “File” > “New” > “Project” पर क्लिक करें।
  4. अपने ऐप का डिज़ाइन और कार्यक्षमता बनाएं। एक बार जब आपके पास एक नई परियोजना हो जाए, तो आप अपने ऐप का डिज़ाइन और कार्यक्षमता बनाना शुरू कर सकते हैं। Android Studio आपको अपने ऐप के लिए UI बनाने, कोड लिखने और परीक्षण करने की अनुमति देता है।
  5. अपने ऐप को टेस्ट करें। अपने ऐप को टेस्ट करने के लिए, आप Android Studio का उपयोग करके अपने ऐप को अपने कंप्यूटर पर चला सकते हैं या इसे अपने एंड्रॉइड डिवाइस पर स्थापित कर सकते हैं।
  6. अपने ऐप को Google Play स्टोर में प्रकाशित करें। एक बार जब आप अपने ऐप को टेस्ट कर लेते हैं, तो आप इसे Google Play स्टोर में प्रकाशित कर सकते हैं। Google Play Console में, आप अपने ऐप के लिए एक विवरण, स्क्रीनशॉट और वीडियो अपलोड कर सकते हैं।

Apps, tools, and websites for building apps in Hindi

Apps:

Appy Pie: Appy Pie is a no-code app builder that allows you to create Android and iOS apps without any coding knowledge. It offers a variety of templates and features, including Hindi support.

BuildFire: BuildFire is another no-code app builder that offers Hindi support. It offers a wide range of features, including push notifications, social media integration, and e-commerce functionality.

Shoutem: Shoutem is a no-code app builder that offers a variety of templates and features, including Hindi support. It is known for its user-friendly interface and ease of use.

Tools:

  • Android Studio: Android Studio is the official integrated development environment (IDE) for Android app development. It offers a variety of tools and features for building, testing, and debugging Android apps. Android Studio also offers support for Hindi.
  • Kotlin: Kotlin is a programming language that is fully supported by Android Studio. It is a concise and expressive language that is easy to learn and use. Kotlin is also a good choice for developing Android apps in Hindi.

Websites:

  1. Google Developers: The Google Developers website offers a variety of resources for Android app developers, including tutorials, documentation, and sample code. The website also offers support for Hindi.
  2. Android Hindi: Android Hindi is a website that offers tutorials and resources for Android app developers in Hindi.
  3. Kotlin Hindi: Kotlin Hindi is a website that offers tutorials and resources for Kotlin developers in Hindi.

 

मुझे उम्मीद हैं, यह पोस्ट आपको एक एंड्रॉयड एप्प डेवलपर बनाने में सहयोग करेंगी। अपना अनुभव साझा करें वह जरूरतमंद तक यह पोस्ट पहुंचाने की कृपा करें।

Topics Discussed in this article

  • apps kaise banaye jate hai in hindi
  • app banane ke liye kya karna padta hai

MUST READ

Udacity क्या हैं? (andriod app बनाने के लिए  google ka special programe )

इन्हें भी पढ़े  [Related post] 

गूगल से पैसा कमाना सीखों [Make money from Google]

मोबाइल से पैसा कमाने के तरीके

50 तरिके पैसा कमाने के

Freelancing freelancer क्या है ? फ्रीलांसर से मैंने कमाए 10K💰

सफल व अमीर बनने के लिए सबसे पहले क्या काम करें ?

Online Paisa Kamane Ka Naya Tareeka

गूगल लोकल गाइड बनकर पैसा कमाये

एंड्रॉइंड टिप्स एंड ट्रिक्स, जो आपके फोन को बेहतर बनायेंगी

Leave a Comment