[20 धांसू तरीके] ऑनलाइन जॉब कैसे करें घर बैठे? (online job kaise kare ghar baithe)

Table of Contents

Online Job Kaise Paye Ghar Baithe? 

जो भी यह पोस्ट पढ़ रहे हैं उन सभी युवा लड़के-लकड़ियों, पुरुष-महिला का दर्द में समझ सकता हूँ। क्योकी मैं भी अपने वो दिन याद करता हूँ जब नौकरी के लिए भारत के एक शहर से दूसरे शहर भटकता था। क्योंकि उस समय मुझे घर बैठे जॉब करने के बारे में कोई भी जानकारी नहीं थी। लेकिन मैं चाहता हूं आप इस आर्टिकल को पढ़कर अपनी मनपसंद कंपनी में रिमोर्ट जॉब करें। जॉब करने के लिए भी बहुत पापड़ बेलने पड़ते हैं। यदि जॉब मिलना इतना ही आसान होता तो मैं मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद में इतने साल क्यों भटका?  यदि आप मेरी  Job Story पढेंगे  तो आपके आंखों में आँसू आ जायेंगे। लेकिन मैंने अपनी मेहनत के दम पर अपने आपको साबित कर दिया और घर बेठे जॉब करके अपने 60% सपनो को भी पूरा किया। आज मैं जिन work form home jobs से पैसा कमाता हूँ, उससे मैं जितना चाहे उतना कमा सकता अपनी जरूरत की राशि प्राप्त कर सकता हूँ। इसलिए मैं चाहता हूं की आप ऑनलाइन जॉब घर बैठे करना सीखें। साथ ही एक वादा आपसे मैं करना चाहता हूं। इस लेख में भारत और विश्व की 20 सबसे अच्छी कंपनियों में घर बैठे काम करने का पूरा प्रोसेस बताया गया है। इसलिए आप सब में कोशिश करते हैं तो चार से पांच दिनों में आपको शत प्रतिशत गारंटीड नौकरी मिल जायेगी। इसलिए पूरी पोस्ट पढ़े।

work from home jobs in hindi,
ghar baithe kaam dene wali company,

#1. Jio Company में ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

धन्यवाद जिओ! Jio india जो भारत के सबसे अमीर व्यक्ति मुकेश अंबानी की कंपनी है और आज ये इंडिया की नम्बर एक टेलीकॉम कंपनी बन चुकी है। जिओ का कस्टमर बेस आपकी सोच से ज्यादा है हर सेकंड कोई न कोई परेशानी jio customer को होती है ऐसे में उनकी मदद करने के लिए जिओ कंपनी को बहुत सारे employees की जरूरत हर महीने पड़ती है। अब सबसे अच्छी खबर आप सब लोगो के लिए यह है की india में सबसे ज्यादा घर बैठे जॉब देने में जिओ कंपनी नम्बर एक पोजीशन पर है। चलिए jio work from home jobs apply करना और खोजना सीखते हैं:

  1. सबसे पहले https://careers.jio.com/ विजिट करे। इसके अलावा आप reliance enterprise mobility career app भी डाऊनलोड कर सकते हैं। लेकिन फिलहाल वेबसाइट से सर्च करना सीखें।
  2. Location पर क्लिक करे और आप जिस भी शहर एंव राज्य में नौकरी करना चाहते हैं उस राज्य और शहर का नाम चुने।
  3. अभी जो भी जॉब्स आपके चुने हुए शहर में होंगी वो दिख जायेगी। इसके अलावा दूसरा तरीका होमपेज पर सबसे ऊपर जॉब्स 🔎 इस आइकॉन में चिन्ह दिखेगा। उस पर क्लिक करके भी सारी लेटेस्ट नौकरियां आप देखकर उस पर अप्लाई कर सकते हैं।
  4. इसके अलावा Latest Naukari आपको होमपेज इमेज के अंदर भी मिल जायेगी। जिओ में जॉब करने का सबसे बड़ा फायदा यही है की आपको सैलेरी भी अच्छी मिलती है और बोनस भी।

#2. Airtel Company में ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

जिओ के बाद Airtel Bharati Mittal भारत की दूसरी सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी है। एयरटेल के 50 करोड़ से भी अधिक एक्टिव यूजर है। Airtel Company में आपको कस्टमर केयर वाली जॉब मिल सकती है। जिसमें आपको सिर्फ Airtel Customer की शिकायतों का समाधान करना है। काम की ट्रेनिग आपको पूरी तरह से डिजिटल लेपटॉप पर दे दी जाएगी। इस https://eeji.fa.em3.oraclecloud.com/hcmUI/CandidateExperience/en/sites/CX_1/requisitions को कॉपी करके सीधे गूगल chrome browser Url Section में पेस्ट करे। और पाए अपनी मनपसंद जॉब Airtel Mein.  यहाँ पर आप फ़िल्टर मारकर अपनी स्किल के अनुसार नौकरी खोज सकते हो।

#3. Google Company में ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

क्या गूगल जैसी इंटरनेट की सबसे दिग्गज कंपनी में भी जॉब मिल सकती है? जी हाँ, आप गूगल के पार्टनर बनकर घर बैठे ही पैसे कमा सकते हो। मैने अपनी एक पोस्ट में Google Se paisa Kamane Ke 21 Ligit Ways बताए है। जहाँ पर आप घर बैठे ही  पैसा कमा सकते हैं। लेकिन यहाँ पर जॉब की बात हो रही है इसलिए मैं आपको उन जॉब के बारे में बताने वाला हूँ, जो गूगल कंपनी दुनिया भर के High Skilled Job Seekers को प्रदान करती है।  career google jobs work from home in Hindi ऐसे मिलेगी :

  1. सबसे पहले https://careers.google.com/
    विजिट करे। इसके अलावा बाकी सब फर्जी वेबसाइट है भले वो गूगल के नाम से बनी हुई हो।
  2. What do you want to do में जाकर आप किस फील्ड में काम करना चाहते हैं उसके बारे में लिखे। जैसे;- software engineering, Design & Sales आदि।
  3. अभी Location में अपना देश या जिस देश में काम करना चाहते है उसका एड्रेस डालकर ‘ ‘Remote eligible’  ऑप्शन पर टिक मार्क ✅ करे।  ये काम करते ही जितनी भी गूगल वर्क फ्रॉम होम जॉब होंगी वो आपको दिख जायेगी। और आपका गूगल में नौकरी करने का सपना पूरा हो जाएगा।

#4. Freelancing Websites में ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

फ्रीलांसिंग वेबसाइट में आपको पहले दिन से जॉब मिल सकती है। बस यहाँ आपको फुलटाइम काम मिलना थोड़ा मुश्किल है लेकिन डेली बेसिस पर आपको ₹100 से लेकर ₹300 तक हर रोज काम मिल जायेगा। लेकिन इस काम में भी आप सीख लेते हैं तो आपको एक अच्छी इनकम जनरेट करने से कोई नही रोक सकता है। Fiverr / upwork / freelancer साइट में जाकर अपना Account बनाइए फिर अपनी Gig बनाकर छोड़ दीजिए जिससे आपको ऑटोमेटिक ईमेल के द्वारा या उपरोक्त बताई गई वेबसाइट के इनबॉक्स मेसेज में काम मिल जायेगा।

#5. Youtube में ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

कुछ लोग यूटूब को बिजनेस बोलते हैं जो काफी हद तक सही नही है। क्योंकि जो छोटे यूटूबर होते हैं उनको तो हर दिन काम करना ही पड़ता है तभी व्यूज और सब्सक्राइबर मिलते हैं।  इसलिए यदि आप Youtube Jobs पाना चाहते हैं तो आपको Youtube Thumbnail बनाना, Logo Design करना, वीडियो एडिटिंग, चैनल Seo Settings & Search Video optimization के इन सबको सीख लेना चाहिए। ताकि आपको आसानी से  ‘Youtube Jobs in hindi’ मिल सके। इसके अलावा आप 2023 में यूट्यूब से 10 तरीको से पैसा भी कमा सकते हो। 

#6. Content Writing कौशल सीखकर ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

लेखन एक ऐसी कला है जिसे आप दूसरी भाषा में Data Entry Jobs ( डेटा एंट्री) भी बोल सकते हैं। जानिए Content Writing से ₹600/- प्रतिदिन कमाने का तरीका और नौकरी पाने का पूरा प्रोसेस।

#7. Article Writing का काम सीखकर ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

आप किसी ब्लॉगर या Content Writing Agency के लिए आर्टिकल लिखकर, घर पर ही काम प्राप्त कर सकते हैं।

यह पढ़े  ⇒  Article Writing Job ढूढ़ने के 10 तरीके (पहले दिन ही काम मिलेगा, घर खर्च के पैसेपक्के मिलेंगे)

#8. Patanjali Company में ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

ये बात सभी लोगो को अच्छी तरह से पता है की पंतजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी भारत की नंबर एक FMCG कंपनी है। लेकिन इस कंपनी को बदनाम करने के लिए हर दिन कई प्रकार के साजिश व षड्यंत्र रचे जाते हैं। Patanjali job Fraud & Scams से बचना भी जरूरी है। इस बात का हमेशा ध्यान रखें पंतजलि कंपनी जॉब दिलाने के नाम पर किसी से भी एक रूपया भी नही लेती। ऐसे में आपको यह बात समझने की जरूरत है की हमेशा Patanjali Vacancy सीधे उनकी आधिकारिक वेबसाइट पर देखें।  चलिए जानते हैं patanjali company job online apply application form in hindi ;

  • https://patanjaliayurved.org/career.html पर जाए।
  • Name of Applicant में आपका खुद का नाम लिखे।
  • अभी नीचे नौकरी के प्रकार में (ASM, SO, TSI)
  • तीनो में से एक चुने। पहले इनका पूरा नाम जानते हैं। ASM का मतलब एरिया सेल्स मैनेजर होता है, SO का मतलब सेल्स ऑफिसर होता है तथा Tsi टीएसआई का मतलब टेररिटी सेल्स इंचार्ज होता है।
  • अभी अपना नम्बर और alternative contact number में दूसरा नम्बर लिखे। उसके बाद email & education लिखे।
  • Work experience में अपना पिछले काम का अनुभव और current organization में यदि आप किसी संगठन से जुड़े हुए हैं तो उसका नाम लिखे।
  • उसके बाद अपना पता डालकर upload Resume में अपना CV अपलोड करें। और I am not a robot पर tick ✅ लगाकर Send पर क्लिक करें।

#9. Cambaly tutor बनकर ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

केम्बली एक इंग्लिश टीचिंग ऐप्प है। यदि आपको अंग्रेजी आती है तो Cambaly App के जरिए आप प्रतिदिन $20 से $40 यानी कि भारतीयों रूपयो में ₹1600 से ₹3200 रुपये कमा सकते हो। जनिए Cambaly App Me Job Kaise Kare aur Form Apply Karne ki Prakriya step by step ;

  • केम्बली www.cambly.com/english में जाए Become A tutor पर क्लिक करके अपना Account बनाए।
  • फिर Cambaly Team आपका इंटरव्यू टेस्ट लेंगी उसमें सफल होते ही आप अपनी payment details भर देना। और फिर आप अंग्रेजी में बात करके घर बैठे ही पैसा कमा सकते हैं।

यह पढ़े  ⇒ English सीखने के लिए 200 गुरुमंत्र और टिप्स

#10. Preply tutor बनकर ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

प्रेपली एक ऑनलाइन English teaching ऐप्प है जहाँ पर आप दुनिया की सभी languages सीख सकते हैं। यदि आपके अंदर कोई भी दो भाषा की अच्छी नॉलेज है उस पर पकड़ है। तो इस Preply पर आप tutor बनकर मनचाही कमाई कर सकते हैं। प्रेपली आपको full time work from home जॉब देने के लिए तैयार है। उदाहरण के लिए आपको हिंदी  और इंग्लिश दोनों भाषा आती है तो आप अंग्रेजों को हिंदी सिखाकर प्रतिघंटा ₹2000/- तक कमा सकते हैं।

Preply tutor kaise bane in hindi

  • https://preply.com/ पर जाए और become a tutor पर क्लिक करे।
  • Sign up करके नया खाता बनाए और नाम, पता और अपनी पूरी प्रोफाइल को Verify करें।
  • अभी अपनी per hour Rate डाले। जितना कम आपकी Price होंगी उतने ज्यादा english या Hindi सीखने वाले 180 देशो से आपसे जुड़ेंगे।
  • अभी आपकी जो भी ग्राहक बनेंगे उसका कुछ कमीशन Preply लेगा बाकी आपके बैंक खाते में भेज दिया जाएगा।

#11. Italki पर Tutor बनकर ऑनलाइन जॉब करें घर बैठे

ये अंग्रेजी सीखने वाले लोगो  को समर्पित ऐप्प है। लेकिन जो other aisan countries के लोग है उनको सीखाने के लिए आपको hindi, Japanese, chinese, Malayalam, Kannad, tamil & telugu यह भाषा आनी अनिवार्य है। चलिए Italki job को india, srilanka,  pakistan, bangladesh, nepal, afganistan, Bhutan & Suriname में रजिस्ट्रेशन करना सीखते है। सर्वप्रथम www.italki.com पर जाए उसके बाद होमपेज पर सबसे नीचे Become a teacher पर क्लिक करें।

【नोट】→ अभी आगे का प्रोसेस बताने की जरूरत नही है क्योंकि जो भी ये पोस्ट पढ़ रहे हैं उनमें से 90% लोग english teacher नही है यहाँ पर सिर्फ govt or Private certified teacher को ही जॉब मिलती है। आपके पास डिग्री का और डिप्लोमा का सर्टिफिकेट होना अनिवार्य है। लेकिन निराश होने की जरूरत नही है आपके पास अन्य ऊपर दो अन्य विकल्प है जहाँ आप इंग्लिश टीचिंग से पैसा कमा सकते हैं।

#12. Naukari Dot Com पर Work from home जॉब ढूढ़ना सीखें

नौकरी डॉट कॉम पर आपको A to Z देशी तथा विदेशी घर बैठे जॉब मिल जायेगी। इस प्लेटफार्म के बारे में हर उस इंसान ने जरूर सुना है जिसको नौकरी की आवश्यकता होती है। इसलिए सीधा Naukari Dot Com Me Work Form Home ढूढना सीखते हैं। इसके लिए आपको सीधा इनके ऐप्प साइट में जाकर filter लगाना है वर्क फ्रॉम होम जॉब का।

#13. Indeed पर Work from home जॉब ढूढ़ना सीखें

नौकरीडॉटकॉम  की तरह ही इंडीड प्लेटफार्म भी घर से काम देने वाले जॉब प्लेटफार्म में अग्रणी है। इसके अंदर भी हूबहू वही प्रक्रिया है जो नौकरीडॉटकॉम पर है। सर्वे के मुताबिक Indeed से अब तक दस लाख लोग वर्क फ्रॉम नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। इंडीड में भी फिल्टर लगाते ही आपको सारी वर्क फ्रॉम होम जॉब  दिख जाएगी।

#14. Amazon में Online Job Kare Ghar Baithe

अमेजन कंपनी इंडिया व All over World में लोगो के लिए बहुत सारे ऐसे प्रोग्राम लांच किए हैं जिस पर लोग घर से काम करके पैसे कमा सकते हैं। इसके अलावा आप अमेजन पर ऑनलाइन Customer help Chat काम करके भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा आप डायरेक्ट Amazon remote jobs सर्च करके भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

#15. Flipkart में Online Job Kare Ghar Baithe

फ्लिपकार्ट भारत की एक दिग्गज ई कॉमर्स कंपनी है। विगत कुछ सालों में flipkart ने बहुत सारी सर्विस को चालू किया है जिसमे उनको युवा लड़के-लड़कियों की जरूरत है।  सीधा www.flipkartcareers.com पर जाकर flipkart career india चुने। अभी आपको सारी नवीनतम नौकरियां दिख जाएगी।

#16. Paytm के लिए घर से काम करे

पेटीएम भारत की एक यूनिकॉर्न कंपनी है। आप पेटीएम मॉल, paytm bank एंव पेटीएम Kyc Centre खोलकर घर से ही काम कर सकते हैं। Paytm career में आपको students &  professionals दोनों के लिए जॉब मिलेगी।

#17. Phonepay के लिए घर से काम करे

पेटीएम के बाद सबसे पॉपुलर स्वदेशी कंपनी फ़ोनपे ही है चलिए बिना किसी बातचीत आपको Phonepay company me job कैसे मिलेगी उसके बारे में Direct naukri ka process बताते हैं।

#18. Intershala वेबसाइट में Online Job Kare Ghar Baithe

इन्टरशाला एक ऐसी वेबसाइट है जहां पर आपको एक महीने से लेकर एक साल तक की इंटरशिप मिल सकती है। मतलब आपको जिस भी क्षेत्र में रूचि है उसके अनुसार आपको internship job मिल जायेगी।

#19. Quicker के द्वारा घर से ही जॉब प्राप्त करे

क्विकर एक Classifieds वेबसाइट और एप्पलीकेशन है। Quicker पर हर दिन भारत के सभी बड़े शहरों, जोधपुर, जयपुर, ग्वालियर, इंदौर, दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई से हजारों जॉब्स पोस्ट की जाती है जहाँ पर आप Direct Recruiter से बात करके अपनी पंसदीदा नौकरी ढूढ सकते हैं।

#20. Olx  के द्वारा घर से ही जॉब प्राप्त करे

ओएलएक्स भी एक Classifieds वेबसाइट और एप्पलीकेशन है। olx सबसे पुरानी है इसलिए यहाँ पर आपको Local jobs जल्दी मिल जाती है।

नौकरी कितने प्रकार की होती है? (5 Types of Jobs in Hindi)

जॉब भी कई प्रकार की होती है इसलिए उन सबके बारे में आपको जानना जरूरी है;

[१.] Traditional Job

ट्रेडिशनल जॉब का मतलब होता है किसी  पारम्परिक व्यापार की दुकान पर नौकरी करना। वो दुकान Xyz हो सकती है। भारत में अनपढ़ और  12 वी पास लड़के ट्रेडिशनल जॉब ही करते हैं। यहाँ तक मैने खुद ने 4 महीने पारम्परिक नौकरी ही की है।

[२.] Professional Job

ये private job के अंर्तगत आती है इसमें आपको 9 to 5 काम करना होता है मतलब सुबह 9 बजे से संध्याकाल 5 बजे तक। इसके अलावा यहां पर आपको बहुत सारे पैकेज और बोनस भी दिए जाते हैं।

[३.]  Government Job

गवर्मेन्ट जॉब यानी कि सरकारी नौकरी। ये सभी नौकरियों में सर्वश्रेष्ठ है। यहाँ पर आपको साल में एक से दो महीनों की हॉलिडे, फेस्टिवल (त्योहारों) की छूटी मिल जाती है। इसके अलावा सरकार की तरफ से एक निश्चित working time होता है। आप पर कोई दबाव नही बना सकता।

[४.] Work From Home Job

वर्क फ्रॉम होम जॉब का कॉन्सेप्ट इंटरनेट के आने के बाद ही शुरू हुआ। इससे पहले किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी कि घर बैठे भी जॉब की जा सकती है। आज भारत की बहुत सारी बड़ी कंपनियां पूरी तरह से अपने कर्मचारियों को Work From Home Job दे दी है।

[५.] Lowest Class Job

ये जॉब कैटगरी सबसे निम्नतर होती है। इस कैटेगरी में लोग शोचालय साफ करते हैं, चपरासी की नौकरी करते हैं, दिहाड़ी मजदूरी करते हैं, लोगो के घर में बर्तन मांजना, केमिकल फैक्टरी में काम करना, आदि ऐसे कार्य जिनको समाज बहुत गंदा समझता है।

कौनसी Work From Home Jobs है जो आपको पक्की मिल सकती है।

Customer Care Service
English Teaching
Language teaching
Video editing job
Online Chat to Customer
Content Writer

FAQ Prashn Utter

क्या लड़कियां घर बैठे जॉब कर सकती है?

जी बिल्कुल, भारत देश व दुनिया के किसी भी देश की लड़की घर बैठे जॉब कर सकती है। इस आर्टिकल में बीस ऐसी कंपनियों का ज़िक्र मैने किया है जो आपको Ghar baithe Job provide करती है।

ऑनलाइन जॉब करने के लिए किन चीजों की जरूरत पड़ती है?

Online Job in Hindi करने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना जरूरी है तभी आप Nationally & internationally पेमेंट को रिसीव कर पाएंगे। इसके अलावा आपके पास कोई एक कौशल होना भी आवश्यक है जो आपको ऑनलाइन पैसा कमाकर दे। हमारी Earn Money कैटेगरी की सभी पोस्ट पढ़कर अपना डिजिटल कौशल बढाए।

मैं अनपढ़ और बेरोजगार हूँ क्या मैं भी ऑनलाइन जॉब कर सकता हूँ?

जी बिल्कुल, ऑनलाइन दुनिया या इंटरनेट की दुनिया आपकी डिग्री नही देखती। वो तो आपके कौशल को देखती है। जितनी ज्यादा आपके अंदर Money Oriented Skills होंगी उतने ज्यादा अवसर है आपको जल्द से जल्द नौकरी मिलने का। इसलिए Skills for Earn Money online सीखिए।

Must Read ⇒  100 + Money Oriented Skills & Skills for Earn Money online हिंदी में जाने।


आज आपने online job kaise kare ghar baithe इस टॉपिक पर Genuine & Trusted तरीके जाने। यदि आप अपने इन ghar baithe kaam dene wali company से Contact करके अपनी स्किल के बारे में बताते हैं तो आपको जॉब जरूर मिलेगी इस पोस्ट को हर बेरोजगार, house wife, girls को अवश्य साझा करें। अपने सवाल / सुझाव / विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे।

Money & Wrok From Home से सम्बंधित आर्टिकल पढ़े

[23 तरीके] लड़कियां, महिलाएं और गृहणी घर बैठे पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल से पैसा कमाना सीखो

यूरोप के देशों में काम करके पैसा कैसे कमाए [Europe Countries Work permit & Visa]

बिना काम किए सोते सोते पैसे कैसे कमाए (New Passive income ideas)

शेयर बाजार Stock Market से पैसा कमाने के 9 तरीके सीखकर करोड़पति बन जाओ

30 प्रकार के सोशल मीडिया से पैसा कमाना सीखें (Make Money From All Social Media)

[₹300 से ₹1000] रोज पैसे कैसे कमाए?

विदेश से पैसे कैसे कमाए  (earn money from foreign country)

डॉलर में पैसे कैसे कमाए 

तेजी से पैसा कैसे कमाए? How To Make Money Fast 

 पैसे कैसे कमाए? (50+ Ways To Earn Money in Hindi)

Leave a Comment