Cheapest air route in india | सबसे सस्ता हवाई जहाज का सफर ✈️ ✈︎

Cheapest Domestic Flight Air Route Ticket in India In Hindi 

आज मैं, आपका एक बहुत बड़ा सपना पूरा करने वाला हूँ। ये भी हो सकता है की आप इस पोस्ट को पढ़ने के बाद हवाई जहाज का सफर का टिकट आज ही करवा दे। सबसे पहले तो मैं कुछ अपने मन की बात बोलना चाहता हूं। इस पोस्ट को लिखने का एकमात्र उद्देश्य यही है की भारत में ऐसे लाखों लोग हैं जो फ्लाइट में बैठना चाहते हैं, वो भी आसमान में उड़ना चाहते हैं लेकिन हवाई जहाज यात्रा का खर्चा देखते ही अपनी योजना को रद्द कर देते है। और अपने आप से मन ही मन ये बोलते हैं की हमारे किस्मत में कहाँ लिखा है हवाई जहाज में बैठना। दूसरी बात इस ‘Cheapest Air Route’ को खोजने में मुझे दो दिन से अधिक का समय लगा क्योकी ‘भारत में घरेलू हवाई यात्रा’ (Domestic Air Travel) की कम से कम कीमत 7,000/- रूपये से 4,000/- रूपये तक है। ऐसे में फाइनली अब आपका इंतजार खत्म हुआ, सभी स्क्रीनशॉट प्रूफ के साथ, अलग-अलग Airlines की वेबसाइट से Compression करके, सारे Discounts & Offers को Apply करके मैं आपको उस Under Rs. 1000 से 2000/- में flight ticket के बारे में बताने वाला हूँ। महत्वपूर्ण नोट करने वाली बात यह है ये कीमतें हर दिन बदलती रहती है इसलिए आपके लिए Tips & Tricks यही है की Multiple Flights Ticket Booking वेबसाइट और Apps को फोन में Install करके रखें ताकी आप हर दिन इन निम्नलिखित सबसे सस्ते Air Travel डेस्टिनेशन की ऑफर प्राइस चेक कर सको।

cheapest air route in india, cheapest domestic flight ticket in india,जयपुर से दिल्ली [ Jaipur to Delhi Cheapest Flight in Hindi Me ]

यदि आप राजस्थान से सबसे सस्ती हवाई यात्रा करना चाहते हैं तो जयपुर से दिल्ली तक का सफर आप मात्र 1100/- रूपये से 2300/- रूपये के बीच में कर सकते है। अच्छी Tavel Website जैसे ;- Make My Trip & Goibibo से बुक करवाओगे तो 500 से 700 रुपये का instant Discount Offer मिल जायेगा।

लखनऊ से आगरा तक सस्ते में एयर ट्रेवल कैसे करें? [ Lucknow to Agra Cheapest Flight ]

यदि आप उत्तरप्रदेश राज्य के लखनऊ शहर से आगरा तक का हवाई सफर करते हैं तो आपका फ्लाइट में बैठने का सपना पूरा हो सकता है। इसकी ट्रिप की कीमत मात्र 1500 रूपये से 1700 /- रूपये के बीच में है। क्या विचार कर रहे हो उत्तरप्रदेश वासियों? तुरन्त अभी बुक कर दो। पता नही बाद में कीमत बढ़ जाए।

जयपुर से उदयपुर के लिए सस्ती फ्लाइट के बारे में जानकारी [ Jaipur to Udaipur Cheapest Flight ]

राजस्थान की राजधानी जयपुर सिटी से भारत के खूबसूरत शहरों में शुमार उदयपुर शहर तक का हवाई सफर आप मात्र 2388/- रूपये से 2100/- के बीच में कर सकते हैं।

बिहार राज्य के पटना से दिल्ली तक सबसे सस्ता हवाई यात्रा [ Patna to Delhi Sasta Hawai Safar]

बिहार के पटना शहर से राजधानी दिल्ली तक का सफर आप मात्र पच्चीस सौ रूपये के अंदर कर सकते हैं। वही डिस्काउंट ऑफर और प्रोमो कोड को जोड़ दू तो ये 1800/- रूपये में एक बिहारी के लिए सस्ती यात्रा हो सकती है। वैसे बिहार के लोग बहुत व्यवहार में बहुत अच्छे होते हैं। भारत यात्रा में कई बिहारी लोग मेरे दोस्त बने थे।

पुणे से नागपुर के लिए सस्ती फ्लाइट [ Pune city to Nagpur Maharashtra Cheapest Flight Ticket]

महाराष्ट्र राज्य के लोगो के लिए या फिर कोई भी व्यक्ति जो भारत में सस्ती घरेलू हवाई यात्रा करना चाहता है वे पुणे जिसको पूना शहर भी कहते हैं। पुणे से Most Developed Advance शहर नागपुर के लिए Only Rs. 2,209/- में आप हवाई जहाज के सफर का आनंद ले सकते हैं।

अमृतसर से दिल्ली के लिए हवाई सफर का किराया (Amritsar se Delhi ke liye Flight ka kitna Kharch Honga?)

पंजाब के अमृतसर शहर से दिल्ली के लिए प्रतिदिन चलने वाली ऐरोप्लेन का वन वे राउंड टिकट की कीमत मात्र 2100/- रूपये है। कोई भी पंजाबी व्यक्ति आराम से इसको अफोर्ड कर सकता है। एक जोक भी है की पंजाबी पांच हजार रुपये के तो सिर्फ कपडे ही पहन लेता है। यहाँ पर मैने वो सभी सस्ती डोमेस्टिक फ्लाइट डेस्टिनेशन बताई है जिसको आप Under 1000 से 2000 के बीच में कभी भी बुकिंग कर सकते हो।

 

आज आपने भारत में सबसे सस्ता हवाई जहाज का सफर कैसे करें, चीपेस्ट एयर रुट इन इंडिया, सबसे सस्ता फ्लाइट का टिकट, इन तीनो विषयों पर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। यदि इस पोस्ट से आपको एक्चुल में मदद मिली हो, तो अपने Whatsapp, Telegram, Facebook व अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर शेयर जरूर करें। आपके मन में इस पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल है तो नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में जरूर लिखे। 24 घण्टे के भीतर आपके सवाल का जवाब मिल जायेगा। ✈︎ ‘Happy Flight Journey’ ✈︎

 

इनको भी जरूर पढ़ें [Related Article]

भारत की सबसे शानदार सड़क यात्राएँ  [ Best Road Trips in India]

भारत के इन 5 सबसे बड़े नेशनल हाईवे पर कार से यात्रा करने आनंद जरूर ले

भारत के इन 5 शहरों की मेट्रो रेल में सफर जरूर करें

भारत की ऐसी जगहें जिसको मरने से पहले जरूर देखें

भारत के सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश

देश विदेश घूमने के 60 फायदे

यात्रा करने से मेरा पूरा जीवन बदल गया

Top 28 Travel Youtubers in india

Leave a Comment