Best road trips in india : भारत के 30 बेस्ट रोड ट्रिप

Best Road Trips in India?

Road Trip RouteStarting PointDestinationDistance (Approx.)
Manali to LehManali, HimachalLeh, Ladakh~479 km
Golden TriangleDelhiAgra, JaipurVaries
Mumbai to GoaMumbai, MaharashtraGoa~589 km
Bangalore to CoorgBangalore, KarnatakaCoorg~260 km
Jaipur to JaisalmerJaipur, RajasthanJaisalmer, Rajasthan~555 km
Shimla to ManaliShimla, HimachalManali, Himachal~250 km
Chennai to PondicherryChennai, Tamil NaduPondicherry~150 km
Guwahati to TawangGuwahati, AssamTawang, Arunachal~520 km
Delhi to AmritsarDelhiAmritsar, Punjab~450 km
Kolkata to DarjeelingKolkata, West BengalDarjeeling~620 km

ये पोस्ट तीन श्रेणी के लोगो को समर्पित हैं

[१.] पहले वे लोग जिनको कार (Car) चलाने का शौक है।

[२.] दूसरे वे लोग जिनको मोटरसाइकिल (Bike) चलाने का शौक है।

[३.] तीसरी श्रेणी के वे लोग जिनको घूमने का (Travelling)  का शौक है।

यहाँ पर बताई गई सारी रोड Moto Vlogging & Car Driving Vlog बनाने के लिए ये बेस्ट जगह है। इसके अलावा आपको रुट (Route), दूरी (डिस्टेंस), भी बताई गई है। आज मैं आपको भारत के सभी राज्यो के उन बेहतरीन और शानदार ‘रोड ट्रिप’ के बारे में बताने जा रहा हूँ। जिस पर आप ड्राइविंग (Driving) करके एक अलग ही लेवल की फिलिंग को महसूस करेंगे। इन रोड पर कार या बाइक चलाकर आपको ट्रेवल  का असली आनंद आयेगा। सबसे अच्छी बात इन  ‘Best Roads Trips in india in Hindi’ पर मैंने अपने लिए पूरी रिसर्च की है। क्योकी जो भी मैं तीस से अधिक सबसे अच्छी सड़क मार्ग यात्रा के बारे में जिक्र कर रहा हूँ उन सब पर भविष्य में, मैं खुद अपनी कार से ड्राइव करूँगा। और मेरा यकीन मानिए इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको ‘ अन्य ‘बेस्ट रोड ट्रिप इन इंडिया’ आर्टिकल पढ़ने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

best road trips in india by car, best road trips in india by bike,

Best Road Trips India List in Hindi

1. मुम्बई से गोवा –  दूरी 580 किलोमीटर, वाया नेशनल हाइवे 66,  ये सड़क यात्रा बाइक चलाने वाले लोगो के लिए किसी स्वर्ग से कम नही है।

2. नाथद्वारा से हल्दीघाटी – दूरी 13 किलोमीटर वाया नेशनल हाइवे 162,  ये आपके लिए एडवेंचर रोड ट्रिप होंगा। इस रास्ते के बीच में हल्दी के रंग की चट्टाने आएगी इसके अलावा महाराणा प्रताप से जुड़े सभी यादगार स्थलों को आप बाइक या कार चलाते हुए बीच रास्ते में देख सकते हैं। इसके अलावा महाराणा प्रताप की जन्मस्थली और भव्य, दिव्य नाथद्वारा (भगवान विष्णु का शहर) में बड़े -बड़े ब्रिज देखने का अवसर, विश्व की सबसे दूसरी बड़ी शिव प्रतिमा को देखने का अवसर। कुल मिलाकर ये रोड यात्रा सभी एंगल से आपके लिए फिट बैठती है। इस रोड ट्रिप में मैं और मेरे सभी दोस्त मोटरसाइकिल लेकर गए थे हल्दीघाटी घूमने। रास्ते में राजसमंद जिले के बहुत सारे हाइवे देखने को मिलेंगे।

3. दिल्ली से लेह लदाख –  हर बाइक लवर को ये यात्रा करनी जरूरी है। दूरी 1004 किलोमीटर, वाया मनाली शहर।

4. गुवाहाटी से तवांग –  दूरी 509 किलोमीटर, वाया तेजपुर।

5. अहमदाबाद से कच्छ –  इस सड़क यात्रा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि दिसम्बर से यहाँ से होकर गुजरते हो तो कच्छ का रण उत्सव को आप एन्जॉय कर सकते हो। दूरी 400 किलोमीटर, वाया नेशनल हाइवे 947,

6. चेन्नई से मुन्नार –  दूरी 583 किलोमीटर, वाया Trichy.

7. मुम्बई पूना हाइवे –  यह भारत के सबसे सुंदर रोड की सूची में शामिल हैं।  वाया लोनावला से होकर ट्रेवल करे।

8. मनाली से लेह – डिस्टेंस 478 किलोमीटर।

9. विशाखापट्टनम से अराकू वैली – डिस्टेंस 114 किलोमीटर।

10. चेन्नई से पांडुचेरी – डिस्टेंस 155 किलोमीटर।

 

11. शिमला से मनाली – वाया मनाली, दूरी 247  किलोमीटर, नेशनल हाईवे 205 और NH 3 से होकर गुजरे।

12. कोलकाता से डीघा – वाया नेशनल हाईवे 16 और NH 116 से होकर जाए। कुल दूरी 184 किलोमीटर है।

13. बेंगलुरु से उंटी –  वाया नेशनल हाईवे 275  से होकर जाए। कुल दूरी 278 किलोमीटर है।

14. जयपुर से जैसलमेर – कुल दूरी 555 किलोमीटर है।

15. पांडुचेरी से कोवलम – कुल दूरी 635 किलोमीटर है।

16. दिल्ली से लैंसडाउन (Lansdowne Town) – लैंसडाउन नगर एक खूबसूरत हिल स्टेशन है।

17. दिल्ली से स्पीती वेली – वाया नेशनल हाईवे तीन three  से होकर जाए। कुल दूरी 730 किलोमीटर है।

18. जम्मू से श्रीनगर – वाया नेशनल हाईवे 44 से होकर जाए। कुल दूरी 300 किलोमीटर है।

19. चंडीगढ़ से कसोल रोड – वाया नेशनल हाईवे 154  से होकर जाए। कुल दूरी 278 किलोमीटर है।

20. अमृतसर से धर्मशाला –वाया नेशनल हाईवे 54 और 20 से होकर जाए। कुल दूरी 202 किलोमीटर है।

 

21. हैदराबाद से हम्पी – वाया नेशनल हाईवे 167 से होकर जाए। कुल दूरी 385 किलोमीटर है।

22. मैंगलोर से गोकरण – वाया नेशनल हाईवे 66  से होकर जाए। कुल दूरी 365 किलोमीटर है।

23. बेंगलुरु से बांदीपुर फोरेस्ट – कुल दूरी 213 किलोमीटर है।

24. शिलोंग से चेरापूंजी –  कुल दूरी 55 किलोमीटर है।

25. गंगटोक से नाथुला पास – वाया लेक तसमगो (Lake Tsmgo)

 

26. पुरी से कोर्णाक – पुरी से कोर्णाक सिर्फ एक घण्टे का रास्ता है 36 किलोमीटर की दूरी है।

27. दिल्ली से जयपुर – कुल दूरी 281 किलोमीटर है।

28. उदयपुर से पुष्कर – कुल दूरी 277 किलोमीटर है।

29. चितौड़गढ़ से कुंभलगढ़ – कुल दूरी 163 किलोमीटर है।

30. जयपुर से अलवर – कुल दूरी 135 किलोमीटर है।

31. सभी Moto Vloggers के लिए अच्छी खबर यह है की अब तो आप  चारधाम यात्रा भी सड़क मार्ग से कर सकते हैं। 

32.  दार्जलिंग से पीलिंग – डिस्टेंस 72 किलोमीटर।

Best Road Trips India List in English with via Road’s location

Destination ||  Route  ||  Distance
1. Mumbai to Goa - via NH 66, 580 Km.

2. Delhi to Leh Ladakh - via Manali city, 1004 Km.

3. Guwahati to Tawang -via Tejpur, 509 Km.

4. Ahmedabad to Kutch - via NH 947, 400 Km.

5. Chennai to Munnar - via Trichy, 583 Km.

6. Mumbai to Puna  - via Lonavala

7. Manali to Leh  - 478 Km.

8. Visakhapatnam to Araku Valley - 114 km.

9. Chennai to Pondicherry -  155 km.

10. Shimla to Manali  - via Mandi NH 205 & NH3, 247 Km

11. Kolkata to Digha - via NH 16 & 116, 184 km,

12. Darjiling to peeling - 72 km.

13. Bangalore to ooty - via NH 275 , 278km.

14. Jaipur to Jaisalmer - 555 km.
 
15. Ponducherry to Kovalam - 635 km

16. Delhi to Lansdowne - 228 km.

17.  Delhi to Spiti Valley - via NH 3 , 730km

18. Jammu to Srinagar - via NH 44 , 300km.

19. Chandigarh to Kasol Road - via NH 154 , 273km.

20. Amritsar to Dharamshala - via NH 54 and 20 , 202km.

21.Hyderabad to Hampi  - via NH 167 , 385km

22.Mangalore to Gokaran - via NH 66 , 365m

23. Bangalore to Bandipur Forest - 213  kilometers.

24.Shillong to Cherrapunji - 55km

25. Gangtok to Nathula Pass via lake tsmgo

26.  Puri to Konark - 1 hour, 36 km.

26. Delhi to Jaipur - 281 km

27. Udaipur to Pushkar  - 277 km.

28. Chittorgarh to Kumbhalgarh - 163 km.

29. Jaipur to Alwar - 135 km.

30. Nathdwara to Haldighati -  via NH 162, 13.9 Km

FAQ 

Q.1) रोड ट्रिप से सम्पूर्ण भारत यात्रा करने करने का खर्च कितना आयेगा?

All India trip by road cost – तकरीबन दो लाख से पांच लाख। आप कहेंगे यार ये तो बहुत बड़ा अमाउंट मैने बता दिया। तो भाई जी सुनो, रोड ट्रिप से भारत यात्रा करने में पेट्रोल का खर्च, आपके शाम को होटल में रुकने का खर्च, दोनो समय भोजन का खर्च और अन्य ट्रैवल खर्चे जोड़कर आराम से 2,00000/- से 5,00000/- लाख के करीब पड़ेगा।

Which is the best road trip in India all time?

one road trip that is often considered among the best and most iconic in India is the Manali to Leh road trip. This journey takes you through some of the most breathtaking landscapes in the Himalayas and offers a unique blend of natural beauty and adventure. It's renowned for its stunning views, high mountain passes like Rohtang Pass and Khardung La, pristine lakes such as Pangong Lake, and the cultural richness of Ladakh. Many travelers consider this road trip a once-in-a-lifetime experience.

Which road in India is the most beautiful?

Gangtok to Lake Tsomgo and Nathu-La Pass: This high-altitude road winds its way through the Himalayas. It offers stunning views of snow-capped peaks, glaciers, and lakes.

Which is best road route from jaipur to udaipur?

This is the shortest and fastest route, covering a distance of 397.1 km and taking about 6 hours 48 minutes to drive. The road is well-maintained and has four lanes most of the way.

Q.2) बैंगलोर से सबसे अच्छा रोड ट्रिप कौनसा है? Best Road Trips In India From Bangalore

Answer – नंदी हिल्स, इसकी दूरी बेंगलुरु से मात्र 61 किलोमीटर है। ड्राइविंग करने का कुल समय एक घण्टा और तीस मिनट लगेगा।

Q.3) भारत में कार से रोड ट्रिप करने के लिए सबसे लंबी दूरी का रोड ट्रिप कौनसा है?  Longest road trip in India by car

Answer – नेशनल हाईवे 44 से आप भारत में सबसे लंबी दूरी की रोड ट्रिप कर सकते हैं। ये रोड उत्तर भारत के श्रीनगर को दक्षिण भारत के कन्याकुमारी से जोड़ती है।

Q.4) Best road trips in India from Delhi

Answer – नीमराणा राजस्थान, इसकी दूरी दिल्ली से मात्र 128 किलोमीटर है। जाने का रास्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 48 है।

Q.5) जयपुर से सबसे अच्छा रोड ट्रिप कौनसा है? Best Road Trips in India from Jaipur

Answer –  जयपुर से बीकानेर रोड ट्रिप आपके लिए सबसे अच्छी कार के द्वारा यात्रा हो सकती है। इसकी दूरी जयपुर से 333 किलोमीटर है। Best Time – October, November, December, January, February और मार्च तक का है।

रोड ट्रिप के बारे में रौचक तथ्य intresting Road Trips Facts in Hindi

#1. दुनिया के 80% लोग रोड ट्रिप करना चाहते हैं लेकिन या तो उनके पास खुद की कार नही होती या फिर उनको कार चलाना नही आता। तीसरी कैटगरी के लोग वे होते हैं जिनके पास पैसे भी होते हैं लेकिन वे कार चलाना सीखना नही चाहते।

#2. पैंतालीस प्रतिशत अमेरिकन गर्मियों  के अवकाश सत्र में रोड ट्रिप करते हैं।

#3. पूरी दुनिया में सबसे ज्यादा रोड ट्रिप लोग बीच, समुद्र, और शहर घूमने के लिए करते हैं।

#4. सत्तर प्रतिशत लोग रोड ट्रिप की करने की प्रेरणा ट्रेवल वेबसाइट से लेते हैं।

#5. भारत में ज्यादातर रोड ट्रिप परिवार के साथ किए जाते हैं।

 

The city with the best roads in India 

  • New Delhi: The capital of India, New Delhi has a well-developed road network with wide and well-maintained roads.
     
  • Mumbai: The financial capital of India, Mumbai has a modern road network with several expressways and flyovers.
     
  • Bengaluru: The IT capital of India, Bengaluru has a well-maintained road network with several flyovers and underpasses.
     
  • Chennai: The capital of Tamil Nadu, Chennai has a well-developed road network with several flyovers and underpasses.
     
  • Pune: The second-largest city in Maharashtra, Pune has a well-maintained road network with several expressways and flyovers.
     

How to plan a road trip in India?

  1. Choose your route: There are many different road trips you can take in India, so choose one that interests you and fits your time frame and budget. Some popular routes include the Golden Triangle, the Western Ghats, and the Northeast India.

  2. Set your budget: Road trips can be expensive, so it’s important to set a budget before you start planning. Factor in the cost of transportation, accommodation, food, activities, and souvenirs.

  3. Book your accommodation: It’s a good idea to book your accommodation in advance, especially if you’re traveling during the peak season. This will help you secure the best rates and avoid disappointment.

  4. Get a good car: If you’re planning on driving yourself, it’s important to get a good car. Make sure it’s in good condition and has good tires. You may also want to consider renting an SUV or 4×4 if you’re planning on driving on unpaved roads.

  5. Get the necessary permits and documentation: Some roads in India require permits, so be sure to check in advance. You’ll also need to carry your passport and visa with you at all times.

  6. Be aware of the driving conditions: The driving conditions in India can be challenging, so it’s important to be aware of the rules of the road and the potential hazards. Be prepared for narrow roads, poor visibility, and aggressive drivers.

  7. Pack for all types of weather: The weather in India can vary greatly, so it’s important to pack for all types of weather. This includes sunscreen, sunglasses, a hat, a raincoat, and warm clothes.

  8. Allow plenty of time: Road trips in India can take longer than you think, so it’s important to allow plenty of time for travel. Factor in the time it takes to get through traffic, stop for food and fuel, and visit tourist attractions.

  9. Be flexible: Things don’t always go according to plan on road trips, so it’s important to be flexible. Be prepared to change your itinerary if necessary, and don’t get stressed out if things don’t go your way.

  10. Most importantly, have fun! Road trips are a great way to see India and experience the culture. So relax, enjoy the journey, and make memories that will last a lifetime.

 

आज आपने भारत की सभी रोमांचक सड़क यात्रा, ‘बेस्ट रोड ट्रिप’ के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। यदि मेरे से कोई अन्य Best Road Trips India मिस हो गया हो तो उस रोड यात्रा को ब्लॉग कमेंट बॉक्स में बताए। इस पोस्ट को सभी Car Lover और Bikers को शेयर करें।

 

इनको भी जरूर पढ़ें  [Related Articles]

भारत के इन 5 सबसे बड़े नेशनल हाईवे पर कार से यात्रा करने आनंद जरूर ले

भारत के इन 5 शहरों की मेट्रो रेल में सफर जरूर करें

भारत के सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश

देश विदेश घूमने के 60 फायदे

यात्रा करने से मेरा पूरा जीवन बदल गया

Top 28 Travel Youtubers in india

सड़क संकेत कितने प्रकार के होते हैं?

Leave a Comment