जींस पैंट पहनने के नुकसान
इस पोस्ट में घूमा-फिराके मैं कुछ भी नही बताने वाला। जो कुछ भी बताऊंगा अपने ऊपर बीती आपबीती के बारे में बताऊंगा। मैंने 12 वर्ष की उम्र में जींस पैंट पहनना शुरू किया और 18 साल की उम्र तक लगातार हर दिन jeans Pant को पहना इन्ही सात सालों में मुझे जींस पैंट पहनने के कितने नुकसान हुए, उसको टुकड़ो में एक दुःख भरी कहानी के रूप में प्रस्तुत कर रहा हूँ। आप खुद पोस्ट पढ़ते-पढ़ते ये महसूस करेंगे की यार ये घटनाक्रम तो मेरे साथ भी हुआ था।
जींस पैंट के प्रति मूर्ख समाज की गलत धरणा (jeans culture facts in india)
मूर्ख समाज की गलत धरणाओं की वजह से मुझे न चाहते हुए भी टाइट जींस पैंट पहननी पड़ी। वो कैसे? भारत में गांव हो या शहर ये कल्चर बन गया है की यदि आप जींस पहनते हैं तो आप अमीर है, पैसे वाले हैं, आप अच्छे है, आप स्मार्ट है। वही सादी फॉर्मल पैंट, पायजामा तथा महँगी फॉर्मल पेन्ट किसी लड़के ने पहन ली तो उसको गरीब समझा जाता है, उस लड़के को ढपोल शंख (कमजोर) समझा जाता है और तो और उसको समाज में ज्यादा इज्जत नही मिलती। इसी कारण मेरे गृह राज्य राजस्थान में यह रिवाज बन गया था की कही भी बाहर उत्सव है, शादी-समारोह है, प्रीतिभोज है, तो वहाँ पर जीन्स पेन्ट पहनकर जाना अनिवार्य है।
टाइट जींस पैंट पहनना खुजली होने का प्रमुख कारण (Guptang mein khujli hone ka kya karan hai)
भारतीय युवाओं में विशेषकर 15 से 25 साल के युवा लड़को में खुजली की समस्या ज्यादा ही होती है। कई बार तो अंडकोष को खुजाने में ही पूरा दिन लग जाता है, नींद खराब हो जाती है, किसी भी काम में मन नही लगता। वैसे तो खुजली होने के कई कारण होते हैं लेकिन अगर आप जीन्स पेन्ट पहनते हैं तो शत प्रतिशत खुजली का मुख्य कारण यही है। मैं खुद भुगतभोगी हूँ। जींस से बहुत ज्यादा पसीना जांघो और अंडकोश में बनता है जिसके कारण खुजली होती है।
जींस पैंट पहनने से लिंग (स्नायु) और अंडकोष पूरी तरह खराब हो जाते हैं। [ itching reason in hindi ]
यह बात मैं अपने व्यक्तिगत अनुवभ के आधार पर बोल रहा हूँ। मुझे बहुत सारी सेक्सुअल समस्या हुई । जैसे; लिंग पर काली लखीर आना, अंडकोष सिकुड़ जाना। क्या होता है की जिस प्रकार पौधों को धूप और हवा नही मिलने से वे मुरझा जाते हैं ठीक उसी प्रकार हमारे सेक्स करने के अंग लिंग व अंडकोष को हवा-धूप ना लगने से वो मुरझा जाते हैं। टाइट जींस पैंट पहनने से सेक्स संबंधित समस्या होती है ये एक प्रसिद्ध योग शिक्षक ने मुझे बताया था। इसी कथन के बाद मैंने उसी दिन अपनी तीन नई जींस पैंट (3 New Branded Denim Jenas Pants) को फ्री मुफ्त में जरूरतमंद को बांट दिए। और आज एक वो दिन है और आज पोस्ट लिखते-लिखते 7 जुलाई, 2022 हो गया अबतक मैंने जीन्स को हाथ नहीं लगाया।
पेट की आंते दब जाती है और सांस लेने में दिक्कत आती है। ( pet ki aant mein dard kyu hota hai? )
आप कितनी भी ढीली-ढाली जीन्स क्यों ना बाजार से खरीद ले उस पर आपको बेल्ट तो लगाना ही पड़ेगा। बेल्ट नही लगाओगे तो पैंट कमर से गिर जायेगा। लेकिन मेरे अनुभव के आधार पर लोग एकदम फिक्स साइज की जीन्स ही लेना पसन्द करते हैं। इसमें सबसे बड़ी समस्या यही है कि पेट संबंधित बहुत सारी बीमारियां आपको होती है। आपने खुद ने इस बात को अनुभव किया होंगा की जिस दिन आप ये अस्वस्थ कपड़ा पहनते हैं उस दिन आपका पेट दर्द होता है और आंतों के दबने से सांस लेने में दिक्कत आती है। आप सही प्रकार से बोल भी नही पाते। यही आंतो में दर्द होने का कारण है।
शरीर में गर्मी पैदा होती है।
यह शत प्रतिशत सत्य है की जींस पैंट शरीर में गर्मी पैदा करती है। बात करे गर्मियों के मौसम की तो एक तरफ तो तीखी गर्मी और दूसरी तरफ जीन्स पेन्ट का प्रकोप दोनो की गर्मी मिलकर शरीर के आंतरिक अंगों की धज्जियां उड़ा देते हैं। आंखे कमजोर हो जाती है, कई प्रकार के अंदुरनी रोग होते हैं। यही शरीर में ज्यादा गर्मी होने का कारण है।
अब तो विदेशी पाश्चात्य संस्कृति में भारत की लड़कियां भी फंस गई (Western Culture influence indian youth)
एक जमाना था जब भारत की लड़कियां अपने-अपने धर्म के अनुसार सूती, खादी या शरीर के लिए उपयुक्त घाघरा-ओना, सलवार-कुर्ती और भी कई प्रकार के अपनी संस्कृति के अनुसार कपड़े पहनती थी। लेकिन आज आप देखेंगे की शहर हो या गांव सभी जगह पर एकदम टाइट जींस पहने हुए लड़कियां घूमती दिखेगी। ना इनसे सही से बैठा जा रहा, ना ही सही से खड़ी रह सकती है फिर भी लोगो को अच्छा दिखाने के लिए फैशन परस्ती में पहन रही है।
भारत में जींस पैंट का आगमन कैसे हुआ? (How Jeans Pants introduce in india)
अंग्रेजी शासन के साथ ही जीन्स पेन्ट का आगमन हमारे देश में हुआ। अंग्रेजी लोगो की ना तो कोई सभ्यता है ना ही कोई संस्कृति। वो तो एक ही स्लोगन पर चलते है ” खाओ, पीओ और भोग करो”। इसलिए जीन्स पेन्ट, सूट-बूट और काला कोट, जेकेट यह सब विदेशी वस्त्र है। अब हुआ यूं की अंग्रेज तो चले गए लेकिन उनके संस्कार और संस्कृति ने अभी तक देश नही छोड़ा है।
जींस पैंट का इतिहास Jeans Pant History In Hindi
जींस पैंट का अविष्कार और सर्वप्रथम उपयोग पाश्चात्य देशों की सेना द्वारा किया गया था। यूरोप की सेना सर्दी (ठंड) से बचने के लिए जींस पैंट पहनती थी। गर्मियों में यूरोप की सेना (Army) भी जींस नही पहनती थी। लेकिन समय के साथ वेस्टन कल्चर के लोगो ने इसको फैशन का रूप दे दिया। तब से अब तक हर कोई जींस पैंट का दीवाना हो गया है।
जींस पैंट पहनने से होने वाले अन्य भयंकर नुकसान
जींस पैंट आज के समय में सबसे लोकप्रिय कपड़ों में से एक है। यह हर उम्र और हर वर्ग के लोगों द्वारा पहनी जाती है। जींस पैंट आरामदायक और स्टाइलिश होती है, लेकिन इसके कुछ नुकसान भी हैं।
- रक्त संचार में बाधा: टाइट जींस पैंट पहनने से शरीर के निचले हिस्से पर दबाव पड़ता है, जिससे रक्त संचार बाधित हो सकता है। इससे पैरों में दर्द, सुन्नपन और सूजन की समस्या हो सकती है।
- वेरिकोज वेन्स: टाइट जींस पैंट पहनने से पैरों की नसों पर दबाव पड़ता है, जिससे वेरिकोज वेन्स (Varicose Veins) होने का खतरा बढ़ जाता है। वेरिकोज वेन्स एक ऐसी स्थिति है जिसमें पैरों की नसें सूज जाती हैं और नीली या लाल हो जाती हैं।
- पीठ दर्द: टाइट जींस पैंट पहनने से पीठ पर भी दबाव पड़ता है, जिससे पीठ दर्द की समस्या हो सकती है।
- पेट दर्द: जींस पैंट पहनने से पेट के निचले हिस्से पर दबाव पड़ता है, जिससे पेट दर्द की समस्या हो सकती है।
- अंडकोष में दर्द: टाइट जींस पैंट पहनने से अंडकोष में दबाव पड़ता है, जिससे अंडकोष में दर्द की समस्या हो सकती है।
- अतिरिक्त वजन: टाइट जींस पैंट पहनने से लोगों को अधिक खाना खाने का मन होता है, जिससे वजन बढ़ सकता है।
जींस पैंट का सर्वश्रेष्ठ विकल्प (alternative pants to jeans)
1. Formal Branded Readymade Pant –
फॉर्मल ब्रांडेड रेडीमेड पेन्ट सबसे बढ़िया अस्वस्थ कपड़ो का विकल्प है। ये दिखने में जींस पैंट की तरह ही लगती है। लेकिन है एकदम अच्छी। अगर मेरी बात करू, तो जब से मैंने जीन्स को पहनना छोड़ा है तब से अबतक मैं हर बड़े उत्सव, शादी-समारोह और कार्यक्रम में फॉर्मल पेन्ट ही पहनता हूँ। फॉर्मल एकदम ऊनी वस्त्र और खादी की बनी होती है जिससे किसी प्रकार की स्किन एलर्जी नही होती है।
2. खादी कुर्ता-पायजामा – ये तो हमारे देश की शान है। कुर्ता-पायजामा रंगीन (कलरफुल) भी बाजारों में उपलब्ध है। जो दिखने में भी अच्छे लगते हैं और शरीर के लिए भी उत्तम कपड़े है।
3. Night Pant – मैं आपको प्रतिदिन नाईट पेन्ट पहनने को नही बोल रहा हूँ। पूमा, नाइकी और भी कई अच्छे ब्रांड्स के 500 से 700 रुपए के नाईट पैंट बाजार में उपलब्ध है। जिसको आप घर पर, बाजार में घूमते समय आराम से पहन सकते हैं। ये भी शरीर के लिए भी उत्तम कपड़े है। वैसे स्वदेशी कंपनियों के भी नाईट पैंट अच्छी आती है।
4. शाम को सोते समय Half pant पहने
मैंने कई लोगों को देखा है शाम को सोते समय भी जीन्स पेन्ट पहनते हैं। सुबह जब वे उठते हैं तो जिंदा लाश बनकर उठते हैं उनके शरीर के अंग-अवयव पूरी तरह ब्लॉक हो जाते हैं। ऐसे में इसका समाधान है सोते समय हाफ-पैंट मतलब चड्डा (निकर) पहनकर सोना है।
FAQ
जींस पैंट पहनने से अंडकोष में दर्द होता है?
जींस पैंट का गलत फिटिंग होने से, जैसे कि बहुत ही टाइट जींस, अंडकोष पर दबाव पड़ सकता है, जिससे दर्द हो सकता है। कुछ लोगों को जींस के कपड़ों के साथ त्वचा पर अलर्जी हो सकती है, जिससे त्वचा में खुजली और दर्द हो सकता है।
जींस के नुकसान क्या है?
जींस के उत्पादन में अधिक पानी, ऊर्जा, और केमिकल्स का उपयोग होता है, जो पर्यावरण को नुकसान पहुंचा सकता है। जींस के डेंयर और केमिकल्स स्किन को नुकसान पहुंचा सकते हैं और स्वास्थ्य संबंधित समस्याओं का कारण बन सकते हैं, जैसे कि ह्रदय रोग और एलर्जी।
ज्यादा टाइट जींस पहनने से क्या होता है?
टाइट जींस के बहुत लंबे समय तक पहने रहने से त्वचा पर दबाव पड़ सकता है, जिससे चाहे तो त्वचा पर दाग-दर्द और खुजली हो सकती है। बच्चों और किशोरों के लिए टाइट जींस पहनना खतरनाक हो सकता है, क्योंकि इससे उनके शरीर के सही विकास को आधीन रहने में दिक्कत हो सकती है।
जींस पैंट पहनते समय कौनसी सावधानियां बरतनी चाहिए?
जींस पैंट पहनते समय कुछ सावधानियां बरतनी चाहिए, ताकि इसके नुकसान से बचा जा सके।
- जींस पैंट पहनते समय यह सुनिश्चित करें कि वह बहुत टाइट न हो।
- जींस पैंट पहनते समय ढीले जूते पहनें।
- जींस पैंट पहनने से पहले और बाद में उन्हें अच्छी तरह से धो लें।
- जींस पैंट पहनने से पहले उन्हें धूप में सुखा लें।
- जींस पैंट पहनने से पहले और बाद में उन्हें अच्छी तरह से हवा दें।
गर्मियों में क्यों नहीं पहननी चाहिए टाइट जींस?
वायवसायिकता: गर्मियों में टाइट जींस पहनने से त्वचा को श्वेत और गर्मी में सुखद वातावरण की आवश्यकता होती है। टाइट जींस वायवसायिकता और वातावरण किर्मित करने की क्षमता को कम कर सकती हैं।
आरामदायकता: गर्मियों में आरामदायक और ब्रेथेबल कपड़े पहनने की आवश्यकता होती है। टाइट जींस आपके शरीर को साधारण कपड़ों की तुलना में अधिक गर्म कर सकती हैं और आरामदायकता को कम कर सकती हैं।
कंट्रोल समस्याएँ: गर्मियों में टाइट जींस वायवसायिक दर्दों और समस्याओं को बढ़ा सकती है, जैसे कि गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल समस्याएँ और दानों की समस्याएँ।
रक्त परिसंचरण: टाइट जींस कार्डियोवास्कुलर सिस्टम को दबा सकती है, जिससे रक्त परिसंचरण में कठिनाइयाँ हो सकती हैं और गर्मी के मौसम में अधिक खतरा हो सकता है।
Is wearing jeans all the time bad?
I can tell you that wearing jeans all the time can be bad for your skin, especially if they are tight. Here are some of the potential skin problems that can be caused by wearing jeans all the time:
- Irritation and rashes: Tight jeans can rub against your skin and cause irritation, redness, and rashes. This is especially common in areas where the skin is more delicate, such as the inner thighs and groin.
- Sweat rash: Tight jeans can trap sweat and moisture against your skin, which can lead to sweat rash. Sweat rash is a common skin condition that causes red, itchy bumps.
- Blisters: Tight jeans can also cause blisters, especially if they are new or have been worn for a long period of time. Blisters are fluid-filled sacs that form on the skin.
- Ingrown hairs: Tight jeans can also cause ingrown hairs. Ingrown hairs occur when a hair curls back and grows into the skin. This can be painful and can lead to infection.
- Cellulite: Tight jeans can also contribute to the appearance of cellulite. Cellulite is a dimpled appearance of the skin that is most common on the thighs, hips, and buttocks..
Wearing jeans all the time is not necessarily “bad” from a health perspective, but it can have some potential drawbacks and considerations:
Comfort: While jeans can be comfortable for many people, wearing them constantly might lead to discomfort, especially if they are too tight or not well-fitted. Choosing the right size and style can help mitigate this issue.
Restricted Movement: Jeans can be less flexible than other types of clothing, which may restrict your range of motion, making them less ideal for physical activities or certain jobs that require a lot of movement.
Skin Irritation: Wearing jeans constantly without washing them regularly can lead to skin irritation, as the fabric may trap sweat and bacteria. Make sure to wash your jeans regularly to maintain good hygiene.
Overheating: In hot weather, wearing jeans may lead to overheating and discomfort due to their relatively heavy and insulating fabric. It’s important to consider weather conditions when choosing your clothing.
Fashion Considerations: While jeans are versatile and can be dressed up or down for various occasions, wearing them constantly might limit your fashion choices. It’s good to have a diverse wardrobe to suit different situations.
Durability: Constant wear and frequent washing can reduce the lifespan of your jeans. They may start to show signs of wear and tear more quickly than if you rotate them with other clothing items.
Social and Workplace Expectations: Depending on your lifestyle and occupation, wearing jeans all the time may not be appropriate or professional. It’s important to consider dress codes and social norms in different settings.
Environmental Impact: The production of denim jeans can have a significant environmental impact due to the water, energy, and resources required. Constantly wearing and replacing jeans can contribute to this impact. Consider choosing sustainably produced jeans and wearing them for longer periods before replacing them.
आज अपने टाइट जींस पैंट [jeans pant] के नुकसान के बारे में स्वास्थ्य की जानकारी प्राप्त की। यदि आप अच्छे माता-पिता है तो इस पोस्ट से सीखी बातों को आज ही अपने बच्चों को बताए और उन्हें इन हानिकारक कपड़ो से दूर करे। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। पोस्ट को हर जगह पर शेयर करे।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
शरीर कमजोर होने का कारण बनती है ये गलत अनहेल्दी फूड की आदतें
टीवी देखने के होश उड़ा देने वाले नुकसान
मूर्खो की तरह रेडबुल पीकर अपना पैसा बर्बाद मत करो

https://www.internetgyankosh.com
Entrepreneur | Content Creator | Traveller | Blogger | Digital Marketer | Social Activist.