नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे? How to join network marketing in hindi

Network Marketing की शुरुआत कैसे करें?

हमने पिछली पोस्ट आर्टिकल में यह तो समझ लिया, की नेटवर्क मार्केटिंग क्या होता हैं। पर आज हम सीखेंगे नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे,  हम सबको सफल जीवन का रास्ता चाहिए होता हैं। और जिंदगी बदलने का मौका हर इंसान को सबसे पहले फिजिकल लेवल पर बिना किसी कॉलेज डिग्री के नेटवर्क मार्केटिंग देता हैं। आपने कभी अपने आप से सवाल पूछा कि हमे क्या चाहिये? कुछ ऐसी चीजें हैं, जो आपकी लाइफ को अच्छी बनाती हैं। जैसे; (सेहतमंद जीवन, मानसिक शांति, घर, कार बच्चों की पढ़ाई, कार, बैंक बैलेंस, देश-विदेश यात्रा ) अब आपके सपने कैसे पूरे होंगे ? अमीर बनके। और ये सारी बाते आपको इस mlm  में जुड़ने के बाद सीखने को मिलती हैं। तो आज ये आपके सपने साकार होंगे नेटवर्क मार्केटिंग के बिजसेन को सीखकर। इसे कोई भी उम्र का आदमी कर सकता हैं (महिला, युवती, युवक, वृद्ध, बालक) सभी। आपको पता होना चाहिए, मैंने इस नेटवर्क मार्केटिंग  इंडस्ट्री में एक साल जमकर मेहनत की हैं, और मैंने इतना कुछ ज्ञान इस एक साल में सीखा, जिससे मेरा पूरा जीवन बदल गया। और मैं इसके लिए इस बिजनेस के प्रति कृतज्ञ हूँ।

network marketing mein me india, How to join network marketing in hindi,

नेटवर्क मार्केटिंग कैसे ज्वाइन करे? जानिए सरल हिंदी भाषा में

इस टॉपिक से सम्बंधित थोड़ी जानकारी मैंने पिछली mlm post में दे दी हैं। लेकिन मैं एकबार फिर आपको संक्षेप में बताना चाहूंगा। पहले एक बढ़िया कम पैसों के प्लान वाली कंपनी जॉइन करें, मतलब उसका plan दो से पाँच हजार के बीच हो, तो खरीद देवे। इसके लिए आप इंटरनेट पर अपने राज्य की किसी mlm company को ढूढ़ सकते हैं। अगर आपको सिर्फ टैस्टिंग करनी हैं, की यह बिजनेस कैसा हैं, मेरा इसमें इंट्रेस्ट हैं या नही? तो एक काम कीजिए; अपने शहर में mlm leader (Networker) को ढूढिए। और उनको बोलना की तेरी कंपनी का कोई सेमिनार हो तब मुझे सूचना जरूर देना। इस तरह इस बिजनेस मॉडल को आप जाँच-परख सकते है। और पैसा लगाकर पूरा लाभ लेना चाहते हैं, तो यह ” सोने पर सुहागा ” हो जायेगा। दूसरा एक औऱ तरीका हैं,नेटवर्क मार्केटिंग  join karne ka ‘ हर दिन गूगल पर वह फेसबुक पर इस कीवर्ड के साथ सर्च करें। (नेटवर्क मार्केटिंग seminar in india, MLM seminar in india, direct selling seminar in india, ) यहाँ पर in india की जगह आप अपने शहर का नाम भी लिख सकते है।  और सबसे अच्छी बात आप कोई भी सेमिनार फ्री में अटेंड कर सकते हैं। कोई भी आपको नही रोकेगा। और सेमिनार अच्छी सुविधाजनक होटल में होते हैं। एक अमीर वाली फिलिंग आती हैं। सम्पूर्ण जानकारी के लिए इस पोस्ट के सबसे नीचे RELATED POST पढ़े।

 

नेटवर्क मार्केटिंग करने की टूल्स (network marketing tools for success)

1. Backpack ( एक अच्छा बिना प्रिंटिंग का बैग खरीदे जिस पर किसी कंपनी का नाम न हो।

2. Smartphone – (अपनी प्रोग्रेस रिपोर्ट अपने upline और team leader के साथ शेयर करने के लिए।

3. Diary ( डायरी में आप अपनी daily joining entry & important learning लिखोंगे)

4. Presentation file – ( अपनी कंपनी की प्रेजेंटेशन फ़ाइल जिसके द्वारा आप प्लान show करोंगे।

5. Blank A4 size paper – ( फोटोकॉपी वाले चलेंगे।

6. Company profile book

7. White board and marker

8. Videos of company successful people ( अपनी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के सफल लीडरों का वीडियो अपने फोन में डाऊनलोड कर दे )

नेटवर्क मार्केटिंग की ये गलतियां आप मत करना (network marketing mistakes to avoid)

1. Never paas negative to anyone

आपके नींचे जुड़े हुए लोगों (downline) से नकारात्मक बात नही करें।

2. Never do anything new without discussion with upline

कुछ भी अपनी कंपनी में नया काम करने से पहले अपने सीनियर लीडर (अपलाइन) से पूछो, चर्चा करो। क्योकी जो दुःख आप अभी देख रहे हो ,वो कष्ट आपका अपलाइन देख चुका हैं।

3. Never Mass with anybody money speech ago

किसी के पैसों के साथ खिलवाड़ मत करो, बहुत सारे लीडर लोगो से ऐसे ही पैसे ले लेते हैं, और उनको कंपनी की तरफ से जो प्रोडक्ट व सर्विसेज मिलती हैं, वो अपने पास ही रख लेते हैं। आप ऐसा ना करें।

4. Do not ever pay money to upline and downline

कभी भी अपलाइन और डाउनलाइन को पैसा मत दो। ज्यादा आप पर दबाव डाले, तो बोलना हैं, मेरे  नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के सबसे बड़े लीडर या कंपनी ट्रेनर ने बोला हैं।

5. Good Behavior

अपना प्लान दिखाने किसी भी घर या जगह जाओ, तब किसी भी महिला पर बुरी नजर ना डाले।

6. Never talk about negative words

उदाहरण के लिए ;- ( नही सुनो, नही बोलो, नही बोलने दो, ज्यादा अगर कोई आप पर परिवार का व्यक्ति दवाब डाले की कंपनी छोड़ दो। तो बोलना हैं, 5 लाख मांगने का, फिर बोलना अब छोड़ दूंगा।

7. Never complaint any downline

अपनी डाउनलाइन टीम को ठंडा मत करो, हमेशा मोटीवेटेड वह पॉजिटिव रखो।

8. Never compromise with your dreams [Fight For Your Dreams]

अपने सपनो को किसी भी सूरत में अधूरा मत छोड़ो। बल्कि उसके साथ लड़ो।

9. Never discuss your business with your crossline

क्रॉसलाइन के साथ बिजनेस की बात करने से कोई फायदा नही हैं। अपने सीनियर लीडर से बात करो।crossline ka matlab वो लोग आपकी कंपनी में ही काम करते हैं, पर आपसे जुड़े हुए नही हैं।

10. Never change your company

ज्यादातर लोगों की नेटवर्क मार्केटिंग में असफलता का कारण होता हैं, की वे बार- बार अपनी कंपनी को बदलते हैं।

【बोनस टिप्स】:- Time management books के सारे नियम वह सिद्धान्त का पालन करो, और अपना जीवन सफल बनाओ।

Direct selling ka power kya hai? (network marketing ki power in hindi)

● डायरेक्ट सेलिंग व्यापार बिक्री के सबसे पुराने माध्यमो में से एक हैं।

 

●Direct selling मतलब मल्टी लेवल मार्केटिंग करने वाला  आदमी जीवनभर खुश रहता हैं, क्योंकी उसको जीवन जीने की विद्या प्राप्त हो जाती हैं। जिससे वो पुराने तौर तरीकों के व्यापार जैसे ( दुकान खोलकर बैठना, नोकरी करना) ऐसे काम जीवनभर नही करने का प्रण लेता हैं। इसका जीता-जागता उदाहरण मैं खुद हूँ। मेरे पास दो ट्रेडिशनल बिजनेस की सफल दुकाने हैं उसके बावजूद मैं कुछ अलग काम करता हूँ। और वे पुराने बिजनेस मेरे परिवार के सदस्य संभालते हैं।

 

● mlm karne waala aadmi चिंतामुक्त रहता हैं। क्योकी उसने जीवन की सभी समस्याओ से छुटकारा कैसे पाएं? इसका जवाब मिल जाता हैं। जिससे वह हर परिस्थिति में अपने लक्ष्य को प्राप्त करता हैं। mlm me aapko मोटिवेशन वह प्रेरणा भी बहुत ज्यादा मिल जाती हैं। जिससे आपको गजब की हिम्मत मिलती है।

 

●  नेटवर्क मार्केटिंग से इंसान को बहुत सारी नयी-नयी चीजें सीखने को मिलती हैं। जैसे;
बाहर लोगों से कैसे बात करनी हैं, छोटा हो या बड़ा सभी को ‘जी’ और ‘ आप ‘ कहकर बोलना है। कैलाश जी, राजेश जी, आप बैठिए, पहले इस चीज पर आपका अधिकार हैं।

 

●  सबसे ज्यादा मजा नेटवर्क मार्केटिंग में घूमने का आता हैं।

 

● हर सप्ताह को नये शहर में नया भोजन खाने को मिलता हैं। अपने लीडर्स के साथ क़्वालिटी टाइम बिताने का आनन्द आता हैं। बहुत ज्यादा हँसी मजाक होती हैं। अगर स्ट्रेस में हैं, या अकेलापन महसूस करते हैं, तो इस बिजनेस से अभी आज से ही श्रीगणेश करें।

 

नेटवर्क मार्केटिंग बिजसेन  ने सबसे ज्यादा करोड़पति (मिलियेनर्स) अमेरिका में पैदा किये। यहाँ लोगो ने इस बिजनेस से बहुत ज्यादा पैसा बनाया हैं।

नेटवर्क मार्केटिंग कितना सच कितना झूठ (mlm truth and lies)

Mlm News के मुताबिक मल्टी लेवल मार्केटिंग के लिए नई गाईडलाइन्स बनी हैं। भारत सरकार खुद इस बिजनेस को सपोर्ट करती है। और डिजिटल इंडिया के डायरेक्टर ने नेटवर्क मार्केटिंग कंपनियों को रोजगार सृजन करने का जरिया बताया हैं। बहुत सारी मलम कंपनियों को नेशलन स्किल डेवेलपमेंट प्रोग्राम के तहत सर्टिफिकेट भी मिला हैं। क्योकी ये देश की बेरोजगारी की समस्या को खत्म कर रहे हैं। अगर मैं प्रामाणिक बात करूं, तो FDSA एक ऐसा एसोशिएशन हैं, जो इन सभी मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनियों पर नजर रखता हैं। जिस प्रकार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) भारत की सभी बैंकों पर नजर गाड़े रखती हैं। और आपको मैं अपने खुद के अनुभव से यह बात बताना चाहता हूँ, की अगर ये फ्रॉड या लूटने की स्किम होती तो करोड़ो लोग क्यों करते? बहुत सारे भारत के युवा करोड़पति कार चलाते आपको गुजरात के शहरों पर दिख जाये, तो चौकिये मत ये नेटवर्कर हैं।

इस पोस्ट में आपने सीखा और पढ़ा नेटवर्क मार्केटिंग कैसे करे ओर किसी भी एमएलएम कंपनी में जुड़ने के बाद व पहले क्या करे। अन्य मेरे अनुभव पर लिखी हुई पोस्ट पढ़कर जाए आपका बहुत सारा कीमती समय बच जायेगा।

 

Related Articles

नेटवर्क मार्केटिंग में क्या काम करना पड़ता है?

इस पोस्ट को पढ़ो दुनिया की कोई ताकत आपको नेटवर्क मार्केटिंग कामयाब होने से नहीं रोक सकती

mlm business क्या हैं? multi level marketing के 15 बड़े फायदेने

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए प्रेक्टिकल गाइड

Leave a Comment