एमएलएम में पाए जादुई सफलता | Direct selling Success Tips in Hindi

Direct selling me success tips in hindi

सबसे पहले आप यह कंफ्यूजन दूर कर ले, की MLM/ नेटवर्क मार्केटिंग / direct selling यह तीनों नाम अलग -अलग दिखाई देते हैं, और लिखे और पढ़े जाते हैं, परन्तु ये तीनो एक ही बिजनेस मॉडल हैं, सिर्फ इस एक बिजनेस को अलग -अलग नामो से सम्बोधित किया जाता हैं। आज में आपको नेटवर्क मार्केटिंग के कुछ अपने सेमिनार और लीडरशिप प्रोग्राम से सीखे success tips शेयर करूंगा। जिससे आपको  एक सफल नेटवर्कर बनने से कोई नही रोक सकता। आपको जानकारी के लिए के लिए बता दूं, मैंने इस एमएलएम इंडस्ट्री में एक साल जमकर मेहनत की हैं, और मैंने इतना कुछ ज्ञान इस एक साल में सीखा, जिससे मेरा पूरा जीवन बदल गया।

 

tips for success in network marketing mlm direct selling, network marketing success tips hindi me,
      MLM mein success

सबसे पहले खुद को बदले 

यह सारे नियम और टिप्स मैंने बहुत सारा समय और धन खर्च करके सीखा हैं, इसलिए इसे नोटबुक में भी लिख दे, ताकी भविष्य में काम आये।

● सबसे पहले अपना ड्रेस कोड बदलना पड़ेंगा। मतलब फॉर्मल – ड्रेस पहनो, वह आपको शर्ट, पेंट के अंदर डालना पड़ेंगा (shirt in karnaa) क्योंकी जब भी हम plan show करने जाते हैं, और उनको बोलते हैं, मैं तुझे करोड़पति बनाऊंगा, तो वह आदमी सबसे पहले आपके कपडे (ड्रेस कोड) देखता है।

●खुद को विनम्र होना पड़ेंगा, क्योंकी सफल होने के लिए वो सबकुछ करना पड़ता हैं, जो unsuccessful लोगो को अच्छा नही लगता। थोड़ा दुःख तो देखना पड़ता हैं। वह कभी भी किसी से अपनी तुलना मत करो।

● अपनी Downline (आपके नीचे जुड़े हुए लोग) को इतना मजबूत कर दो, की भविष्य में वो काम करे, और आप एन्जॉय करें।

●इस नेटवर्किंग के सिस्टम पर पूरा भरोसा रखो। अगर आप एक साल भी किसी अच्छी कंपनी के साथ जुड़कर पूरे जोश उत्साह और मेहनत के साथ
काम करते हो, तो आप अपनी मनचाही चीज को प्राप्त कर सकते हो। पर इसके लिए आपको वह सबकुछ करना पड़ता हैं, जो आपने अभी तक नही किया।

● अपना सारा काम खुद करना पड़ेंगा।नही आता तो अभ्यास करके सीखो जैसे;- टाई लगाना, फॉर्मूल जूते, मीटिंग में जल्दी आना, यह सब लीडर के गुण हैं।

● आपने देखा होंगा, सेमिनार में कुछ लीडर अलग-अलग ही दिखते हैं, personality, dress code, speech इन सब लीडर ने पहले खुद को बदला मतलब खुद का self improvement किया, अपने आप को समय-समय पर चेंज किया।तब जाकर सफलता मिली।

नेटवर्क मार्केटिंग सक्सेस टिप्स (mlm training tips in hindi)

1. किसी भी व्यक्ति को plan-meeting में बुलाने जाओ, तो उससे इस तरह बात करो की, आप से ज्यादा वो exited ( उत्साहित ) दिखे।

2.  जब भी आप one -to-one plan बताने जाओ, तो फुल जोश के साथ जाओ, क्योकी आप उसे महीने का एक लाख रूपये कमाने का मौका दे रहे हो।

3. कभी भी Cross-Line मत चलो, मतलब अपने नीचे की एक लाइन को ही मत चलाओ, अपने दोनों ‘लेफ्ट एंड राइट’ को बराबर चलाओ। कभी भी (bianary income) के लिए कोई भी नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी जॉइन न करें। इससे आपके सपने पूरे नही होंगे, अन्य आय के जरिये हो किसी कंपनी में वह जॉइन करें।  जैसे; my recharge pvt. Ltd. Mlm company में निन्म कमाई के रास्ते थे (revitalizer plan, energizer plan, Repurchase income, Position income, company turnover 1% income, all flight & seminar free) ऐसी कंपनी में जुड़े तब जिंदगी का मजा आये, ज्ञान भी पैसा भी और मौज मस्ती भी।

4. इसमें intrested लोगो को ही add करो। फालतू लोगो से बात करके अपना time waste मत करो। अपने ग्राहक की प्रॉब्लम सॉल्व करो, सुनने की आदत डालो, कोई अपलाइन समझाये तो उसकी बातों पर गौर करो।

5. एक बड़ी बुक लाओ, और उसमें अपना support – staff जो बंधे जॉइन हुए हैं, उनकी पूरी डिटेल लिखो। ये लिस्ट सबसे पहले अपनी डाउनलाइन के हर सदस्य को एक प्रिंटआउट पेपर निकाल कर दे। वह उनको उनके परिचित दोस्त, परिचित के 20 व्यक्तियों की लिस्ट बनाने को बोले।
उदहारण ;-

NameID
examle dev4586875766767
RelationDISTANCE
Brother10km
MOBILE

लिस्ट बनाने के बाद उसकी 20 reference को पकड़े, अगर उनमें से तीन भी मिल जाये, तो पहले उसकी एक दो बाइनरी match करवाओ, फिर उसको अपनी तरह डुप्लीकेट बना दो, ताकी वह भी आप की तरह काम करता रहे।

6. अपनी downline team को हमेशा ऊर्जावान रखो, लगातार उनको मोटिवेट करो, कंपनी के वीडियोज दिखाओ ! क्योंकी आप खुद भी यह सब देखकर ही काम कर रहे हो।

7. अपना हर दिन ऐसे जिओ जैसे वो आपका आखिरी दिन हो।

8. हमेशा Upline के भरोसे मत रहो, क्योकी मुसीबत के समय आप खुद वफादार होते हो, इसलिए हर दिन प्लान – परजेंटेशन व वन – टू-वन प्लान कर खुद को मजबूत बना दो।

9. अगर आपको अपनी कंपनी का फ्यूचर सुपररस्टार बनना हैं, तो यह आप पर निर्भर करता है, की कितना समय आप अपनी कंपनी को समझने में देते हो। आप प्रैक्टिस करने के लिए निम्नलिखित सामग्री बाजार से खरीद सकते हो।
[ बोर्ड, पेन-कलरफुल, प्लान बुक, कंपनी प्रोफाइल गाइड बुक इन हिंदी, आपकी downline की रिकॉर्ड बुक।

10. जब भी आप अपने मूल निवास (Home Town) में home meeting करें, तो हमेशा अपने सीनियर upline को साथ ले जाये।

11. हर रविवार को ग्रुप मीटिंग का आयोजन रखें, वह सभी जॉइनर साथ बैठकर चर्चा करें। development meeting के अंतर्गत अपनी downline को हर समय एक्टिव रखना उद्देश्य हैं।उनको लगातार आप ( सेमिनार, ट्रेनिग-मीटिंग व कंपनी प्रोग्राम ) में लेकर जाये।

12. किसी से भी बात करने के लिए इस ( F.O.R.M) > family, occupation, Re-creation and money message. इस टेक्निक का पालन करना पड़ेंगा।

F/ OFamily to business
R - Creation
Job Creator,
Call for confidence,
Giving to attitude
परिवार/ पढ़ाई, जॉब, व्यापारी , पेशाहमारी बात तक लाना, पैसा कमाने का मौका,
10 call - 3 स्वयं को करना कोई भी
नोकरी देने वाला,
एक ही मौका हैं, आखिरी मौका है
MorninJob Creator,
Call for confidence,
Giving to attitudeg or evening
आपके घर पर या मेरे घर पे।

13. गपशप ना करें, लिस्ट फॉर्मेट तैयार करे। लगभग 200 – 300 लोगो की लिस्ट बनाये। एक hot list & एक cold list हॉट लिस्ट में परिवार वह रिशेरदार वह कोल्ड लिस्ट में दोस्त गांव/शहर के लोग और अजनबी।

14. # Contact & invite #
It should be invitation not presentation
(मतलब आमंत्रण देना हैं, प्लान नही बताना हैं)

● Call According To ;-
A) Leval of education

B) Leval of thinking

स्टूडेंट हो तो बोलो 5 से 6 हजार कमाने का मौका नोकरी करने वाला आदमी हो तो  2 to 25000/month, business को 40 to 50,000/ month, House wife हो तो, 8 to 10,000 / month कमाने का मौका हैं, इस तरह उनसे बात करें। अगर आप स्टूडेंट को 1 लाख कमाने का मौका बोलेंगो तो वह डर जायेगा। और इसमें ऊपर बताई फॉर्म (FORM) टेक्क़ीन का प्रयोग करके बात करें।

15. Don’t use following words

Your mlm company name, अपने product की कीमत भी अगले बंधे को पहले ना बताये, don’t invite face to face ( किसी को सामने जाकर आमंत्रित मत करो), किसी से नफरत मत करो।

16. किसी को भी अपने प्लान के लिए invite करो तो मात्र 30 सेकेंड में करो। साथ ही आत्मविश्वास के साथ कॉल करे। वह किसी से बात करो या invite करो तो अंतिम मीटिंग / सेमिनार की बात करो। सीट्स लिमिटेड हैं, ऐसा बोलो। अपनी प्रॉपर ड्रेस कोड के साथ फोन करे। जीन्स पेंट पहनकर नही।

17. हमेशा किसी को invite करो तो टाइम दो, लो मत। क्योंकी मौका देने वाले हम हैं। और हमेशा तैयार रहे।

18. STP (सबसे पहले प्लान सीखना) –
*Types Of Mlm Plan*
A)  One to one plan
B) Home meeting
C) Team meeting
D) open meeting

# Steps of S.T.P. #
A) it should be 30 second >  introduction

B) check the mind of prospects

C) clear purpose of meeting > उसके बाद clear interview > company profile > business opportunity

D) power of direct selling business

E) और अंत में question  and answer

नोट- सवाल हमेशा जोइनिंग के बाद करो। पैसे मांगने में शर्म मत करो। पहले पैसे मांगो।

19.  One to one plan – before presentation > self introduction > meet with smile face > shake hand with confidence > never try to impress prospect (अपनी तारीफ नही करे) > behave respectly > don’t hurt of afraid (गलती हो गई तो टेंशन मत लो, क्योकी उसको थोड़ी पता हैं, की your नेटवर्क मार्केटिंग company क्या हैं😊👍.  > keep strong eye contact
>  Let’s prospect feel comfortable > education of planner must  > should planner be in well dress > introduction with confident >Propery language  > take invalment > don’t tell personal stoey यह सारे नियम आपको नेटवर्क मार्केटिंग के वन टू वन प्लान में implement अप्लाई करनी हैं । इससे आपको जोइंनिंग फ़ास्ट मिलेंगी।

20. नेटवर्क मार्केटिंग  mein
(Follow –  Up )

● Feel Flet rules And Found Technique

● follow up should be done in 24 hour

● Show success profile of leader

● Solve the queries and doubts

● Don’t agree and debate

● Don’t hurt any person

● Motivate intrest of picture

● QUESTION are the answer (सवाल ही जवाब हैं) उदाहरण;- Q. कंपनी भाग गई तो?
Answer – नही भागी तो! 😂इस टेक्निक से अगले आदमी की बोलती बंद करवा सकते हो।

21. आप कड़ी मेहनत कर रहे हो, फिर भी लोग आपके साथ नही जुड़ रहे हैं, या कंपनी को रिजेक्ट कर रहे हैं, तो चिंता ना करे, क्योंकी ★ LAW OF AVERAGE ★ हमे यह सीखाता है;- 10 लोगो को आप प्लान दिखाओगे तो वह सिर्फ 3 लोग ही जुड़ेंगे।

१. 3 आदमी आपके प्लान को नही खरीदेंगे

२. 3 आदमी 50 – 50 % मतलब वो जुड़ भी सकते हैं, और नही भी ।

३. 3 लोग ऐसे होंगे, जो 100% आपके साथ जुड़ेंगे और company plan को खरीदेंगे।

४. और 10 में से 1 आदमी बिना कोई उद्देश्य आपके प्लान को सुनेगा।

22. अगर आपको इस नेटवर्क मार्केटिंग  business में सफल होना हैं, तो अपना पर्सनालिटी ,डेवलपमेंट करो।

23. जब भी मौका मिले, उसे स्वीकार करो। वरना नोकिया मोबाइल वाली हालत होंगी।

24. अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग  में करोड़पति बनना चाहते हो, तो 5 साल तक हर रोज की एक binary match करो मतलब दो लोगो को जोड़ो।

25.  हमेशा जिंदगी में निर्णय लेने के बाद निश्चय करे, हम यह काम किसके लिए कर रहे हैं।

26. नेटवर्क मार्केटिंग  एक ऐसा बिजनेस हैं, या तो आदमी जीत जाता हैं या छोड़  देता हैं। वो हारता नही हैं।

27. जब भी प्लान करो, तो लोगो को विश्वास दिलाओ, की मैं तुझे 2-3 साल में करोड़पति बना दूंगा।

28. एक फिक्स टारगेट सेट करो, की मुझे इतने साल में मेरी लाइफस्टाइल ऐसी होंगी। एक निर्णय पूरी लाइफ को बदल सकता हैं।

29. नेटवर्क मार्केटिंग में क्या मिलता है?

तीन चार साल के धैर्य के बाद निम्नलिखित सुख मिलते हैं।

१. जीवनभर कमाई (lifetime earning)

२.मान-सम्मान (Recognition)

३. सारे सपने सच होंगे ( Dreams absolutely complete)

४. हर दिन घूमना हर दिन नया खाना हर दिन नये लोगो को देखना।

30. अपने सपनो को पूरा करने के लिए उसकी कीमत चुकानी पड़ेंगी।  नेटवर्क मार्केटिंग फँसे हुए लोगो को बाहर निकालने का बिजनेस है।

31. यह बात मैंने उदयपुर नटराज होटल में हुए my recharge pvt Ltd कंपनी के सेमिनार में चेतन चावड़ा सर के मुख से सुनी की ” जितना समय आदमी सूसाइड करने में लगाता हैं, उसका 10 % प्रतिशत समय भी वह यह सोचने में लगाये, की मेरी यह समस्या कैसे सॉल्व हो सकती है। तो वह आत्महत्या नही करेगा। “

32.  लाइफ में चैन तो बनाना ही हैं
(Chain is success of life ) जितने भी बडे बिजनेस मैन हैं unka business chain system apnakar hee ameer bane hain.
उदाहरण;- रिलायंस जियो, पतंजलि

33. Who is your customer ?
जो आदमी सफल होना चाहता हैं, वो आपका ग्राहक हैं। हमेशा अपने जैसे आदमी की ढूढना हैं, क्योंकी जंगल में शेर एक ही होता हैं। फालतू भीड़
को जोड़ना ही नही हैं।

34. नेटवर्क मार्केटिंग  Select और Reject करने का बिजनेस हैं। यह कोई कोई स्कीम नही हैं, भोला बनकर अपने सपनो व परिवार को दुखी करने से अच्छा अपने लक्ष्य को प्राप्त करो।

35. Direct selling mein shortcuts मत ढूढो, क्योंकी यही एकमात्र ऐसा बिजनेस हैं, जो पहले से शॉर्टकट हैं। मलतब किसी कि भी downline मत खींचो।

36. Not Understanding the Culture of Business ( पहले एक साल पैसा लगाना पड़ेंगा, सीखने में उसके बाद पैसा आयेगा )

37. अगर आपको सफल नेटवर्कर  बनना हैं, तो अपने कंपनी के उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा बेचो, consumer ग्राहक बनाओ जिससे आपको repurchase income होंगी। उसके बाद आपको लगता हैं, की जो ग्राहक हैं, वो आपका बिजनेस करने में सक्षम हैं, तो उसे अपना प्लान1 दिखाकर सेल्समैन बना दो। इस तरह से शुरुआत करने का दो फायदा है;-

A) गाड़ी का खर्चा निकल जायेगा।

B) इससे आप एक विशाल नेटवर्क का निर्माण कर सकोगे।

38. शुरुआत में पांच व्यक्तियों को जोड़ो फिर इन पर अपना समय, पैसा, ऊर्जा सबकुछ लगा दो। क्योकी आपके पास लोगो को जोडने का असीमित (unlimited skope) हैं। आपको सेल्समैन कम बनाना हैं, और ग्राहक ज्यादा बनाना है।

39. लगातार अभ्यास सीखते रहना सफलता का रहस्य है (training is secret of success)आप जो कमा रहे हो, उसका 33% अपनी downline वह खुद की personality (get-up) पर खर्च करो, फिर देखो income – जबरदस्त होंगी। बिना ट्रेनिंग तो आदमी साईकल भी नही चला सकता।

40. हमेशा new idea, tips, trick डाउनलाइन  के दिमाग में अच्छी तरह सेट कर लो, क्योकी उससे आपको लाभ मिलेगा।

41. अपनी कंपनी का प्लान जो भी व्यक्ति आपसे जुड़ गया हैं, उसे दो बार बताओ। एक बार जुड़ने से पहले और एकबार जुड़ने के बाद। फिर बोलो देखिए सर इस मल्टी लेवल मार्केटिंग इंडस्ट्री में दो प्रकार के लोग होते हैं

A) सिर्फ company joining फीस दे दी, एकबार 2 से 5 हजार और उनको अभी हर महीने 1 लाख चाहिए। ये लोग 90% की कैटेगरी में आते हैं।

B) दूसरे प्रकार के लोग वो होते हैं, जो ट्रेनिग मीटिंग, सेमिनार, ग्रुप डेवेलपमेंट प्रोग्राम अटेंड करते है, और मार्केट में खुद प्लान दिखाते हैं। यह 10% की कैटेगरी में आते हैं।

42. जो आदमी सही योजना बनाकर सही मस्तिष्क से उस पर लगातार मेहनत कर रहा हैं, समस्या, पीड़ा, आयेगी पर उस आदमी को दुनिया की कोई ताकत नही रोक सकती सफल होने से।

43. लोगो की चिंता छोड़ दो, लोग बोलेंगे भाई तेरे बाप-दादा ने यह काम नही किया तु क्यों कर रहा हैं?
उत्तर- अरे भाई, मेरे बाप-दादा ने नही किया, इसलिए तो मैं कर रहा हूँ, उन्होंने कर दिया होता, तो मैं थोड़ी करता।

44.जिंदगी में कभी एक काम से आगे नही बढ़ सकते, उसके लिए अनेक योजना होनी चाहिए।  जिंदगी में जिन लोगो ने अपनी योजना पर मेहनत की है, वही लोग आगे बढ़े हैं। और जिन्होने शॉर्टकट अपनाया हैं। वो अभी तक वही पर हैं, जहाँ पर पहले थे।

45. बाते करना छोड़ दो, काम करना शुरू करो। अपने प्रोडक्ट को समझना हैं, समझाना हैं, ज्ञान लेना हैं। आगे देना हैं, ज्ञान को बढ़ाना हैं, उसको चुनोती देनी होती हैं, अपनी रैंक को बढ़ानी होती हैं। तब लोग आपको स्वीकार करेंगे। वरना गायब हो जाओगे।

Why are reason maximum people fail in M.L.M  नेटवर्क मार्केटिंग में लोग फेल क्यों होते हैं?

1. ऐसे नेटवर्कर  जो अपना सपना बेचते हैं, वो ये गलती करते हैं; जब किसी व्यक्ति को join करवाते हो, तो उन्हें, (company profile book, training material) नही देते। इससे आपकी downline काम नही करती हे। ये बात मैं खुद भुगत चुका हूँ। यह चीज नही करने से ज्यादातर कंपनीया व नेटवर्क को कुछ नही मिलता और फिर यही लोग नेटवर्क मार्केटिंग को जिम्मेदार ठहराते हैं

2. कंपनी के rules and regulations व income plan को विस्तार से नही बताते।

3. Apni downline ko positive energy nhi dete hain.

4. अपनी कंपनी के विभिन्न प्रोग्राम जैसे ;- leadership development program (LDP), seminar वह group development program इत्यादी में आमंत्रित नही करते हैं।

5. जो नॉलेज ट्रेनिंग, सेमिनार में लेते हैं। उसको बाजार में implement क्रियान्वयन नही करते, और उसके मुताबिक नही चलते हैं।

6. वो इसे फ़टाफ़ट अमीर बनने का धंधा समझते हैं, पर ऐसा नही हैं, पहले आपकक बहुत संघर्ष करना पड़ता हैं, उसके बाद आपको अमीरी मिलती हैं।

आपने इस पोस्ट में पढ़ा, सीखा और समझा एमएलएम में पाए जादुई सफलता तथा Direct selling Success Tips in Hindi नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के सूत्र, मल्टी लेवल मार्केटिंग सफलता के सूत्र, अगर आपको फायदा मिले तो नीचे कमेंट बॉक्स में धन्यवाद जरूर बोले। ये पूरी लर्निंग मैने मल्टी लेवल मार्केटिंग के सेमिनार में सीखी थी। अब आपकी जिम्मेदारी है इस डायरेक्ट सेलिंग के ज्ञान को अन्य लीडर तक पहुँचाना। नीचे कुछ और मैने अपने नेटवर्क मार्केटिंग के अनुभव पर चार पोस्ट लिखी है उनको भी जरूर पढ़ें।

Related Articles

नेटवर्क मार्केटिंग का भविष्य कैसा होंगा और बहुत कुछ महत्वपूर्ण जानकारी एमएलएम के बारे में

MLM business क्या हैं? multi level marketing के 15 बड़े फायदे

नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता प्राप्त करने के लिए रियल प्रेक्टिकल गाइड

नेटवर्क मार्केटिंग में फर्जी और फ्रॉड कंपनियों को कैसे पहचाने?

4 thoughts on “एमएलएम में पाए जादुई सफलता | Direct selling Success Tips in Hindi”

Leave a Comment