कौसानी कैसे जाए? Kausani kaise jaye [Best Guide]

कौसानी कैसे पहुंचे कम खर्चे में? 

कौसानी नामक जगह भारत देश के उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले में स्थित है। कौसानी एक छोटा सा खूबसूरत गांव है जिसे भारत का स्विट्जरलैंड भी कहाँ जाता है। यहाँ से नजदीकी बड़े-छोटे शहर अल्मोड़ा, सोमेश्वर, गरुड़ और बागेश्वर है। कौसानी आते समय आपको बीच रास्ते में घने देवदार के जंगल दिखेंगे, सुंदर पहाड़िया दिखेंगी, हिमालय पर्वत के दर्शन होंगे और सुंदर-सुंदर घर दिखेंगे यह सभी दृश्य आपको अंदर से मंत्रमुग्ध कर देंगे।

Kausani Uttrakhand Quick info

Village NameKausani
DistrictBageshwar
StateUttrakhand
Near CitiesAlmora, Someshvar, Garud & Kathgodam
Best Time to VisitJan, Feb, March, Sept, Oct.

How To Reach Kausani by Train

आप भारत के किसी भी कोने से कौसानी आना चाहते हैं तो उसके लिए एकमात्र ट्रेन है जिसका नाम जैसलमेर-काठगोदाम है इसको रानीखेत एक्सप्रेस और जैसलमेर-रामनगर भी बोलते हैं। ट्रेन नम्बर 15013 है। आप भारत के राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, उत्तरप्रदेश राज्य के किसी भी बड़े शहर से कौसानी के लिए रेल से आ सकते हैं।

How to Reach Kausani by Air / Flight

हवाई जहाज से कौसानी आने के लिए नजदीकी हवाई अड्डा पंतनगर (Pantnagar Airport) है।
पंतनगर एक घरेलू हवाई अड्डा (Domestic (Airport) है। यदि आप विदेश से पंतनगर आना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको भारत के दिल्ली शहर आना पड़ेगा। Delhi इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से आपको सीधे पंतनगर के लिए फ्लाइट मिल जाएगी।

Pantnagar to Kausani Distance 
5 hr 36 min (167.5 km) via NH109.

पंतनगर से कौसानी कैसे जाए? (Pantnagar to
Kausani Easy Route)

आपको हल्दवानी शहर कैब से या टैक्सी से चले जाना है Haldwani Uttarakhand पंतनगर से सिर्फ 50 मिनट का रास्ता है। कुल 26 किलोमीटर दूर है। उसके बाद हल्दवानी से सीधे आपको बस मिल जायेगी।

How to Reach Kausani by Bus

भारत के सभी बड़े शहरों से कौसानी के लिए बस सेवा उपलब्ध हैं। लेकिन आप बस के द्वारा पूरा सफर करना चाहते हैं। तो आपको हल्दवानी आना पड़ेगा। हल्दवानी से सीधे कौसानीके लिए पूरे दिन बसे चलती हैं।

How to Reach Kausani by Car

आप सीधे काठगोदाम, अल्मोड़ा, हल्दवानी या पंतनगर आ जाइए। यहाँ से आप आसानी से कार के द्वारा कौसानी पहुँच सकते हैं। रास्ते में बहुत घुमावदार और खतरनाक रास्ते आते हैं। ऐसे में मेरी सलाह यही रहेगी की आप अन्य ट्रांसपोर्ट (वाहन) को चुने।

How to Reach Kausani by Bike

आप बाइक के द्वारा कौसानी नही आ सकते, इसका कारण उत्तराखंड सरकार ने कौसानी जाने वाले रास्तों में नैनीताल और भिवाली, भीमताल के रास्तों को Bikers के लिए पूरी तरह बंद कर दिया है। यहाँ पर मोटरसाइकिल चालकों की दुर्घटना बहुत होती थी, रोड़ संकरे और पतले होने के कारण। लेकिन आप काठगोदाम और हल्दवानी तक तो बाइक के द्वारा अपने गृहनगर (Hometown) से आ सकते हैं।

FAQ

कौसानी कौन से जिले में आता है?

उत्तराखंड में स्थित कौसानी नामक गाँव बागेश्वर जिले में आता है। नजदीकी बड़े शहर गरुड़, अल्मोड़ा, बागेश्वर, सोमेश्वर और अल्मोड़ा है।

कौसानी का पुराना नाम क्या है?
Ans – बलना

Kausani Nearest Railway Station?
Ans – Kathgodam (KGM) & pantnagar railway station (PBW)

how far is kausani from delhi?
10 hr 11 min (435.2 km)
via NH9

how to reach kausani from mumbai?
35 hr (1,840.4 km) via NH 48

Haridwar to Kausani distance
8 hr 52 min (360.0 km) via NH734

Jaipur to Kausani?
14 hr (706.0 km) via NH9

Related Post 

काठगोदाम से कौसानी कैसे जाए? (How to Reach Kausani from Kathagodam city uttrakhand)

Uttrakhand States Amazing Facts

Uttrakhand All Tourist Places [District Wise List]

Haridwar city Free Tour Guide 

Rishikesh Top 20 Ashram 

Leave a Comment