How to reach Kathgodam to kausani [By Bus, Shared Taxi, Cab]

Kathgodam Se Kausani Kese Jaye?

यह पोस्ट मुझे इसलिए लिखनी जरूरी थी क्योंकि मैं चाहता हूं की जो ट्रैवलर किसी भी मकसद से काठगोदाम से कौसानी जाना चाहता है। उनको ज्यादा इंतजार भी ना करना पड़े और कम किराए में अपने गंतव्य तक पहुँच जाये। सबसे पहले मैं आपको अपना रुट बताऊंगा जिससे में आया। उसके बाद एक दूसरा रास्ता बताऊंगा जहाँ पर आपको बस या टैक्सी के लिए ज्यादा इंतजार नही करना पड़ेगा। ये दूसरा रास्ता जब मैं अल्मोड़ा की प्राइवेट बस से कौसानी को जा रहा था तब मुझे एक लोकल बंधे ने यह जानकारी दी।

मैं किस रुट से पहुँचा?

मैं जैसलमेर-काठगोदाम (रानीखेत एक्सप्रेस) में सुबह 5 बजे काठगोदाम रेलवे स्टेशन पर पहुँचा। अब ज्यादातर लोग यहीं से सीधे कौसानी के लिए बस या टैक्सी ढूढ़ते हैं। जिनका किराया बहुत ज्यादा होता है। और पूरे दिन में काठगोदाम से कौसानी दो या तीन ही होती है जिनका टाइम कोई फिक्स नही रहता, रोड से मिल गई तो ठीक वरना आपको Shared Taxi में जाना पड़ेगा। यदि शेयर्ड टेक्सी में दो या तीन सवारी है तो आपको अल्मोड़ा तक का किराया ₹250 से ₹300 लगेगा। उसके बाद अल्मोड़ा शहर से कौसानी गांव के लिए आपको Private Mini Bus मिल जायेगी जिसका किराया ₹120 होंगा। ये रुट थोड़ा लंबा पड़ता है लेकिन आपको इन 4 घण्टो के सफर में बहुत कुछ रास्ते में देखने को मिलेगा। उदाहरण के लिए नैनीताल शहर, नीम करौली बाबा का आश्रम एंव देवदार के जंगल इत्यादी।

दूसरा आसान रास्ता (kathgodam to kausani bus)

काठगोदाम पूरे भारत से एकमात्र ट्रेन ही आती है जिसका नाम Ranikhet Express है। जो आपको सुबह 5 बजकर 15 मिनट पर उतारती है। अभी आपको क्या करना है इस ट्रेन का स्टॉप हाल्ट स्टेशन इससे पहले हल्दवानी (Haldwani) आता है ऐसे में आपको Kathagodam city ना जाते हुए, हल्दवानी रेलवे स्टेशन पर उतर जाना है। रानीखेत रेल आपको सुबह 4:30 AM पर Haldwani city uttarakhand उतार देगी। चूँकि हल्दवानी शहर में मैन बस अड्डा है इसलिए आपको यहाँ पर कौसानी जाने के लिए रोडवेज और प्राइवेट (Roadways & Private) दोनों प्रकार की बसे मिल जायेगी। direct kathgodam to almora तथा अल्मोड़ा से kausani bus बदलने की जरूरत नही।


Note ⇒ पहले ऊपर के दो पैराग्राफ / subtitles पढ़े, इनमें KGM to Kausani जाने के दो रास्ते (रूट) बताए गए हैं।

Bus service from kathgodam to kausani

A bus arrives at 5am that you will find in front of the station on the main road. The rest of the busses will be available in the afternoon.

Distance between kathgodam to kausani

3 Route to reach kathgodam to kausani

  • 4 hr 19 min (133.3 km) via NH109
  • 4 hr 26 min (133.5 km) via NH109 and Almora-Gopeshwar Rd
  • 5 hr 20 min (150.4 km) via Almora-Gopeshwar Rd

Kathgodam to kausani Budget Tour कितना होंगा?

लगभग ₹500 से ₹600 का खर्चा आयेगा। क्योंकि आपको दो से तीन Cab या फिर टेक्सी बुक करनी होंगी।

Kathgodam to kausani train

There is no train service available from kathgodam to kausani.

FAQ

How much taxi fare from kathgodam to Kausani?

Taxi fare from kathgodam to Kausani is around ₹1500 to ₹2000. If you book Kausani private taxi directly from kathgodam then it will cost ₹2000/. And if you change the vehicle from Almora or Haldwani then the taxi fare is around ₹450 to ₹600.

kathgodam to kausani distance by road (bike)

4 hr 19 min (133.3 km) via NH109

kathgodam to kausani via ranikhet distance?

काठगोदाम से कौसानी की दूरी, रानिखेत होते हुए, 134 किलोमीटर है। इस दूरी को तय करने में लगभग 4 घंटे और 20 मिनट का समय लगता है। काठगोदाम से कौसानी जाने के लिए सबसे अच्छा मार्ग NH 109 है। यह मार्ग काठगोदाम से रानिखेत होते हुए कौसानी तक जाता है। रानिखेत से कौसानी की दूरी 45 किलोमीटर है।

kathgodam to kausani train?

Unfortunately, there is no direct train running between Kathgodam and Kausani.

kathgodam to kausani bus time?

Morning 5 AM

 

Related Articles

कौसानी कैसे जाए? How to reach Kausani  [Best Guide]

Kausani Uttarakhand – Places to visit, Free Stay & Food

Kausani Tourist Places

Uttrakhand States Amazing Facts

Uttrakhand All Tourist Places [District Wise List]

Haridwar city Free Tour Guide 

Rishikesh Top 20 Ashram 

2 thoughts on “How to reach Kathgodam to kausani [By Bus, Shared Taxi, Cab]”

  1. Hi Vinod,

    I want to spend my time in Anamya Ashram as a volunteer , i know u tell everything here related this. But i want talk to you ….

    Reply

Leave a Comment