WordPress Blog Me Audio Kaise Lagaye in Hindi

How to add audio in website in Hindi?

ये पोस्ट सभी हिंदी एंव Adsense Supported Regional Language में Blogging करने वाले ब्लॉगर्स के लिए बहुत उपयोगी साबित होंगी। इसमें आप WordPress Seo Tips के बारे में ऐसी यूनिक और विस्तार से नई जानकारी सीखेंगे जिससे आपकी पोस्ट का On Page Seo अच्छा होंगा। आप इन टॉपिक पर आज सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेगे।

  •  ब्लॉग में Mp3 और Audio File कैसे Add करे
  • Apna khud ka Voice audio blog me kaise lagaye
  •  wordpress article seo tips in Hindi
  •  Blog mein Audio Embedded kaise kare

Blog Website Me Audio Lagane Ke fayde (Audio SEO & Why It Matters)

1. आपकी साइट गूगल optimize for search के लिए तैयार हो जाती है। जिस भी पोस्ट में आप ऑडियो जोड़ते हैं वो गूगल सर्च में भी आता है।

2. आपका पोस्ट में attached किया गया Audio file स्पेशल Google Podcast में ऑटोमेटिक दिखता है।
3. आपकी वेबसाइट का ‘On page Seo’ बूस्ट होता है। जिससे आपको गूगल में नम्बर एक पोजिशन मिलती है।

4. अपने Competitor को Out Rank करने में मदद मिलती है।

5. इसके अलावा आपके ब्लॉग का Bounce Rate कम होता है। User Retention बढ़ता है, इससे गूगल को एक अच्छा सिंगल जाता है की आपका Content बहुत Helpful है।

6. आपके ब्लॉग का DA & PA भी बढ़ता है।

7. Audio / MP3 आपके पाठक (Readers) को अच्छा लगता है।

8. हर पोस्ट में ऑडियो जोड़ने से आप सभी ब्लॉगर्स में यूनिक दिखते हो। Blog Traffic भी बढ़ता है।

WordPress Blog Me Apni Post Ka Audio Kaise banaye?

वर्डप्रेस ब्लॉग में अपनी पोस्ट के नाम का ऑडियो बनाने के लिए आपको एक ऑनलाइन टूल या सॉफ्टवेयर की जरूरत पड़ेगी। जो इंटरनेट पर फ्री में भी उपलब्ध है। बस आपको आपकी भाषा के अनुसार Your Language _ के आगे Text to Speech लिखकर जोड़ देना है और उस Keyword को सर्च करना है। बहुत से टूल दिख जायेंगे। जो टूल फ्री में Access देता है। उसको अपने ऑडियो बनाने के लिए चुन लें और अपने फोन लेपटॉप पर Add to Homepage / Bookmark कर लें। चलिए यहाँ पर हमे हिंदी ब्लॉग के लिए audio Create करना है तो आपको गूगल पर “Hindi Text to Speech” सर्च करना है अब आपको जो भी सॉफ्टवेयर पसन्द आए उसको सिलेक्ट कर ले। नीचे के पैराग्राफ में उन फ्री सॉफ्टवेयर के नाम दिए गए हैं।

Hindi Text to Speech Online Software में Audio कैसे बनाए?

Hindi Text to Speech Online Software Tool में Narakeet, micmonster और playडॉटht तीन टॉप रैंक टूल है।

1. सबसे पहले Create Audio बटन पर क्लिक करें

2. अभी VOICE: ऑप्शन में दो-चार लड़के- लड़कियों के नाम आयेंगे। आप लड़की की आवाज में ऑडियो बनाना चाहते हैं तो कोई भी लड़की के नाम को सिलेक्ट करें।

3. FORMAT: में अपना फ़ाइल फॉर्मेट चुनें। ध्यान रखें WORDPRESS सिर्फ Mp3 फ़ाइल ही सपोर्ट करता है। Mp4 व wav को इग्नोर करें

4. SCRIPT: में उस Text (शब्द/पैराग्राफ) को Copy & paste करे जिनका आप ऑडियो बनाना चाहते हो।
5. अभी Next & Final टास्क है फिर से Create audio बटन पर क्लिक करें।

6. अभी आप कुछ इंतजार करें और ऑडियो बनकर तैयार हो जाएगा। फिर आप ⬇️ download icon पर क्लिक करके उस फ़ाइल को डाऊनलोड करके अपने ब्लॉग पर अटैच कर सकते हैं। आइए निम्नलिखित Subtitle में आगे की प्रक्रिया समझते हैं;

कोई भी New Music और ऑडियो अपने पोस्ट में कैसे लगाए?

आपने उपरोक्त सबटाइटल पढ़कर अपना ऑडियो तो बना दिया। अभी इस उपबिन्दु में आप सीखेंगे की कैसे आप अपना बनाया हुआ ऑडियो या कोई भी प्रकार की Music/Mp3 file को आर्टीकल में कैसे लगाए। इसके दो तरीके हैं मैं आपको दोनो बताना चाहता हूं;

[१] पहला तरीका – WordPress Dashboard खोलें > Media पर क्लिक करें > Upload file में जाकर अपना audio add कर दे। अभी आपको बस उस आर्टिकल को खोलना है जिसमें आप अपना Voice Record लगाना चाहते हैं। और वहाँ पर Add Media पर जैसे ही आप क्लिक करेंगे तो आपकी Recently Uploaded file दिख जायेगी। उसके बाद आपको जहाँ पर भी उसको अटैच करना है कर सकते हैं।

[२] दूसरा तरीका – उस पोस्ट को Open करें जिसमें अपना म्यूजिक या खुद का वॉइस ऑडियो लगाना है > अब उस आर्टिकल में उस जगह का चुनाव करें जहाँ पर Audio Embedded करना है, और पोस्ट के ऐड मीडिया पर क्लिक करके अपनी फ़ाइल को अपलोड कर दे।

इन बातों का ध्यान रखें

● ऑडियो की ओर आवाज आप लड़का या लड़की किसी की भी सेट कर सकते हैं। उससे इतना फर्क नही पड़ता।
● आप अलग से Audio के लिए दस पंद्रह लाइन का यूनिक टेक्स्ट लिख सकते हैं introduction की इस पोस्ट में आप क्या बताना चाहते हैं।
● How to tutorial me audio जोड़ने का फायदा नही। सिर्फ informational content में ही जोड़े।
● हर पोस्ट में ऑडियो ना लगाए।

FAQ

Q.1) Audio Seo के लिए कितने मिनट का ऑडियो फ़ाइल होना चाहिए?

Answer → आप जितने मिनट का ऑडियो ऐड करना चाहे, कर सकते हैं। लेकिन Long Duration Audio बनाने के लिए आपको Text to Voice Software का Paid Version खरीदना पड़ेगा। मेरी सलाह है जो भी आपका आर्टिकल है उसका मुख्य उपयोगी छोटा पैराग्राफ कॉपी करके English to Hindi Text to audio Converter Tool ऑनलाइन में पेस्ट कर दीजिए। जिससे एक अच्छा ऑडियो blog seo के लिए तैयार हो जाएगा।

Q.2) क्या Audio में खुद की आवाज का Mp3 file बनाकर Attach कर सकते हैं?

Answer → यदि आपकी आवाज (Voice Quality) अच्छी है तो आप अपने फोन के Voice Recorder में रिकॉर्ड करके अपनी पोस्ट में सेट कर सकते हैं।


आज आपने blog me audio kaise lagaye in hindi टॉपिक पर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें। अपने विचार नींचे ब्लॉग कमेंट बॉक्स में बताए।

इन लेख को भी पढ़े और अपनी ब्लॉगिंग यात्रा को सुखद बनाए [Related Articles]

क्या आपको पता है? 20% आपके रीडर इस SSL error के कारण आपके आर्टिकल को पढ़े बिना ही चले जाते हैं।

WordPress And Blogger Me Text to Small error को कैसे Fix करें?

ब्लॉगर से शादी करने के फ़ायदे और जीवनभर ब्लॉगिंग करने के कुछ कारण

ये 4 ब्लॉगिंग गलतियां ना करें 

Low competition High Search Volume Niche / Keywords ideas for Hindi Blogging

Adsense के बारे में वो बाते जो आपको समझनी चाहिए

मैं ब्लॉगिंग से इन 2 तरीकों से पैसा कमाता हूँ! 

Leave a Comment