खतरनाक जंगल की यात्रा दोस्तो के साथ
यदि आपको भी घूमने का शौक है, अलग अलग एडवेंचर एक्टिविटी को एक्सप्लोर करने का शौक है तो आपको ये पोस्ट पढ़कर बहुत अधिक आनंद आने वाला है। क्योंकि मैं एक All Rounder Traveller हूँ, जिसको पहाड़ी पर्यटन से लेकर सभी प्रकार की Travel & Tourism गतिविधियों में शामिल होने में मजा आता है। अब मैं आपको एक ऐसी जगह बताना चाहता हूं जहाँ पर आप कुछ समय गुजारकर अपने दोस्तों के साथ हर दिन जंगल में कैम्पेनिंग कर सकते हैं ठीक उसी प्रकार जिस तरह आप हॉलीवुड और बॉलीवुड फिल्मों में ‘Jungle Travel story‘ देखते हैं।
सबसे पहले मैं अपनी ‘जंगल यात्रा की कहानी’ आपको बताना चाहता हूं। मैं भारत देश के उत्तराखंड राज्य के बागेश्वर जिले के कौसानी गांव में एक आश्रम में ‘As a Volunteer’ ठहरा हुआ था। मेरे रूम के बगल में ही हरियाणा की एक ‘Girl Volunteer‘ थी उसने बोला विनोद चल हम आश्रम से नीचे के फेमस ढाबा है वहाँ पर समोसे खाकर आते हैं। यहाँ के समोसे एंव छोले बहुत प्रसिद्ध है। इसके अलावा मेरे रूम में एक मुम्बई का वोलुण्टीर भी रहता था। हम तीनों निकल पड़े जंगल की और जाते समय तो थोड़ा उजाला था किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या डर नही लगा।
जाते समय हमें जंगल में बहुत सारे पेड़ दिखे, बहुत सारे ऐसे दृश्य दिखे जिसको देखकर मैं मंत्रमुग्ध हो गया। किसी व्यक्ति ने क्या खूब लिखा है जिंदगी का असली मजा ‘ जंगल में मंगल करने का’ असली मजा शाम को जंगल की सैर करने का है।
जंगल की यात्रा असली मजा
जब हम कौसानी गांव के रोड पर पँहुचे, तो वह रोड पूरे जंगल के बीचोबीच स्थित था। उसी रास्ते से गरुड़ तहसील (Garud city in Uttrakhand) का रास्ता जाता है जो यहाँ से 12 किलोमीटर दूर है। अब हमें वापस आश्रम जाना था, और रास्ता हमनें दूसरा चुना था।
लगभग आधा किलोमीटर पैदल चले रोड पर तीनों मस्ती करते- करते, बीच में देवदार के घने जंगल, लंबे-लंबे गगनचुंबी पेड़, ठंडी हवा, और दयोड़ा गांव की रोड पर बनी शानदार खाने -पीने की दुकानें यह सब दृश्य मुझे और मेरे दोनो दोस्तो को यह बात बार-बार याद दिला रहे थे, की
” यह सुख लोग पैसा खर्च करके भी नही ले सकते, जो हम यहाँ पर जंगल में ट्रेकिंग करके ले रहे हैं”
इसके बाद क्या हुआ, हम रास्ता भूल गए, इधर ठंडी-ठंडी तेज हवाएं चल रही थी और जंगल के घने बड़े वृक्ष आवाज कर रहे थे। आवाज सन-सन कर के हमारे कानों में गूंज रही थी।
हमारी यात्रा यही पर समाप्त नही होती, सबसे बड़ा डर था तेंदुए का जिसे अंग्रेजी में लेपर्ड (Leopard) बोलते हैं। कुमाऊँ क्षेत्र में अल्मोड़ा, बागेश्वर, नैनीताल, भीमताल, कौसानी इन जगहों पर अक्सर लोग तेंदुए को विचरते हुए देखते है।
अंत में शाम को 7:30 या 8 बजे के करीब हम अपने आश्रम सही-सलामत पहुँच गए। मैं जो भी है वो आपके सामने साझा कर रहा हूँ। जंगल में यात्रा करते समय एक मूमेंट आपका ऐसा आता है जब आपके मन में यह विचार आता है की यार कही कोई जंगली जानवर मुझ पर अटैक ना कर दे। और वो भी उस परिस्थिति में ज्यादा आता है जब आप रास्ता भूल जाते हैं।
भारत में जंगल में ग्रुप के साथ यात्रा करने के स्थान [Jungle Trekking places in india]
#1. कुमाऊँ क्षेत्र उत्तराखंड – कुमाऊँ क्षेत्र में पूरे रास्ते में, गांव-शहरों में हर जगह आपको जंगल दिखेंगे। जिसमें आप स्थानीय लोगों की मदद से या खुद जंगल में घूम होकर जंगल की यात्रा कर सकते हैं।
#2. कौसानी – Kausani village uttrakhand को भारत का स्विट्जरलैंड कहा जाता है। मैने अपने जीवनकाल के 6 महीने से अधिक यहाँ पर बिताए है। कौसानी जंगल यात्रा और पहाड़ी पर्यटन के लिए भारत में सबसे अच्छी जगह है जब आप कपिलेश्वर महादेव (kapileshwar mahadev near kausani and garud) की पैदल यात्रा करोंगे तब भी आपको एक गजब का सुकून मिलेगा। यहाँ पर बीच रास्ते में पाम ट्री देखेंगे, ट्रेकिंग के लिए अच्छी सीढिया भी बनी हुई है, रास्ते में आपको बहुत सारे घर भी मिल जायेगे।
आज आपने bharat me jungle ki yatra (Wild mountain travel adventure trekking in hindi) के बारे में महत्वपूर्ण लेख पढ़ा। सभी ट्रैवलर को जरूर शेयर करें।
Related Travel Post
उन लोगो के नाम जो आपको दुनिया घूमने के लिए मजबूर करेंगे
भारत के किसी भी एक राज्य को घूमने के फायदे
अब हर कोई हवाई जहाज में यात्रा कर सकता है
भारत के ये 7 स्थान जो मरने से पहले जरूर देखें
उत्तराखंड के सभी मुख्य पर्यटन स्थलों के नाम
उत्तराखंड राज्य के बारे में वो बातें जो आप नही जानते

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।