Hollywood Hindi Dubbed Movie Kaise Download Kare?
भारत तथा अन्य हिंदी भाषा बोलने वाले देशों में पिछले कुछ सालों में हॉलीवुड मूवीज देखने का क्रेज बढ़ा है। लेकिन दिक्कत language में आती है सभी hollywood movies अंग्रेजी भाषा में होती है। लेकिन आपकी ये समस्या आज हमेशा-हमेशा के लिए दूर होने वाली है। आज मैं आपको इस पोस्ट के माध्यम से आपकी पसंदीदा हॉलीवुड फिल्म को हिंदी में डाउनलोड करना सीखाऊगा। हॉलीवुड फिल्मों में भी बहुत सारी कैटेगरी होती है जैसे ; Horror, Comedy, Action Drama, biopics इत्यादि। आपको इस आर्टिकल में आज सारे तरीके (All ways to download hollywood movies in hindi) मिल जायेंगे। इसलिए पोस्ट को शुरुआत से अंत तक पढ़े।
#1. Website (Google Search)
हिंदी लैंग्वेज में हॉलीवुड मूवीज डाऊनलोड करने का सभी Movie Lover के लिए गूगल सर्च इंजन एक लोकप्रिय तरीका है। इंटरनेट पर कुछ पॉपुलर वेबसाइट है जो आपको समय-समय पर सारी लेटेस्ट मूवीज़ के डाऊनलोड लिंक्स प्रोवाइड करती है। और ये बिल्कुल निशुल्क (Free) है। हाँ, इसमें जो इंटरनेट चलाने वाला नया बंधा होता है उसको थोड़ी परेशानी होती है क्योकी Download करने से पहले बहुत सारे पेज को खोलना पड़ता है और विज्ञापन भी ज्यादा दिखते हैं। ऐसे में आपको समझ होनी चाहिए कि, किस Link पर क्लिक करना है और किस पर नही।
#2. YouTube
यूट्यूब प्लेटफार्म 100% फ्री और सबसे आसान तरीका है हॉलीवुड फिल्मों को हिंदी में ऑनलाइन देखने का और डाऊनलोड करने का। अभी आप कहेंगे कि यार, YouTube तो पैसा लेता है डाऊनलोड करने का। तो इसका एक ट्रिक यह है की आप यूट्यूब पर उन Individual YouTuber के चैनल को सर्च कीजिए। जो hollywood movies को Hindi Me Dubbing करते हैं। ऐसे में आप उन मूवीज़ को आसानी से देख सकते हैं।
#3. Telegram
आपको टेलीग्राम ऐप्प को खोलकर सीधे उसके सर्च बॉक्स (search bar) में ‘Hollywood movies in hindi’ कीवर्ड टाइप करना है। आपको एक ही जगह पर सारे telegram groups दिख जायेगे। इसके अलावा आप गूगल सर्च करके आर्टिकल के जरिए भी एक ही आर्टिकल में सारे ग्रुप को ढूढ़ सकते हैं।
#4. OTT Platform
ओटीटी प्लेटफार्म में इस समय भारत में अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स बूम पर है। वहीं तीसरे नम्बर पर हॉटस्टार आता है। आप इन प्लेटफार्म की Paid subscription लेकर अपनी भाषा को चुनकर किसी भी हॉलीवुड मूवीज को देख सकते हैं। इसके अलावा आप भारत के अन्य ओटीटी प्लेटफार्म भी चेकआउट कर सकते हैं। जिसमें
Disney+, Amazon Prime Video, Voot, Netflix, ZEE5, एंव Jio Cinema शामिल हैं।
FAQ
हॉलीवुड मूवीज़ हमें क्यों देखनी चाहिए?
हॉलीवुड मूवीज़ की स्टोरी बहुत दमदार होती है। इसके अलावा इन फिल्मों का बजट आपकी सोच से कई गुना अधिक होता है। ऐसे में आपको आपके समय की पूरी वैल्यू मिलती है।
हॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली मूवी कौनसी है?
2009 में रिलीज हुई अवतार फ़िल्म हॉलीवुड की सबसे ज्यादा पैसा कमाने वाली मूवी है। जिसकी कुल शुद्ध कमाई $ 2.92 बिलियन यानी की जो भारतीय रूपयो में इतना ₹236,571,826,800.00/- पैसा होता है।
आज आपने Hollywood Movies Ko Hindi Me Kaise Download Kare टॉपिक पर सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। पोस्ट अच्छी लगे तो शेयर जरूर करें। उपरोक्त सभी OTT प्लेटफार्म पर आप आसानी से Hollywood Hindi Dubbed Movie देख सकते हैं। यदि आप इससे संबंधित किसी अन्य विषय पर जानकारी चाहते हैं तो हमें जरूर बताए।
Must Read Related Articles
हर देशभक्त को यह मूवी जरूर देखनी चाहिए (Aap Post Ke Andar hee dekh sakte hai)
आम बोलचाल के कॉमन इंग्लिश शब्द मूवी देखते समय अंग्रेजी को समझने में मदद करेंगे
फिल्मे देखने के अलावा भी बहुत जगह पर English language का उपयोग होता है
अब आपको हॉलीवुड की फिल्में समझ में आने लगेंगी बिना डब किए
मोबाइल से पैसा कमाना सीखों (10K से ₹50K/ प्रतिमाह)
रात को बचे हुए Internet Data का क्या करें?

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।