Train Ki Speed Kaise Check Kare | Rail ki speed kaise pata kare

How to check train speed in Hindi

हर रेलयायात्री की इच्छा होती है की वह जिस ट्रेन के अंदर बैठा है उसकी स्पीड कैसे पता करे। अक्सर कई लोग तो ये सोच लेते हैं की रेल की गति (Train Speed) तो सिर्फ रेलगाड़ी चलाने वाले लोकोपायलट को ही पता होती है। वो ही इसे देख सकता है। लेकिन कैसा होंगा जब आप अपने मोबाइल की मदद से चलती ट्रेन की स्पीड देख सके? और वो भी हर समय और पूरी यात्रा के दौरान!! क्यों मजा आया? चलिए अब जानते है कैसे आप अपने Mobile Me Rail Speed देख सकते हैं।

 STEP 1:  Where is My Train App डाऊनलोड करें 

ऊपर दीए गए इंग्लिश टेक्स्ट पर क्लिक करके ऐप्प को गूगल प्ले स्टोर से इनस्टॉल करें। अब अपनी भाषा चुने और जो भी परमिशन आपसे वेयर इज माय ट्रेन एप्लिकेशन मांग रहा है उसको दे दीजिए।

STEP 2 : अब अपनी ट्रेन का नाम डाले या PNR status डाले

train ki speed kaise check kare, rail speed kaise dekhe,

अब रेल में बैठे -बैठे आप इस Where is My Train ऐप्प में  अपना टिकट का एक PNR नम्बर, ट्रेन नम्बर या लोकेशन डाल दीजिए। और उस पर क्लिक कीजिए। ऊपर दी गई इमेज की मदद लीजिए।

STEP 3 :  रेल स्पीड आइकॉन पर क्लिक करे (how to check train speed in where is my train app in Hindi)

 how to check train speed in where is my train app, train kitne ki speed chalti hai,
उपरोक्त दी गई इमेज की सहायता से अलार्म के बगल में दाएं तरफ दिए गए छोटे से स्पीड आइकॉन पर क्लिक करते ही ये ऐप्प आपको जिस रेल में आप बेठे हो उसकी स्पीड दिखा देगा। याद रखे ऑफलाइन रेल की गति आप किसी भी ऐप्प में नही देख सकते।

FAQ सवाल जवाब

भारत में सबसे तेज चलने वाली रेल का नाम क्या है?

भारत में अधिकतम गति की रेल वंदे भारत एक्सप्रेस है जिसकी स्पीड 180 किलोमीटर प्रति घण्टा है। दूसरे नम्बर पर 160 किलोमीटर / घण्टा की स्पीड से दौड़ने वाली गतिमान एक्सप्रेस है। वैसे भारत में तो लोकल पैसेंजर ट्रेने भी 110 KM/ घण्टा की रफ्तार से भागती है।

अभी ट्रेन कितनी स्पीड में चल रही है?

अभी ट्रेन कितनी स्पीड में चल रही है इसका पता लगाने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से ट्रेन स्पीड चेकर ऐप्प डाऊनलोड कर सकते हैं जिसमें आप चलती रेल का लाइव स्पीड को ट्रैक कर सकते हैं।

How to check train speed online?

माफ कीजिए, वेबसाइट की मदद से ऑनलाइन ट्रेन स्पीड चेकर ऐसा कोई भी टूल अभी तक भारत में उपलब्ध नही है।

ट्रेन कितनी स्पीड से चलती है? (train speed in india)

भारत में पैसेंजर ट्रेनों की न्यूनतम स्पीड 70 से 80 किमी/ घण्टा है। वही इन सुपरफास्ट ट्रेनों की स्पीड 140 से 160 किलोमीटर प्रति घण्टा है। भारत में मेक्सिसम अधिकतम रेल गति 200Km/Hour है।

 

आज आपने अपने मोबाइल से चलती ट्रेन की स्पीड कैसे चेक करे इसके बारे में जानकारी प्राप्त की & information about train speed in india in hindi के बारे में भी सबकुछ समझा। रेलप्रेमी लोगो के साथ पोस्ट को साझा करें एंव अपने सवाल  /सुझाव / विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे।  🚆 भारतीय रेल जिंदाबाद 🚂

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

मोबाइल से रेल टिकट बुक करना सीखें

फ्री में कोई भी कोच की रेलयात्रा कैसे करे? (Free travel in Train)

भारत की 5 सबसे खूबसूरत मेट्रो रेल और मेट्रो ट्रेन के बारे में रौचक जानकारी

Indian Railway Facts In Hindi – भारतीय रेल के बारे में महत्वपूर्ण और रोचक जानकारी

रेल यात्रा करके पैसा कमाने वाले लोगो के नाम 

अब चारधाम यात्रा रेल से भी कर सकते हैं

सबसे सस्ता हवाई जहाज का सफर (मात्र 2,000/- में एरोप्लेन फ्लाइट यात्रा) 

भारत देश रेल के द्वारा घूमने के फायदे (benefits of travel all india tour by train)

Leave a Comment