पैदल तीर्थ यात्रा करने के फायदे | paidal yatra travel tips in Hindi
हमारे देश भारत में पैदल तीर्थ यात्रा करने का बहुत महत्व है। वो चाहे चारधाम यात्रा हो या फिर हिंदुओ के सात पवित्र शहरों की सप्तपुरी यात्रा हो सबका अपना-अपना विशेष महत्व है। सनातन हिन्दू धर्म के शास्त्रों और पुराणों में पवित्र तीर्थ स्थलो की पैदल यात्रा करके दर्शन करने के कई लाभ वर्णित है। आज की इस पोस्ट में, मैं अपना रियल लाइफ पैदल तीर्थ यात्रा करने के फायदे के बारे में अपना अनुभव साझा करूँगा।
नए दोस्त बनते हैं
जब आप अपने गांव या शहर से पैदल यात्रा का जत्था निकालते हैं तो आपके गांव-शहर के अलग-अलग गली-मोहल्ले से लोग आते हैं। इनमें से काफी लोग ऐसे होते हैं जो रहते तो आपके क्षेत्र में ही है लेकिन उनके बारे में आपको जानकारी नहीं होती। ऐसे में आप पैदल यात्रा करते समय सबसे बातचीत करते हैं उनके काम के बारे में जानकारी प्राप्त होती है, उनके नाम मालूम पड़ जाते हैं।
स्वास्थ्य अच्छा हो जाता है
- पैदल तीर्थ यात्रा करने का सबसे बड़ा फायदा यही है की आपकी हेल्थ (सेहत) अच्छी हो जाती है। इसके बहुत सारे कारण होते हैं जैसे;
- आपको कई घण्टो तक पैदल चलना पड़ता है जिससे आपके शरीर की सारी मांसपेशिया और अंग-अवयव हिलते-डुलते है।
- हर एक घण्टे के बाद नए-नए गांवो का, खेतो का पानी पीने को मिलता है। जिससे शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा बढ़ती है।
- हर दस मिनट में नया एरिया आता है वहाँ पर आपको शुद्ध हवा मिलती है।
फलाहार तथा ग्रुप के साथ भोजन करने का आनंद
पैदल तीर्थ यात्रा में आपको बहुत सारा जगह-जगह धार्मिक स्थलों पर फलाहार खाने को मिलता है। इसके अलावा आप अपने समूह (Group) के साथ खुद हाथो से नास्ता, सुबह का भोजन और शाम का भोजन बनाते हैं। सच बात बोलू तो जब हम सभी यार-दोस्त मिलकर साथ में बैठकर भोजन करते हैं तो ये फिलिंग नेक्स्ट लेवल की होती है। इसमें जिंदगी का एक अलग ही आनंद आता है उसको शब्दो में बयां करना मेरे लिए कठिन है। मुझे लगता है ‘ Paidal Group Traveling’ करने का यह भी एक कारण है।
आप अपनी क्षमताओं को पहचानते हैं
राजस्थान में मैंने पहली बार इतनी लंबी मेरे गांव से 50 किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध तीर्थ स्थल माँ आशापुरा मंदिर नाडोल की यात्रा की। इसमें मुझे अहसास हुआ की यदि जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता हासिल करनी है तो माहौल और जूनून का होना आवश्यक है। क्योंकी यदि मैं अकेला यह यात्रा करता था तो शायद 5 दिन लग जाते हैं। लेकिन 50 लोगो के ग्रुप के कारण यह ‘Paidal Trip’ एक दिन में ही पूरा हो गया।
आप बहुत कुछ नया सीखकर आते हैं
आप पैदल तीर्थ यात्रा करते समय बहुत सारे नये-नये लोगो से बीच रास्ते में मिलते हैं उनसे बातचीत करते हैं। वहाँ के स्थानीय भाषा को समझते है, वहाँ के व्यापार और हाल-चाल को समझते हैं। ऐसे कई सारे फायदे पैदल यात्रा के होते हैं।
आपका जोरदार स्वागत होता है
जब आपका जत्था (ग्रुप के सदस्य) अपने गांव-शहर से पैदल तीर्थ यात्रा के लिए रवाना होता है तब आपको माला पहनाई जाती है, ढोल-नगाड़ों के साथ रवाना किया जाता है यही प्रकियां वापस लौटते समय भी होती है। इस समय आपको ठीक वैसा ही महसूस होंगा जैसे किसी नेता या अभिनेता का स्वागत किया जाता है। घूमा फिराके सेलेब्रिटीज़ वाली फिलिंग आयेगी।
पैदल तीर्थ यात्रा करते समय ध्यान रखने योग्य बातें (Paidal Yatriyon Ka Samuh Ye Galti Na kare)
कुछ गलतियां आपके इस सफर को सबसे बुरा बना सकती है वही कुछ महत्वपूर्ण ‘Group Travel Tips In Hindi’ आपकी यात्रा को बहुत खास बना सकते हैं।
- रात को देर में ज्यादा भोजन ना करे क्योकि यदि वो रात को खाया हुआ सही से नही पचा और सुबह आपका पेट शौचालय में साफ नही हुआ तो दूसरे दिन पूरे दिन आपके शरीर में गैस बनेगी। और ये गैस आपके साथ-साथ सभी मित्रों को भी परेशान करेगी।
- बाजार की तली-भूनी चीजें खाने से बचे जिससे आपको उल्टी नही होंगी।
- ज्यादा से ज्यादा प्राकृतिक चीजें अपने बैग में रखे ताकी जब भी थकान हो या मूड सही न हो तो उसको मुंह में डाल दे।
- रास्ते में अनजान गांव में किसी भी प्रकार की उल्टी सीधी हरकत ना करे। वरना आपकी यात्रा उस क्षेत्र के लोग वही पर समाप्त कर देंगे।
- उन लोगो को ही साथ लेकर जाए जिनकी खुद की रूचि हो। जबर्दस्ती साथ ले जाने के बाद वे लोग ना खुद एन्जॉय करेगे ना ही आपको करने देंगे।
आज आपने पैदल यात्रा करने (Paidal Yatra in hindi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। पैदल यात्रा का मतलब यही होता है की अपने पैरो से चलना उस स्थान तक जहाँ पर आपको जाना है। अपने सवाल /सुझाव / विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। इस पोस्ट को सभी लोगो के साथ शेयर करें।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
भारत की इन 5 खूबसूरत मेट्रो रेल का सफर जरूर करें
भारत की सबसे सस्ती हवाई जहाज की यात्रा (अब गरीब से गरीब भी एरोप्लेन की यात्रा कर सकता है)
मोटरसाइकिल से भारत यात्रा करने के लिए बेहतरीन रोड ट्रिप (बाइक के शौकीन लोग जरूर पढ़ें)
भारत के सबसे बड़े और लंबे नेशनल हाइवे

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।