जयपुर क्यों प्रसिद्ध है? (Jaipur Kyu Famous Hai)

Jaipur Me Famous Kya hai?

आप राजस्थान राज्य से यह पोस्ट पढ़ रहे हो या भारत के किसी भी राज्य से या फिर दुनिया के किसी भी शहर से आपके मन में भी जयपुर शहर के बारे में सबकुछ जानने की उतनी इच्छा होंगी जितनी मुझे बचपन में होती थी। भारत देश तथा दुनिया का हर व्यक्ति जीवन में एकबार गुलाबी नगरी जयपुर आना चाहते हैं इसके बहुत सारे कारण है। चाहे बात ऐतिहासिकता की हो, शाही जीवन की हो, गल्ली-नुक्कड़ पर मिलने वाले फेमस स्ट्रीट फूड की हो, अतिप्राचीन महलो, किलो या पर्यटन स्थलों की हो हर क्षेत्र में जयपुर सिटी विख्यात है। यहाँ पर कोई एकबार घूमने आ गया तो समझो वो व्यक्ति जीवन भर के लिए इस शहर का दीवाना हो जाता है। यह भारत का पहला इतना खूबसूरत शहर है की यहाँ के ट्रैफिक को देखने में भी आनंद आता है। मैं कम से कम पांच से दस बार ‘जयपुर की यात्रा’ कर चुका हूँ। लेकिन अभी तक पूरा शहर नही घूम पाया। मेरे हर ट्रिप में दो या तीन पर्यटक स्थल ही देख पाता हूँ। यहाँ पर अच्छा देखने के लिए, अच्छा पहनने के लिए और अच्छा खाने के लिए बहुत कुछ उपलब्ध है। चलिए अब जानते है मेरे अनुभव के आधार पर जयपुर की सभी प्रसिद्ध चीजो के बारे में हिंदी भाषा में।

jaipur famous things in hindi, Jaipur kiske liye prasidh hai,
जयपुर में क्या प्रसिद्ध हैं खाने में? (jaipur famous food tour in hindi)

जयपुर का पानी पताशा लोकप्रिय स्ट्रीट फूड है। जिसे शेष भारत में पानीपुरी भी बोलते हैं। हर मोहल्ले के मुख्य बाजारों में आपको इन पानीपुरी की रेड़ी (ठेलो) पर फूड लवर की भीड़ उमड़ी हुई दिखेंगी। पानी पताशा की एक प्लेट की कीमत 20 रूपये होती है लेकिन ये पैसा वसूल होती है खाने में बहुत ही क्रंची और स्वादिष्ट होती है। इसके अलावा छोले-कुलचे और कचोरी-समोसा भी बहुत प्रसिद्ध है। हर एरिया में आपको प्याज और मूंग की कचोरी मिल जायेगी।

Jaipur Famous Places In Hindi

जयपुर शहर में 50 से भी अधिक प्रमुख फेमस जगहे है लेकिन आज मैं आपको कुछ जगहों के बारे में बताना चाहता हूँ जो बहुत ज्यादा ही फेमस है। इनको देखने भारत से ही नहीं बल्की विदेशो से भी भारी संख्या में पर्यटक आते हैं। ये सभी स्थान आपको अपनी ‘Jaipur Journey‘ में अवश्य देखने चाहिए;

  1. अल्बर्ट हॉल
  2. नाहरगढ़ का किला
  3. जयगढ़ का किला
  4. अम्बर का किला
  5. सरगासूली ईसरलाट टॉवर
  6. जलमहल
  7. हवामहल
  8. जयपुर चिड़ियाघर (Old Zoo)
  9. नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क (2nd Zoo)
  10. जयपुर मेट्रो कलादीर्घा (छोटी चौपड़ मेट्रो स्टेशन के अंदर)
  11. सिसोदिया रानी का बाग
  12. सिटी पैलेस
  13. जंतर मंतर
  14. रामबाग पैलेस
  15. जवाहर सर्कल
  16. राज मंदिर सिनेमा

Jaipur Famous Temple List

  • गोविन्द देवजी का मंदिर
  • गोपीनाथ जी का मंदिर
  • बिड़ला मंदिर (Most famous temple)
  • मोती डूंगरी गणेश मंदिर (Most famous temple)
  • खोले वाले हनुमानजी का मंदिर (Must visit)
  • स्वामीनारायण मंदिर अक्षरधाम
  • श्री जगत शिरोमणि जी मंदिर
  • तारकेश्वर महादेव (Most famous temple)

Jaipur Famous market for shopping in Hindi Me

जयपुर के प्रसिद्ध बाजार की सूची में सबसे पहले चांदपोल आता है यहाँ पर आपको सड़क के दोनों तरफ 100 से भी अधिक एक ही लाइन में दुकानें बनी हुई दिखेगी। यहाँ पर आपको जो चाहिए वो सबकुछ मिलेगा। कपडे, खाना-पीना, इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद इत्यादी। उसके बाद त्रिपोलिया बाजार, जौहरी बाजार तथा बापू बाजार पूरे जयपुर के फेमस मार्केट है।

जयपुर में कौनसा शॉपिंग मॉल प्रसिद्ध है? Jaipur Famous Shopping Mall In Hindi

जयपुर का सबसे प्रसिद्ध मॉल का नाम वर्ल्ड ट्रेड पार्क है जिसे WTP Mall मॉल भी कहते हैं ये मॉल शाहरुख खान की भागीदारी में बना है। इसको India’s Best shopping destination का खिताब भी मिल चुका है। उसके बाद दूसरा सबसे बड़ा जीटी मॉल है और नम्बर तीन पर Pink Square Mall का नाम आता है। ESKE ALAWA ABHI CHOMU PULIA AREA ME TRITON MALL BANA HAI JAHA PAR DMART, CINEMA AND SHOPPING SABKUCH HAI.

संक्षेप में जाने जयपुर में आप क्या क्या गतिविधियां कर सकते हैं! (Must Do Things in Jaipur in Hindi)

#1. विश्व प्रसिद्ध शॉपिंग मॉल में खरीदारी का आनंद ले सकते हैं।

#2. दो बड़े चिड़ियाघर देख सकते हैं।

#3. पांच बड़े किले (फोर्ट) को देख सकते हैं।

#4. उपरोक्त बताए बाजारों में मनपसंद चीजे खरीद सकते हैं।

#4. हस्तशिल्प वस्तुए और मिनिएचर पेंटिंग्स खरीद सकते हैं।

#5. Street Food का मजा ले सकते हैं।

#6. मेट्रो रेल के सफर का आनंद ले सकते हैं।

#7. OLA, Uber, इलेक्ट्रिक रिक्शा और Rapido Bike Taxi सर्विस ले सकते है।

#8. वाटरपार्क में नहाने का आनंद ले सकते हैं।


इस तरह आपने आज जयपुर की सभी प्रसिद्ध चीजों, मंदिरो, मॉल, पर्यटन स्थलों के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। जयपुर शहर पर मैने दो पोस्ट ओर लिखी है उसको भी जरूर पढ़ें वहाँ पर भी मैने बहुत कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है जो आपको इंटरनेट पर कही पढ़ने को नही मिलेगी।

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

जयपुर के अनदेखे प्रसिद्ध पर्यटन स्थल जिसके बारे में 90% लोग नही जानते (जयपुर सिटी के छिपे हुए टूरिस्ट प्लेस)

राजस्थान का ऐसा शहर जहाँ पर सबसे ज्यादा विदेशी लोग शांति की तलाश में आते हैं।

राजस्थान के 5 सबसे प्रसिद्ध शहर

शहर में रहने के 12 फायदे

Leave a Comment