Table of Contents
- 1 Akhand Jyoti & Yog Sandesh Magazine
- 1.1 पतंजलि योग संदेश मासिक पत्रिका के बारे में सम्पूर्ण जानकारी (Yog Sandesh Monthly Magazine)
- 1.2 योग संदेश मासिक पत्रिका घर बैठे कैसे प्राप्त करें? ( Yog Sandesh Magazine : Contact Number, Email & Address)
- 1.3 अखंड ज्योति मासिक पत्रिका के बारे में सम्पूर्ण जानकारी (Akhand Jyoti Magazine in Hindi)
- 1.4 अखंड ज्योति मासिक पत्रिका घर बैठे कैसे प्राप्त करें? ( Akhand Jyoti Magazine : Contact Number, Email & Address )
- 1.5 अच्छी मासिक पत्रिका पढ़ने के फायदे (Benefits of Reading Magazines in Hindi)
Akhand Jyoti & Yog Sandesh Magazine
आज मैं जो बात आपको बताने जा रहा हूँ उसको गाँठ बांध लेना। हर वो भारतीय पुरुष-महिला, युवा लड़का-लड़की या बुजुर्ग व्यक्ति, जो अपने जीवन में किसी न किसी प्रकार की समस्या से पीड़ित है, दुखी है, निराश है। वो इंसान हर महीने 50 से 100 रुपए ऐसी वस्तुओं पर या व्यसन पर खर्च कर देता है। जिससे भविष्य में या वर्तमान में कोई लाभ नही होता। कैसा होंगा? अगर मैं आपको यह कहूँ की मात्र 20 रूपये प्रतिमाह में आप अपने पूरे जीवन को खुशहाल बना सकते हैं? अपनी वर्षो पुरानी समस्याओं को खत्म कर सकते हैं? आज मैं आपके समक्ष भारत की दो बड़ी आध्यात्मिक संस्थान की मासिक पत्रिका (Spiritual magazine) के बारे में जानकारी देना चाहता हूँ। जिसकी एक बार सदस्यता लेकर आप पूरे महीने, पूरे साल, यहाँ तक की जीवनभर आनंदित महसूस कर सकते हैं। ये मैगजीन सेल्फ हेल्फ़ और व्यक्तिगत सुधार पर आधारित है। अच्छी बात आपके लिए यह है की इस पोस्ट में आपको india ki best magazine ki Pdf Free Book with Download लिंक भी मिलेगी। जिसको आप मुफ्त में पढ़ सकते हैं।
पतंजलि योग संदेश मासिक पत्रिका के बारे में सम्पूर्ण जानकारी (Yog Sandesh Monthly Magazine)
पतंजलि योग संदेश मासिक पत्रिका का प्रकाशन स्वामी रामदेव की योगपीठ हरिद्वार द्वारा किया जाता है। जिसके लेखक स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण जी महाराज है। योग संदेश को पहली बार मैने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार और पतंजलि आयुर्वेद हॉस्पिटल में देखा और पढ़ा था। यही से मैंने मुफ्त में 5 से 10 पत्रिका पढ़ने के के लिए मांगी थी। याद रखे ‘योग सन्देश मासिक पत्रिका’ चाहे दस साल पुरानी हो लेकिन उसमें मौजूद ज्ञान; योग, ध्यान, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा के विशेषज्ञों द्वारा स्वास्थ्य सूत्र दिए जाते है। इसके अलावा जीवन जीने का ज्ञान भी प्राप्त होता है। योग संदेश पत्रिका हिंदी के अलावा भारत की लगभग सभी मुख्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। आपको सिर्फ एक बार सदस्यता (Membership) लेनी है आजीवन या वार्षिक उसके बाद हर महीने अपनेआप आपके डाक पते डाकिया आपके घर पर बिना किसी शुल्क देकर जायेगा।
योग संदेश मासिक पत्रिका घर बैठे कैसे प्राप्त करें? ( Yog Sandesh Magazine : Contact Number, Email & Address)
Address – Divya Yog Mandir (Trust), Office: Patanjali Yogpeeth, Maharishi Dayanand Gram, Delhi-Haridwar Highway, Near Bahadrabad, Hardwar-249405, Uttarakhand, (India)
Contact Details. : 01334-244107, 246737, 240008, 248888, 248999
E-mail : [email protected]
Fax No. : 01334-244805, 240664
【 Yog Sandesh Magazine Free Pdf Download 】
अखंड ज्योति मासिक पत्रिका के बारे में सम्पूर्ण जानकारी (Akhand Jyoti Magazine in Hindi)
अखंड ज्योति मासिक पत्रिका का प्रकाशन अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुज हरिद्वार द्वारा किया जाता है। जिसके लेखक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य है। इस मंथली मैगज़ीन का स्लोगन है ;
धर्म एंव अध्यात्म के तत्वज्ञान का वैज्ञानिक विश्लेषण
गुरुदेव श्रीराम शर्मा के स्वर्गलोक गमन के पश्चात वर्तमान में इसके संपादन का कार्य डॉ. प्रणव पांड्या और गुरुजी के सुपुत्र मृत्युंजय शर्मा करते हैं। इस पत्रिका के हर एक पेज में आपकी जीवन की किसी न किसी समस्या का समाधान जरूर मिलेगा ऐसा मेरा वादा है। इस मैगजीन को पढ़ने के बाद ना जाने कितने लोगों का जीवन बदला है आप सोच भी नही सकते। हर पैराग्राफ में योग, स्वास्थ्य, धन, आध्यात्मिकता, व्यकिगत सुधार की बात पढ़ने को मिलती है। अखंड ज्योति पत्रिका हिंदी के अलावा भारत की लगभग सभी मुख्य क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध है। जिनमें तेलगु, कन्नड़, बंगाली, पंजाबी, मराठी, उड़िया, असमी, तमिल और English भाषा मुख्य है। इसके अंदर भी आपको केवल एक बार सदस्यता लेनी है आजीवन या वार्षिक, उसके बाद हर महीने आपके द्वारा दीए गए डाक पते पर डाकिया घर पर बिना किसी शुल्क पत्रिका देकर जायेगा।
अखंड ज्योति मासिक पत्रिका घर बैठे कैसे प्राप्त करें? ( Akhand Jyoti Magazine : Contact Number, Email & Address )
स्वामी, प्रकाशक और मुद्रक – मृत्युंजय शर्मा जनजागरण प्रेस, बिरला मंदिर के सामने, जयसिंहपुरा, मथुरा।
प्रकाशक – अखण्ड ज्योति संस्थान, घीयामंडी, मथुरा- 281003.
Mobile Contact Number – 09927086291, 07534812036, 07534812037, 07534812039,
Email Id – [email protected]
【Akhand Jyoti Magazine In Hindi Pdf Download】
अच्छी मासिक पत्रिका पढ़ने के फायदे (Benefits of Reading Magazines in Hindi)
1. जीवन जीने का ज्ञान प्राप्त होता है। हर महीने पढने से आपके जीवन में आमूलचन (अद्भुत) परिवर्तन आयेंगे।
2. संसार को देखने का नजरिया बदलता है।
3. आपका सोचने का तरीका बदलता है।
4. जीवन की बड़ी-बड़ी समस्याओं का समाधान मिलता है।
5. और भी सेकड़ो फायदे है किसी प्रतिष्ठित आध्यत्मिक संगठन की मासिक पत्रिका पढ़ने के।
आज अपने भारत की बेस्ट मासिक पत्रिका (Best Self help monthly magazines) ‘अखंड ज्योति’ और ‘योग संदेश’ के बारे में जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल/ सुझाव / विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। इस पोस्ट को अपने आसपास के दुःखी लोगो के साथ साझा करे। ऐसे लोगो को भी शेयर करे जो दिनभर बैठे-बैठे एक-दूसरे का मुंह देखते रहते हैं। जिनके पास करने के लिए या पढ़ने के लिए ढंग की अच्छी सामग्री नही है।
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
गायत्री शक्तिपीठ पर आपको निशुल्क फ्री में अखंड ज्योति मासिक पत्रिका मिल जायेगी
राजस्थान के लोग निशुल्क फ्री में अखंड ज्योति मासिक पत्रिका यहाँ से प्राप्त करे
निशुल्क फ्री में असली ‘योग सन्देश’ मासिक पत्रिका यहाँ से प्राप्त करे!

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।