WordPress Me Responsive Table Kaise Add kare?

How to create responsive table in wordpress in Hindi


वर्डप्रेस में रिस्पॉन्सिव टेबल कैसे ऐड करे, ये पोस्ट सिर्फ मेरे हिंदी ब्लॉगर भाइयो और बहनों के लिए लिखी गई है क्योकी मैं खुद इस टॉपिक पर कई बार उलझन में पड़ जाता हूँ। लेकिन अब मुझे इसका एक आसान व सिम्पल तरीका पता लग गया है जो मैं आप लोगो के साथ शेयर करना चाहता हूं। अपने Blog/Website Me Responsive Table नही लगाने के सेकड़ो नुकसान है सबसे बड़ा नुकसान User Experience खराब हो जाता है। जब भी Unresponsive टेबल होती है तो आपकी पोस्ट फट जाती है मतलब पेज सही तरीके से नही खुलता है। अगर पेज सही तरीके से खुलेगा तो आपका Reader/Visitor अच्छे से आर्टिकल को पढ़ पायेंगा।

Big Update ⇒ Tablepress Plugin के मालिक ने अपनी दूसरी  responsive Zip file plugin की सेवा को हमेशा के लिए बंद कर दिया है। लेकिन खुशखबरी और अच्छी बात यह है की आप इनके Free Plan वाली टेबलप्रेस प्लगइन में ‘ Horizontal Feature ‘ का उपयोग करके अपनी हर पोस्ट की टेबल को रेस्पॉसिव बना सकते हो। आपको सिर्फ Horizontal Feature के आगे ✅ टिक मार्क करना है।

अधिक जानकारी के लिए ⇒ https://tablepress.org/extensions/responsive-tables/

अगर आपने Table Press Plugin & Responsive table press plugin दोनो को Install कर दिया है तो ये काम करे


यदि Subtitle को समझ लिया है तो नीचे दिए कोड को कॉपी करके उस Paragraph/Subtitle में लगाए जिस टेबल को आपको responsive बनाना चाहते हो।

responsive table generator, why table responsive is not working,
इस कोड को नीचे डाऊनलोड लिंक दी है वहाँ से कॉपी कर लीजिए।

 

अभी आपकी जो भी ‘table id’ है उसको यहां पर डाल दो। मतलब ऊपर कोड में सिर्फ ‘123’ नम्बर को हटा दो और उसकी जगह अपनी बनाई हुई टेबल की आईडी डाले।

[Important Msg ] – ये कोड टेबल में मत डालना > अपनी पोस्ट के अंदर जाकर जो कोड आपने पहले डाला था उसकी जगह ये डालना है। आर्टिकल के अंदर Copy & Paste करना है और पहले जो आपने Simple table का कोड डाला था उसको हटा दे। क्योंकि आपने उसी को न्यू बना दिया है। इस Code को आप 2,3,4,5 जितने चाहे Rows (कॉलम) पर उपयोग कर सकते हैं।

 

How to Download Tablepress Responsive Table Plugin in Hindi

यहाँ पर ध्यान देने वाली बात यह है की अगर आपको अपने ब्लॉग में रेस्पॉन्सिव टेबल लगानी है तो टेबलप्रेस प्लगइन का ही सेकंड वर्जन मतलब दूसरी प्लगइन एक और अलग से इनस्टॉल करनी पड़ती है। और ये Plugin आपको ‘WordPress Plugin store’ में नही मिलेगी। इसको आपको टेबलप्रेस की Official Website से Download करना पड़ेगा। उसके बाद .Zip फ़ाइल को अपलोड करना पड़ेगा। चलिए जानते है पूरी प्रकिया;-

1. Tablepress official website se Plugin को Download करे > और zip फ़ाइल को लैपटॉप/कंप्यूटर में Save करे।


→【 Download Now 】⇐

2. अभी WordPress > Plugin Store > Upload Plugin Section में जाए।

3. अभी जो फ़ाइल आपने डाऊनलोड की उसको अपलोड करें > अपलोड होने के बाद Activate करे।

4. बस अभी आपको कुछ भी नहीं करना > आपका काम हो गया!! अभी आप जीवनभर जितमी चाहे उतनी रेस्पॉन्सिव Tables को अपने Blog/Website में लगा सकते है।

 

नए ब्लॉगर के लिए Step by Step Guide to Create New Table in WordPress Hindi Me

ये गाइड उन Hindi Bloggers के लिए है जो पहली बार अपने Article/Post में Table Ko Insert करना चाहते है।

1. सबसे पहले Table Press Plugin  को Install & Activate करे।

2. अभी टेबलप्रेस प्लगइन के सेटिंग में जाकर > Add New Table में जाकर अपने लिए > एक टेबल का निर्माण करे।

3. अभी टेबल बनाकर जो टेबल कोड है उसको Copy करके > किस Subtitle / Paragraph के नीचे लगाना चाहते हो वहाँ पर Paste कर देवे।

4. बधाई हो, ये आपकी टेबल बन गई।

【महत्वपूर्ण बात】 – यदि आप वर्डप्रेस ब्लॉग में Simple Table Add कैसे करे > विस्तार से जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इंटरनेट पर मौजूद आर्टिकल व वीडियो की मदद ले सकते है।

 

FAQ SAWAL JAWAB

Q.1) Kya Ye Plugin Working & Tested hai?

Answer – जी बिल्कुल। आपने इसको आधिकारिक वेबसाइट से लिया है दूसरी बात मैं खुद ‘internet gyankosh’ ब्लॉग पर इसे पिछले तीन सालों से उपयोग कर रहा हूँ।

Q.2) Kya Ye Free hai?

Answer – बिल्कुल फ्री है। लेकिन आप Developer को डोनेशन दे सकते हैं।

Q.3) WordPress Me Table Add karne Ke Liye Best Plugin कौनसी है?

Answer – #1 Rank Tablepress.

 

Blog Me Responsive Table Lagane Ke Fayde

  • पाठक अनुभव (User experience) अच्छा होता है।
  • बिना कटे -फ़टे और पेज को Scroll Down किए बगैर आपका Reader/Visitor आर्टिकल को आराम से पढ़ सकता है।
  • Adsense Earning बढ़ती है। जब पेज सही से खुलता है तो एडसेन्स के विज्ञापन सही तरिके से दिखते हैं। वही इसका उल्टा अगर आप का पेज उबड़-खाबड़ हो (Un-responsive) तो Ads गलत जगह पर दिखती है।
  • Traffic Loss नही होता।
  • सबसे अच्छी बात आप सिर्फ दो कॉलम (2 Rows) में भी लगा सकते है।
  • अक्सर हम 2 से ज्यादा tables rows Colum जोड़ते है तब रेस्पॉन्सिव Code का इस्तेमाल करते है लेकिन आप दो में (two rows) में भी कर सकते है। rows का मतलब जो लाइन होती है टेबल में।



आज आपने WordPress Me Responsive Table Kaise Add kare इसके बारे में हिंदी में जानकारी प्राप्त की। पोस्ट से आपको मदद मिली हो तो धन्यवाद जरूर बोले। इस पोस्ट को अपनी Blogging Community/Group या Bloggers के साथ जरूर शेयर करे।

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

This site can’t provide a secure connection error ko Kaise fix kare

 Blogger बनने के 101  फायदे

Quiz contest Website बनाकर लाखो कमाए | कोई भी हिंदी ब्लॉगर एक लाख रूपये इस ब्लॉगिंग आईडिया से कमा सकता है 

[50+]  Blogger Ke Liye important Seo Tips And Tricks in Hindi [ MY Secret Revealed ]

Adsense myths & Questions answer [ Sabhi Sawalo Ke Jawab ]

Leave a Comment