Shubh journey [Sanjay Kumar Swami] biography – शुभ जर्नी संजय स्वामी का जीवन परिचय

Shubh journey [Sanjay Kumar Swami] biography in Hindi 

शुभ जर्नी उर्फ संजय कुमार स्वामी एक भारतीय ट्रेवल यूटूबर है। इनकी गिनती ‘Best Travel Couple Indian Youtuber’ में होती है क्योंकी ये हर वीडियो अपनी पत्नी के साथ बनाते है। वही इनकी छोटी प्यारी बिटिया भी वीडियो के अंदर खूब मस्ती करती आपको नजर आयेगी। “Subh Journey YouTube Channel” आज भारत के सफल ट्रेवल यूटूब चैनलो की सूची में शामिल है। लेकिन इस यात्रा की शुरुआत जितना आसान आपको वीडियोज में लगता है उतनी आसान है नही, इस बड़ी सफलता के पीछे बहुत सारे संघर्ष थे, बहुत चुनौतीया आई, बहुत लंबे समय तक काम किया तब जाकर वे आज अपनी सपनो की जिंदगी जी रहे। आज आप शुभ जर्नी यूट्यूब चैनल व संजय स्वामी के जीवन के बारे में  पूरी जानकारी प्राप्त करेगें।

Sanjay Kumar Swami Kaun Hai?

नाम (Full name) 
Sanjay Kumar Swami
Nick NameShubh Journey
Date of birth (birthday)24 July 1987
जन्म स्थान (Birth Place)Aadsar, Bikaner, Rajasthan.
Village nameआडसर (Aadsar)
LocationJhunjhunu-Churu Road, Bikaner District, State - Rajasthan
देश (Country) india
उम्र ( Age)35 Years (2022)
पिता का नाम ( Father)
मंगादिप स्वामी
माता का नाम (Mother)जानकी स्वामी
Children
दो बेटी है
Daughters name Siya & Shivnya
पत्नी का नाम (wife)शारदा स्वामी (Sharda)
Brother Name
श्याम बिहारी स्वामी
Sister Namen/a
पेशा (Occupation)Youtuber, Travel influencer, farmer.
धर्म (Religion)
  हिन्दू (Hinduism)
नागरिकता (Nationality)भारतीय (indian)
शिक्षा (education qualification)
Graduated
CollageMaharaja ganga singh university Bikaner
Hobby/IntrestTravelling, Photography, video editing.
भाषा का ज्ञान (Language)Marwari, Hindi, English.
लम्बाई (Height) 
5'7' feet
वजन (Weight)70 Kg
Food Habit 

Vegetarian
Zodiac SignLibra (तुला राशि)
Hometown

Bikaner
Best Friend  Nandlal Joshi
Eye/Hair/Skin ColourBlack

shubh journey biography, shubh journey channel dikhayen,

Shubh journey youtube channel Life Story (संजय कुमार स्वामी की जीवनी)

संजय कुमार स्वामी का जन्म भारत देश के राजस्थान राज्य के बीकानेर जिले में ‘आडसर गांव’ के मध्यम वर्गीय परिवार में हुआ था।  शुभ जर्नी Youtube Channel की यात्रा 27, अक्टूबर,2017 को शुरू हुई थी। शुरुआत में उनको इतनी प्रसिद्ध नही मिली थी लेकिन कहते है “ना मंजिल भी मिलेंगी, रास्ता भी मिलेगा, कुछ कर तो सही”!! इसी सोच के साथ लगातार एक के बाद एक High Quality Videos Travel Vlogs डालते रहे और ऊपर वाले ने भी पूरा साथ दिया। वर्ष 2020 उनके जीवन का सबसे बड़ा साल था क्योकी उस एक साल में उन्होंने तेजगति से 10 लाख सब्सक्राइबर जोड़ लिए थे। संजय स्वामी के माता-पिता किसान है इनकी एक बहन है वो भी अपने चैनल पर  Daily Lifestyle Vlog वीडियो अपलोड करती है। क्या आपको पता है? इन दोनों पति-पत्नी की बेहतरीन यात्राओं से प्रभावित होकर आज लाखो भारतीय परिवार घर से बाहर निकलर भारत जेसे सुंदर देश को देख रहे है। संजय जी कहते है जीवन एक यात्रा है, जबतक जिंदा हो, जितना हो सके ज्यादा से ज्यादा लंबी दूरी की यात्राएं करे। परिवार के बारे में अधिक जानकारी नीचे के Subtitle में पढ़े;

Sanjay Kumar Swami Family

Shubh journey family, sanjay kumar swami family,
संजय कुमार स्वामी का संयुक्त परिवार है ये अपने माता-पिता, भाई-भाबी और अपने काकोसा के साथ ही एक घर में रहते है। इनके माता पिता खेतीबाड़ी का काम करते है। संजय के भाई श्याम बिहारी स्वामी बैंगलोर में नौकरी करते है। संजय स्वामी के दो बच्चे है दोनो बहुत ही प्यारी बिटिया है एक का नाम सिया है दूसरी का नाम शिवन्या है। इनकी धर्मपत्नी शारदा हमेशा इनके साथ ही ट्रेवल करती है। हाल ही में उन्होंने अपना नया घर बनाया है साथ ही एक ब्रांड न्यू कार को भी खरीदा है।

 Sanjay Kumar Swami Achievements & Awards (उपलब्धिया)

  • राजस्थान के टॉप यूटूबर में इनकी गिनती होती है। आप इन्हें Rajasthan’s No.1 Travel Youtuber भी बोल सकते है।
  • 2022 में अबतक 70,000000 करोड़ से अधिक लोगो ने उनके वीडियोज देख लिए है।
  • 2022-2023 में इनके 25 लाख से भी अधिक सब्सक्राइबर है।
  • इनके एक वीडियो ‘ काऊ मिल्कीग’ को 16 करोड़ से भी अधिक लोगो ने देखा है। यूट्यूब की भाषा में 160 Million Views जो एक बहुत बड़ी बात है ऐसा प्रतीत होता है की ये वीडियो World-Wide Viral हुआ होंगा।
  • भारत ही नही (Us, Uk, Canada, United State Amirat, Nepal, Pakistan, Afganistan) से भी इनके लाखो फैन फॉलोइंग है।

Youtuber Sanjay Kumar Swami Facts

#1.  आज वे करोड़पति है उन्होंने सोच से ज्यादा अपने जीवन में नाम, पैसा और प्रसिद्वि हासिल कर ली है इसके बावजूद वे एक सादा जीवन जीना पसन्द करते हैं। आप उनके वीडियोज में देखना वो चप्पल पहनकर ही वीडियो बनाते है।

#2. संजय कुमार स्वामी एक दानी व्यक्ति है वे जिस भी गांव/शहर/वन्यजीव उद्यान में जाते हैं तो गरीबो की सहायता करते है, पशु पक्षियों  को भोजन खिलाते हैं। कुल मिलाकर इनको दान का महत्व पता है 

#3. ‘संजय कुमार स्वामी’ अपनी दौलत को विलासिता की वस्तुएं खरीदने में खर्च नही करते। यही कामयाब लोगो का राज होता है।

#4. वर्तमान में वीडियो फोन से ही रिकॉर्ड करते हैं और Video Editing भी मोबाइल से ही करते हैं 

#5. अभी तक वे राजस्थान भी पूरा नही घूमे है। उनका सपना है मुझे दुनिया नही अपना प्यारा देश भारत देखना है।

#6. शुभ जर्नी की सफलता में उनकी पत्नी व बेटी का बहुत बड़ा योगदान है।

Success Secret of Sanjay Swami Youtuber

1.  पिछले सात सालों से लगातार काम करना।

2. अंग्रेजी भाषा नही आने का रोना नही रोना मतलब उनको धाराप्रवाह English बोलना नही आता इसके बावजूद वे आज इतने सफल है। फिर भी अंग्रेजी सीखने के हजार फायदे हैं 

3.  जो भी वे अपने वीडियोज में English Title का इस्तेमाल करते हैं वे सब Google translate App  और Grammerly Tool की मदद से करते है।

4.  Niche/ Category से हटकर वीडियो नही बनाया। ज्यादातर लोग अपने जीवन में या खासतौर पर यूटूब में इसलिए सफल नहीं होते क्योकी वे चैनल बनाते है “Technology”  का और वीडियो डालते हैं कॉमेडी का। संजय स्वामी ने Shubh journey में सिर्फ और सिर्फ Travel & tourism के वीडियो डाले। अभी जो उनकी Audience है वो Targeted है। मतलब वे ही लोग इनसे जुड़े हुए हैं जिनको घूमने का शौक है

Shubh Journey Quotes in Hindi

घर से निकलो लंबी यात्रा के लिए

यात्रा से ही आप भारतीय संस्कृति को जान सकते है।

शुभ जर्नी करने के लिए यात्रा से एक दिन पहले पेपर और पेन लेकर सारी बातें कागज पर लिख दे जो कुछ भी आपको करना है।

गौमाता को रोटी खिलाकर व भगवान विष्णु की पूजा करके यात्रा शुरू करने से आपका सफर अच्छा होंगा।

जीवन एक गंतव्य है जन्म का मतलब बस से उतरना और मृत्यु का मतलब बस में चढ़ना।

 संजय कुमार स्वामी कितना कमाते हैं? (shubh journey youtube channel income)

संजय कुमार स्वामी का मुख्य इनकम सोर्स यूट्यूब है। यूट्यूब के अंदर भी उनके Micro income sources है, जो आम आदमी को बिल्कुल समझ में नही आयेगा। लेकिन कोई डिजिटल मार्केटर, इंटरनेट एंटरप्रेन्योर या यूटूबर ये पोस्ट पढ़ रहे हैं तो उनको सारी बातें अच्छे से समझ में आ रही होंगी। वे अपने दोनों यूटूब चैनल से तकरीबन 6 फिगर कमाई कर लेते है। मतलब महीने के पांच से दस लाख आराम से कमा लेते है।

Per day income – 20K To 30K Indian Rupees

Framing & Traditional Business  earning –  20 K to 1 Lac Annual

Yearly  income – 70 Lac to 80 Lac

Networth – 5 Crore

Networth in Dollar –  $ 6,398,500 Us Dollar.

Facebook per Post Charges – 10K to 15K INR.

Sponsorship & Brands endorsement earrings – 30K  to 40K  indian rupees per month

2nd Youtube Channel (Technology category) earnings – 3,00000/- Rs. Per month

इसको जरूर पढ़ें –   ऑनलाइन कमाई करने के लिए 25 महत्वपूर्ण कौशल 

 FAQ  SAWAL JAWAB

Who is owner of shubh journey channel?

Answer – Sanjay Kumar Swami is Founder & Owner of India’s popular travel youtube channel Subh journey.

Channels Category Ka Kya Naam hai?

Answer – Travel & Event

shubh journey video editing ke liye Konsa App use karte hai?

Ans – Power Director

shubh journey thumbnail Kis App se Banate hai?

Ans –  पिक्सेललेब  से। 

शुभ जर्नी का वीडियो  एक दिन में कितने वीडियो अपलोड करते है?

उत्तर – एक से दो। कभी-कभार सप्ताह में तीन वीडियो डालते है।

Which is Most Viewed Video of Subh journey?

“Shubh journey cow milking” with 160 Million views till the date (June 2022)

Shubh journey sister channel Ka naam kya hai?

Not Confirmed

Sanjay Swami New car ka naam kya hai?

Ans – Car Collection: Alto K10 & Alto Next.

Shubh journey blog

Ans – Not Created Yet.

Location, House Address, Pincode, Village Name 

गाँव आडसर, जिला – बीकानेर, राज्य-राजस्थान, भारत, पिनकोड – 334602

【In English】
Village Aadsar, District – Bikaner, State – Rajasthan, India, Pincode – 334602

Most Popular Videos of Shubh Journey Youtube channel

【 वीडियो नम्बर 1】Shubh Journey Himachal tour


ऐसा पहली बार हुआ की पूरा राजस्थान घूमने से पहले ही वे किसी अन्य राज्य में यात्रा करने के लिए निकल पड़े हो। हिमाचल प्रदेश की यात्रा अभी जून 2022, में ही प्रारंभ हुई। यहाँ इन्होंने हिमाचल के गांवों को और स्थानीय संस्कृति को अच्छे से दिखाया।

【 वीडियो नम्बर 2 】 Deer Village Farm Tour

इस वीडियो में राजस्थान के एक ऐसी जगह के बारे में आपको बताया है जहाँ पर जाकर आप हिरण को लाइव अपनी आंखों से देख सकते है। साथ ही उन्हें दाना-पानी भी अपने हाथों से खिला सकते हैं। राजस्थान में जोधपुर के पास में गांव है जाजीवाल जहां जाजीवाल का धोरा प्रसिद्ध है यहां पर हिरण खरगोश और मोर बहुत ही सुंदर सुंदर देखने को मिलेंगे बहुत सारे लोग यहां पर देखने के लिए आते हैं अगर आप पशु-पक्षियों से प्रेम करते हैं  तो पूरे परिवार के साथ इस जगह का टूर2ज़रूर बनाए।

Shubh Journey (Sanjay Swami) All social media accounts name

Instagram
Facebook
Youtube Channel
LinkedIn
Twitter - INACTIVE
Website /Blog - Not Created Yet
Contact Number -+91 - 447-487-XXXX
Email id - [email protected]
Wikipedia - Not Available

Controversy

संजय भाई Youtube World के जाने-माने लेकिन शांत स्वभाव के व्यक्ति है। वे फालतू की डिबेट व लडाई-झगड़ो पर ध्यान नही देते।  हां, ये बात सही है कि उनके हेटर (जलने वालो) की संख्या बढ़ गई है। जो उनके आत्मविश्वास को कम करने के लिए वीडियो पर नेगेटिव कॉमेंट करते हैं। लेकिन वे एकदम “Valuable & High-Quality Content” अपने सब्सक्राइबर को देते है।

आज आपने भारतीय यूटूबर संजय कुमार स्वामी Akka ‘शुभ जर्नी’ के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की। इस पोस्ट को अपने मित्रों और परिवार के सदस्यों के साथ साझा करें। अपने विचार/ सुझाव / सवाल नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे।  SHUBH JOURNEY

 

Leave a Comment