My Favourite Hindi Blogger – उन हिंदी ब्लॉगर के नाम जिन्होंने मेरी ब्लॉगिंग में बहुत मदद की।

My Favourite Hindi Blogger 

ये पोस्ट ब्लॉगिंग जगत में हंगामा मचाने वाली है। इस आर्टिकल में मैंने उन हिंदी ब्लॉगर का नाम लिखा है और उनको एक बैकलिंक दी है। जिन्होंने मेरी ब्लॉगिंग यात्रा को आसान बनाया। इन सभी हिंदी ब्लॉगरों ने मेरी निस्वार्थ भाव से दिल से मदद की, मुझे एडसेंस अप्रूवल दिलाने में सहायता की, एसईओ सीखाया, Google Blogger और WordPress का सेटप कैसे करे, उसकी सेटिंग्स कैसे करे, वेबसाइट की स्पीड कैसे बढ़ाएं, ब्लॉगिंग करने के लिए प्रेरणा और भी बहुत कुछ इन्होंने मुझे सीखाया। इन सभी मेरे पंसदीदा Hindi Blogs & Bloggers के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और उन्हें दिल से धन्यवाद देने के लिए मैं यह पोस्ट लिख रहा हूँ। मुझे पूरा विश्वास है जो भी नया हिंदी ब्लॉगर जिसको अभी एक या दो साल ही हुए हैं ‘Blogging Ke Field’  में, उनके लिए ये Post बहुत मददगार साबित होंगी। क्योकी यहाँ पर 2020-2022, जून महीने तक के ‘Blogging Journey’ में, जिन्होंने मेरा हौसला बढ़ाया उनका पूरा Review कर रहा हूँ। अगर आप एक भी पैराग्राफ या एक भी लाइन मिस करते हैं तो इसका मतलब आप ब्लॉगिंग में सफल होना नही चाहते। क्योकी सच्चाई यही है की अगर आपको ‘Successful Hindi Blogger’ बनना है तो लगभग 6 महीने से 1 साल तक सिर्फ सीखना होता है , Expiremet करना होता है तब जाकर आपको अनुभव और पैसा दोनो प्राप्त होता है। चलिए अब बिना समय गवाए शुरू करते हैं उन हिंदी ब्लॉगर के नाम जिन्होंने मेरी ब्लॉगिंग में बहुत मदद की ;
successful bloggers in india, blogger kitna kamate hai,

#1. Yadwinder Singh (Amojeet Blog)

Site – https://www.amojeet.com

यादविंदर सिंह ‘अमोजीत’ ब्लॉग के मालिक है। इनसे मेरी डिजीटल मुलाकात तब हुई जब मैं गूगल के फ़्री ब्लॉगिंग प्लेटफार्म ‘Google Blogger’ पर काम कर रहा था और मुझे लाख कोशिशों के बाद Adsense Approval नही मिल रहा था। तब मैंने इनकी पोस्ट पढ़ी और इनको Contact Us पेज में जाकर अपना ‘Blog Review’ करने को बोला, तब इन्होने मुझे एक Complete Roadmap एक्शन प्लान दिया की ये काम आप करते हो तो आपको 100% एडसेंस अप्रूवल मिल जायेगा। और मैंने भी फिर इनकी बताई हर बात को फॉलो किया क्योंकी ये यादविंदर पिछले 3 सालो से ब्लॉगिंग कर रहे हैं। और इनकी बदौलत ही मुझे ऐडसेंस का अप्रूवल मिल गया। आप एक हिंदी ब्लॉगर है और Google Blogspot Free वाला यूज कर रहे हैं तो इनकी बहुत सारी पोस्ट आपको बहुत मदद करेगी। जैसे;- Blogger me sitemap kaise banaye, All post Sitemap Kaise Dale & Motivation Articles for New Beginner. इन्होंने जो मेरा हौसला बढ़ाया उसकी मैं जितनी तारीफ करू उतनी कम है। हमारी सारी बातचीत G-mail पर ही होती थी। बिना whatsapp/telegram के भी हम लंबे -लंबे मेसेज ईमेल पर भेजते थे। सबसे अच्छी बात Amojeet Blog की यह है की इन्होंने मेरी इतनी हेल्प की व्यक्तिगत रूप से अपना समय निकालर लेकिन कभी मेरे से एक रूपया नही मांगा। मैंने Guest Post का भी बोला लेकिन फिर भी इन्होंने कहा नही जी। इनके इसी नेक दिली के कारण इनको मैंने Mere favourite हिंदी ब्लॉगर की सूची में टॉप में रखा है। यादविंदर सिंह भारत के राजस्थान राज्य के निवासी हैं वे 2018 से लगातार लेखन कर रहे हैं साथ ही वे सरकारी नौकरी की भी तैयारी कर रहे हैं। उनकी कमाई हर महीने 12,000 रूपये है।
यादविंदर सिंह की रूचि कंप्यूटर विषय में ज्यादा है।

#2.  Ranjeet Singh (Techshole Blog)

Site – https://www.techshole.com/

टेकशोले ब्लॉग के फाउंडर रंजीत सिंह है। इन्होंने मेरी थीम खरीदने में मदद की। मतलब 7,000 रूपये की WordPress Theme को मुझे मात्र 1,000/- रूपये में दिया। उसमें भी 500 रूपये उधार रखे, क्योकी मैंने रंजीत सिंह जी को बोल दिया था की मेरा Adsense का पहला पेमेंट आते ही मैं आपको पैसा दे दूंगा। इसके अलावा इन्होंने अपने ब्लाग tech shole पर बहुत सारे “Successful Blogger Kaise Bane” इस पर अपना पूरा अनुभव शेयर किया है। आप उनकी ब्लॉगिंग कैटेगरी की सारी पोस्ट पढ़ सकते है। अब बात करते है टेकशोले कितना कमाते है? उनकी मेरी पर्सनल फोन पर बात हुई जिसमे उन्होंने बताया की Techshole Blog Monthly Earning 70 हजार रूपये है। डॉलर में बात करे तो $1000 per month.  रंजीत सिंह एक युवा ब्लॉगर है वे खेती के साथ “Part time Blogging” करते हैं। ब्लॉग Niche – मल्टीनीच है और उनका पता मध्यप्रदेश राज्य है।

#3. वेब सहायता ब्लॉग (Web Sahaayata)

Site –  Hacked by Hacker

पता नहीं भगवान अच्छे लोगो के साथ बुरा क्यो करता है। WebSahaayata.com नाम से इन ब्लॉगर भाई की वेबसाइट थी। जिसको किसी ने हैक कर दिया। इनका मैं नाम नही जानता, लेकिन इनसे मेरी बात Telegram & Phone Call पर बात होती रहती है। इनसे मेरी डिजिटली मुलाकात ” Adsense Ko Disable Hone se Kaise Bachaye ”   नाम से पोस्ट पढ़ने के बाद हुई थी। इस पोस्ट में बहुत उपयोगी जानकारी लिखी थी। जिससे प्रभावित होकर मैंने इनसे सम्पर्क किया और अपनी Problem को बताया। आप विश्वास नही मानेगें वेब सहायता ने मेरी दिल से मदद की। और इस पोस्ट की सबसे बड़ी बात “Google Blogger Se WordPress Me Site Ko Transfer” करने का मोटिवेशन और हिम्मत इन्होंने ही दी। वरना अभी तक मैं Blogspot पर ही काम करके अपना समय खराब कर होता। एकबार फिर से ‘Thank you so much Web Sahayata’. अगर आप Web Sahayata Blog Founder से किसी भी प्रकार की निशुल्क “Blogging Help” लेना चाहते हैं तो निम्न नम्बर पर फोन मिलाए।  Phone : 8959573397

 

#4. Shout Me Loud  (Harsh Agrawal)

Site – https://www.shoutmeloud.com

‘शॉट मी लाउड’ हिंदी व इंग्लिश दोनो भाषा में ब्लॉग है। इन दोनो ब्लॉग के संस्थापक हर्ष अग्रवाल जी है। जो दिल्ली में रहते है। सबसे ज्यादा Seo & Adsense पर मुझे गाइड मिली। इसके वेबसाइट की डिजाइन कैसे रखनी है, Website में कौनसा Widget, Colour, Social Media विजिट आदि कैसे क्या इन टॉपिक पर पोस्ट पढ़ी।

Shout Me Loud Hindi & English Blog Earning – 40 Lakh Indian Rupees Per Month.

 

#5. Aman Singh ( In Hindi Help )

Site – https://inhindihelp.com

अमन सिंह ‘इन हिंदी हेल्प’ के फाउंडर है। एकबार इनकी वेबसाइट पर कोई भी ब्लॉगर गलती से भी चला गया तो फिर अगला एक महीना आप इंटरनेट पर कुछ भी नही देख सकते क्योकी WordPress Setup, Website Setting, Search engine optimization, CDN, All Blogging Miskate & Error इन सभी टॉपिक्स पर A to Z जानकारी प्रेक्टिकल मिलेगी। अमन सिंह को दिल से धन्यवाद सम्पूर्ण ब्लॉगिंग ज्ञान देने के लिए।

In Hindi Help Blog Earning – 3 लाख हर महीने शुद्ध कमाई सिर्फ एडसेंस से।

 

#6. Pawan Agrawal Deepawali Seo Blog

Site – https://www.deepawaliseotips.com

पवन अग्रवाल जी की ‘Hindi Blogs Review’ सीरीज ने मेरी बहुत ज्यादा मदद की। इस सीरीज से मैंने अपनी बहुत सारी ‘SEO MISTAKES’ को सुधारा। इसके अलावा हिंदी ब्लॉगिंग की ताकत भी पता चली।
Pawan Agrawal Deepawali Seo Blog Earning सभी वेबसाइट को जोड़कर]  – 60 लाख प्रति महीना।

 

#7. Satish Kushwaha (satishkushwaha Blog)

Site – https://satishkushwaha.com

इनके बारे में ज्यादा कुछ बताने की जरूरत नही है। सतीश कुशवाहा की वजह से ही मुझे ब्लॉगिंग के बारे में पता चला। सतीश कुशवाहा के Successful Blogger Biography’  देख – देखकर ही मैंने अपना ब्लॉग गूगल के फ्री ब्लॉग्स्पॉट पर  शुरू किया था। और आज मेरा यही काम मेरा वजूद है। इसी से मेरी पहचान है। ये एक Youtuber & Affiliate Marketer & Blogger है इसलिए इनकी कमाई सबकुछ मिलाकर 20 लाख प्रति महीना से भी ज्यादा है।

8. Pritam Nagrale ( Money Connexion Blog )

Site – https://moneyconnexion.com

प्रीतम नागरले सर ने एक ऐसा वीडियो यूट्यूब की दुनिया में अपलोड किया था जिससे रातोरात उनके चाहने वालों की लाइन लग गई। उनके “Blogging Niche Ideas” वाले वीडियो ने यह साबित किया की अगर सही Niche (Category) चुनाव करके काम किया जाए तो Traffic & Paisa भर भर कर आपके पास आयेगा। इसके अलावा वे बहुत ‘Useful Blogging tips Hindi me’ में अपने यूटूब चैनल पर अपलोड करते है।

Pritam Nagrale Blog Earning – 30 लाख प्रति महीना।

 

9.  Satish Kumar ( Seo Siren Blog )

Site – https://seosiren.in/

दोस्तो इनका ब्लॉग English language में है लेकिन इनके द्वारा लिखित BlogPost कमाल की होती है। Adsense & Seo पर इनकी सारी पोस्ट पढ़ लेना मजा आ जायेगा। सतीश कुमार की Seo Siren एक Digital marketing वेबसाइट है।

Seo Siren Founder income – 10 Lac INR Per month.

10.  Rohit Mewada (Hindi Me Help)

Site – https://www.hindimehelp.com

आप हिंदी ब्लॉगर हो ओर रोहित मेवाड़ा को नही जानते ये बात हो ही नही हो सकती। इनकी लगभग-लगभग सारी पोस्ट मैंने पढ़ी है। सबसे ज्यादा प्रेरणा Inspiration & Motivation मुझे इनके ब्लॉग से ही मिली है।

Rohit Mewada Hindi Me Help Earning – 6 लाख एक महीने का।

 

11.  Jumedin Khan ( Support Me India )

Site – https://www.supportmeindia.com

सपोर्ट मी इंडिया ब्लॉग जिसको जुमेदिन खान ने बनाया। ये ब्लॉग Dedicated है भारतीय हिंदी ब्लॉगरों के लिए। ‘Hinglish Bhasha’   में सम्पूर्ण जानकारी आपको मिलेंगी।

Support Me india Blog Earning in Hindi –  8 लाख रुपए प्रतिमाह।

 

12.  Neil Patel ( नील पटेल ब्लॉग )

Site –  https://neilpatel.com

नील पटेल एक इंग्लिश लेंग्वेज के ब्लॉगर है। जब भी आप गूगल पर ‘ What is Seo‘ सर्च करोंगे तो #1 Rank पर इनकी ही पोस्ट होंगी। इनकी डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी है। साथ ही World Number 1 Blogger में नील पटेल का नाम आता है।

Neil Patel Networth –  30 करोड़ रुपये। ब्लोगिग से कमाई 80 लाख हर महीने

13. Brain Dean ( Backlinko )

Site – https://backlinko.com/

बेकलिंको ब्लॉग के फाउंडर मुख्य रूप से दुनिया के सभी Blogging Community में  ‘Google 200 Ranking Factor’  नाम की पोस्ट लिखने की वजह से विख्यात है।

Brain Dean Networth –  20 करोड़ रुपये। ब्लोगिग से कमाई 50 लाख हर महीने

14. Mangesh Bhardwaj ( Blogging Qna )

Site – https://www.bloggingqna.com

मंगेश भारद्वाज एक यूटूबर व ब्लॉगर है। इन्होंने मेरी लेखन जीवन यात्रा की शुरुआत में बहुत मदद की। इनकी वीडियो देख देखकर हर दिन ब्लॉग में बदलाव करता रहता था।
Mangesh Bhardwaj Blog Earning – 2 Lac Inr/Mo.

15. Mr. Vyas  ( Bloggingos )

Site – https://bloggingos.com

मिस्टर व्यास को आप मंगेश भारद्वाज का भाई मान सकते है। लेकिन वास्तव में ये दोनों अलग है। इनकी ऊंचाई, लम्बाई, काम, Content देने का तरीका सेम है।

Mr. Vyas Blog Earning – 4 Lac Inr/Mo.

16. Technical Ripon 

Site – https://techripon.com

टेक्निकल रिपोन दिखते आपको छोटे है लेकिन इन्होंने पूरा ‘ Blogging Empower’ या फिर कहो बिजनेस खड़ा कर रखा है 200 से अधिक वेबसाइट को Manage करते है। thank you Ripon bhai. Technical Ripon Age 25 Hai 2022 में।
Technical Ripon 200 Website Blog Earning –  15 Lac per month.

17. Amit Mishra (Tryootech)

Site –  https://tryootech.com

अमित मिश्रा ‘ट्राय डबल ओ टेक’ नाम मत भूलियेगा। डायलॉग याद आया? वीडियो की शुरुआत में 5 मिनट आपका कीमती समय अपना परिचय देने में जरूर बर्बाद करेगे लेकिन ये बंधा आपको सफल हिंदी ब्लॉगर बनाकर ही दम लेगा। Excellent & Most Valuable Content देते है
Networth –  3 करोड़ रुपये। ब्लोगिग से कमाई 7 लाख हर महीने

18. Techno Vedant

Site – https://www.technovedant.com

टेक्नो वेदांत को आपने यूटूब पर Free Theme, Domain, Hosting, Plugins देते हुए देखा होंगा। टेक्नो वेदांत मेरी कैसे हेल्प की? निम्नलिखित टॉपिक पर – जैसे जब भी कोई error & issue आता ब्लॉग से सम्बंधित किसी भी Topics पर तो इनका वीडियो पहले से तैयार मिलता था।

Blog Earning – $3000 per month 

19. Web Beast

Site – Not Available 

वेब बीस्ट ने मेरे ब्लॉग पर बने Privacy Policy, term and conditions and disclaimer जैसे Pages एक सेकेंड में मुफ्त में बनाने में मदद की। साथ ही Amazing Blogging Ideas शेयर किए।


Web Beast income – 10 Lac INR /Mo.

20. Chandan Sahoo ( Hindi Me Net )

Site – https://hindime.net

अगर ब्लोगिग करने के लिए मोटिवेशन चाहिए तो चन्दन साहू का जीवन परिचय देखिए। इनकी असफलता और ‘Village Blogger Success Story’ आपको हिम्मत और हौसला देंगी।

income –  5 लाख रुपये हर महीना

21. Gopal Mishra (Acchi Khabar)

Site – https://www.achhikhabar.com

भारत के पहले हिंदी ब्लॉगर। जब एडसेंस हिंदी साइट पर Approval नही देता था तब भी गोपाल मिश्रा दिन रात ब्लॉगिंग करते थे। इनसे मैने बहुत कुछ सीखा है उम्मीद है आप भी सीखेगे।

income – 500k  INR /Mo.


आज आपने कैसे मैने हिंदी ब्लॉगिंग को सीखा, कैसे मुझे Blogging करने के लिए प्रेरणा मिली और किन Hindi & English Blogger ने मेरी मदद की उनके बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। अपने विचार ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे और भारत के सभी नए हिंदी ब्लॉगर के साथ इस पोस्ट को शेयर करे।

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

भारत के दस सबसे अमीर ब्लॉगर

ब्लॉगिंग से सोते सोते पैसा कमाना सीखों

मैं कितने तरीकों से अपने ब्लॉग से कमाता हूँ

आप भी मोबाइल से अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं

 Blogger बनने के 101  फायदे

Quiz contest Website बनाकर लाखो कमाए | कोई भी हिंदी ब्लॉगर एक लाख रूपये इस ब्लॉगिंग आईडिया से कमा सकता है 

[50+]  Blogger Ke Liye important Seo Tips And Tricks in Hindi [ MY Secret Revealed ]

Adsense myths & Questions answer [ Sabhi Sawalo Ke Jawab ]

3 thoughts on “My Favourite Hindi Blogger – उन हिंदी ब्लॉगर के नाम जिन्होंने मेरी ब्लॉगिंग में बहुत मदद की।”

  1. हमारे बारे में आपके ब्लॉग के पाठकों को बताने के लिए आपका धन्यवाद। ईश्वर से प्रार्थना करते है कि आपकी मेहनत जारी रहे और ब्लॉगिंग में आप बहुत तरक्की करे। शुभकामनाओं के साथ यादविन्द्र सिंह।

    Reply
  2. अपने पाठकों को मेरा ब्लॉग Web Sahayata के बारे में बताने के लिये मैं आपको दिल से धन्यवाद करता हूँ ।
    ___________________
    Hii! Admin मेरा नाम है SUNDER MARKAM और मैं मध्यप्रदेश, मण्डला जिला से बिलोंग करता हूँ ।
    मेरा वेब सहायता ब्लॉग तो नहीं रहा लेकिन फिलहाल अभी मैं hindisahayata.com पर एक्टिव हूँ ।

    मुझे बहुत खुशी हुई जब मैंने आपके इस पोस्ट को रीड किया और आपने हमारे बारे में इतना कुछ बताया ।
    मैं आपको एक बार और धन्यवाद कहना चाहता हूँ ।
    Thankyou So Much For Share this Post….♥️

    दिल❤️से बेस्ट ऑफ लक ……!!!!!

    Reply
  3. I am really enjoying reading your well written Post. It looks like you spend a lot of effort and time on your blog. I have bookmarked it and I am looking forward to reading new articles. Thanks for this content.

    Reply

Leave a Comment