Mortgage का मतलब क्या होता है? mortgage Meaning in Hindi

Mortgage का मतलब क्या होता है? 

Mortgage एक अंग्रेजी शब्द है जिसका इंग्लिश में उच्चारण मॉर्गेज होता है। और मॉर्गेज का हिंदी में मतलब किसी चीज को गिरवी रखना होता है। वो वस्तु आपका घर हो सकती है, सोना-चांदी हो सकता है, वो गिरवी रखी हुई अमानत आपकी कार या कोई भी महंगी वस्तु हो सकती है। इसके अलावा कुछ और हिंदी शब्द इसके लिए प्रयोग किए जाते हैं Noun के रूप में, जैसे- बंधक, गिरवी, रेहन, ओल इत्यादी। मॉर्गेज का Verb में धरना, रेहन रखना, बंधक बनाना आदि शब्द आते हैं।

मॉर्गेज के प्रकार (Types of mortgage in Hindi)

मॉर्गेज तीन प्रकार के होते हैं;

1. रजिस्ट्री मॉर्गेज लोन – इसके अंतर्गत आपकी जमीन आपके पास ही रहती है लेकिन बैंक को ब्याज देना पड़ता है। यह ज्यादातर घर का लोन लेते समय होता है जब रजिस्टर करवाने वाला व्यक्ति ऑफिस में घर या दुकान को रजिस्टर्ड करवाता है।

2. शर्त बिक्री द्वारा मॉर्गेज – अंग्रेजी नाम मॉर्गेज by कंडीशन सेल है। इसमें Asset Owner बैंक को अपनी प्रोपर्टी बेच सकता है। लेकिन इसमें कुछ शर्तें होती है।

3. सूदखोरी मॉर्गेज – इस के अंतर्गत आपकी जमीन या गिरवी रखी चीज का पूरा मालिकाना हक बैंक के पास आ जाता है जिससे उसके पास आपकी प्रोपर्टी का किराया तक लेने का अधिकार आ जाता है।

मॉर्गेज लोन क्या है? [mortgage loan with example Hindi Me]

हम इंसान है इसलिए सुख व दुख दोनो तो आयेंगे ही आयेंगे। लेकिन जब बात किसी आपातकालीन स्थिति की हो, अचानक पैसो की जरूरत हो, तब हमें मॉर्गेज लोन लेने की जरूरत पड़ती है। इसके अंतर्गत कोई भी पुरूष-महिला या नोजवान युवक-युवतियां अपने जेवरात (आभूषण) या जमीन, बैंक के पास गिरवी रखकर पैसे उधार ले सकती/सकते है। इस प्रक्रिया को मॉर्गेज लोन या ऋण कहते हैं। यह बैंक से Loan लेने का सबसे आसान तरीका है। अच्छी बात यह है की सरकारी बैंक व private banks के साथ ही आप वित्तीय संस्थानो से भी लोन ले सकते हैं।

मॉर्गेज विशेषता, फीचर्स फायदे व लाभ

  1. मॉर्गेज लोन चुकाने की समय अवधि HFC (हाउसिंग फाइनैंस कंपनीज) द्वारा तय की जाती है
  2. मॉर्गेज लोन में आप प्रोपर्टी की कीमत का अस्सी प्रतिशत तक Loan ले सकते हैं। जो एक अच्छी बात है।
  3. समय से पहले लोन चुकाकर अपना ब्याज का पैसा बचा सकते हैं।
  4. Repayment Period में आप EMi के जरिए पेमेंट चुका सकते हैं।
  5. डाउन पेमेंट दस से बीस प्रतिशत तक हो सकती है।
  6. फीस की बात करे तो Administration फीस, verification फीस, Legal फीस और Technical Charges लगते है।

Mortgage loan Meaning In Hindi

सरल और आसान भाषा में आप जिस संपति (Assets) को गिरवी रखकर ऋण लेते हो उसे मॉर्गेज लोन कहते हैं।

Equitable mortgage meaning in Hindi

शुद्ध हिंदी में अर्थ है सामयिक बंधक। अब थोड़ी इसकी उदाहरण सहित व्याख्या करते हैं ; इस मॉर्गेज के अंदर किसी भी तरह की कानूनी प्रक्रिया शामिल नही होती। लेकीन कानून के हित में यह गिरवी मानी जाती है। इसमें उधारकर्ता बैंक या किसी अन्य अग्रीमेंट पर पैसा लेता है।

Bank mortgage meaning in Hindi

हिंदी में अर्थ है बैंक बंधक। इस टर्म के अंतर्गत कर्जदाता बैंक से अपनी संपत्ति को गिरवी रखकर पैसा लेता है।

House & Property mortgage meaning in hindi

इसका हिंदी लेंग्वेज में मतलब होता है अपना खुद का घर व अपनी जमीन-जायदाद को गिरवी रखकर अपनी आपातकालीन स्थिति को ठीक करने के लिए ऋण लेना।

Remortgage meaning in hindi (remortgage kya hota hai)

हिंदी में अर्थ है पुनः बंधक या दुबारा गिरवी रखना।मतलब आपने पहली बार किसी जरूरत के लिए अपनी जमीन गिरवी रखकर बैंक से लोन लिया उसी प्रक्रिया को दूसरी बार जरूरत पड़ने पर उसी जमीन को फिर से गिरवी रखा। इसको रीमॉर्गेज (remortgage) कहते हैं। आपने पहले मॉर्गेज का पैसा चुका दिया था तभी आपको उस सम्पति का remortgaging करने का अवसर मिला।

मॉर्गेज लोन कैलकुलेटर Mortgage Calculator india

All Mortgage Calculator NameWebsite
Property EMI Calculatorbajajfinserv.in/
Loan Against eligibility e Calculatormyloancare.in/
Citi Home Credit Mortgage Payment Calculatoronline.citibank.co.in
Mortgage Calculator India Excelemicalculator.net
Reverse Mortgage Loan Emi Calculatorbankofbaroda.in/
Loan Against Property EMI Calculatorcleartax.in/

मॉरगेज लोन कैसे ले? (How to Apply Mortgage Loan in Hindi)

स्टेप बाय स्टेप गाइड जानकारी के लिए

1. आपके पास कोई भी सम्पति होनी चाहिए ( example – घर, जमीन, प्रोपर्टी, आभूषण, कार या अन्य महंगी वस्तुएं)

2. अगर आप व्यापारी या उद्यमी (बिजनेस मैन एंड एंटरप्रेन्योर) है तब भी आप मॉरगेज लोन ले सकते हैं

3. अगर आप अपने पुराने घर को नया बनाना चाहते हैं उसका फिर से कार्य करवाना चाहते हो तो इस शर्त पर भी आपको Mortgage Loan आसानी से मिल जायेगा।

4. आपकी उम्र 25 से 75 वर्ष के मध्य होनी चाहिए।

5. अगर आप कोई व्यापार या कंपनी चला रहे हैं तो उस कार्य को पिछले तीन साल से करते आ रहे हैं इसका प्रमाण देना पड़ता है। सरल भाषा में आपकी Shop, Business या Company तीन वर्ष पुरानी हो।

6. जमीन मॉर्गेज लोन लेने के लिए पेनकार्ड/ आधार कार्ड/ या कोई भी भारतीय पहचान पत्र आईडी प्रूफ होना जरूरी है।

7. अब ये सारे प्रूफ व आईडी लेकर आप किसी भी बैंक या वित्तीय संस्थानों में जाकर आसानी से
मॉर्गेज लोन ले सकते हैं।

【टिप्स और सुझाव】- जिस भी बैंक से मॉर्गेज लोन आप ले रहे हैं उसके बारे में Pros & Cons, उसका Customer Support Services, intrest Rate सबकुछ अच्छे से रिसर्च करने के बाद मॉर्गेज लोन ले। इससे आप भविष्य की बहुत सारी समस्याओं में फंसने से बच सकते हैं।

FAQ

Equitable mortgage मिनिग क्या है?

संपति का मालिक मौखिक रूप से भी संपत्ति पर शुल्क बनाने के इरादे की पुष्टि करता है। इक्विटेबल मॉर्गेज को इम्प्लाइड या कंस्ट्रक्टिव मॉर्गेज भी कहते हैं। इसमें किसी भी प्रकार की कानूनी प्रक्रिया शामिल नहीं होती।

House mortgage क्या होता है?

हाउस मॉर्गेज का हिंदी मीनिंग 'घर बंधक' होता है। होम लोन और मोरगेज लोन दोनों में अंतर है। मोर्टगेज लोन का लोन-टू-वैल्यू रेशियो कम होता है। इसमें प्रॉपर्टी की कीमत का 60-70 फीसदी ही कर्ज के रूप में मिलता है वही मोर्टगेज लोन का इंटरेस्ट रेट होम लोन की तुलना में 0.01-0.03 प्रतिशत महंगा होता है।

Mortgage land क्या होता है?

मॉर्गेज लेंड का हिंदी मीनिंग बंधक भूमि है। एक व्यक्ति की संपत्ति, जमीन या अन्य प्रकार की किराये की संपत्तियों की खरीद या रखरखाव का फाइनेंशिग करने वाला ऋण है । ऋणदाता कुछ समय में लोन वापस चुकाने के लिए सहमत होता है।

de-mortgage meaning in hindi क्या है?

मॉर्गेज डीड में वे शर्तें भी शामिल हैं जो ऋण चुकाने में विफल रहने पर मामलों को परिभाषित करती हैं, साथ ही ऐसे मामले जहां आप दिवालिया हैं और ऋण चुकाने में असमर्थ हैं।

mortgage loan interest rates Kitna hai?

मॉर्गेज लोन पर आपको 8.15% से 11.80% सालाना ब्याज देना पड़ता है। ध्यान रखें यह सभी बैंकों में अलग-अलग होता है। अधिक जानकारी के लिए नीचे2 टेबल सारणी की मदद ले।

Best Bank For Mortgage Loan In India

यहाँ पर आपको मॉर्गेज लोन लेने के लिए भारत के सभी बेस्ट बैंक के बारे में जानकारी दी जा रही है।

Sbi mortgage Loan Interest Rate 20238.40%*
icici mortgage loan interest rate 20239.75% p.a.
Bank of baroda mortgage loan interest rate 20236.50%
Punjab National Bank7.50% p.a
HDFC6.60%

आज आपने सभी प्रकार के मॉर्गेज के बारे में जानकारी प्राप्त की। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे। इस ब्लॉग पर और भी बहुत सारी ऐसी पोस्ट मैने लिखी है जिससे आपका जीवन बदल सकता है। उनको भी जरूर पढ़ें।

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

Online Banking [Net banking]  क्या है और कैसे करते है?

Mobile Se Kisi bhi bank ka balance kaise check kare?

State Bank of India एसबीआई की वेबसाइट कैसे चलाए?

 Digital Marketer बनकर महीने के 45,000/- रूपये कमाये।

ऑनलाइन कमाई करने के लिए 25 महत्वपूर्ण कौशल

अंग्रेजी भाषा सीखकर करोड़पति बनने वाले लोगों के नाम 

Leave a Comment