List of Web Hosting Companies In India

Indian web hosting company

ये पोस्ट उन सभी indian bloggers के लिए लिख रहा हूँ जो ‘Made in india Web hosting ‘ खरीदने की सोच रहे हैं। ज्यादातर लोग स्वदेशी के कारण भारत में बनी चीजों का उपयोग करते हैं इसलिए ज्यादातर वेबसाइट मालिक या ब्लॉगर एक अच्छी सर्विस व बेहतर सर्वर के लिए अपने देश की वेब होस्टिंग खरीदते हैं। ब्लॉगिंग की दुनिया में ऐसा माना जाता है की अगर आपका पूरा ट्रैफिक एक Targeted Country से आता है तो आपको उसी देश की वेब होस्टिंग को खरीदना चाहिए। इस पोस्ट को मैं दो टुकड़ों में बाटूंगा पहला ‘indian Web hosting companies name’ और दूसरा भारत में सर्विस देने वाली सभी विदेशी वेब होस्टिंग प्रोवाइडर के नाम। तो चलिए बिना समय गवाए शुरू करते हैं ये रौचक पोस्ट;

Indian Bloggers Ke Liye Bharat Ki Web Hosting Company Se Hosting Kharidne Ke Fayde

  • आपके Blog/Website पर ज्यादा ट्रैफिक आने पर सर्वर डाउन नही होंगा। जबकी विदेशी होस्टिंग में अक्सर भारतीय ब्लॉगर को server down  होने की शिकायत होती है।
  • भारतीय वेब होस्टिंग लेने से आपको हिंदी या स्थानीय भाषा में कस्टमर केयर सपोर्ट मिलता है। जिससे आपकी साइट पर कभी भी कोई भी दिक्कत (issue/error) आये तो आप कुछ मिनटो में उसे Solve कर देंगे।
  • Local यानी अपने देश की होस्टिंग लेने से वेबसाइट स्पीड अच्छी मिलती है। जिससे आपका Traffic & Earning दोनो बढ़ती है।

Indian Web Hosting Companies

#1.  MilesWeb [www.milesweb.in]

माइल्सवेब एक भारतीय होस्टिंग कंपनी है जिसकी शुरुआत सन् 2012 में महराष्ट्र राज्य के नाशिक शहर में हुई थी। माइल्सवेब के संस्थापक (Founder) का नाम चिन्मय डिंगोरे है। चिन्मय को होस्टिंग टेक्नोलॉजी में पंद्रह साल से अधिक का अनुभव है और उन्होंने बहुत सारे हाई-प्रोफाइल प्रोजेक्ट पर काम भी किया है। इनकी कंपनी का स्लोगन  है ‘ ” Your Hosting, Our Responsibility ! ” चिन्मय डिंगोरे के अलावा दीपक कोरी व चेतन महाले का भी कंपनी को सफल बनाने में बहुत बड़ा योगदान है। माइल्सवेब से आप Shared, WordPress, Cpanel, Reseller hosting, dedicated server और Cloud server जेसी सभी प्रकार की होस्टिंग ले सकते हैं।

MilesWeb Contact Details & Headquarter Address
2, Soham Elite Opposite Children Traffic Education Park, Tidke Colony, Nashik, Maharashtra 422002

Contact Number – Aap Google map, LinkedIn aur Unki website se Direct Chat kar sakte hou.

#2. BigRock [www.bigrock.in]

बिगरॉक एक भारतीय वेब होस्टिंग कंपनी है जिसका मुख्यालय मुम्बई शहर में स्थित है। बिगरॉक की स्थापना 2010 में की गई थी। आज ये सिर्फ भारत की ही नही दुनिया की अग्रणी होस्टिंग व डोमेन रजिस्ट्रार कंपनी बन चुकी है।

BigRock Contact Details & Customer Support
City – Mumbai, State – Maharashtra, country (india)  0824 286 8080

#3. Host My Code [www.hostmycode.in]

होस्ट माय कोड एक भारतीय होस्टिंग कंपनी है। जिसकी लॉन्चिंग उत्तरप्रदेश के नोएडा शहर में हुई थी। इनके प्लान्स बहुत सस्ते है। HostAdvice पर लोगो ने बहुत अच्छे रिव्यु दिए हैं।

HostMyCode Contact Details &  Address, Customer support
ALPC Business Park, H-49, Sector 63 Rd, Sector 63, Noida, Uttar Pradesh 201301
Contact Number – 011 4306 0341

#4. HostingRaja (www.hostingraja.in)

होस्टिंगराजा स्वंय को नम्बर एक भारतीय वेब होस्टिंग कंपनी मानता है। इसका मुझे पता नही लेकिन इसकी समीक्षा इसलिए कर रहा हूँ क्योकी यह भी एक इंडियन कंपनी है। hostingraja का हेडक्वार्टर कर्नाटक राज्य के बेंगलुरु शहर में स्थित है। फाउंडर का नाम मंजीत शेरगिल है  होस्टिंगराजा कंपनी की स्थापना 2017 में हुई थी।

HostingRaja : Address, customer support, contact details

1st Floor,Saraswathamma Complex,Akshay Nagar, TC Palya Main Road,Dooravani Nagar Post,Ramamurthi nagar,Bangalore – 560016.

Top 10 Indian Web Hosting Companies (Hinglish + Hindi+ English)

यहाँ पर उन होस्टिंग provider के नाम लिखे जा रहे है जो है तो बाहर की लेकीन भारत में इनका स्थान टॉप पर है। इन होस्टिंग सर्विस को बड़े बड़े Entrepreneur, Businessman, Blogger, Digital marketing agencies, online startup, government authorities जेसी संस्थाएं उपयोग करती है।

Hosting  Name  Country Name
1. Milesweb (माइल्सवेब)भारत india
2. BlueHost (ब्लूहोस्ट) अमेरिका US
3. HostGator (होस्टगेटोर)अमेरिका  United States
4. A2Hosting (ए2 होस्टिंग)अमेरिका US
5. Siteground (साइटग्राउंड)बुल्गेरिया Bulgaria
6. HostPapa (होस्टपापा)कनाडा Canada
7. InMotion (इन मोशन)अमेरिका US
8. Godaddy (गोडैडी)भारत india
9.  Digital Ocean (डिजिटलओसन)अमेरिका
United States
10. Hostiger (होस्टिंगर) ब्राजील Brazil

Top 10 Web Hosting Companies in USA (United States)

1. SiteGround
2. Hostinger
3. DreamHost
4. Amazon Web Service
5. Google Cloud Platform
6. HostGator
7. Bluehost
8. DigitalOcean
9. Liquid Web
10. WP Engine

Top 10 Web Hosting Companies in UK (United Kingdom)

1. GreenGeeks:
2. FatCow
3. JustHost
4. Heart Internet UK
5. iPage:
6. Scala Hosting
7. UK 2 Hosting
8. Cloudways
9. 34SP
10. GoDaddy

Top 10 Web Hosting Companies in Canada

1. HostPapa
2. Web Hosting Canada
3. HostUpon
4. PlanetHoster
5. GreenGeeks
6. SiteGround
7. A2 Hosting
8. HostGator
9. Bluehost
10. Hostinger


आज आपने इंडियन वेब होस्टिंग कंपनियों के बारे संक्षेप में काम की जानकारी प्राप्त की। पोस्ट को सभी ब्लॉगर भाइयो और बहनों के साथ जरूर शेयर करें। अपने सवाल/सुझाव/विचार नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में लिखे।

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

ब्लॉगिंग से पेसिव इनकम कमाना सीखें

Blogger Banane ke 101 fayde | Blogging Karne ke Benefits in Hindi

Online Quiz contest Ke Liye website kaise Banaye? | Quiz Blogging Blogger in Hindi

[54+] Blogging Blogger Ke Liye important Seo Tips And Tricks in Hindi

ऐडसेंस की सभी समस्याओं का समाधान एक ही पोस्ट में [ All error fix solution ]

Adsense myths & Questions answer [FAQ] in Hindi

Digital Marketer बनकर महीने के 45,000/- रूपये कमाये।

Leave a Comment