अंग्रेजी भाषा सीखकर करोड़पति बनने वाले लोगों के नाम | English language made these people millionaires in Hindi

अंग्रेजी भाषा सीखकर करोड़पति बनने वाले लोगों के नाम | English language made these people millionaires in Hindi

क्या सिर्फ एक भाषा सीखकर करोड़पति बन सकते हैं? जी हाँ, आपको अपना दिमाग थोड़ा खुला रखना पड़ेंगा। मतलब जो भी लोग अंग्रेजी सीखकर अच्छी खासी इनकम जनरेट कर रहे हैं उनको देखना पड़ेंगा की वे किन-किन तरीकों से कमा रहे हैं। अगर आपको धाराप्रवाह अंग्रेजी बोलनी और लिखनी आती है तो अच्छी बात! वरना नही आती, तो ये पोस्ट पढ़कर आप English सीखना शुरू कर देंगे।

1. आदित्य सर ( Spoken English Guru )

ये व्यक्ति भारत में हिंदीभाषी लोगो को अंग्रेजी सीखाने वाले लोगो की श्रेणी में सबसे शीर्ष पर है। दूसरा कारण है इनके सीखाने का तरीका। आपको जानकर हैरानी होगी की स्पोकन इंग्लिश गुरू के संस्थापक आदित्य सर ने एक समय मात्र 1300 रूपये से नौकरी की थी। आज वे सिर्फ इंग्लिश सीखकर करोड़ो रूपये कमाते हैं। इनका मुख्य आय का स्रोत व्यक्तिगत कोर्स है। मतलब ये अंग्रेजी कैसे सीखें, इस पर सीडी, पेनड्राइव, और ऑनलाइन पीडीएफ बेचकर बहुत अच्छी कमाई करते हैं। इसके अलावा इनका इंग्लिश सिखाने के लिए दो ब्लॉग भी बने हुए है। कुल मिलाकर आज वे महीने के करोड़ो रूपये कमाते हैं।


Networth (कुल शुद्ध कमाई) – 5 करोड़।
Monthly Earning – 20 लाख रूपये

2. डियर सर ( Dear Sir Youtube channel )

डियर सर ने भी अंग्रेजी के माध्यम से करोड़ो रूपये छापे हैं। ये सिर्फ अपने यूट्यूब चैनल के माध्यम से लोगो को अंग्रेजी सीखाते है। इन्होंने टेन्स को मूवी की तरह समझाया है जो इंग्लिश का सबसे कठिन विषय है। यूट्यूब में इंग्लिश सिखाने वाले कंपनियों से स्पॉन्सरशिप का भारी चार्ज लेते हैं। यहाँ से वे प्रति ब्रांड स्पॉन्सपरशिप 1,00000 से 2,00000/- लाख रूपये कमाते हैं।


Networth (कुल शुद्ध कमाई) – 3 करोड़।
Monthly Earning – 20 लाख रूपये


3. लर्ननेक्स (Learnex Youtube channel)

लर्ननेक्स के फाउंडर भी पहले एक निजी नौकरी करते थे। जब इनको अंग्रेजी की ताकत समझ में आयी तब से उन्होंने लोगो को अपने चैनल के माध्यम से इंग्लिश सीखाना शुरू कर दिया। आपको जानकरी के लिए बता दें की Learnex सिर्फ यूटूब चैनल ही नही बल्की एक ‘ English Start-up’ है। इनके चैनल पर 10 से भी अधिक प्रोफेशनल इंग्लिश ‘टीचर’ आपको शुद्ध हिंदी सीखाते है। इनके चैनल पर हर दीन करोड़ो में व्यूज आते है। इनके इंग्लिश प्रोफेशन की वजह से ही इन्हें गूगल के ऑफिस जाने का मौका मिला। जो इनके लिए एक बहुत बडी बात थी।

Networth (कुल शुद्ध कमाई) – 3 करोड़
Monthly Earning – 5 लाख रूपये

 

4. दिव्यांशी शुक्ला का अंग्रेजी भाषा ने पूरा जीवन ही बदल दिया।


divyanshi shukla blog, divyanshi shukla writer,
दिव्यांशी का जन्म राजस्थान में हुआ था। वे सब चीज में माहीर थी। लेकिन उन्हें अंग्रेजी नही आती थी। इसी कारण उनका बहुत मजाक उड़ाया जाता था। एक दिन तो इनकी बेइज्जती ज्यादा ही हो गई। जिसके कारण वो डिप्रेशन में चली गई। लेकिन उस परिस्थिति में हिम्मत ना हारकर उन्होंने Speak Fluent अंग्रेजी सीखी और आज दिव्यांशी शुक्ला एक सफल टीचर, कवि, लेखक (Teacher, Poet & Writer) है। तो देखा आपने कैसे इस लड़की ने अपनी कमजोरी को ही ताकत बनाया और आज एक अच्छी लाइफ जी रही है।

Networth (कुल कमाई) – 1 करोड़।
Monthly Earning – 1 लाख रूपये

5. करोड़पति नही तो अंग्रेजी सीखकर लखपति तो बनो

मैं चाहता तो इस पोस्ट की खिचड़ी बना सकता था मतलब सबकुछ मिक्स कर सकता था। लेकिन मेरी ये इंग्लिश सीरीज पोस्ट चल रही है। इसलिए सारे आर्टिकल एक टॉपिक पर ही रहेंगे। आपको ये समझना होंगा की जितने भी लोग भारत में Youtuber, Businessman, Entrepreneur पैसा कमा रहे है उनमें से 60 प्रतिशत लोग ऐसे है जो अगर इंग्लिश नही सीखते तो उनके लिए ये सब करना मुश्किल था। मैं आपको विश्वास दिलाना चाहता हूं। की आप थोड़ी बहुत भी इंग्लिश सीखकर महीने का एक लाख रुपये कमा सकते है।

 

इस तरह आपने आज पढ़ा की कैसे आम आदमी अंग्रेजी सीखकर लाखो-करोड़ो रूपये कमा रहे हैं। अगर आपके अंदर इंग्लिश सीखने की प्रबल इच्छा है तो नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में टिप्पणी करके अपना उत्साह प्रकट करे और जिन लोगो को इंग्लिश लेंग्वेज़ का पोन्टेशल नही मालूम उन लोगो के साथ इस पोस्ट को जरूर शेयर करें।

 

इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]

इंग्लिश सीखना क्यों जरूरी है? English सीखने के 5 बड़े कारण जान लो

अंग्रेजी भाषा में एक्सपर्ट बनने के लिए 200+ टिप्स और ट्रिक्स (दुनिया की ताकत आपको इंग्लिश सीखने से नही रोक सकती)

अंग्रेजी ग्रामर सीखना बच्चो का खेल (English Grammar important chapter)

हर रोज बोले जाने वाले 300 अंग्रेजी वाक्य  (Daily use english Sentences)

रोज बोले जाने वाले अंग्रेजी भाषा के शब्द (Daily use english Words)

अंग्रेजी (इंग्लिश) भाषा सीखने के 8 आसान तरीके

 Hinglish kya hai? हिंग्लिश भाषा Hinglish language सीखना हर भारतीय के लिए जरूरी है

हिंदी भाषा सीखने के फायदे जानकर अपने आप को गौरवान्वित महसूस करें

संस्कृत भाषा सीखने के फायदे

भारत में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली 5 भाषाओं के नाम

ऑनलाइन कमाई करने के लिए 25 महत्वपूर्ण कौशल 

 एक ऑनलाइन काम करने वाले की जिंदगी कैसी होती है?

Leave a Comment