Mountain Trekker [Varun Vagish] biography in Hindi – माउंटेन ट्रेकर का जीवन परिचय

Mountain Trekker [Varun Vagish] biography 


आज मैं, आपको एक ऐसी शख्सियत से रूबरू करवाना चाहता हूं जिसने भारत व दुनियाभर में बसे लाखो भारतीय लोगो को घूमने के लिए प्रेरित किया। उनका नाम है,  वरुण वगीश जो की माउंटेन ट्रैकर यूटुब चैनल के मालिक हैं। अगर आप वरूण वगीश के बारे में सबकुछ जानना चाहते हो तो बिना एक भी पैराग्राफ स्किप किये पूरी पोस्ट को पढे।

नाम (Full name)माउंटेन ट्रेकर
Real Nameवरुण वगीश
Date of Birth (birthday)29 Match, 1982
जन्म स्थान (Birth Place)Delhi, Bharat.
उम्र ( Age)40 (2022)
HometownNew Delhi, India.
पिता का नाम ( Father)Not Known
माता का नाम (Mother)Not Known
शिक्षा (education qualification)PHD in Mass Communication.
धर्म (Religion)Hindu हिन्दू
नागरिकताभारतीय
लम्बाई (Height)5.9 Feet
वजन (Weight)70 Kg
पेशा (Occupation)Travel Influencer, Vlogger, Youtuber,
पत्नी का नाम (wife)unmarried
भाषा का ज्ञान (Language)Hindi & English
Zodiac SignAries (मेष राशि)
Govt Job ex-journlist, news Reader in All india Radio.
Famous forSolo Travelling & Budget Travel Tips
Eye & Hair ColourBlack काला
School NameAtomic Energy Central School, Tarapur
Collage Nameindian  institute of mass Communication, Delhi.

mountain trekker wife girlfrnd, mountain trekker wiki family,

 

 Mountain Trekker Life Story [वरुण वगीश की जीवनी]

वरुण वगीश का जन्म भारत के दिल्ली शहर में हुआ था। उनके माता- पिता की सरकारी जॉब होने के कारण उन्हें भारत के अलग अलग राज्यों में अपनी स्कूली शिक्षा को पूरा करना पड़ा जिसमें आंधप्रदेश, उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र व राजस्थान राज्य शामिल है। इनके शिक्षा की बात करें तो इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ Mass Communication दिल्ली विश्वविद्यालय से मास कम्युनिकेशन में पीएचडी की हुई है। जॉब की बात करें तो वे एक अच्छी सरकारी नौकरी की पोस्ट पर थे। जॉब का नाम ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में न्यूज रीडर थे। इसके अलावा वे एक जनर्लिस्ट भी थे। उनको घूमने का इतना शौक था की जब भी उन्हें छूटी मिलती थी तो वे घूमने निकल जाते थे। लेकिन एक दिन उनके सब्र का बांध टूट गया जब उन्हें पता चला घूमकर भी पैसे कमाये जा सकते हैं।  ट्रेवलिंग के पैशन ( जूनन)  के कारण वरुण ने अपनी नोकरी भी छोड़ दी व फुल टाइम ट्रेवल यूटूबर बन गये। आपको पता नहीं होंगा वरुण ने अपने पुराने वीडियो में इस बात का जिक्र किया है की वे यूटूब कैरियर की शुरुआत करने से पहले पूरे हिमालय को घूम चुके हैं। जब वे भारत घूमे तब उन्हें अहसास हुआ की भारत इतना सुंदर है तो दुनिया कितनी रंगीन और खूबसूरत होंगी। इसी सोच के साथ माउंटेन ट्रेकर ने ट्रेवल वेब सीरीज के वीडियो अपलोड करने शुरू किये हिंदी भाषा में। इनके वीडियोज विदेश यात्रा करने के इच्छुक लोगों को बहुत ज्यादा मदद करते हैं। वरुण जिस भी देश में घूमने जाते हैं वहाँ के लोकल लोग, वेशभूषा, कल्चर, माहौल, सबकी विस्तार से जानकारी देते हैं।

 Mountain Trekker Achievements &  Awards [ वरुण वगीश की उपलब्धिया व सम्मान ]

● भारत के पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय से उन्हें Tourism Award भी मिला है।

यह भी पढे –  Tourism in Hindi – पर्यटन क्या है?

● आज आपके जितने भी नये Travel Inspiration वाले यूरुबर है वे सब वरुण वगीश को अपना आर्दश (Idol) मानते हैं।

● दुनिया के सबसे बड़े प्रसिद्ध शख्शियत लोगो को सम्मानित करने वाले यूटुब शो Tedx में वरुण वगीश अपनी स्पीच दे चुके हैं। जिसमें उन्होंने पहले ही वाक्य में यह बात बोली थी की मैं, एक घुमक्कड़ हूँ और उसी घुम्मकड़ी के कारण आज इस इतने बड़े प्लेटफार्म पर आने का मौका मिला।

● दस लाख सब्सक्राइबर पूरे करने पर यूटूब की तरह से गोल्ड प्ले बटन का अवार्ड भी मिला है

● वरुण आज भी करोड़पति होने के बावजूद किराये के मकान में ही रहते हैं।

 

Facts About India’s No.1 Travel Youtuber Mountain Trekker [वरुण वगीश के बारे में अनसुनी बातें]

#1. अपने दुनिया घूमने के सपने को पूरा करने के लिए वरुण ने अपनी नोकरी तक छोड़ दी।

#2. वरुण वगीश को को अकेले यात्रा करना व नये लोगो से मिलना पसंद हैं।

#3. वरुण भाई कहते हैं की मेरा बस एक ही सपना है की मैं ज्यादा से ज़्यादा लोगो इस Beautiful World को घूमने के लिए प्रेरित कर सकू। ताकी वे सीख सके की दुनिया में सीखने के लिए बहुत कुछ है और वो चीज यात्रा से संभव है।

#4. वरुण भाई अपने सभी Viewers/Subscribers को हर दिन धन्यवाद कहना नही भूलते, क्योकी उन्ही की वजह से दुनियाभर की बड़ी बड़ी ट्रेवल कंपनियां उनको दुनिया घूमने के लिए मुफ्त में आमंत्रित करती हैं।

#5. जब लोगो ने उनको hichhiking करके यात्रा करने के बारे में पूछा तो उनका जवाब था की मुझे सिर्फ घूमना ही नही है वहाँ के लोगो के कल्चर, माहौल को भी समझना है। अगर मैं किसी भी कार/बाइक से यात्रा करूँगा तो उस देश की संस्कृति, भोजन, लोगो के व्यवहार को समझ नहीं पाऊंगा।

#6.यह बात शायद आपको पता नहीं होंगी की वरुण भाई ने अपनी जॉब एकदम से छोड़कर यात्रा शुरू नही की थी। जब उनकी थोड़ी बहुत कमाई  यूटुब से होने लगी तो उसके बाद नोकरी छोड़ी थी।

#7. दुनिया की सबसे महंगी यात्रा ‘ यूएस ट्रिप’ को भी इन्होंने बहुत कम बजट में निपटा लिया।

#8. अपने स्कूल टाइम में भी वरुण चलती स्कूल से दीवार से छलांग लगाकर नजदीकी पर्वत व टूरिस्ट प्लेस घूमते थे।

#9.  सन् 2017 में जब उन्होंने शुरुआत की तब उस समय कोई भी भारतीय बजट ट्रेवल के वीडियोज हिंदी भाषा में नही बनाता था।

#10. वरुण वगीश, नवभारत टाइम्स मीडिया में कुछ साल काम कर चुके हैं।

#11. भारत देश के ऐसे लाखो लोग जो मोबाइल पर अनाप-शनाप Content Consume कर रहे थे, जो अंग्रेजी ना बोल पाने के कारण विदेश यात्रा नही कर पा रहे थे,  जो यात्रा करने के लिए पैसा ना होने का बहाना बनाते थे उन सबको घूमने के लिए inspire किया और जीवन जीने का असली मतलब सीखाया।



माउंटेन ट्रेकर कितना कमाते हैं? [Varun Vagish income, Networth, Earnings]

वरुण वगीश के दो चेनल है। दूसरे चैनल का नाम टूरिस्ट हेल्पलाइन नाम से है। जहाँ पर वे इतना एक्टिव नही रहते उनका पूरा फोकस फिलहाल माउंटेन ट्रेकर वाले चैनल पर ही है। सन् 2022 में इनके चैनल पर 1.5 मिलियम सब्सक्राइबर यानी पंद्रह लाख लोग जुड़े हुए हैं। वही व्यूज की बात करे तो हर दिन उनके चैनल पर पांच लाख से दस लाख के करीब व्यूज आते हैं। ऐसे में आप इनकी अनुमानित कीमत महीने पांच लाख से दस लाख मान सकते हो।

Mountain Trekker youtube Monthly earning – [ Estimated 500K To 1 Million Indian Rupees ]

per day Yt income –   [ Estimated 40K Indian Rupees ]

Annual income –  [ Estimated 80 Lac Indian Rupees ]

Networth in Rupees –  30 Million INR ( तीन करोड़ रूपये )


Travel Youtuber Mountain Trekker Varun FAQ

mountain trekker Ki Food Habit Kya hai?

उत्तर - Vegetarian! वरुण भाई शुद्ध शाकाहारी है और वे अपने वीडियो में शाकाहार को प्रमोट भी करते हैं।

Mountain trekker meaning in hindi

उत्तर - एक यात्री जो एक लंबी कठिन यात्रा करता है

Mountain trekker Ne Youtube Channel kab shuru kiya thaa?

उत्तर - 2007 में लेकिन वीडियो सक्रिय रूप से 2017 में डालना शुरू किया।

Ab tak Kitne desh Varun Vagish Ghum Chuke hain?

उत्तर - 50 से अधिक।

Kya varun vagish government job aur travelling saath saath karte hai?

उत्तर - नही। वे अब एक फुलटाइम ट्रैवलर हैं।

Touristhelpline.com mountain trekker kya hai?

उत्तर - टूटिस्ट हेल्पलाइन वरुण वगीश का एक पर्सनल ब्लॉग वेबसाइट हैं। जहाँ पर वे अपना अनुभव आर्टिकल के माध्यम से लोगो तक साझा करते हैं।

Most Popular Videos of Mountain Trekker Youtube channel

【 वीडियो नम्बर 1】Frankfurt to Toronto: Air Canada | See whom I met!

इस वीडियो के अंदर माउंटेन ट्रेकर ने अपने कनाडा देश के टूर के बारे में काफी कुछ यात्रा की जानकारी दी है। साथ ही कनाडा एयरलाइन्स का रिव्यू किया है। इस बीच वरुण वगीश की मुलाकात एक भरतीय लड़की से होती है जो वहाँ पर स्थायी रूप से निवास करती हैं।


【 वीडियो नम्बर 2 】Couchsurfing For Girls!! My experience with a Female Traveller

इस वीडियो के अंदर माउंटेन ट्रेकर महिलाओं के लिए couchsurfing के बारे में अपना अनुभव शेयर करते हैं। जिसमें वे बताते हैं की यह महिलाओं के लिए भी उतना ही अच्छा और सुरक्षित है जितना की Male Traveller के लिए। इसके अलावा इस वीडियो में एक बात मुझे बहुत अच्छी लगी जब वरुण सोमवार के दिन घूम रहे थे और उसी दिन नोकरीपेशा लोग अपनी जॉब पर जा रहे थे। तब वरुण ने मुस्कुराते हुए कहा की अच्छा है। अगर मैंने यह यूटूब का काम शुरू नही किया होता तो मुझे भी इसी तरह नोकरी पर जाना पड़ता लेकिन मैं आज घूम रहा हूँ।

【 वीडियो नम्बर 3】Why Russian Loved this indian tourist

इस वीडियो में वरुण वगीश अपनी रशिया की यात्रा का अनुभव बताते हैं। जहाँ पर रूस देश के लोग उनका स्वागत करते हैं व अच्छा स्नेह प्रकट करते हैं।

Top 5 Travel Tips by Mountain Trekker [माउंटेन ट्रेकर से सीखे बजट ट्रेवल करने के टिप्स]

1. यह दुनिया बहुत अच्छी है। किसी व्यकि ने उनसे पूछा की आप दुनिया घूमते हो क्या आपको डर नही लगता? तो उनका जवाब सुनिए – आप रात को टीवी में क्राइम पेट्रोल जेसे टीवी शो देखकर सोते हो ये चीज दुनिया घूमने से अधिक खतरनाक है।  आपको टीवी में जेसा दिखाया जाता है वेसी ये खतरनाक दुनिया नही है।

2. घूमने के लिए पैसों की जरूरत नही होती सिर्फ जूजून चाहिए व बजट ट्रेवल का ज्ञान होना चाहिए।

3. अगर आप कोई ऐसा काम कर रहे हो जिसमें आप चाहकर भी यात्रा नही कर सकते तो जिस दिन भी आपकी ऑफिस/नोकरी की छूटी हो निकल पड़िये घूमने।

4.  जिस भी जगह पर घूमने जा रहे हो, उस प्लेस के बारे में  गूगल पर थोड़ी बेसिक रिसर्च जरूर कर ले। ये आपकी यात्रा में बहुत मदद करेगा।

5.  कम से कम पैसों में बजट ट्रेवल करने के लिए आज इंटरनेट पर बहुत सारे ऐसे ऐप्प है जो आपकी मदद करते हैं कम से कम खर्चे में यात्रा करने के लिए।

mountain trekker meaning in hindi

पर्वत पर चढ़ने वाला व्यक्ति या पहाड़ी यात्रा करने वाला व्यक्ति। Mountain का मतलब पर्वत होता है और trekker का मतलब यात्री।

mountain trekker varun wikipedia

Ans – Not Available

is mountain trekker married?

Answer – Not 

varun vagish government job name

Answer – Media Generalist

Girlfriend Name kya hai?

अभी तक सार्वजनिक तौर पर वरुण वागीश ने अपनी गर्लफ्रैंड के बारे में कुछ भी नही बताया है।

 

All Social Media Accounts Mountain Trekker Varun

Home Address - New Delhi, india.
Email ID- [email protected]
Instagram
Facebook
Twitter
Linkedin
Blog Website
mountain trekker background music
mountain trekker couchsurfing ID
Phone/Mobile Number - Not Known

आज आपने भारत के पहले ट्रेवल यूटूबर वरुण वगीश माउंटेन ट्रेकर के जीवन के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त की।  क्या आपके भी Travel Inspiration ये ही थे? या कोई अन्य,? नीचे ब्लॉग कमेंट बॉक्स में जरूर बताये। नीचे अन्य जीवन बदलने वाली जीवनियों (बॉयोग्राफी) को जरूर पढे।

Leave a Comment