सीए नीरज अरोड़ा का जीवन परिचय – CA Neeraj Arora biography in Hindi

CA Neeraj Arora biography

चार्टर्ड अकॉउंटेंट (C.A.) नीरज अरोड़ा Finance, टैक्स व स्टॉक मार्केट की दुनिया में भारत का एक चमकता सितारा है। नीरज भाई ने करोड़ों भारतीयों को कम पैसे में जल्द से जल्द रिटार्यड कैसे हो उसका ज्ञान दिया है। मैं, आपसे वादा करता हूँ अगर आप पैसों की समस्या से जूझ रहे हैं तो यह पोस्ट आपको 30 साल की उम्र में आर्थिक रूप से मजबूत बना देंगी व 60 की उम्र में आप इतना पैसा इकठ्ठा कर लोंगे की आप अपने सारे सपने पूरे कर सकते हो। इसके अलावा नीरज अरोड़ा से जुड़ी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त होंगी।

नाम (Full name) सीए नीरज अरोड़ा
जन्म तिथि (birthday) 6 August 1986
जन्म स्थान (Birth Place) Faridabad
उम्र ( Age)35 Years ( 2022 में )
Hometownफरीदाबाद, हरियाणा।
पिता का नाम ( Father) Not Known
माता का नाम (Mother)Not Known
शिक्षा (education qualification)  B.Com, M.Com, C.A, MBA.
धर्म (Religion) हिन्दू
नागरिकताभारतीय
पेशा (Occupation)   Entrepreneur, Chartered Accountant, Youtuber, Stock Market Expert, Trader, Investors.
पत्नी का नाम (wife) निभा अरोड़ा (Nibha Arora)
भाषा का ज्ञान (Language)Hindi & English.
Zodiac Sign Scorpio

ca Neeraj Arora wife, ca neeraj arora kon hai,

 CA Neeraj Arora Life Story ( सीए नीरज अरोड़ा की जीवनी)

सीए नीरज अरोड़ा का जन्म भारत के हरियाणा राज्य के फरीदाबाद शहर में हुआ था।  नीरज जी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम, इन्दिरा गांधी यूनिवर्सिटी से एमकॉम, सिम्बोसिस डिस्टेंस लर्निंग से एमबीए व इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकॉउंटेंट ऑफ इंडिया से सीए की पढ़ाई पूरी की। 2011 में नीरज जी ने सीए को पूरा किया।  नीरज जी को बचपन से ही लोगो को अलग अलग विषयो पर पढ़ाने का शौक था। इसी कारण वो आज एक अच्छे एजुकेटर है। यूटुब कैरियर की बात करें तो 2016 में रेगुलर वीडियो अपलोड करने शुरू किये। देखते देखते ही उनकी लोकप्रियता सीए एग्जाम की तैयारी करने वाले छात्रों में बहुत ज्यादा बढ़ गई और आज उनके  नाम से ही चलने वाला भारत का नम्बर वन Ca exam preparation चैनल है। फिन91 यूटुब चैनल पर वो CA Aspirants के लिए पर्सनल फाइनेंस पर वीडियो बनाते हैं। नीरज अरोड़ा अभी लोगो को व स्टूडेंट्स को टैक्स, स्टेटिक मैनेजमेंट व ऑडिटिंग के बारे में सीखाते है। अभी उनका Tax सीखाने के प्लेटफार्म का नाम बदल गया है जो नीरज अरोड़ा क्लासेज से Edu91 हो गया है।

 

 Struggle Story of CA Neeraj Arora

नीरज अरोड़ा भी सब बच्चों की तरह साइंस स्ट्रीम लेना चाहते थे, इसलिए अपनी स्कूल को बदला। वो बताते है की जब क्लास ग्यारवीं में केमिस्ट्री विषय में मेरे 100 में से 1 नम्बर आया था तो सबने बहुत मजाक उड़ाया था। छोटे-छोटे बच्चे भी मुझसे पूछते थे, भैया आप वो ही हो ना? जिसके Chemistry Subject में एक नम्बर आया था। इसी कारण निराश होकर नीरज ने अपना स्कूल छोड़ दिया। स्कूल छोड़ने के कारण उनका पूरा परिवार काफी परेशान हो गया। उसके बाद नीरज सर ने साइंस को छोड़कर कॉमर्स सब्जेक्ट लिया। नीरज कहते हैं। की मैंने यह डिसीजन नही लिया होता तो आज मेरा कैरियर कुछ ओर ही होता।

 CA Neeraj Arora Achievements & Awards ( उपलब्धिया, सम्मान )

● नीरज सर ने अपनी स्पीच जोश टॉक व Ted Talk जेसे दो बड़े प्लेटफार्म पर दी है।

● अबतक अपने यूटुब वीडियो के माध्यम से करोड़ो लोगो को आर्थिक रूप से आजाद बना चुके हैं।

● नीरज अरोड़ा एक प्रोफेशनल सीए तो है ही इसके अलावा एक सफल  एजुकेशन एंटरप्रेन्योर भी है।

● इनका यूटुब चैनल भारत में C.A. एग्जाम की तैयारी करने  वाले स्टूडेंट्स के बीच में सबसे लोकप्रिय हैं। कुल 2000 से अधिक वीडियो टैक्स, इनकम टैक्स, स्टेटिक मैनेजमेंट व ऑडिटिंग पर अपलोड कर चुके हैं।

●  सभी शोशल मीडिया के फॉलोवर को जोड़ दिया जाये तो उनकी संख्या 15 लाख से अधिक है। व उनके चाहने वालो की संख्या दस करोड़ से अधिक है।

 Facts About CA Neeraj Arora (सीए नीरज अरोड़ा के बारे में अनसुनी बातें)

#1. नीरज सर अपने वीडियो की शुरुआत, एक मजाकिया शब्द के साथ करते हैं जिसका नाम है – चिंतामणि हाजिर हो।

#2. इनके कुछ वीडियो ऐसे है जो हमें शेयर बाजार की ताकत का अहसास करवाते हैं। जेसे आप मात्र आठ लाख रुपये निवेश करके उसे 12 करोड़ बना सकते हैं। (मैं, मजाक नही कर रहा, इसी पोस्ट में आपको उनके ये वीडियो भी embedded करूँगा, ताकी आप इसी पोस्ट में उस वीडियो को देख पाओ)

#3. नीरज अरोड़ा सर जिन स्टूडेंट्स को सीए बनना है उनको अपनी वेबसाइट के माध्यम से Ca banane ki online classes के माध्यम से Training भी देते हैं।

#4. नीरज जी के सात से ज्यादा यूटुब चैनल हैं। जिनकी सभी ऑफिशियल लिंक्स नीचे दी गई है।

#5. नीरज सर शाकाहारी तो है ही इसके अलावा  वे किसी भी प्रकार का नशा नही करते हैं।

#6. नीरज अरोड़ा को किताबे पढ़ने का, लिखने का, पब्लिक स्पीकिंग व इंवेस्टिंग का शौक है।

#7. इनको इंडेक्स फण्ड से बहुत अधिक लगाव है व आज नीरज सर आर्थिक रूप से आजाद है।

#8. नीरज जी की एक और नई वेबसाइट Skill91 में  Excel, Reading, Writing, investing जेसे कोर्स का ज्ञान ले सकते हैं।

 

 CA Neeraj Arora Motivation & Finance Quotes in Hindi (सीए नीरज अरोड़ा के अनमोल विचार)

सीखना बंद तो जीतना बंद, इसलिए हमेशा सीखते रहो।

 

अगर आप टेक्नोलॉजी व इंटरनेट का भरपूर उपयोग नही करते तो बहुत सारे मौके खो दोंगे।

 

जिस भी प्रोफेशन में आप जाना चाहते हो पहले पूरी रिसर्च कर लो। दोस्त, पड़ोसी, परिवार की बातों में आकर अपना प्रोफेशन मत चुनो।

 

टेलिविजन व अखबार देखकर भूल से ट्रेड ना करें। वरना सारे पैसे डूबेंगे।

 

शुरुआत में कम रिटर्न में काम करे, संतुष्ट हो जाये फिर जेसे जेसे हम Analysis करना सीखेंगे, उसके बाद बड़ी-बड़ी कंपनियों में निवेश करेंगे।

 

आप निवेश करके देश की भलाई कर सकते हैं। अगर आपको Investment की बडी समझ नहीं है, और घर में 1 रूपया भी पड़ा है तो बैंक में डाल दीजिए।

 

अब वो बैंक आपके दिये पैसों को किसी कंपनी या व्यकि को लोन देंगी और वो कंपनी कोई स्टार्टअप लॉन्च करेंगी। इससे फिर रोजगार बढ़ेंगा।

 

1997 में अगर आपने 100 रूपये इंडेक्स फण्ड (index Fund) में निवेश किये होते तो आज 2022 में आपके पास बिना दिमाग लगाये 40,000 रूपये मिलते। 


 

CA Neeraj Arora कितना कमाते हैं? (income, Networth, Assets)

देखिए संदीप माहेश्वरी जी का एक अनमोल विचार है  जो सीए नीरज अरोड़ा सर पर बिल्कुल फिट बैठता है।

“अरे मिलेंगा भाई, सोच से ज्यादा मिलेंगा, अपने फील्ड के पक्के खिलाड़ी तो बनो”

१. Stock Market income 

जेसा की आपको पता ही है। नीरज सर, एक Full Time इन्वेस्टर व ट्रेडर है। साथ वो Mutual Funds & Stock market की दिग्गज कंपनियों का प्रमोशन भी करते हैं ऐसे में आप उनकी इनकम लगभग एक लाख से 10 लाख मान सकते हो। [ Estimated 100K To 1 Million indian Rupees ] 

२. Online Courses income

नीरज सर, जिन लोगो को CA ( Charted Accountant ) बनना है। उनके लिए 100 से अधिक ऑनलाइन कोर्स इनकी वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। हर कोर्स की कीमत 100 रूपये से 30,000 रूपये तक है। तकरीबन 5 लाख रूपये नीरज अरोरा जी अपने कोर्सेज से कमा लेते हैं
[ Estimated 500K indian Rupees ]

३. Youtube Income

इनके ऑफिशियल यूटुब चैनल पर 2022 में 740K यानी 7 लाख 40 हजार सब्सक्राइबर हैं। ऐसे में इनकी सिर्फ विज्ञापन से होने वाली कमाई 10 लाख से 20 लाख है।
[ Estimated 1 Million To 2 Million indian Rupees ]

४. Books income

नीरज अरोरा जी की बहुत सारी बुक्स भी पीडीएफ व फिजिकल फॉर्मेट में पुस्तक उपलब्ध हैं। जहाँ से वे 10,000 से 20,000 रूपये आराम से कमा लेते हैं।

५. Brand Promotion & Sponsorships income – [ Estimated 3Lac Per Month ]

६. Ca Neeraj Arora Salary – [ Average 55,000 per month ]

७. Net Worth Of Ca Neeraj Arora –

तकरीबन 10 करोड़  [ Estimated 100 Million Indian Rupees ]

 CA Neeraj Arora FAQ

CA neeraj arora edu91 kya hai?

उत्तर - यह उनका EduTech Startup हैं। जहाँ पर वे लोगो को सीए व अन्य Competition Exam की तैयारी करवाते हैं।

Neeraj arora sir Ke sabhi Course ka naam kya hai?

उत्तर - Excel, PowerPoint, Stock Market, CA Beginner to expert guide, cryptocurrency, Blockhain etc.

Neeraj arora classes ki feec kitni hai?

उत्तर - उसकी जानकारी उनकी Edu91 वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। क्योकी यह रेट ऊपर-नीचे होती रहती है।

Neeraj sir ki family me kitne members hai?

उत्तर - कुल चार। दो बेटी व एक पत्नी।


Most Popular Videos CA Neeraj Arora Youtube channel

【 वीडियो नम्बर 1】1300 रूपये प्रतिमाह बन सकता है – 12 करोड़ रुपये। ( 8 साल, 50K investment व कमाई 12 करोड़)

जेसा की मैंने इस लेख के शुरुआत में ही आपसे वादा किया था की इस पूरी बायोग्राफी का एक भी पैराग्राफ बिना स्किप किये पूरा पढ़ लिया तो आपकी पैसों की समस्या हमेशा हमेशा के लिए खत्म हो सकती है। इस वीडियो में कोई जादू नही है जो भी नीरज सर बता रहे हैं वो सिर्फ Stock Market ke Index fund की ताकत है। जिसमे सिर्फ आप अपनी थोड़ी सी बचत राशि से 60 साल की उम्र में करोड़पति बन सकते हो।

 

【 वीडियो नम्बर 2】Chal Uthh | CA Anthem Rap Motivational Anthem Song

यह वीडियो उन सभी स्टूडेंट्स के लिए है जो सीए एग्जाम को पास करके अपना सपना पूरा करना चाहते हैं।

Ca Neeraj Arora Contact Number

Answer –  सीए नीरज अरोड़ा  के सभी सम्पर्क सूत्र उनकी आधिकारिक वेबसाइट दिए गए हैं। जिसकी लिंक निम्नलिखित है।

 

 All Social Media Accounts CA Neeraj Arora  (website, youtube, Linkedin, WhatsApp, telegram, email)

Contact Number
9810113555
whatsapp & Telegram number - Not Known
 Email id [email protected]
Instagram
Twitter
Linkdin
Facebook
Edu 91 Website
Skill91 Website
Address - फरीदाबाद, भारत।
Coaching Center Address  Vardhaman Mall Sector 19 First Floor, F20,
Faridabad, Haryana 121002
official website neeraj sir
Edugyan Startup website
Contact Support
+91 70602 70607
+91 70602 70252
email id -
[email protected]
Come find us at
Building: Sector- 125

Locality: Sunny Enclave
Mohali (Punjab)
Neeraj Arora Reflections youtube channel
Basics of Stock Market Fin91 youtube channel
Excel for Beginners youtube channel
Proternity-From Struggle to Success
Neeraj Vlog
The Money Master
CA Foundation Classes youtube


सीए नीरज अरोड़ा सर की इस बायोग्राफी ने वास्तव में आपकी जीवन की एक बड़ी समस्या को खत्म कर दिया हो तो कृपया करके नीचे ब्लॉग कॉमेंट बॉक्स में धन्यवाद जरूर बोले व अगर आप चाहते हैं की यह ज्ञान अन्य लोगो तक भी जाना चाहिए तो इस पोस्ट को शेयर करें। इसके अलावा नीचे अन्य जीवन बदलने वाली जीवनियों (बॉयोग्राफी) को जरूर पढे।

 

Leave a Comment