Quiz Website kaise Banaye? | Quiz Blogging in Hindi

Quiz website kaise banaye?

ऑनलाइन क्विज या कांटेस्ट ब्लॉगिंग पर एक पूरी रिसर्च और अनुभव के आधार पर लिखी गई पहली हिंदी ब्लॉगपोस्ट आर्टिकल है। मैं, इस पोस्ट की शब्द सीमा बढ़ाने के लिए अन्य ब्लॉगर की तरह बहुत ज्यादा इंट्रोडक्शन नही दूंगा। बस आपको इतना बताना चाहता हूँ,  की अगर आप Quiz Aur Online Contest की वेबसाइट/ब्लॉग बनाकर महीने के 50,000 से एक लाख रुपये घर बैठे सिर्फ कुछ महीनों की मेहनत से कमाना चाहते हैं तो ये पूरी पोस्ट अंत तक जरूर पढे। आपको ये बात सुनकर अच्छा लगेंगा की इस पोस्ट में, वो सब सीक्रेट स्ट्रेटजी व अपना व्यक्तिगत अनुभव आपके साथ शेयर करूंगा जो मैंने कड़ी रिसर्च व मेहनत करने के बाद सीखा। इस बात का भी ध्यान दे, इस आर्टिकल में बार-बार दो अलग-अलग नामो का पैराग्राफ में उपयोग किया जायेगा क्विज़ वह कांटेस्ट। इन दोनों स्पेलिंग का मतलब एक ही है – प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता। तो चलिए शुरू करते है, क़वीज ब्लॉग बनाने की पूरी प्रक्रिया;

Quiz website बनाने के लिए आपको कुछ basic steps follow करने होंगे:

  1. एक domain name और hosting खरीदें। एक domain name आपकी website का address होता है, और hosting आपके website का data store करती है।
  2. एक content management system (CMS) install करें। एक CMS आपको बिना coding के ही अपनी website बना और manage करने में मदद करता है।
  3. Quiz बनाने के लिए एक plugin या theme install करें। कई CMS में quiz बनाने के लिए pre-made plugins या themes available हैं।
  4. अपनी quiz को customize करें। आप अपनी quiz में questions, answers, और appearance को customize कर सकते हैं।
  5. अपनी quiz को publish करें। एक बार जब आप अपनी quiz को customize कर लेते हैं, तो आप उसे publish कर सकते हैं और users के लिए उपलब्ध करा सकते हैं।

Quiz Blogging क्या होती हैं व इसे कौन कर सकता हैं?

सबसे पहले बात करेंगे क्विज़ या कांटेस्ट ब्लॉगिंग चीज क्या होती है? जैसा की आपको पता है, ई-कॉमर्स ऑनलाइन शॉपिंग कंपनीया व अन्य बड़े बड़े लोकप्रिय ब्रांड अपने उत्पाद (प्रोडक्ट्स) व ब्रांड के प्रचार (प्रमोशन) के लिए टीवी, अखबार व डिजिटल सोशल मीडिया का सहारा लेता है। ठीक उसी तरह यह एक नया तरीका है अपनी मार्केटिंग करने का, ताकी ज्यादा से ज्यादा लोग उनके प्रोडक्ट्स एंड सर्विसेज खरीदे व उन्हें ज्यादा मुनाफा हो। अब ये कंपनियां इसके लिए अपने-अपने देश में Twitter Contest वह अपने official website and App पर ऑनलाइन क्विज़/कांटेस्ट/कॉम्पिटिशन का आयोजन करती हैं। उस प्रतियोगिता में पांच से 10 तक सवाल पूछे जाते हैं, जिनका सही जवाब देकर प्रतिभागी (खेलने वाला) लकी ड्रा या तुरन्त इनाम जीतने के लिए  योग्य (एलिजिबल) हो जाता है। अभी इसमें कुछ लोगो को सब सवालों के उत्तर पता होते हैं पर 90% प्रतिशत लोगो को सही जवाब मालूम नही होने की वजह से गूगल पर इसका उत्तर खोजते हैं। और इनका उत्तर लिखेंगे आप जैसे क्विज ब्लॉगर!!! अब बात आती हैं, क्विज ब्लॉगिंग कौन कर सकता है? अगर आपको Online Free Competition, Giveaway, Quizzes खेलने का शौक है तो आप पूरी लगन वह जूनून के साथ Quiz Website, ब्लॉग बनाकर एक सफल ब्लॉगर बन सकते हैं।

Online Contest Website Ko Monetize Karne Ke 3 Ways

वेसे मैंने इसी पोस्ट में भारत के सफल हिंदी वह इंग्लिश क्विज ब्लॉगिंग करके लाखो रूपये कमाने वाले ब्लॉगर और उनकी वेबसाइट के बारे में जानकारी दे दी है लेकिन यहाँ पर मैं आपको ब्लॉगिंग इनकम सोर्स बता रहा हूँ जो सिर्फ Questions and Answers को कॉपी एंड पेस्ट करके कमाओगे। ध्यान रखें, कुछ मेहनत ओर रचनात्मकता दिखानी होंगी, तभी इन सब रास्तो से आप अपने क्विज ब्लॉग को मोनेटाइज कर पाओगे।

[A] Google Adsense का विज्ञापन लगाकर कमा सकते हैं। गूगल एडसेंस क्या है, कैसे आपको अप्रूवल मिलेंगा उसके बारे में जानकारी के लिए यहाँ एक मार्गदर्शन है; – ऐडसेंस से संबंधित 100 से ज्यादा सवालों के जवाब

[B] Amazon aur Flipkart ke products को बेचकर Affiliate marketing करके –  आपके पास एक Targeted Audience होंगी जिनको अमेजन-फ्लिकार्ट के प्रोडक्ट के लिंक देकर आप अच्छा रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं।

[C] Sponsorship Ke Madhyam Se – जब आपके Page view Aur visitors बहुत ज्यादा आने लग जाये तब Online Freebies and Giveaway कांटेस्ट करने वाले ब्रांड्स आपके साथ साझेदारी करके अपने विज्ञापन आपकी वेबसाइट पर पोस्ट करेंगे और आपको उसका पैसा मिलेंगा।

इस तरह ये क्विज या अन्य किसी भी टॉपिक पर ब्लॉगिंग से पैसे कमाने के पॉपुलर तरीके हैं

Quiz Blogging Content Find Karne Ke Liye 3 Sabse Best Platform

अभी बात आती है, की क्विज़ के आर्टिकल लिखने के लिए सामग्री( Content) कहाँ से मिलेंगा?  मैं आपको वो तीन ऐप्प बता रहा हूँ, जहाँ पर हर दिन पांच से दस कांटेस्ट पब्लिश होते हैं, और उनके सवाल-उत्तर (questions and answers) गूगल  पर सर्च करने वालो की संख्या लाखो नही करोड़ो में है।

【नम्बर 1.】Amazon App – अमेजन ऐप्प ही एकमात्र ऐसी शॉपिंग कंपनी है भारत में जहाँ पर प्रतिदिन 10 से 20 नये ऑनलाइन कॉम्पिटिशन चलते हैं, सबसे अच्छी बात यहाँ पर यूजर बिना पैसे दिए, बिना अपना ज्यादा समय खर्च किए सिर्फ 10 सेकेंड में किसी भी क्विज़ का उत्तर देकर उस प्राइज को जीतने की लिस्ट में शामिल हो जाता हैं।

जरूर पढ़े: – amazon quiz kya hai?  Free me Amazon Pay Balance. kaise earn kare

【नम्बर 2.】Flipkart App – फ्लिपकार्ट पर अमेजन की तुलना में कम कॉम्पटीशन है, पर यहाँ पर हर रोज चलने वाले 10 से भी ज्यादा वीडियो व जनरल नोलेज के क्विज है।
जरूर पढ़े: – Flipkart Quiz Kya Hai? फ्लिपकार्ट क्विज कैसे खेले व जीते वाउचर, रूपये, सुपर कॉइन

【नम्बर 3.】Twitter App – ये भी सबसे पॉपुलर तरीका है। इसका भी कंटेंट आप लिख सकते हैं क्योंकी इसके बारे में कोई नहीं लिखता इसलिए आप अपने अमेजन/फ्लिपकार्ट Quizzer के ट्रैफिक को इन पोस्ट पर ड्राइव करें।
जरूर पढ़े: –  Twitter Contest Complete Guide; Ab Karo Apne  Sapne Pure 

Quiz Blogging Guide in Hindi

Amazon Quiz blogging in hindi, Free best Quiz theme plugin for wordpress blogger,

#1. इस टॉपिक पर ब्लॉगिंग सफलता का पहला सूत्र है, आपके जो प्रतिद्वंद्वी (competitor) है उनसे फ़ास्ट और सबसे पहले पोस्ट को पब्लिश करके गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स करना ताकी आपकी पोस्ट सबसे पहले गूगल पर नम्बर एक पर इंडेक्स हो जाये। मेरे अनुभव के मुताबिक आप खुद से मैनुअली इंडेक्स नही करोंगे तो भी चलेंगा। बस क्विज़ आते ही फटाफट पोस्ट लिखकर अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर डालो।

#2. सबसे पहले आर्टिकल लिखने के लिए आपको बहुत ज्यादा एक्टिव रहना पड़ेंगा। आपको दिन में चार से पांच बार अमेजन ऐप्प को खोलकर ” होमपेज, फन जॉन सेक्शन वह अमेजन पे सेक्शन को देखते रहना है। इसके अलावा कुछ और  आपको तुरन्त नये अपडेट पाने के रास्ते बताता हूँ

● आप जिन भी Best Quizzes Blogger Websites को फॉलो करते है, जो हमेशा सबसे पहले कांटेस्ट पोस्ट पब्लिश करते हैं, उन ब्लॉगर के Telegram Groups या टेलीग्राम चैनल बने हुए हैं, उनसे जुड़े इससे आपको तुरन्त नोटिफिकेशन मिल जाएगा।

● एक रूटीन बनाये सुबह, दोपहर वह शाम को Funzone section, Amazon App Homepage & Amazon Pay Balance तीनो को स्क्रॉल डाउन करे व सभी जगह देखे कुछ क्विज़स छुपे हुए होते हैं। या फिर देरी से Funzone Section में लाइव होते हैं।

#3. Image Seo के जरिए ब्लॉग पर ट्रैफिक लाए – जिस भी Latest Contest की पोस्ट लिखो उसके ‘Alt Tag’ में उस प्रतियोगिता के Question  जोड़ो।  ऑल्ट टैग में आप दो कीवर्ड डाल सकते हो। तो पहले कीवर्ड में पहला सवाल वह दूसरे कीवर्ड में सबसे लास्ट वाला सवाल कोमा लगाकर डाले। उदाहरण;- What is Abc,  where to play abc, ( दो टैग, दो कोमा) अगर आपको ब्लॉग इमेज Seo के बारे में नही मालूम तो गूगल पर सर्च करे और अधिक जानकारी के लिए लेकिन पहले ये पोस्ट पढ़ ले। फ्लिपकार्ट वीडियो गेम प्रतियोगिता में डालने की जरूरत नहीं है।

#4. शाम को 8 बजे या दोपहर को योगनिद्रा जरूर करे ताकी आप कम समय में अपनी नींद पूरी कर पाओ। क्योकी हर दिन आपको शाम 11 बजे उठकर काम करना पड़ेंगा इसका कारण यह है की अमेजन वह फ्लिप्कार्ट के सारे डेली चलने वाले कांटेस्ट शाम साढ़े ग्यारह (11:30PM) को लाइव चालू हो जाते हैं। उसी समय लोग गूगल पर सवालों के जवाब ढूढ़ना शुरू कर देते हैं। ये नियम एक सफल ‘क्विज़ ब्लॉगर’ बनने के लिए जरूरी है। इसको फॉलो नही किया तो सारी मेहनत बेकार है। क्योकी आपके Loyal Visitor इसी से बनेंगे। और वह विजिटर जब देखेंगे की आप सबसे पहले Answers पब्लिश कर रहे हैं तो वो आपकी साइट  की बाकी सारी पोस्ट भी पढेंगे।

#5. शाम को 11 से 12 बजे के बीच के समय में आराम से आप सभी हर दिन चलने वाले डेली Quizzes को अपडेट हो जाएंगे। क्योकी हर दिन नई पोस्ट नही लिखनी है। हर रोज चलने वाले Quizzes/Competition की Article Permalink महीने के तीस दिन तक नही बदलनी है। सिर्फ Answer ऐड करके > post date and time &  article Title Date and Month बदलकर पोस्ट को पब्लिश करना है।

#6. हर दिन पोस्ट की तारीख वह समय बदले उसका महीना नही बदले महीना बदलने से Post URL Change हो जायेगा जिससे बहुत नुकसान होंगा। बस् महीने के पहले दिन को Post Permalink Ka Sirf Month बदल दे. वह उस नयी यूआरएल को  Google Webmaster में index करें।

#7. एक से दो दिन चलने वाली ऑनलाइन प्रतियोगिता के आर्टिकल में ज्यादा SEO करने में समय बर्बाद मत करो > तुरन्त आंसर एंड intro लिखकर Publish करो।

#8. गूगल क्रोम ब्राऊजर में Grammerly Extension ऐड करे वह इसमें Login करे > ये टूल फ्री है और आपकी सारी Grammar Mistake को Auto Correction Features की मदद से अपनेआप सही कर देंगा।

#9. इस Niche ब्लॉगिंग में समय बचाने के लिए कुछ अनुभव से सीखे टिप्स;-
● जैसा की आपको पता ही होंगा की Google Search Console Webmaster में आपकी Site Properties तीन प्रकार की ऐड होती है; HTTPS, http aur www.https//yourdomain.com तो आपको सभी में यूआरएल डालकर इंडेक्स करने में समय बर्बाद नही करना है।  सिर्फ एक प्रोपटी में डालकर index कर दो बस खेल खत्म!!!

  •  सारे लेख (आर्टिकल) अपने ब्लॉग पर पब्लिश करने के बाद इंडेक्स करे क्योकी आपकी ऑडियंस आपके नये आर्टिकल का इंतजार करती है।
  •  अपना खुद टेलीग्राफ ग्रुप एक हजार से 500 विजिटर आने लग जाये तब बनाना शुरुआत में आपका टाइम वेस्ट होंगा।

 

#10. चाहे लम्बा कई महीनों तक चलने वाला Quiz हो या कुछ दिन तक चलने वाला सबकी अलग नयी पोस्ट बना

ओ इससे Pageviews, Earning और RPM ( Revenue on per thousand page views) तीनो बढ़ेंगा।

#11. हर दिन आप Quiz Article की Date and Time बदलकर उसे अपनी  “अमेजन एंड फ्लिपकार्ट”  कैटेगरी के अंदर सबसे टॉप में दिखा सकते हो” जिससे ज्यादा पेज व्यूज मिलेंगे।

#12. हर सारे नये आर्टिकल Publishकरने के बाद उन पोस्ट को purane articles ke saath internal linking  karo. इसका उदाहरण आप इसी पोस्ट के अंत में देखेंगे या आपने देखा होंगा मैंने अपनी पुरानी पोस्ट को अपने इस आर्टिकल के मिलते झुलते शब्दो के अंदर डाला है ( Red or Blue color ) के होंगे।

#13. इस बात का हमेशा ध्यान रखें, सबसे ज्यादा Blog Visitors (traffic) आपकी नवीनतम क्विज़ पर लिखी पोस्ट से मिलेंगे। वह हो सकता है शुरुआत में जब आप काम करना शुरू करें तो दस-बीस दिन इतने विजिटर नही आये परंतु दो-तीन महीने लगातार काम करने के बाद आपको अच्छे परिणाम जरूर मिलेंगे।

#14. सारे हर दिन चलने वाली प्रतियोगिता की फीचर्ड इमेज ( ब्लॉग थम्बनेल) पहले से बनाकर गैलेरी में सेव कर दे। हर दिन नई बनाने की जरूरत नही। सिर्फ ये एक ट्रिक आपका प्रतिदिन का एक घण्टा बचा लेंगी।

#15. जब आपकी एक रेगुलर लोयल ऑडियंस बन जाये भले दस लोग ही क्यों न हो। तब जो भी क़वीज आये उसके Answers व टाइटल लिखकर publish कर दो इससे बहुत फायदा मिलेंगा। उसके बाद अर्टिकल एडिट करके आप Full Seo करके आर्टिकल अपडेट कर सकते हैं। आपको किसी भी सूरत में उन विजिटर को अन्य वेबसाइट पर जाने नही देना हैं।

#16. हर नई पोस्ट और डेली रनिंग प्रतियोगिता   की पोस्ट को का ढांचा ( Blogspot Body Structure) बनाकर ड्राफ्ट में सेव कर देना है ताकी हर दिन नया नही लिखना पड़े। ये बहुत महत्वपूर्ण बात है, जरूर फॉलो करें।

#17. हर New Quizzes का पहला प्रश्न (Question) गूगल पर हर दिन ट्रेंड करता है। ऐसा क्यो? क्योकी सभी लोगो को नही पता की उस क्वीज नाम से एक डेडिकेटेड पोस्ट भी ब्लॉगर लिखते हैं। दूसरा कारण हर दिन लाखो नये लोग होते हैं जिनको नही पता की इस प्रतियोगिता के सारे उत्तर ब्लॉगर पब्लिश करते हैं। ऐसे में आप वह पूरा ट्रैफिक खींच सकते हैं। एक बात और बोलना चाहूंगा, कम से कम अमेजन के चौबीस घण्टे लगातार चलने वाले कांटेस्ट के सभी सवालों पर आर्टिकल जरूर लिखे वो हर दिन दो घण्टे के लिए या पूरे दिन गूगल में ट्रेंड करता है। आपको इसकी तस्सली करनी हो तो हर रोज Google Webmaster mein > Performance > Recent Date पर क्लिक करके देख सकते हैं > आपकी उस मैन पोस्ट के अंदर लिखे सवालों पर कितने impression पड़े हैं।

#18. अगर आपको अंग्रेजी भाषा आती है तो आप पूरी पोस्ट English Language में ही लिखे। इंग्लिश नही आती तो कोई चिंता की बात नही आप हिंदी+ इंग्लिश मिक्स लेंग्वेज में भी ये आर्टिकल लिख सकते हैं वो 100% Google mein Rank करेंगी। इस पर मैने तगड़ी रिसर्च की है। जैसे;- भारत में कुल 10 स्टेट ऐसे है जो शुद्ध अंग्रेजी में बोलते, लिखते वह सर्च करते हैं। बाकी सारे तीसों राज्य हिंदी भाषी है तो उनको Mix भाषा समझ में आ जायेगी उसकी चिंता ना करें। वह आपके वेबमास्टर में international targeting country ” india ” सेलेक्ट है तो फिर चिंता की कोई बात नही इससे अंग्रेजी बोलने वाले राज्य में भी आपकी आर्टिकल ब्लॉगपोस्ट सर्च में आयेगी।

#19. अगले दिन की तैयारी आज ही कर ले। Blogspot mein internal linking ke alava external linking bhi jaruri hain. उदाहरण;-
Amazon app & website, direct quiz play link, funzone and winner list की लिंक जरूर डाले। इन सबका उदाहरण देखने के लिए आप इस पोस्ट की सबसे लास्ट की संबंधित पोस्ट में अमेजन/फ्लिपकार्ट क्विज़ क्या है उस पर दो अलग-अलग पोस्ट लिखी हुई है उसे पूरा देखे आपको समझ में आ जायेगा।

#20.  जब आप ये काम करोंगे तो आपका chrome browser ya opera browser me not responding issue आ सकता है इसका मतलब आपका वर्क लोड बहुत बढ़ गया है आपके ब्राऊजर में Cache & images ज्यादा हो गई है। इस not responding problem को दूर करने का आसान तरीका है – अपने ब्राऊजर की हिस्ट्री को All Time select करके डिलीट करे > all time delete में सब ऑप्टिशन पर टिक मार्क ना करें। सिर्फ browser history and images & Cache वाले ऑप्टिश पर √ चेक करके Ok पर क्लिक करें।

Quiz Website Ki Post Article को शुरुआत से अंत तक कैसे लिखे?

अभी मैं आपको एक Quick Guide दूंगा, Seo Friendly Aur Google ke Top 10 Page में अपने पोस्ट को रैंक करवाने के लिए। इस एक बात का ध्यान दे इसी फॉर्मूले को आप किसी भी टॉपिक या कैटेगरी पर ब्लॉगिंग कर रहे हैं उसमे अप्लाई कर सकते हैं। इसी ट्रिक से इतना कॉम्पटीशन होने के बावजूद मेरी हर पोस्ट टॉप 5 गूगल पेज पर रैंक होती थी।

【स्टेप 1】पोस्ट का परिचय दो से पांच लाइन में हिंदी व अंग्रेजी या हिंग्लिश भाषा किसी में भी लिख सकते हैं।

【स्टेप 2 】आपका ब्लॉग ब्लॉगर के फ्री प्लेटफार्म पर है तो इमेज को पैराग्राफ intro के नीचे लगाए वह WordPress पर हो तो Featurd image सीधा केटेगरी के नींचे ऑप्शन आता है उस पर क्लिक करके लगा दे।

【स्टेप 3】प्रश्नोत्तरी (कंपीटिशन) का Question and answers subtitle बनाकर सवाल व जवाब लिख दो।

【स्टेप 4】Prize Details & Timings का उपबिंदु (सबटाइटल) बनाये। कितने winners होंगे कितने प्राइज मिलेंगे, उसकी जानकारी दे।

【स्टेप 5】How to find? सबटाइटल बनाये। लोग उस कांटेस्ट को कैसे ढूढेंगे? उसके बारे में लिखे।

【स्टेप 6】How to Play? सबटाइटल बनाये। लोग उस कांटेस्ट को कैसे खेलेंगे? उसके बारे में लिखे।

【स्टेप 7】कांटेस्ट की Term & Condition लिखे ( क्विज पोस्ट से कॉपी एंड पेस्ट ) ये काम तो एकबार कर लो क्योकी सभी नये वह पुराने Quizess में नियम व शर्ते हूबहू होती हैं।

【स्टेप 8 】 What is? सबटाइटल बनाये।  प्रतियोगिता किस चीज/विषय के बारे में है। उसके बारे में पांच-दस लाइन में बताये।

【स्टेप 9】Related Post,  text को बोल्ड करके उसके नीचे आपकी पुरानी सभी जो अभी लाइव क्वीज चल रहे हैं उनकी लिंक डालो।

【स्टेप 10】फाइनल में Google Search Karnaa Naa Bhule – Your Domain Name with Competition. इससे लोग सीधा आपके ब्लॉग का नाम डालकर गूगल पर आयेंगे।

 Best Contest WordPress Theme & Template For Quiz Blogger

आपके पास बजट ना हो तो आप फ्री में भी कोई भी थीम/टेम्पलेट उपयोग करके क्विज पोस्ट डाल सकते हैं। पर आप एक क्विज बेस्ड थीम चाहते हैं जिसका पूरा लुक कांटेस्ट के लिए ही डिजाइन किया हो, तो आप पैसा खर्च कर सकते हैं।

1. Best WordPress Theme For Quiz Blogger

  • LMS
  • BoomBox.
  • Divi.
  • LMS WordPress Theme – eLearning
  • WP.
  • EduLMS.
  • smartowl.
  • iKnow.
  • Learnify

Best Free Quiz Template For Google Blogger

आपका ब्लॉग गूगल के फ्री ब्लॉगर प्लेटफार्म पर बनाया गया है, तो ऐसे में आप कोई भी फ्री टेमपलेट इस्तेमाल कर सकते हैं। क्योकी मेरी रिसर्च के मुताबिक कोई ढंग का गूगल ब्लॉगर प्लेटफार्म के लिए टेम्पलेट नही है। आपके पास जो भी अभी टेम्पलेट लगा हुआ है या कोई भी Responsive टेम्पलेट इंटरनेट से डाऊनलोड करके क्विज ब्लॉगिंग कर सकते हो।

 11 Best Quiz Plugins for WordPress in Hindi

  1. Formidable Forms
  2. LearnDash
  3. Interact Quiz Maker
  4. WP Quiz.
  5. Quiz And Survey Master
  6. Quiz Cat
  7. HD Quiz
  8. ARI Stream Quiz
  9. eForm
  10. Thrive Quiz Builder
  11. Viral Quiz

 

Successful Hindi Quiz Blogger List in Hindi

अभी मैं आपको उन सफल हिंदी ऑनलाइन कॉन्टेस्ट पोस्ट को पब्लिश करने वाले सफल ब्लॉगर के ब्लॉग वह उनकी कमाई के बारे में सम्पूर्ण जानकारी देने वाला हूँ। आपको बता दूं, ये online Contest Article पब्लिश करके महीने के लाखों रूपये कमाते हैं। क्योंकि इस कीवर्ड पर महीने में 100K से 10M ट्रैफिक (Visitor) आते हैं।

Website NameEarning & Income Source
1. Top Hunt
https://tophunt.in

2. Price Baba
https://pricebaba.com


3. Quiz army
https://quizarmy.com
TOP Hunt Blog
100k - 300k/ Monthly
( Adsense & Affiliate marketing)

Price Baba Blog
300k - 500k/ Monthly
( Adsense & Affiliate marketing)

Quiz Army Blog
30K - 50K/ Monthly
( Adsense )

Quiz Blogging Karke Mahine Ka 1 lakh rupaye kamane ka tarika

आप अगर एक महीने से एक साल लगातार दिन-रात एक करके लेटेस्ट क्विज पोस्ट को पब्लिश करते हो। तो आराम से 1000 विजिटर डेली आपके ब्लॉग पर आयेंगे और सारे Quizzes Articles को पढ़ेंगे। मेरे अनुभव के मुताबिक हर दिन 20 नये और प्रतिदिन चलने वाले कांटेस्ट की बीस पोस्ट होती हैं। तो अब करते हैं कैलकुलेशन;-

Quiz Blogging Earning Calculation
1000 Visitors Reading × 20 Post everyday = 20,000 Page Views/ Per day.   It means = 6,00000 (600K) Pageviews  Per Month.
[Average 1000 Articles Pageviews Per $1 ki earning hoti hain  6ooK page views se  Aapki Estimated Earning $600 in INR mein 44,000/ Rupees huye]
【नोट 】- ये मैंने सिर्फ एक हजार विजिटर की गणित लगाई सोचो ऐसे भी इस नीस (Niche) टॉपिक पर काम कर रहे हैं और उनके per day 10,000 (10k) विज़िटर और हर दिन मिलियन में व्यूज आते हैं।

क्या आपको पता है, आपकी अमेजन-फ्लिपकार्ट  क्विज़ पर लिखी एक पोस्ट भी किसी दिन नम्बर एक पोजीशन पर आ गई तो आप उस एक पोस्ट से 10 से 100 डॉलर मतलब एक दिन में ही ₹700 से 7,000 रूपये कमा सकते हैं।  ये क्विज ब्लॉगिंग मोटिवेशन है।

Related Post 

भारत के दस सबसे अमीर ब्लॉगर

ब्लॉगिंग से सोते सोते पैसा कमाना सीखों

मैं कितने तरीकों से अपने ब्लॉग से कमाता हूँ

आप भी मोबाइल से अपना ब्लॉग शुरू कर सकते हैं

ब्लॉगर बनने और ब्लॉगिंग करने के 101 फायदे

 Hindi Blogging Ke Liye Low Competition High Volume Keywords

 [54+]  Blogger Ke Liye Seo Tips  in Hindi

 

Leave a Comment