मोबाइल इंटरनेट स्पीड कैसे बढ़ाएं? (Net Speed kaise badhaye)

How to increase internet speed in Hindi 

क्या वास्तव में हम बिना किसी सहायता के खुद के मोबाइल से कुछ सेटिंग्स को ठीक कर या फिर नीचे बताई गई टिप्स & ट्रिक्स से अपने मोबाइल की इंटरनेट स्पीड बढ़ा सकते हैं? जी हाँ दोस्तो यह सम्भव हैं, अभी आपको मैं नीचे सारे एक दम सही रास्ते बताऊंगा, अब मैं यह वादा आपसे नही कर सकता की इन सारे टिप्स को फॉलो करने के बाद आपकी नेट स्पीड रॉकेट की तरह तेज हो जायेंगी, लेकिन इतना वादा जरूर कर सकता हूँ, की आप जो मोबाइल में इंटरनेट की मदद से काम करना चाहते हैं, वो बिना परेशानी के कर पायेंगे, तो चलिए शुरू करते हैं, प्रॉब्लम सॉल्विंग पोस्ट को;-
mobile ki net speed kaise badhaye, internet fast kaise kare,

10 ट्रिक्स जो आपकी इंटरनेट स्पीड को पहले से अच्छा बना देंगी

1. जब नेटवर्क प्रॉब्लम हो या नेट स्पीड स्लो हो तो एक बार Airoplane मोड़ चालू करके बंद करें, आप देखेगे, की आपकी स्पीड पहले से काफी ज्यादा बढ़ जाएंगी, और दोस्तो  यह 100% working Trick हैं। जो सभी मोबाइल एक्सपर्ट हर दिन इस्तेमाल करते हैं।
2. अगर आप 4G ग्राहक हो, तो अपनी मोबाइल डाटा सेटिंग में जाकर 3G का विकल्प चुने, विश्वास मानिए, यह बहुत काम की टिप्स हैं। जरूर करें, पहले दिन में इतना रिजल्ट नही मिलेंगा, लेकिन आप दो दिन लगातार करते हैं, तो आपकी स्पीड 4G से दस गुना अच्छी होंगी। मैंने खुद ने इसे अपनाया हैं, फिर आपको  बता  रहा हूँ। अगर आपको यह बात गलत लगती हैं, तो आप नीचे दी गई  पोस्ट को पढ़ें, इसमें मैंने पूरी जानकारी दी हैं
3. मोबाइल सिम एंड नेटवर्क में जाकर जिस भी Sim में आप तेज इंटरनेट चलाना चाहते हैं, उसके एक्सेस पॉइंट नेम्स मतलब APN settings पर जाये और उसे ■ Reset ■ कर देवे। फिर यह अपने-आप, डिफॉल्ट रूप में जो आपके नेटवर्क ऑपरेटर की सेटिंग हैं, वो सेव हो जायेंगी, अगर नेट पर यह सर्च करो की ‘apn settings for your telecom operator name’ तो आपको हजारो पोस्ट मिल जायेंगी, जो अलग-अलग सेटिंग्स दिखाएंगी, और वादा भी करेंगी, की आपका नेट सुपरफास्ट हो जायेंगा, लेकिन दोस्तो, हकीकत में ऐसा नही होता है। क्योंकि जो सेटिंग्स खुद आपकी सिम कंपनी आपको नही दे रही वह कोई दूसरा ‘थर्ड पर्सन’ कैसे दे सकता हैं ?
4. कस्टमर केयर को कॉल करें- कभी-कभी क्या होता आपकी तरफ से सबकुछ सही होता हैं, मोबाइल में, पर आपके एरिया में कुछ मौसम में परिवर्तन होता हैं, या सरकार के आदेश पर भी कुछ दिनों या घण्टो के लिए इंटरनेट सेवा बंद कर दी जाती हैं, और इसके बारे में आपको जानकारी नही होती।  ऐसे में जब नेट धीमा या बंद हो जाये, तब आप कस्टमर केयर को फोन कर इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते हो, की मेरे लोकेशन पर नेट आज बिल्कुल बंद क्यों हैं? मुझे कारण बताये, तो वो आपको बता देंगे। 
5. फोन में अत्यधिक गेम्स और ऐसे बिना काम के ऐप्पस इंस्टॉल करना, यही भी बहुत बड़ा कारण हैं, नेट धीरे चलने का। क्योकि यह सारे “Unwanted apps”  आपके फोन के बैकग्राउण्ड में मोबाइल डेटा लगातार consume करते रहते हैं, और आप सोचते हो, की मैंने नेट तो आज इतना यूज भी नही किया और डेटा गया कहा। इसलिए सबसे पहले सेटिंग्स में जाकर एप्पलीकेशन पर क्लिक सारे बिना काम के ऐप्पस को डिलीट करें।
6.एक्सट्रा विजिट और Cache files – आपके फोन में जो अतिरिक्त विजिट लगे हुए हैं, जैसे :- क्लॉक, अलार्म, नोटिफिकेशन रिमाइंडर इनको होमपेज से हटाए। क्योकी यह काम तो आप खुद से भी सेटिंग में जाकर कर सकते हैं। जिन APPS को आप ज़्यादा इस्तेमाल करते हो, उनमें Cache & cookies फाइल्स ज्यादा इकठ्ठा हो जाती हैं, जिसके कारण भी हमारा इंटरनेट स्लो चलता हैं। 
इसके लिए आपको कुछ नही करना हैं, जिस ऐप्प की आप “कैश एंड कूकीज” साफ करना चाहते हो, उस ऐप्प पर दो सेकेंड तक अंगूठा दबाए रखो उसके बाद आपको उसी ऐप्प पर > App info का विकल्प दिखेंगा > उसके बाद आपको अपनी मोबाइल  स्क्रीन पर ‘Clear cache ‘ का ऑप्शन दिखेंगा उस पर क्लिक करके आप उसे साफ कर दीजिए। 
7. यह सातवीं टिप्स उन लोगों को बहुत ज्यादा काम आने वाली हैं, जिनका या तो जिस सिम में नेट स्लो चल रहा हैं, उसकी वेलिडिटी समाप्त होने वाली हैं। यहाँ फिर जिनका ‘नेट पैक ‘ खत्म  हो गया हैं, और वो रिचार्ज करवाना चाहते है। देखिए हर आदमी के पास आज के समय में दो सिम तो होती ही हैं, तो पहले दोनो सिम में टेस्टिंग के लिए 500MB या 1GB का रिचार्ज करवाये, दोनो पैक को फोन में बारी-बारी सुबह/दोपहर/शाम तीनो समय चलाये, इससे आपको पता चल जायेगा, की मेरे लिए अब [असीमित] कोनसा रिचार्ज करवाना  बेहतर साबित होंगा।
8. एक ही ऑपरेटर पर ट्रस्ट करना – कभी- कभी हम एक ही ऑपरेटर के इतने शौकीन हो जाते हैं, की हम उसे छोड़ना ही नही चाहते, ऐसी स्थिति में आपको नुकसान भी हो सकता हैं, जैसे मुझे हुआ 700 रुपए का। क्योंकि हर टेलीकॉम कंपनी 12 महीने हूबहू इंटरनेट गति प्रदान नही करती हैं।
9. तेज इंटरनेट स्पीड के लिए कुछ और बातें ध्यान रखें जैसे;-
● जिस { सिम } से Net चला रहे हो, वह सिम कार्ड आपको अपने फोन के 【 Slot – 1 】 में डालनी हैं
● Preferred network type में हमेशा Automatically मोड़ ही चालू करें, Manually कोई भी Add ना करें। 
●DUAL 4G मोड़ को चालू करें।  
10. शायद आप नही जानते हैं, की आपकी मोबाइल की स्पीड कम होने का आपका भी बड़ा योगदान होता हैं। मतबल आप बहुत सारी गलतियां जाने, अनजाने में हर दिन करते हैं, और 50 प्रतिशत दोष हम सिम कंपनी को दे सकते हैं, नेटवर्क कवरेज समस्या और अन्य कारणों से।  कुछ हमारी गलतियां;-
●बार- बार सिम कार्ड बाहर निकालना और अंदर डालना,
● 3G हैंडसेट में 4G सिम चलाना,
●ऐसे सिम ऑपरेटर की सर्विस लेना, जिसका नेटवर्क आपके आसपास क्षेत्र या ज़िले में हैं, ही नही।
भूल से या किसी और की गलती से नेट रिचार्ज की जगह मैन बैलेंस का रिचार्ज हो जाना।

कौनसी सिम बेस्ट हैं, भारत में फास्ट इंटरनेट स्पीड चलाने के लिए (which sim is best for internet in india)

वो भी एक समय था, जब हमारे दिमाग में हमेशा confusion रहती थी, की ( idea, Tata Docomo, MTNL, BSNL, Aircel, Uninour, Airtel & Vodafone ) इनमें से कौनसी सिम ख़रीदे। और आप पाठको में से ज्यादातर लोग तो ऊपर दी गईं  कुछ सिम कंपनियों के नाम भी नही जानते होंगे। लेकिन आज “20 वी सदी के भारत में’  सिर्फ तीन सिम कंपनियां बची हैं, जिनका नाम हैं;- जिओ, एयरटेल और वोडाफोन/आइडिया [ Vi ]  बाकी 70 प्रतिशत टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनिया बंद हो चुकी हैं। इसका प्रमुख कारण भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अम्बानी का ” जिओ सिमकार्ड ” का लॉन्च करना। चलिए, अब आप बाकी शेष सिम कंपनियों में से किस कंपनी की सिम खरीदना चाहेंगे, बेहतर इंटरनेट स्पीड के लिए। आइये जानते हैं;
JIO –  इस समय आप किसी को भी बेहतर और तेज इंटरनेट वाली सिम की बात करे तो सबकी जुबान पर एक ही नाम हैं, वो है- जीओ। अगर शहर में रहते हो तब तो जिओ आपके के लिए ठीक हैं, लेकिन गांव/ कस्बो और ढाणियों में अभी तक यह पूरी तरह नही फैल पाया हैं। सच में अगर आप कोई सीरियस प्रोजेक्ट  पर काम कर रहे हो जिसके लिए आपको 24 घण्टे तेज इंटरनेट चाहिए ही चाहिए। तो मैं आपको जिओ को चुनने का ही सुझाव दूंगा।
AIRTEL – एयरटेल आपको पता ही हैं, भारत की सबसे पुरानी कंपनी हैं, इसका नेटवर्क कवरेज क्षेत्र पूरे भारत में फैला हुआ हैं, यहाँ तक की कभी-कभी आप पहाड़ पर भी चले जाओ एयरटेल टावर आपको मिल ही जाता हैं, एक या दो डंडा नेटवर्क का हर तरह के कस्बे में आपको मिल ही जाता हैं। और अब इसका नेट भी अच्छा हैं
VODAFONE/IDEA [ Vi ] – वोडाफोन और आइडिया अब दोनों एक हो गए हैं, तो जाहिर सी बात हैं, सबकुछ अच्छा और सस्ता आपको मिलेंगा। अधिक जानकारी के लिए इसी पोस्ट में ऊपर दिये एक लिंक पर क्लिक कर आप जान सकते हैं, मेरा वोडाफोन के साथ क्या अनुभव रहा।
हालांकि, मैंने लगभग-लगभग इंटरनेट स्पीड बढ़ाने के बारे में सभी टिप्स एंड ट्रिक्स बता दी हैं। फिर भी आपकी कोई समस्या हो तो,  नीचे कमेन्ट बॉक्स में लिखे, मैं उसका जवाब देने की पूरी कोशिश करूंगा। पोस्ट शेयर करना ना भूले
जरूर देखें  ⇓

Leave a Comment