इलेक्ट्रिकल की दुकान [Electicals Shop] कैसे खोले?

Eletrical Shop Business idea in Hindi

इलेक्ट्रिकल की दुकान खोलना इस वर्तमान युग में बहुत फायदे का सौदा हो सकता हैं। क्योकी इस कैटेगरी के अंदर वह सारी चीजें आती हैं, जो हर दिन बिकती हैं, और इसकी डिमांड कभी खत्म नही होने वाली। साथ ही  इलेक्ट्रिकल शॉप की कुछ आइटम्स बेचकर ही आप एक अच्छी कमाई कर सकते हो। इसके अलावा अगर आप अपनी व्यापारिक बुद्धि से एकबार मेहनत करके दस ग्राहक और दस electrician को अपने साथ जोड़ने में कामयाब हो जाते हो, तो आपकी इलेक्ट्रिकल की दुकान सुपरहिट हो जायेगी। और यही 20 लोग आपको जीवनभर कमाकर देंगे। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव हैं। आइये जानते हैं,इलेक्ट्रिकल शॉप कैसे खोले, हिन्दी भाषा में।

electrical shop business ideas in hindi, electrical ki shop dukan kaise kare,
             

इलेक्ट्रिकल की दुकान क्या हैं और कैसे स्टार्ट करे? (How to start electrical shop business in india)

इलेक्ट्रिकल की शॉप (दुकान) में मुख्यत: बिजली (लाइट फिटिंग) के सामान मिलते हैं। यह बिजनेस भी इस समय बहुत तेजी से प्रगति कर रहा हैं। बहुत सारे ट्रेडिशनल व्यापारी इसे अन्य व्यापार के साथ जोड़कर भी अच्छा पैसा बना रहे हैं। अब electrical दुकान की शुरूआत करने के लिए किसी शहर/गाँव के व्यस्त जगह पर या बाजार में दुकान खरीदे खुद की ना हो तो किराये पर ले।  पहले थोड़ा समान खरीदे जो ज्यादा बिकता हो, कोनसा सामान ज्यादा बिकेगा, उसके बारे में भी आप इसी पोस्ट में पढ़ेंगे। और जो मैंने इलेक्ट्रिकल शॉप  में सफल कैसे हो, उसके बारे में सबसे नीचे जो टिप्स बताये हैं, उनका अनुसरण कर उसको एक साल तक फ़ॉलो करे। इस तरह आप एक सफल  इलेक्ट्रिकल शॉप बिजनेस मैन बन जायेंगे।

इलेक्ट्रिकल शॉप बिज़नेस में होलसेल रेट में सामान कहा से ख़रीदे? 

यह सबसे बढ़िया और उपयोगी सवाल हैं। हम यह तो समझ गए कि इलेक्ट्रिकल बिजनेस क्या हैं? और कैसे करें, अब होलसेल में  electricals का सामान  कहाँ से खरीदे? इसके दो रास्ते हैं;-

1. जब आप किसी बड़े शहर जैसे ( हैदराबाद, मुंबई, सूरत) में इलेक्ट्रिकल की दुकान लगाते हैं, तो वहाँ पर पहले से बड़ी – बड़ी इलेक्ट्रिकल्स आइटम्स बनाने वाली कम्पनीज का हेडक्वार्टर बना होता हैं, या फिर इन कंपनियों के डिस्ट्रीब्यूटर होते हैं, जो आपका एरिया या पूरे शहर में उस माल की सप्लाई करते हैं। ऐसे में वो लोग खुद आपकी दुकान पर आयेंगे, और आपसे सारी बातचीत करके आपको सारा सामान सही कीमत पर उपलब्ध करवायेंगे। और ये मेरा व्यक्तिगत अनुभव हैं। और गांव से हो तो आपको खुद से कॉन्टेक्ट कर, इन डिस्ट्रीब्यूटर से मिलकर अपनी दुकान की लोकेशन की जानकारी देकर बात कर सकते हैं।और वो फिर आपके दुकान पर जैसे ही आप दुकान में बैठे – बैठे आर्डर दोंगे, वह सामान भेज देंगे।

2. दूसरा तरीका हैं, आप गूगल पर अपने शहर/ जिले के अंदर जिस अच्छी कंपनी के प्रोडक्ट
आपको होलसेल भाव में चाहिए उनको  गूगल पर इस कीवर्ड के साथ सर्च करें।
● best इलेक्ट्रिकल  items making company in india
● top इलेक्ट्रिकल company in india
●  इलेक्ट्रिकल   items distributor in hyderabad, surat, mumbai, jaipur (जो भी आपका शहर हो इसमें डाल दीजिए।) अभी इनको आप ईमेल या कॉन्टेक्ट कर सकते हैं। आपका काम हो जायेगा।

इलेक्ट्रिकल शॉप दुकान में कितनी कमाई कर सकते हैं? 

इलेक्ट्रिकल की दुकान में कमाई की बात करे तो अगर आपकी दुकान शहर में हैं, तो आप प्रतिदिन 5 हजार से 10 हजार रुपये कमा सकते हैं, और महीने का 1,00000/-  एक लाख आराम से कमा सकते हैं, अगर आपकी एक बडी होलसेल दुकान हैं, तो। छोटी शहर की  इलेक्ट्रिकल ki duakn से महीने का 20k से 25 हजार आराम से कमा सकते हैं। वही बात करे गांव की तो गांव में कभी – कभी ज्यादा निर्माण कार्य चल रहा हो, तो गाँव के इलेक्ट्रिकल व्यापारी भी शहर जितना कमा सकते हैं। और एक village  इलेक्ट्रिकल shop ki estimated har mahine ki kamai ki baat karu tou, 10K से 15 हजार कमा सकते हैं।

इलेक्ट्रिकल शॉप दुकान की सफलता के लिए 5 टिप्स [मेरा अनुभव]

1. जब भी कोई नया electrician (लाइट फिटिंग करने वाला) आदमी दुकान पर आता हैं। तो उससे दोस्ती बनाने की कोशिश करे। उसके साथ अपने परिवार के सदस्य की तरह व्यवहार करें। यह क्यों करें? इसके लिए मैं अपना अनुभव साझा करना चाहता हूँ;- मैं हैदराबाद में bandla guda area में एक इलेक्ट्रिकल  ki dukan पर काम करता था। तो मैंने देखा सबसे ज्यादा जो माल खरीद रहा था। वो कोई ग्राहक नही बल्कि एक लाइट फिटिंग करने वाला आदमी था। और वो हर महीने 10 से 20,000 हजार का माल खरीदता था। देखा आपने आपको क्यों अपनी दुकान पर दो – तीन अच्छे electrician को जोड़ना जरूरी हैं!!

2. जो ऊपर पहले पॉइंट में टिप्स बताया हैं, उसी को अपने पहले ग्राहक और सभी दुकान पर आने वाले प्रतिदिन के ग्राहकों पर लागू करना हैं। फिर देखो जादू की तरह आपकी बिक्री होंगी। और आपकी सोच से ज्यादा मुनाफा होंगा।

3. हमेशा वायर, बल्ब, CFL ट्यूबलाइट, सब ब्रांड ही खरीदे। क्योंकी अब गरीब से गरीब आदमी भी अच्छी चीज माँगता हैं। उसे lightning wires, Havells ya Goldmadal कंपनी का ही चाहिए। tublight उसे Syska company ki hee चाहिए। switch, socket, plug etc. उसे Anchor company का ही चाहिए।

4. ऐसी कंपनी से इलेक्ट्रिकल का सामान खरीदे, जो आपको बहुत ज्यादा अच्छे और महंगे मुफ्त में डिस्प्ले प्रदान करती हो, जैसा आपने ऊपर की  पोस्ट इमेज में देख ही लिया होंगा।  किस तरह ये electricals ka saara saaman ek hee board par laga hua hain, इससे कस्टमर बहुत आकर्षित हो जाते हैं। और उनको पता चल जाता हैं, की क्या -क्या यहाँ पर इलेक्ट्रिकल का समान मिलता हैं।

5. इलेक्ट्रिकल ki dukan sahar (city) में खोलेंगे तो बहुत ज्यादा फायदे में रहोंगे। जितना आप गांव में 10 दिन में कमाओगे, उतना शहर में इलेक्ट्रिकल शॉप लगाकर एक दिन में कमा लोंगे।

6. लाभांश【बोनस टिप्स】- जो व्यक्ति सिर्फ प्योर इलेक्ट्रिकल की दुकान खोलता है, और सभी प्रकार की बड़ी फेमस कंपनीयो का सामान रखता हैं। वह ग्राहक को विकल्प दे देता हैं। जिससे ग्राहक खुश हो जाता हैं।

इलेक्ट्रिकल शॉप में ज्यादा बिकने वाली टॉप 10 आइटम्स

अभी मैं आपको इलेक्ट्रिकल की दुकान  में सबसे ज्यादा बिकने वाले दस ऐसे products के नाम बताऊंगा। ताकी वो चीजे आप हमेशा फुल स्टॉक रखे।

1. CFL light ( सीएफल ट्यूबलाइट) –
अभी इसका जमाना चला गया लेकिन ये कुछ लोगों को अभी भी पसन्द आती हैं। इसका कारण यह है,की इसकी रोशनी से आँखे खराब नही होती और उजाला बराबर रहता है।

2. Led Bulb –
एल.ई.डी बल्ब का क्रेज भी सातवे आसमान पर हैं। यह कम पैसों में ज्यादा उजाला देते हैं। और लंबे समय तक चलते हैं।

3. Normal Tublight aur Led Tublight – ट्यूबलाइट नयी टेक्नोलॉजी की और पुरानी तकनीक वाली दोनो खूब बिकती है।

4. इलेक्ट्रिकल wires sabhi Size ke –
इलेक्ट्रिकल वायर सभी साइज के 1.0 mm, 1.5 mm, 2.5mm etc. हर दिन बिकते हैं। क्योकी इसके बिना लाइट फिटिंग कैसे होंगी।

5. Switch Button –
स्विच बटन हर दिन बिकता हैं, हर नये मकान या फैक्टरी निर्माण में इसका उपयोग होता है।

6. Socket plugs –
यह भी स्विच बटन का भाई ही हैं। बटन बिकेगा तो साथ में यह भी बिकेगा।

7. Holder –
स्विच बटन, सॉकेट प्लग, होल्डर तीनो ही दोस्त हैं।

8. Extension Board (flex box) –
यह किसी दूर जगह से लाइट लेने के लिए काम आता हैं। जहाँ पर बिजली नही पहुंच पाती, वहाँ पर इस फ्लेक्स बॉक्स की मदद से  लोग इमरजेंसी में काम चलाऊ लाइट (electricity) लेते हैं।

9. Electrical Tep –
इलेक्ट्रिकल टैप बहुत पॉपुलर हैं😄 लेकिन इसका मुनाफा हमें बहुत कम होता हैं, दस में बिकती हैं, 3-5 रूपये मिलते हैं।

10. Readymade Light Board-
तीन सॉकेट, तीन स्वीच, एक इंडिकेटर, के हिसाब से ग्राहक की जरूरत के अनुसार यह आपको किसी मिस्त्री से बनवाने पड़ते हैं। और ये भी ज्यादा बिकते हैं। तो इस तरह आपने इलेक्ट्रिकल्स इलेक्ट्रिकल की दुकान के टॉप जयदा बिकने वाले प्रोडक्ट्स के बारे में जानकारी प्राप्त की।

आपने इस पोस्ट में पढ़ा और सीखा इलेक्ट्रिकल शॉप कैसे खोले, और भी मैंने 5 ऑफलाइन बिजनेस आईडीयाज की पोस्ट लिखी हैं, उन्हें भी पढ़े और अपनी व्यापारिक बुद्धि को उच्चा उठाये।

इनको भी जरूर पढ़ें [Related Articles]

हार्डवेयर शॉप शहर में लगाकर दिन का 1,00000/- लाख रुपये कमाए

किराणा की दुकान होलसेल करे या रिटेल? होलसेल किराणा स्टोर खोलकर महीने का 5 लाख रुपये कमाए

मोबाइल से पैसा कमाना सीखो

अपने देश में बैठकर डॉलर कमाना सीखों

पैसा कमाने के 50 से ज्यादा तरिके

जल्दी अमीर बनने के तरीके 

घर बैठे काम करके कितना पैसा कमा सकते हैं

Leave a Comment