Adsense Invalid Click Activity Kya Hai | अपने ब्लॉग को इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी से बचाने के सभी तरीके

Google Adsense  Invalid Click Activity in Hindi

हर नए और पुराने सभी ब्लॉगर के लिए यह पोस्ट बहुत महत्वपूर्ण साबित होंगी। क्योकी एडसेंस अप्रूवल के साथ एडसेंस को सुरक्षित रखना भी नए ब्लॉगर की एक बड़ी जिम्मेदारी होती हैं। बहुत बार हैटर्स अनजाने में जानबूझकर आपके Blog Website पर क्लिक करते हैं, या करवाते हैं। जिससे आपका Google Adsense Account हमेशा के लिए  बंद हो जाता हैं, ऐसे में ‘Adsense safety tips in hindi’ आपको मालूम होने जरूरी हैं। आज की इस पोस्ट में मेरा वादा है ‘अपने ब्लॉग को invalid click Activity से और Disable होने से कैसे बचाए’ इस टॉपिक पर पूरी जानकारी हिंदी भाषा में मिलेंगी।

google adsense support number india, invalid traffic in adsense,
               

अपने एडसेंस को सेफ रखने के 25 से अधिक टिप्स (How to protect adsense from invalid clicks in Hindi)

इन सभी टिप्स को हर दिन पढ़े, अपनी नोटबुक में लिख दे, यह बातें मैनें बहुत रिसर्च करके निकाली हैं, अपना काफी समय इन चीजों को सीखने में लगाया हैं।

1. जब भी आपको ऐसा लगे, की कोई व्यक्ति जानबूझकर लगातार आपके विज्ञापन पर क्लिक कर रहा हैं, तो ऐसे में आप एडसेंस टीम को शिकायत दर्ज करवा सकते हैं, नीचे दिए हुए अपील फॉर्म पर क्लिक करके। google उस ip को बंद कर देंगा, और आपका एकाउंट भी बंद नही होंगा।

यह देखे ⇒ adsense invalid traffic appeal 

2. हमेशा हर दो-तीन घण्टे बाद  एडसेंस  लॉग इन करें, वहाँ पर CTR चेक करो, अगर 10% से ऊपर बता रहा हैं, तो कुछ घण्टो के लिए या कुछ दिनों के लिए एडसेंस की सारी ads बंद कर दो। दो- दिन के बाद वापस सब सामान्य हो जाये, तो फिर चालू कर दो।

3. Google analytics & google Webmaster (search console) में जो CTR दिखाता हैं, उससे कोई लेना देना नही हैं, एडसेन्स वेबसाइट में जाकर फ़िल्टर पर क्लिक करके, > Today सिलेक्ट करें, या Always Now पर क्लिक करें, वहाँ पर जो CTR दिखाता हैं, वह देखना महत्वपूर्ण हैं।

4. Ad code को 404 एरर पेज, Exit Page, Log in Page and थैंक यू पेज पर प्रकाशित नही करे।

5. हर दिन गूगल analytics की वेबसाइट खोलकर देखे, की किस देश से ट्रैफिक ज्यादा आ रहा हैं, क्या जो आपने Targeted country सेट की, उससे कम और अन्य देशों से ज्यादा तो नही आ रहा? वो भी जरूर देखें।

6. ऐसे थर्ड पार्टी विज्ञापन ना लगाये, जो गूगल की पॉलिसी को फ़ॉलो नही करते हैं। वरना आपका  एडसेंस suspend हो सकता हैं या फिर permanently बैन हो  सकता हैं।

7. मान लो अगर आपको अपनी वेबसाइट देखनी हैं, की जो पोस्ट मैने published की वो सही से हुई या नही या फिर मेरी site ke saare option sahi dhang se kaam kar rhe ya nhi तो ऐसी situation में आप एक फोन में ऐसे ब्राउजर को इंस्टॉल कर दे, जिसमें वीपीएन लगा हो या फिर Ad blocker लगा हो, इससे आप अपने विज्ञापन खुद नही देख पाएंगे और एडसेन्स की ट्रैकिंग सिस्टम से भी बच जायेगे।

8.  Post publish करने के बाद permalink कॉपी करनी हो तो, सीधा google क्रोम ब्राउजर में ना खोले, अन्य adblocker browser  में खोलकर वो कॉपी कर ले।

9. मान लेते हैं, गलती से आपने अपनी AD देख भी ली, तो उस पर क्लिक भूल से ना करें। यह बात हमेशा ध्यान रखे।

10. अपने मित्र, पड़ोसी, परिवार के सदस्यों और रिश्तेदारों को Ad पर क्लिक करने का नही बोले। जिनको पता नही होता, वो हर नया ब्लॉगर यह गलती जरूर करता हैं। परिणाम भी फिर गलत ही आता हैं। internet provider service ya cafe में भी अपना एडसेंस log in नही करे।

11. हमेशा गूगल Ad Placement policies ( विज्ञापन प्रकाशित नीतीयो ) का पालन करें।

12. जहाँ पर Youtube video पोस्ट में ( embed) करते हो, उस जगह पर विज्ञापन ना लगाए।

13. छुपे हुए शब्द या छुपे हुए यूआरएल लिंक (hidden text & hidden links) साइट पर ना लगाए।

14. एडसेन्स कोड के साथ किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ ना करें।

15. किसी भी गूगल की प्रोफाइल पर गूगल का Logo ना लगाए। वह गूगल की इमेज कॉपीराइट फ्री ही इस्तेमाल करें।

16. एडसेन्स अप्रूवल मिलने के बाद खुशी-खुशी में सबके साथ अपना ब्लॉग लिंक शेयर ना करें।

17. एक साथ दो Ad प्लेस ना करें। 404 Page not found वाली जगह पर भी Ad place ना करें।

18. जिस ईमेल से आपने एडसेंस बनाया ,उस को सार्वजनिक रूप से किसी के भी साथ शेयर ना करें। साइट के लिए अलग से New Gmail आईडी बनाये।

19. पब्लिक wifi से नेट connect करके भी adsense log in ना करें।

20. अगर आपके ब्लॉग पर 20% organic traffic नही आ रहा हैं, सिर्फ social media (fb, whatsapp, instagram) से आ रहा हैं, तो invalid click activity से आपका एडसेंस बंद हो जायेगा। मतलब 100% ट्रैफिक आप सोशल मीडिया से लाते हो, तो आपका एडसेन्स शत प्रतिशत डिसेबल होंगा। अगर जो यूजर organic traffic से आपकी site को विजिट कर रहा हैं, ओर वह social Media पर आपकी पोस्ट को शेयर कर रहा हैं, तो उसमें कोई प्रोब्लम नही होंगी। आप खुद से शेयर ना करें।

21. कुछ लोग एडसेंस का ऐड कोड दूसरी वेबसाइट में पेस्ट कर देते हैं, इससे भी आपका एडसेंस  disable हो सकता हैं।कि

22. कुछ लोग आपके आर्टिकल को कॉपी करते हैं, तो उसके साथ आपका एडसेंस का code भी कॉपी हो जाता हैं, तो ऐसे में आपकी एक कि ऐड 10-15 वेबसाइट में दिखती हैं, अब अगर वह वेबसाइट गलत हो, जिसे एडसेंस पसन्द नही करता तो आपका एडसेंस डिसेबल हो सकता हैं। इसलिए हर सप्ताह में एकबार अपनी एडसेंस Website में जाकर Manage sites > Sites > में जाकर , जिन sites ने ad कॉपी किया हैं, उनको Verify (✔️) नही(×) करना हैं। That’s it !!!

23. अपने एडसेंस  ads कोड को unsupported एडसेंस language या वेबसाइट में नही लगाए। गूगल सभी भाषा को सपोर्ट नही करता।

24. अब जो नयी पॉलिसी आयी हैं, उसमे आप असीमित विज्ञापन अपनी साइट पर लगा सकते हो, इसका मतलब यह नही आप पूरी वेबसाइट को विज्ञापनों से भर दो, ऐसा करते हो तो गूगल आपको बैन करने का पूरा अधिकार रखता हैं।

25. बहुत सारे ब्लॉगर अपने विज्ञापनों को ईमेल के माध्यम से भेजते हैं, यह भी गूगल प्रोग्राम पॉलिसी के खिलाफ है।

26. बहुत सारे publisher अपनी site में pop-up ads लगा देते है, जिससे दर्शक (viewer) को ना चाहते हुए भी विज्ञापन पर क्लिक करना पड़ता हैं। यह एडसेंस पॉलिसी का उल्लंघन हैं।

27. अगर आप एडसेंस कोड को अपने ब्लॉग इमेज के बीच में लगाते हो, तो समझो आपका एडसेन्स बैन हो सकता हैं।

28.अगर आप वर्डप्रेस यूजर हो तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नही, आपको बस एडसेन्स प्रोटेक्शन प्लगइन लगा देना हैं। जिसकी समीक्षा मैनें नीचे के सबटाइटल में की हैं।

Adsense Invalid Click Protector Plugin [AICP] review in Hindi me

इस plugin की विशेषता यह हैं, की जिस भी यूजर को इस प्लग इन ने बैन किया हैं, अगर आप चाहते हो तो उस यूजर की ip address को हमेशा के लिए ब्लॉक कर सकते हो, लेकिन ऐसा अगर सेम id से बार-बार हो रहा हो तो ही करें। क्योकी सब लोग जानबूझकर ad पर क्लिक नही करते हैं, जिनका मूड होता हैं, या विज्ञापन अच्छा लगता हैं, वही करता हैं। इसलिए सबको बंद ना करें। चलिए जानते हैं, इसे यूज कैसे करें और यह किस तरह काम करता हैं।

:) – wordpress plugins  search box में type करें > AICP plugin > 10,000 + active installation वाली by saumya majumder, acnam Infotech नाम वाली install करे फिर एक्टिव करें > उसके बाद सेटिंग्स में जाकर।

1. Set Ad Click Limit इसमें वो नम्बर डाले की आपका विजिटर कितने क्लिक करने के बाद ये plugin उसे ब्लॉक करें।
[Suggestions] – 2 ya 3 daale

2. Click Counter Coock Expiration – मान लो किसी विजिटर ने उपर की लिमिट पूरी कर ली, तो आप उसे कितने घण्टो तक अपनी वेबसाइट पर आने देना नही चाहते, डिफ़ॉल्ट में 3 घण्टे सेट है
[Suggestions] –  5 ya 6 घण्टे डाले।

3. Set the visitor Ban duration – डिफ़ॉल्ट सात दिन होता हैं।
[Suggestions] –  हमे अपना विजिटर भी नही खोना हैं, और पैसा भी कमाना हैं इसलिए 2 या 3 सेट करें।

4. Use the ip-api pro key- ‘No’ सिलेक्ट करें।

5. Dou you want to block  showing ads for some specific countries – क्या आप किसी विशेष देश के यूजर को अपनी वेबसाइट पर ब्लॉक करना चाहते हैं?  अगर नही तो ‘ no’ पर क्लिक करें, और करना चाहते हैं, तो ‘yes’ पर क्लिक करके  नीचे Banned country list – पर उनका कोड डाले कोमा लगाकर।
Example: → ऑस्ट्रेलिया का aus,  भारत का Ind,  इस तरह यही पर आपको एक वेबसाइट मिल जायेगी, जिस पर क्लिक करके आप सारे country code ढूढ़ सकते हो। तो देखा दोस्तो इस प्लग इन ने आपका एडसेन्स हमेशा के लिए सुरक्षित कर दिया। जय हो Aicp plugin की !!!

Adsense Disable या Suspend हो जाये तो क्या करें? (google adsense customer support email)

बिल्कुल चिंता ना करें, सभी सुरक्षा कवच अभी आपको बताऊंगा।
Google एडसेंस Help Community  में अपनी शिकायत दर्ज करें। किस कारण से ये हुआ, आप अपनी problem के अनुसार इस एडसेंस community में सवाल भी ढूंढ सकते हो, उसमें जवाब ना मिले, तो खुद का नया प्रश्न create करें, 24 घण्टे के अंदर – अंदर आपको google एडसेंस  product expert टीम की तरफ से जवाब मिल जायेगा।

● एडसेन्स Invalid Clicks Contact Form को भरे। इसमें आपको वो सारी जानकारी भरनी हैं, जो गूगल आपसे मांग रहा हैं।

★URL where ad code appears :- यहाँ पर आपको अपना ब्लॉग/वेबसाइट का लिंक देना हैं, HTTPS सहित।

★Topic – यहाँ पर बताना हैं, किस कारण से आपका account suspend किया।

★Date(s) and Time(s) of the click activity – किस दिन यह हुआ, और कितने बजे हुआ, वो समय लिखे।

★A paragraph describing what led you to believe the click activity is invalid – इसका मतलब यह हैं, की आपको एडसेन्स को बताए कि ये जो भी हुआ हैं, ये मैंने खुद ने नही किया हैं, ये इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी ही हैं, ऊनको सबूत दे।

★Please include any data from your site, mobile app, and/or YouTube channel traffic logs or reports that indicate suspicious IP addresses, referrers, or requests which could explain invalid activity – अगर आपके पास उस बंधे का आई पी एड्रेस जिसने ये एक्टिविटी की या कुछ भी आपके पास सबूत हो उस व्यक्ति का तो उसका सोशल मीडिया लिंक या ip एड्रेस यहाँ पर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें। कुछ दिनों बाद आपको जवाब मिल जायेगा, एडसेंस टीम की तरफ से।

मान लो किसी भी कारण से आपका एडसेंस  अकाउंट  disable/suspend हो जाये, तो उसे close / delete नही कर करना हैं। क्योकी जब एडसेंस का मेल आता हैं, तो उसमें साफ-साफ लिखा होता हैं, भविष्य में आपका Enable हो सकता हैं। बस आप मेहनत करते रहे।

Pro Blogger Aur Safal Blogger Ka Adsense Google Suspend Kyu nhi karta?

जी हाँ, भले इनके वेबसाइट पर हर दिन के हजारों फर्जी क्लिक पड़ जाए, फिर भी गूगल चाहकर भी इनका एडसेंस  अकाउंट  बंद नही कर सकता इसके दो कारण हैं;-

1. एक तो इनके ब्लॉग पर हर दिन लाखो में व्यूज आते हैं, हर महीने मिलियन्स में। जिससे मान लेते हैं, 1लाख लोगों में से 100 फर्जी भी थे, तो गूगल उसकी इतनी परवाह नही करता।

2. दूसरा कारण गूगल को ऐसे प्रो ब्लॉगर और फेमस एक्सपर्ट ब्लॉगर से हर महीने लाखो रूपये का रेवेन्यू जनरेट होता हैं। तो कोई क्यों अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगा, आप खुद ही सोचे? एक कारण यह भी हैं, की इनके ब्लॉग की डोमेन उम्र (domain age) बहुत ज्यादा होती हैं, जिससे  इनको फायदा मिल जाता हैं। गूगल किसी का भी एडसेंस अकाउंट Suspend करेंगा, तो पहले ये चेक करेंगा, की वह ब्लॉग कितने साल पुराना हैं।

FAQ Aapke Sawal Jawab

How google adsense detects invalid clicks?

जब एक समय अवधि के दौरान अचानक ज्यादा विज्ञापनों पर एक साथ कई लोग क्लिक करते हैं तो गूगल समझ जाता है की ये इनवैलिड क्लिक है। आमतौर पर गूगल को पता है की यदि एक घण्टे में 100 विजिटर आपके ब्लॉग पर आए तो 10 या 20 क्लिक होंगे। लेकिन यदि एक घण्टे में 100 Visitors पर 50 से 70 क्लिक आ रहे हैं इसका मतलब फर्जीवाड़ा है। क्योंकी गूगल को भी पता है और आपको भी, की हमारे ब्लॉग पर आने वाले पूरा ट्रैफिक का मात्र दस से 20 प्रतिशत लोग ही Advertisement पर क्लिक करते हैं।

how to check invalid clicks in google adsense?

Answer → ऐसा अभी कोई टूल गूगल ने नही बनाया है। लेकिन आपका ब्लॉग यदि WordPress पर है तो आसानी से प्लगइन की मदद से पता लगाया जा सकता है। AdSense Protector Plugin के बारे में इसी पोस्ट में विस्तार से जानकारी दी गई है।

What I do if my google adsense account is disabled?

Answer →इस पोस्ट में बताए गए सारे टिप्स को फॉलो करो। आपका एडसेंस अकॉउंट फिर से Recovered हो जायेगा

google adsense Account Suspend Banned Disabled Help Video 

आज की इस पोस्ट में आपने गूगल एडसेंस इनवैलिड क्लिक एक्टिविटी क्या है इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त की। धन्यवाद देने के लिए ब्लॉग कमेंट करे। अन्य रिलेटेड पोस्ट भी पढ़े।

RELATED POST

[Solved] Your site adheres to adsense programme policies in Hindi ( Duplicate Account error)

Adsense Disapproval disapproved क्यों होता है मोटिवेशन सभी ब्लॉगर के लिए

Leave a Comment