Adsense account Disapproved क्यों होता हैं? | Adsense disapproved in Hindi

Adsense  disapproved solution in Hindi

इस सवाल का मैं आपको अच्छी तरह से जवाब दे सकता हूँ, क्योंकी मैंने ऐडसेंस की स्वीकृति (ऐडसेंस अप्रूवल) के लिए लगभग 8 महीनों का लम्बा इंतजार किया था। मैंने भी बहुत सारी उम्मीदों के साथ और अपना कैरियर बनाने के लिए ‘ इंटरनेट ज्ञानकोष’  ब्लॉग शुरू किया था। और दूसरा  इस ब्लॉग को बनाने का मकसद यह था, की मेरे पास जो 5 – 6 क्षेत्रों का ज्ञान हैं, उसे लोगो तक पहुँचा सकू, उनके जीवन में भी खुशहाली आये। लेकिन कहते हैं, जो भी हमारे साथ होता हैं, अच्छे के लिए होता हैं। पूरी पोस्ट पढ़े, इसमें आपको एडसेंस अकाउंट डिसएप्रूव्ड के सारे कारण मिलेंगे, जिनको जानकार आप अपना  ऐडसेंस ‘APPROVED’ करवा सकते हैं। साथ ही कैसे लगातार Adsense के rejection का सामना किया जाये, उसका मोटिवेशन भी मिलेंगा।

adsense disapproved in hindi, adsense disabled in hindi,
 

Auto blogging या डुप्लीकेट कंटेट के कारण

बहुत सारे ब्लॉगर आलसी होते हैं, जिनको लिखने में मजा नही आता। दूसरे तरह के वह ब्लॉगर होते हैं, जिन्हें लिखने का भी शौक होता हैं, परन्तु जानकारी ना होने की वजह से किसी दूसरी वेबसाइट से आर्टिकल कॉपी करके थोड़ा बहुत मिक्स करके अपने ब्लॉग पर पब्लिश कर देते हैं, ऐसी परिस्थिति में आप तो खुश हो जाते हो लेकिन आप गूगल से नही बच सकते हैं। ‘Google Algorithm ‘ ऐसा हैं, की आप जो paragraph या आर्टिकल कॉपी करते हो, उसके साथ ही उस article का ‘Canonical Tag’  भी कॉपी हो जाता हैं। जिससे गूगल को पता चल जाता हैं, की यह डुप्लीकेट कंटेट हैं। {Auto Blogging} का मतलब कुछ कंपनी होती हैं, जो किसी फेमस वेबसाइट के अर्टिकल उठाकर आपके ब्लॉग पर  published कर देती हैं, आपको कुछ करने की जरूरत नही। ( सच्चाई यही हैं, की ओटो ब्लॉगिंग करके कोई भी इंसान एक सफल ब्लॉगर नही बन पाया हैं) अगर आप Auto Bloging करते हो, तो गूगल आपकी साइट को penalize भी कर सकता हैं। आपको एक और काम की बात बताना चाहता हूँ, जो मैंने मेरे अनुभव से सीखी, अगर आप ये सोचते हो की मैं किसी अंग्रेजी के आर्टिकल को गूगल ट्रांसलेट ऐप्प  में अनुवादन करके उसे अपनी साइट पर डाल दूंगा, तो ऐसा बिल्कुल ना करें। गूगल सब चीजें पकड़ देता हैं। साथ ही जो चीज आप किसी books या Magazines से लिख रहे होते हो, वो सारा Content पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद होता हैं। इसलिए कही से भी कॉपी ना करें।

3rd पार्टी विज्ञापन लगाने की वजह से

जब ब्लॉगर को बहुत कोशिश करने के बाद भी अप्रूवल नही मिलता हैं, तो उसके ब्लॉग के द्वारा पैसा कमाने के सब्र का बांध टूट जाता हैं। और वह ‘best ऐडसेंस alternative’ गूगल पर सर्च करके अन्य विज्ञापन कंपनी का Ad अपने ब्लॉग पर लगा देता हैं। जिनको यह बात पता हैं, की  एडसेन्स के साथ सभी Ad Network को हम Use नही कर सकते हैं, उनके लिए तो ठीक हैं, पर जिनको नही पता उनको ये दिक्कत आती हैं। लेकिन मेरी सलाह यही होंगी की जबतक आपका  ऐडसेंस Account approved ना हो जाये, तबतक आप किसी other Ad network ka विज्ञापन अपनी साइट पर ना लगाये, approval के बाद आप लगा सकते हो।

ऐडसेंस  Supported Language में पोस्ट नही लिखने की वजह से

यह भी बहुत सारे लोगो के  ऐडसेंस  rejection का कारण हैं, कुछ सिलेक्टेड भाषा में ही आप अपने ब्लॉग पर पोस्ट लिख सकते हो। जिसका लिंक नीचे दिया हुआ हैं आप एकबार सभी भाषाओं के नाम पढ़ ले। Google ऐडसेंस Supported Language

Blog mein Broken Link Fix Kare!

ब्रोकन लिंक का मतलब होता हैं, ऐसा कोई आपके article ka url जिसकी Permalink आपने बदल दी और उस पोस्ट url पर कोई भी आपका विजिटर आता हैं, और उसको ‘ 404 Page Not Found ‘ मैसेज दिखता हैं, उसे Broken Links कहते हैं Brokenlinkcheck.com  best broken link finder हैं। इसके अंदर आपको वह सारी Dead Backlinks और internallink भी मिल जायेगी, जो अभी काम नही कर रही हैं, या बहुत स्लो हैं। उन्हें भी हटा सकते हो। और यह टूल फ्री है।

Insufficient Content के कारण

अपर्याप्त कटेंट का मतलब- ब्लॉग में आर्टिकल कम हैं या फिर आपने बहुत छोटी पोस्ट लिखी होंगी। इस टॉपिक को एडसेन्स अप्रूवल कैसे ले वाली पोस्ट में अच्छी तरह से मैने बताया हैं। ये पोस्ट पढ़ने के बाद आप उसे पढ़ सकते हैं।

TEXT CONTENT की जगह Video/images यूज करने से

अगर आपकी वेबसाइट/ब्लॉग पर आर्टिकल शब्द (text) से ज्यादा वीडियो, इमेजेस और एनिमेशन लगा हुआ हैं, तो ये भी एडसेंस अकाउंट डिसएप्रूव्ड का मुख्य कारण हो सकता हैं। जहाँ पोस्ट में जरूरत हो वही पर इमेजेस लगाए वरना ये Bad Seo होंगा।

Advertisement Friendly Post नही लिखने की वजह से

Advertise friendly post  लिखने से आपका ऐडसेंस कभी भी रिजेक्ट नही होंगा। बहुत सारे keywords research free & paid tools इंटरनेट पर मौजूद हैं। जिसमे मेरा फेवरेट Google Adword Keyword planner हैं। इसके लिए आपको google AdWords का account बनाना पड़ेंगा। अन्य कीवर्ड प्लानर आप नीचे की मेरी सभी ऐडसेंस post में पढ़ेंगे।

Blog का सुंदर नही होना

सुंदर होने से मेरा मतलब यह हैं, की आपकी Theme Responsive होनी चाहिए। menu bar, footer, categories, important pages & important widget लगे होने जरूरी हैं, वो भी सही जगह पर उदाहरण के लिए आप मेरी वेबसाइट देख सकते हैं। मैंने किस जगह पर क्या चीज जोड़ी हैं। ये सब नही करने से भी ऐडसेंस अस्वीकृत होता हैं।

Adsense account disapproved for website tips in Hindi Me

1. Site में लगातार बदलाव करने और बार-बार ऐडसेंस एडसेन्स account close करने से भी   डिसएप्रूव्ड error आता है।

2. अप्रूवल में समय लग सकता हैं। मैंने बहुत सारे ब्लॉगर के अनुभव से यह सीखा हैं, की उन्हें एक महीने तक एडसेंस टीम की तरफ से जवाब भी नही आया। ऐसे में आप धैर्य बनाये रखें।

3.  Site approved ना होने तक, saare articles ke focus keyword sudh hindi ya english mein likhe साथ ही title & subtitles भी शुद्व हिंदी या शुद्ध अंग्रेजी में लिखे। आर्टिकल पैराग्राफ (Post Content) आप Hinglish में लिख सकते हैं।

4. और एक मेरा अनुभव यह भी हैं, की गूगल hindi/ english इतना नही देखता सिर्फ आपकी वेबसाइट में (traffic, domain age, navigation, quality content) चेक करता हैं।

5. अपनी साइट को XML sitemap page, robot text file जरूर बनाये। गूगल वेबमास्टर से वेरिफिकेशन करें।

6. ज्यादा ट्रैफिक हैं, और वेबसाइट/ब्लॉग थोडा पुराना हैं, तो आपको पहली बार में ही अप्रूवल मिल जायेगा। आपकी साइट पर ट्रैफिक होंगा तभी तो गूगल और ब्लॉगर दोनी को फायदा होंगा।

एडसेन्स डिसएप्रूव्ड मोटिवेशन सभी नये ब्लॉगर के लिए (Adsense status disapproved Motivation)

जितनी बार एडसेन्स reject /डिसएप्रूव्ड हो उतनी बार भगवान को धन्यवाद बोलो 😊 !!! पर ऐसा क्यों ? मेरा अनुभव साझा करू, तो जितनी बार मुझे एडसेन्स टीम की तरफ से “You need to fix some things before your account can be approved”   वह “Thank you for your interest in Google एडसेन्स. Unfortunately, after reviewing your application, we’re unable to accept you into एडसेंस  at this time.” का एरर आया, कुछ देर तक तो निराश हुआ, पर हर बार मैंने बहुत सारी नयी -नयी ब्लॉगिंग से संबंधित अच्छी बातें सीखी,  और लगातार 5-7 महीना तक इसी तरह मुझे ब्लॉगिंग का सम्पूर्ण ज्ञान हो गया, सच बोलू तो अगर मुझे पहली बार में ही अप्रूवल मिल गया होता, A to Z ब्लॉगिंग SEO[एस. ई. ओ.] और सेटिंग्स के बारे में कभी नही सीख पाता। अंत में एक ही बात बोलना चाहूँगा, अगर वास्तव में आपको bloging में intrest हैं, और जूनून हैं, तो आपको एक दिन  एडसेन्स Approval जरूर मिलेंगा। मेरी शुभकामनाएं आपके साथ हैं.🎯

हमारा एडसेन्स डिसएप्रूव्ड और रिजेक्ट क्यों होता हे और google adsense rejected my website के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त की। किसी भी प्रकार की सहायता के लिए आप मुझसे मदद मांग सकते है। एडसेंस अप्रूवल और उससे जुड़े सभी विषयों पर कुल पांच पोस्ट लिखी है सबको पढ़ना जरूरी है। नही पढोंग तो जो ग्रोथ 6 महीनों में मिलनी चाहिए वो दो साल बाद मिलेंगी।

RELATED POST

ऐडसेंस की सभी समस्याओं का समाधान एक ही पोस्ट में [ All error fix solution ]

[Solved] Your site adheres to adsense programme policies in Hindi ( डुप्लीकेट एकएकएक अकॉउंट का एरर आ रहा है तो इसे पढो)

ऐडसेंस से संबंधित 100 से ज्यादा सवालों के जवाब [ myths & Questions answer ]

ऐडसेंस  को invalid click activity – Disable होने से कैसे बचाए?

 1 महीने में Adsense Approval कैसे ले? जानिए अप्रूवल टिप्स एंड ट्रिक्सadsense disapproved

Leave a Comment