Table of Contents
Google task mate App क्या है और इससे पैसे कैसे कमाए?
गूगल हर महीने हर साल नए- नए एप्पलीकेशन या कह लो अपने प्रोग्राम लॉन्च करता रहता हैं, इसके साथ ही ये बहुत भारी मात्रा में अपनी ऑडियंस को आकर्षित कर देता हैं, क्योंकि पूरी दुनिया गूगल को ही अपनी मार्केटिंग प्रचार के लिए इस्तेमाल करती हैं। ठीक इसी तरह उनलोगों के लिए जिनको तुरन्त ऑनलाइन पैसा चाहिए, उनके लिए गूगल ने अभी गूगल टास्क मेट नाम से तुरन्त पैसा कमाने वाला ऐप्प चालू किया हैं। आइये जानते हैं, इसके सारे फ़ीचर्स और ये कैसे काम करता हैं ;-
गूगल टास्क मेट क्या है? (google task mate in hindi)
1. Take Photos & Earn Money –
इस टास्क के अंतर्गत आपको अपने शहर या गाँव के रेस्टोरेंट, होटल, या किसी फेमस जगह का फोटो खींचना हैं, और अपलोड करना हे, ठीक उसी तरह जिस तरह आप गूगल लोकल गाइड में करते थे, बस उसमे पैसे नही मिलते थे, और इसमे आपको टास्क मिलेंगे।
2. Record Spoken Sentence –
इसके अंदर आपको कुछ अंग्रेजी या आपकी स्थानीय लेंग्वेज में कुछ वाक्य को बोलकर रिकॉर्ड करना होंगा।
3. Transcribe Sentence –
इसके अंदर आपको hindi to english या english to hindi अपनी पसंद की लैंग्वेज सिलेक्ट करके उन वाक्यो को आपको खुद से मैन्युअल ट्रांसलेट करना पड़ेंगा। यह उन लोगो के लिए बहुत बढ़िया कमाई का सौदा बन सकता हैं, जिनको दो भाषा में पकड़ है।
अभी ट्रायल वर्जन ऐप्प टेस्टिंग गूगल टास्क मेट किन लोगों को मिला और मिल रहा हैं?
जिन लोगो ने गूगल लोकल गाइड प्रोग्राम को जॉइन कर रखा हैं, और उसमें जिसने लेवल 8 से लेवल 10 तक मुकाम हासिल कर रखा हैं, या फिर जो गूगल रिवार्ड प्रोग्राम पर फुल एक्टिव हैं, इन दो गूगल प्रोडक्टस के साथ काम करने करने वालो को यह G-टास्क मेट का रेफरल कोड मिला हैं, और ये लोग अच्छी खासी कमाई भी कर रहे हैं। मैंने गूगल लोकल guide टॉपिक पर मैंने विस्तार से सारी जानकारी लिखी हैं।
Google task mate Update September 2022 [Don’t Need to have Referral Code in Taskmate]
अब रेफरल कोड की कोई जरूरत नही। लेकिन अभी भी ये बेटा वर्जन (beta version) ही चल रहा है। आपको अपने ईमेल खाते से लॉगिंग करना है और किन तीन या दो भाषा में आप धाराप्रवाह बोल सकते हैं उनको सिएलक्ट करना है। उसके बाद आपका रजिस्ट्रेशन हो जायेगा। और गूगल आपको एक सेंपल टास्क देंगा। जिसमें आपको कुछ इमेजेस को देखकर उसके अंदर की कमी का फ़ीडब्बेक सबमिट करना है। जैसे ही आप ये Sample Task पूरा कर देते हैं गूगल फिर जैसे ही इसको लॉन्च करेगा तब आपको नोटिफिकेशन ईमेल के द्वारा या फिर टास्क मेट ऐप्प में ही भेज दिया जायेगा। ध्यान रखने वाली बात यह है की जब Launch हो जाए तब ऐप्प को अपडेट जरूर कर देना।
FAQ About Task Mate App
यहाँ पर गूगल टास्क मेट से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण प्रश्नों को उठाया जा रहा है।
Official website of google task mate app
देखे → Click here for visit
apps like google task mate
ये रहे कुछ ऐसे ऐप्प जो आपको टास्क पूरे करने के पैसे देते हैं
- Google Opinion Rewards
- Paytm Games
- Amazon & Flipkart Quiz (Link Mentioned Hai sabse neeche ke paragraph mein)
- Twitter Contest
- Online Giveaway
is google task mate Apk Download is safe?
Answer- बिल्कुल नहीं। APK App कोई थर्ड पार्टी बनाती है जिसका गूगल से कोई लेना देना नही है। गूगल अपने ऐप्प सिर्फ और सिर्फ Google Play Store पर Publish करता है। ऐसे में आप पैसे कमाने के लालच में एप्पलीकेशन डाऊनलोड कर देते हैं और अपनी Privacy Information शेयर कर देते हैं तो आपको आर्थिक रूप से हानि हो सकती है।
इनको भी पढ़े [Related Articles]
Amazon quiz kya hai? अमेजन क्विज़ खेलकर जीतो हर रोज इनाम और Free Amazon Pay Balance[Tips&tricks]
internet पर पैसे कमाने के गलत तरीके
Freelancing freelancer क्या है ? फ्रीलांसर से मैंने कमाए 40K💰
Udacity in Hindi | google digital learning program
इन 3 तरीको से घर बैठे एंड्रॉइंड ऐप्प बनाना सीखें | how to be a app developer?

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।