5 तरीके से मिलेगा आपको पहला फ्रीलांसिंग काम (Mobile Se Freelancing Kaise Kare)

Table of Contents

Mobile Se Freelancing Kaise Kare in Hindi

अगर आप ऑनलाइन पैसा कमाने के बारे में सोच रहे हो, वो भी ऐसा एक जरिया, जिसमें आपको जो काम या स्किल आती हो, और आप वह काम करते ही तुरन्त आपको पैसा मिल जाए, तो फ्रीलांसिंग से बढ़िया कमाई का कोई रास्ता नही हो सकता। फ्रीलांसर या फ्रीलांसिंग का हिंदी में मतलब होता हैं, ” स्वतंत्र रूप से कार्य करना “ मतलब आप कोई नोकरी नही कर रहे हो,  आप अपनी मर्जी के हिसाब से काम, अपने ग्राहक से लेते हो, और अपनी टाइमिंग के हिसाब से उस काम को पुरा करके देतो हो, और इसके बदले या तो काम पूरा होने के पहले या बाद में आपको पैसे मिलते हैं। इसे freelancing या  freelancer कहते हैं।

मेरा 6 महीनों का फ्रीलांसिंग अनुभव freelancer success stories india 

मेरा फ्रीलांसिंग करियर लॉकडाउन (तालाबंदी) में शुरू हुआ। ये बात तो पक्की है,  60 % से ज्यादा लोग ये काम पैसो की समस्या को दूर करने के लिए करते हैं। बाकी 40% पैशन (जूनून) के साथ करते हैं। मैंने फ्रीलांसिंग का पोटेंशनल तब  देखा, जब हमारे पड़ोसी देश के लोग व अमेरिका के बहुत सारे लोग सिर्फ दिन में दो-चार घण्टे काम करके पार्ट टाइम में महीने का 20 से 50 हजार कमा रहे हैं। उस समय मेरा दिमाग काम नही किया, फिर मैंने सोचा, मुझे भी इंटरनेट की समझ हैं, थोड़ी बहुत अंग्रेजी भी आती हैं, मैं भी कोशिश करता हूँ, तो मैंने  फ्रीलांसिंग शुरू की लेखक के रूप में, मुझमे  {हिंदी कंटेन्ट राइटिंग } की स्किल थी, तो इसी नाम से अपनी प्रोफाइल बनाकर काम करना शुरू किया।  शुरुआत के एक महीना तक मैं, बहुत कुछ सीखा, बहुत मेहनत की पर एक भी आर्डर (काम) नही मिला। मैं निराश हो गया। फिर मैंने बहुत ज्यादा सस्ते में काम करना शुरू किया, क्योकी मुझे तो कैसे भी करके पैसे कमाने थे, तो जो आर्टिकल में उनके लिए 1000 शब्दो का 100 रुपये लिखता था, उसी का अन्य सफल फ्रीलांसर 500 रुपये लेता था। इसका मतलब ये हैं, की आपको शुरुआत में कम पैसो में ही काम करना पड़ेंगा। दिन बीतते गये, और आखिर एक दिन बड़ा प्रोजेक्ट मिल ही गया और मात्र 5 दिन में मैने दस हजार (10K rupees) कमाए। ये आपके लिए छोटी रकम हैं, लेकिन मेरे लिए उस लॉकडाउन में बहुत बडी रकम थी। क्योंकि इन पैसों से मुझे अपना ऑफिस बनाना था। अब बात करते हैं मेरे फ्रीलांसिंग केरियर के दूसरे चरण की। ये वो समय था जब मुझे अपनी जिंदगी के छोटे-छोटे Goals & Dreams को पूरा करना था। या फिर आप ये भी बोल सकते हैं की ये सारे small सपने और लक्ष्य मुझे अपने जीवन के महत्वपूर्ण लक्ष्य को प्राप्त करने से रोक रहे थे। इसके अलावा मुझे Domain, Hosting & इंटरनेट रिचार्ज के पैसों की भी आवश्यकता थी। ऐसे में, मैं नोकरी और ट्रेडिशनल बिजनेस करना नही चाहता था। और मेरे पास अंतिम रास्ता Freelancing करना ही था। ऐसे में fivver पर मुझे कोटा राजस्थान का एक Client (ग्राहक) मिल गया जो की एक अच्छी-खासी मोटी कमाई वाली नॉकरी कर रहे थे। इनके लिए मैंने दिन-रात अपना ब्लॉग समझकर एक महीने जमकर मेहनत की और इसके बदले में मुझे एक महीने में इतना पैसा मिल गया की मेरे सारे छोट- छोटे गोल्स पूरे हो गये। मेरी कुल फ्रीलांसिंग कमाई की बात करें तो अबतक मैंने 40,000 रूपये कमा लिये है। अभी भी मेरे को बहुत सारे अच्छे clints के मैसेज आते हैं की आप हमारे लिए काम करो। लेकिन मैं अपने व्यक्तिगत बड़े जीवन लक्ष्य के खातिर कोई  फ्रीलांसिंग प्रोजेक्ट इस समय स्वीकार नही कर रहा हूँ।

फ्रीलांसिंग क्यों करना ज़रूरी हैं? (why freelancing is important)

यहाँ पर आपको फ्रीलांसिंग करने के कारण why freelancing is better than job के बारे में उपयोगी जानकारी दी जा रही है।

  •  अगर आप किसी आर्थिक समस्या में फंसे हुए हैं, और आपको तुरन्त पैसो की जरूरत हो।
  • अगर आप अभी-अभी ऑनलाइन पैसे कमाने की इंडस्ट्री में घुसे हो तो, शुरुआत इसी से करो, क्योंकि यहाँ से जब आपको अपना पहला पेमेंट मिलेंगा। तो आपको विश्वास हो जायेगा, की ऑनलाइन भी पैसा कमाया जा सकता हैं।
  •  आप में कोई कौशल हो, जैसे ⇒ Logo डिजाइन करना, वेबसाइट बनाना या यूटूब का थम्बनेल बनाना इत्यादि। तो आपका स्वागत हैं। आप जरूर पैसा कमा पाएंगे।
  • यह एक जॉब नही हैं, इसे बिजनेस की तरह देखो, क्योकी बहुत सारे लोग सिर्फ दो-तीन घण्टे काम करके लाखो रुपये कमा रहे हैं
  •  अगर आपको और कोई भी रास्ता ऑनलाइन कमाई का नजर नही आ रहा, तो इसे अपना करियर बनाये, आपकी लाइफ सेट हो सकती हैं।

फ्रीलांसर बनने के फायदे (freelancer benefits in hindi)

1. आप एक दूसरा आय का स्रोत (income source) बना सकते हैं।

2. अगर आपको किसी एक फील्ड में विशेष पकड़ हैं। आप उस क्षेत्र के एक्सपर्ट हो, तो आप पार्ट टाइम काम करके 20 – 30 हजार प्रति महीना कमा सकते हैं। ये मैने एवरेज इनकम बताई हैं। जबकि बहुत सारे फ्रीलांसर जो पुराने हैं, वो 50 हजार से ज्यादा कमा रहे हैं।

3. आपके पास टाइम फ्रीडम रहती हैं, और काम की कीमत आप खुद लगाते हो, मतलब “अपना दाम, समय पर काम”

4. जरूरत का पैसा यहाँ से कमाया जा सकता है। अपनी आवश्यकताओं (needs) को पूरा कर सकते हैं।

5. आपकी ऑनलाइन पहचान बनती हैं। आप हजारों लोगों से जुड़ते हो। अच्छा रिश्ता बनता हैं।

6. अगर आप एक ब्लॉगर हो और अभी तक आपके एडसेन्स से कमाई शुरू नही हुई है तो यहाँ पर साइड हसल करके आप अपने खर्चे निकाल सकते हो।

7. अगर आप अपनी मर्जी के अनुसार, अपने हिसाब से काम करना चाहते हो तो फ्रीलांसिंग सबसे बेस्ट है।

8. जिस प्रकार blogging & Youtube को लोग एक कैरियर के रूप में लेते हैं ठीक उसी प्रकार आप इस काम को कर सकते हैं।

india ki Sabse Acchi Jobs Deni Wali freelance Websites Konsi Hai

वैसे तो दस से ज्यादा एक से बढकर एक फ्रीलांसिंग वेबसाइट है, भारत में,पर मैं यहाँ पर उन साइट्स का ही रिव्यू करूँगा, जहाँ पर मैंने काम किया हैं। सिर्फ आर्टिकल की साइज बढ़ाने के लिए सबकी तारीफ मुझसे नही होंगी। और इन नियमों को फॉलो कर दिया, तो आपको पूरा फ्रीलांसिंग का खेल समझ में आ जायेगा।

1. Upwork [ अपवर्क डॉट कॉम ]

यह बहुत ज्यादा इनकम देने वाला फ्रीलांसिंग प्लेटफार्म हैं, यहाँ पर आपको प्रति घण्टा की दर से पैसे मिलते हैं, इसलिए आपकी कमाई भी ज्यादा होती हैं। उदाहरण के लिए आपने कोई प्रोजेक्ट लिया और आपने उसे 4 घण्टे में खत्म किया, और उस काम की कीमत per hour 10 डॉलर थी। तो आपको 4×10= 40 डॉलर(2800 रुपये ) मिलेंगे।

upwork pros and cons in hindi

[Pros] :-
● आपकी प्रोफाइल में रेटिंग अच्छी हो जाये, तो आपको रेगुलर आर्डर मिलेंगे।
● यहाँ पर बहुत बड़ी-बड़ी कंपनियों के आर्डर मिलते हैं, जिससे आपको लंबे समय तक काम मिलने की संभावना बढ़ जाती हैं। वह इनकम भी ज्यादा होती है।

[Cons] :-
● अकाउंट बनाने के बाद प्रोफाइल को वेरीफाई करवाना जरूरी हैं। वह सारी गोपनीय डिटेल्स देनी पड़ती हैं।
● अगर आप बिलकुल नये हो, तो ऑर्डर बहुत देर से मिलेंगा, प्लस आपको बहुत हार्डवर्क करना पड़ेंगा, अपनी अपवर्क प्रोफाइल को स्ट्रांग बनाने में।

2.  फ्रीलांसर  [ फ्रीलांसर डॉट कॉम]

यह भी सबसे लोकप्रिय प्लेटफार्म हैं,  इस पर भी अपना अकॉउंट जरूर बनाये।

Freelancer.com pros and cons in hindi

[Pros] :-
● अगर आप इनकी प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेते हो, तो आपको आर्डर मिलने के अवसर बढ़ जाते हैं। साथ ही आप इनके सभी फ़ीचर्स को भी यूज कर पायेंगे।
● यहाँ पर जब आप अपनी skills को सिलेक्ट करते हो, तो हर दिन भरपूर जॉब्स मिलती हैं। जॉब्स की कोई कमी नही रहती हैं

[Cons] :-
● यह पर सब खेल bids का हैं, और  बिड्स लगाने के लिए पैसे चाहिए, और हम पैसे गवाने के लिए नही, कमाने के लिए फ्रीलांसिंग कर रहे हैं। ऐसे में जो लोग पहले से successful हैं, उनके लिए यह सही हैं। बाकी नए फ्रीलांसर को यहाँ पर काम मिलना मुश्किल हैं। यह मेरा अनुभव हैं।
● अकॉउंट बनाने के तीन दिन बाद ही हमें जो 100 फ्री बिड्स मिलती हैं, वह खत्म हो जाती है।
जिससे हम अन्य नई जॉब पर apply नही कर सकते।

3. Fiverr   [फाइवर डॉट कॉम ]

कुछ लोग इसे फीवर भी बोलते हैं।  इसी प्लेटफार्म से मैनें 10 हजार रुपये कमाए थे। और ये मेरा पसन्दीदा प्लेटफार्म हैं। सभी नए फ्रीलांसर को में सुझाव दूँगा, इस प्लेटफॉर्म के बारे में आप जितना, सीख सकते हो, सीख लो, क्योंकि यहाँ पर बहुत ज्यादा कमाई आप कर सकते हो। यहाँ पर जो आपका कौशल (skills) हैं, उन सभी की अलग-अलग Gigs बना सकते हो।

Fiverr pros and cons in hindi

[Pros] :-
● इसकी जितनी तारीफ की जाये, उतनी कम हैं। यहाँ पर आप जो भी Gig बनाते हो, वह कुछ दिनों में गूगल सर्च और फीवर सर्च में टॉप पर आ जाती हैं। जिससे आपको फुल आर्डर मिलते हैं।
● chat facility होने के कारण आप कस्टमर से आसनी से ग्राहक की requirements को समझ कर काम कर सकते हो।
● अगर एक बार आपका फीवर एकाउंट मजबूत हो गया मतलब अच्छी रेटिंग्स वह रिव्यू मिल गया, तो बस आपकी लाइफ तो सेट। क्योकी बहुत सारे लोग फीवर से  1 से 2 लाख प्रति महीना कमा रहे हैं।

[Cons] :-
अगर आपने आर्डर लेते समय मोबाइल नम्बर या कुछ भी ऐसे कीवर्ड (कितना पैसा,price, send me payment) अपने ग्राहक को सवाल पूछने के लिए, डायरेक्ट मैसेज ( fiverr chat message) भेजा, तो एक बार तो आपको फीवर की टीम चेतावनी देंगी, पर दूसरी बार आपका पूरा अकॉउंट ससपेंड कर सकती हैं। ऐसे में सुझाव यह हैं- की अपने ग्राहक का पहले ईमेल या व्हाट्सएप नम्बर ले लीजिए, फिर व्हाट्सएप/ ईमेल से ही बात करें।

Successful Freelancer बनने के टिप्स (how to become freelancer in india)

  1.  आप जिस भी केटेगरी/फील्ड में फ्रीलांसिंग कर रहे हो उसका आपके पास थोड़ा बहुत अनुभव होना जरूरी है। क्योंकी जितना आपके पास अनुभव होंगा, आपको हर प्रोजेक्ट का पैसा अच्छा मिलेंगा।
  2. उदाहरण के लिए आपको आर्टिकल राइटिंग करनी है तो सेम्पल के रूप में एक ब्लॉग होना जरूरी है। ब्लॉग नही होने से काम तो मिल जायेगा लेकिन कीमत कम मिलेंगी।
  3. जिस भी Clint ( कस्टमर) के लिए काम कर रहे हो उसकी अन्य प्रोब्लम को भी सॉल्व करें। इससे आपको अतिरिक्त पैसा मिलेंगा।
  4. जैसे की मेरे पास यूट्यूब का Knowledge था। तो मैं जिस ग्राहक के लिए कंटेंट राइटिंग करता था उसी का यूटुब का काम भी किया। जिसका मुझे अलग से एक दिन का 2000/- रूपये मिले। जो मेरे लिए बहुत बड़ी बात थी।
  5. अपने ग्राहक के साथ दोस्त की तरह बात करे हर समय पैसा-पैसा या काम दो, काम दो नही करे। जब आप ऐसा करते हैं तो वो आपको लंबे समय तक काम देता है।

ये स्कील्स सीखकर फ्रीलांसिंग से पैसा कमाना शुरू करें (best skill for freelancing)

अगर आप नींचे लिखित स्कील्स को सीख लेते हो, तो आप एक हैंडसम इनकम फ्रीलांसिंग करियर बनाकर कमा सकते हो।
1.) Android app developer

यह भी पढ़े –  इन 3 तरीको से घर बैठे एंड्रॉइंड ऐप्प बनाना सीखें

2.) Web developer
3.) Graphics designer
4.) Content writing ( Hindi/English)

यह भी पढ़े –Hindi content writer job कैसे करें? Article Writing से पैसे कैसे कमाये

5.) English content writing सीख ली, तो महीने का घर बैठे, 30 से 50हजार प्रति महीना full time english articles लिखकर कमा सकते हो।

यह भी पढ़े –इंग्लिश सीखना क्यों जरूरी है? English सीखने के 5 बड़े कारण जान लो

6.) Translator ( दो या दो से अधिक भाषा में पकड़ हैं, तो प्रतिदिन 5000 हजार तक कमा सकते हो मतलब 1.50 लाख per Month, और ये सच्चाई हैं, बहुत सारे ट्रांसलेटर per hour 5k dollar तक कमा रहे हैं। ) अधिक जानकारी गूगलिंग करें।

Freelancing FAQ Question Answer in Hindi

Q.1) Kya freelance Ko ek business ki Tarah le sakte hai?

जी हाँ बिल्कुल! बहुत से लोगो ने इसको एक बड़ा बिजनेस बना दिया है। जिसमें वे 5 से 10 लोगो की टीम बनाकर काम करते हैं।

Q.2) Kitni freelancing gig Banaana Sahi rahtaa hai?

शुरुआत में सिर्फ एक गीग बनाये। जिसमें आपकी expertise (विशेषज्ञता) हों। उदाहरण के लिए आपको Logo design करना आता है तो सिर्फ Logo बनाने की गीग बनाये।

Q.3) feelancing karke kitne paise Kama sakte hai?

इसकी कोई लिमिट नही है। आपके पास जितने अधिक ग्राहक होंगे उतना ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।

Q.4) freelancing ke liye sabse achha platform konsa hai?

Fiverr.com & Fiverr App. ये बिल्कुल निशुल्क हैं।

Q.5) Top 5 freelancing skills konsi hai?

Content Writing, Language Translator work, Logo design, Youtube Script writing & Video editing. इनके बारे में विस्तार से नीचे बताया है।

Q.6) Top & No. 1 Freelance Website Konsi hai?

www.Fiverr.com

Q.7) freelancing ke liye degree ki jarurat hoti hai?

नही!

Q.8) freelancing seekhne ke liye koi course hai?

कोई जरूरत नहीं किसी भी प्रकार के कोर्स करने की। सारी जानकारी यूट्यूब व गूगल पर आर्टिकल

Q.9) freelancing meaning in hindi?

स्वतंत्र रूप से कार्य करना

Q.10) freelancer meaning in hindi?

स्वतंत्र रूप से कार्य करने वाला व्यक्ति

 

फ्रीलांसिंग में ऐसे मिलेगा पहला काम  (How to get first freelance projects in Hindi)

हर फ्रीलांसर की यह इच्छा होती हैं, की मुझे जल्द से जल्द कोई काम मिल जाये, कोई आर्डर मिल जाये या कोई जॉब मिल जाये। तीनो नाम अलग-अलग हैं, लेकिन बात एक ही हैं। उदाहरण से आप समझ जाओंगे, की सब फ्रीलांसर अलग – अलग तरह से बोलते हैं, जो उनको अपने ग्राहकों द्वारा आर्डर मिलते हैं। आइये जानते हैं, कुछ फ्रीलांसिंग tips & tricks जो आपको फ्रीलांसिंग में पहला आर्डर दिलाने में मदद करेंगे।

१.) जो भी आपकी स्किल्स हैं, उससे संबंधित बहुत सारे पेज (facebook, instagram, twitter) पर बने होते हैं, उनसे जुड़े, वहाँ पर प्रतिदिन बहुत सारी जॉब्स पोस्ट होती हैं, इससे आप सीधे जिसने जॉब पोस्ट की, उससे बात कर काम ले सकते हैं।  उदाहरण देकर समझाता हूँ;- आपको हिंदी में लेख, आर्टिकल लिखना आता हैं, तो आप फेसबुक पर ” hindi writer, hindi writing jobs” इस तरह के कीवर्ड सर्च करे। अब आपको Page( ग्रुप) दिखेंगे, उनको जॉइन करो। मुझे भी इस ट्रिक से दो आर्डर मिले थे।

२.) जो भी आपका clients, आपको पहला आर्डर दे, तो आप पैसे के बारे में बात न करे, उससे ज्यादा से ज्यादा काम मांगने की कोशिश करे, उसको दोस्त बनाये, और पहली बार में उसे संतुष्ट करे। ऐसा करने से आपको लंबे समय तक काम मिलेंगा।

३.) अगर आपने 2 ग्राहक भी पक्के कर दिए, जो आपको रेगुलर हर रोज काम देंगे, तो आपकी लाइफ सेट हो जायेंगी। इसके लिए आपको पहले कम कीमत में काम करना पड़ेंगा, उसके बाद ही वह आपको हमेशा काम देंगा।

4.) अंतिम और बहुत काम की टिप्स – अगर आप fiverr, फ्रीलांसर और upwork को अपनी कमाई का 10% हिस्सा नही देना चाहते तो, आप सारे आर्डर whatsapp & email के द्वारा ले। इन प्लेटफॉर्म पर done करोंगे तो, आप जितना कमाओगे, हर समय उतना इन प्लेटफार्म को भी देना पड़ेंगा। example; 1000 कमाये  तो 100 या 300 इनको देने पड़ेंगे।

5.) आप टेलीग्राम एप्प में फ्रीलांसिंग ग्रुप और ब्लॉग्गिंग ग्रुप में जुड़कर भी अपना पहला ग्राहक (क्लाइंट) ढूढ़ सकते है।

मैंने फ्रीलांसिंग क्यों छोड़ा? (Why I Quit Freelancing in Hindi)

आपको विश्वास नही होंगा, जब मैंने पूरी तरह फ्रीलांसिंग छोड़ने का मन बना लिया था। उस समय भी मेरे पास बहुत सारे आर्डर आ रहे थे। एक Clint को तो मेरे ऊपर इतना विश्वास था की उसने मुझे अपना WordPress, Email, hosting, domain & अपना पूरा एक्सेस दे दिया था। मेरा फ्रीलांसिंग छोड़ने का एकमात्र कारण यह था। की जो मेरे जीवन का अंतिम लक्ष्य है उसको प्राप्त करने में ये रोड़ा था। मतलब पैसे तो मिल रहे थे। लेकिन जिस काम को करने के लिए मेरा जन्म हुआ है वो काम नही कर पाता। वही बहुत सारे लोग कुछ खुद का ही करना चाहते हैं वे भी इसको कुछ समय करके छोड़ देते हैं। लेकिन आप अपनी बुद्धि से फैसला ले। क्योकी इसको भी अपना प्रोफेशन (पेशा) बनाया जा सकता है और लाखों लोग अच्छी-खासी कमाई भी कर रहे हैं।

इस पोस्ट को लिखने में कुल 24 घण्टो का समय लगा हैं, मैंने अपने 6 महीनों का पूरा अनुभव डाल दिया। मदद मिले, तो कॉमेंट कर धन्यवाद करे, अन्य लोगो को जरूरत हो, तो शेयर करें।

इन्हें भी पढ़ें

ऑनलाइन जॉब घर बैठे करने 20 धांसू तरीके

कुछ भी फोन में लिखकर पैसे कमाने के 101 फायदे 

ट्विटर से  सिर्फ पैसे ही नही अपने सपने पूरे करो

 

Leave a Comment