वीआई की नेट स्पीड कैसे बढ़ाये? (vi ki net speed kaise badhaye)

Vi Me Net Speed Kaise badhaye?

आप गाँव में रहते हो या शहर में कोई फर्क नहीं पड़ता।वोडाफोन आइडिया मतलब वीआई (Vi) सिम की इंटरनेट स्पीड को बढ़ाना चाहते हो तो ये पोस्ट आपके लिए है। ये पोस्ट में खुद Vi sim internet नही चलने के कारण लिख रहा हूँ। और इसमें इसका समाधान भी है।

vodafone internet problem solution in hindi, how to increase net speed in vi sim in hindi,

मैंने कैसे वोडाफोन की नेट स्पीड प्रॉब्लम को बिना किसी हेल्प के ठीक किया ?

पहले तो आप इस बात को समझ ले की अब वोडाफोन और आइडिया कंपनी दोनो एक हो गई हैं। दोनो की वित्तीय स्थिति ठीक नही होने के कारण इन दोनों कंपनी ने एकसाथ काम करने का फैसला लिया हैं। अब बात करते है मैने Slow internet speed का समाधान कैसे खोज दिया हैं, इसकी पूरी कहानी आपको नीचे बिन्दुओ के माध्यम से समझाने की कोशिश करता हूँ;
● मैंने कई दिनों तक धीमे 4g इंटरनेट स्पीड के बारे में  Vi ग्राहक सेवा प्रतिनिधि को अवगत कराया, उन्होंने जो- जो करने को बोला वो सबकुछ किया, परन्तु अंत में निराशा ही हाथ लगी।
● हालांकि मेरी फोन में सुबह 3 बजे से 6 बजे तक तो 5MB प्रति सेकेंड की स्पीड आती थी परन्तु सुबह आठ बजे के बाद स्पीड 2 केबी प्रति सेकेंड हो जाती।
● उसके बाद मेरे दिमाग में एक जबरदस्त आइडिया आया।  मैंने मोबाइल में नेटवर्क सेटिंग्स में जाकर अपना मोबाइल डेटा  4G LTE से 3G को सिलेक्ट कर दिया, और इसी के साथ मेरी स्लो इंटरनेट स्पीड की समस्या खत्म!! इसके पीछे क्या कारण हो सकता हैं, वो मुझे पता नही पर अब मेरी स्पीड 24 घण्टे 4G से भी तेज आती हैं। तो आप भी यह पोस्ट पढ़ने के बाद यह काम जरूर करें। मोबाइल डेटा नेटवर्क में जाकर 3G पर क्लिक करें।  आगे की स्टोरी पढ़े,  बहुत दिलचस्प और ज्ञानवर्धक है।
● शुरुआत में इस ट्रिक को मैं, जब मेरा नेट 8 बजे के बाद स्लो हो जाता था, तब Use करता था। लेकिन अब मैं कोई छेड़छाड़ नही करता, मेरा डेटा सेटिंग्स हमेशा 3G ही रखता हूँ। 
● अगर आप Vodafone idea (vi) के कस्टमर हो तो, इस बात का जरूर ध्यान रखे की सिम बिल्कुल Port ना करवाये, क्योंकी खुद वोडाफोन ने बोला हैं, 3 महीनों के अंदर फिर से आप वैसे ही तेज इंटरनेट चला पायेंगे, जैसे आप कुछ साल पहले चलाते थे। इसके अलावा अब वीआई सिम कार्ड के लेने के बहुत सारे फ़ायदे हैं। जैसे : कॉलिंग, नेट पैक, बेहतर नेटवर्क कवरेज तथा आकर्षक डिस्काउंट ऑफर इत्यादि।

 क्या वोडाफोन APN सेटिंग्स बदलने से नेट स्पीड तेज हो जाती हैं?

हालांकि मैं आपको वोडाफोन की official site से जो ए.पी.न. सेटिंग्स दी जाती हैं, वो भी बताऊंगा
लेकिन उससे पहले मैं आपको इसकी पुरी सच्चाई बताना चाहता हूँ, की वास्तव में यह apn setting की ट्रिक काम करती भी है या नही। मैंने वोडाफोन आइडिया के ऐप्प में जाकर चैट में अपनी खराब नेटवर्क स्पीड के बारे में बताया तो उन्होंने कुछ ए.पी.न. सेटिंग्स स्क्रीन पर दिखाई, मैंने उसको apply किया, परन्तु परिणाम शून्य रहा। उसके बाद यूट्यूब पर सर्च किया तो हजारो वीडियो ऐसे दिख गए, जिनका एकमात्र लक्ष्य Views पाना था और अपने चैनल का वाचटाइम बढ़ाना था। भले वीडियो देखने वाले यूजर का समय बर्बाद होता हो। आप खुद ये अंदाजा लगाए दिमाग लगाकर सोचिये, की जो APN सेटिंग्स Youtubers या other कोई भी व्यक्ति नेट पर बताते हैं, क्या यह वोडाफोन कंपनी में जो सालो से काम कर रहे अनुभवी वोडाफोन कस्टमर केयर वालो को नही पता होंगी? बेशक उनको पता होंगी, तो वो आपको नही बताते? जब आप उन्हें फोन पर अपनी समस्या बताते हैं तब क्यों एक कंपनी अपने ग्राहक को दुःखी करना चाहेंगी? कुल मिलाकर निष्कर्ष यह निकलता हैं की Apn setting का आपके  इंटरनेट स्पीड से कोई लेना देना नही हैं। 
इससे बढ़िया आप मैं अब जो बोल रहा हूँ, वो कीजिए। क्योंकि यह बात खुद वोडाफोन ग्राहक सहायता प्रतिनिधि ने बताई हैं।

vi apn settings for fast internet android 2023

  1. सबसे पहले फोन मैन सेटिंग्स को खोले >
  2. उसके बाद sim cards & mobile networks पर क्लिक करे >
  3. अपना नेटवर्क ऑपरेटर चुने जिसका आपको apn setting सही करना हैं >
  4. उसके बाद Mobile network के नीचे आपको Access point names मतलब APN का नाम दिखेंगा, उस पर क्लिक करें >
  5. अभी वहां पर MMS के नीचे General का नाम दिखेंगा, उसी नाम के नीचे  [ Reset ] का बटन दिखेंगा उस पर क्लिक कर दे।  बस आपका Apn, by default सेट हो गया। अब कुछ भी बदलाव करने की भविष्य में ज़रूरत नही पड़ेंगी।
 अगर दुनिया भर की नयी-नयी सेटिंग्स फोन में करते हो, तो कुछ समय के लिए हो सकता हैं, वो तरीका आपके लिए काम कर जाये, परन्तु थोड़े दिन बाद जैसे पहले प्रॉब्लम थी, वापस उसी समस्या से गुजरना पड़ेंगा।

वोडाफोन ग्राहक सेवा सहायता नम्बर क्या हैं? (vi customer care se baat kaise karen)

कैसे हम 2 तरीकों से Vi grahak seva Pratinidhi से सीधा सम्पर्क कर सकते हैं?  आइये जानते हैं ;
1. आप वोडाफोन-आइडिया का नया [ Vi ] ऐप्प को इंस्टॉल करें। उसमे आप हेल्प सेक्शन में जाकर टाइपिंग (chat ) के माध्यम से सम्पर्क कर सकते हैं। इसके अलावा आप गूगल पर जाकर Vi india official website भी सर्च कर सकते हैं। पहले पेज पर ही उनकी नयी वेबसाइट दिख जायेंगी, उस पर क्लिक करे, बहुत सारे नए फीचर्स आपको दिख जायेंगे,  यहाँ पर आप उनको सीधा ईमेल भी कर सकते हो।
2. अगर आप फोन पर बात करना चाहते हैं, तो फोन डायल में जाकर 198 पर कॉल करें, उसके बाद 1 दबाये, उसके बाद वो, जो बोल रहे हैं, उसको पूरा सुने, अंत में आपको 4/5/6 नम्बर वो प्रतिनिधि दबाने को बोलेंगी उनके कस्टमर केयर से बात करने के लिए वो दबा दीजिएगा। मुझे उम्मीद हैं, आपकी बात हो जायेगी।  इसके अलावा एक बोनस टिप्स ये हैं यदि वो ऐसा बोले की हमारे सभी अधिकारी इस समय व्यस्त हैं तो तुरंत फोन ना काटे उसके बोलने के कुछ सेकेंड बाद ही आपकी बात हो जायेंगी।
आपको यह पोस्ट पढ़ने के बाद भी  वोडाफोन इंटरनेट चलाने में दिक्कत आ रही हैं तो आप नीचे  ब्लॉग कमेन्ट बॉक्स में अपनी समस्या लिखे।  इसके अलावा आपने ऊपर लिखी गई कितनी टिप्स को पहले से जानते थे? उनके बारे में भी बताये। आपके सभी  vodafone idea (vi)  दोस्तों के साथ भी शेयर करे  ताकी उनको भी इस ‘vi net not working today’ समस्या से छुटकारा मिल सके। 

2 thoughts on “वीआई की नेट स्पीड कैसे बढ़ाये? (vi ki net speed kaise badhaye)”

Leave a Comment