Udacity Google india in Hindi | गूगल डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम फ्री कोर्स

Udacity in Hindi 

google digital unlocked in hindi, google coding course free in hindi,

आज हम जानेंगे, गूगल के एक ऐसे बेतरीन प्रोग्राम के बारे में जिससे आप बहुत कुछ सीखेंगे और अगर आपको Technology, internet, Coding, Apps development, Software बनाना इन सब चीजों में रुचि है तो आपके लिएये पोस्ट बहुत उपयोगी साबित होने वाली है। इस UDACITY प्रोग्राम में बहुत सारे Paid & Free Courses बने हुए हैं।  तो आइये डिटेल्स में समझते हैं गूगल उड़ासिटी प्रोग्राम के बारे में हिंदी भाषा में।

Udacity Google क्या हैं ?

उड़ासिटी एक डिजिटल स्किल्स लर्निंग प्लेटफार्म हैं, जहाँ पर ऐसे लोग जो जीवनभर नयी-नयी डिजिटल स्किल्स सीखने की इच्छा रखते हैं। साथ ही जो व्यक्ति इस प्लेटफॉर्म से कोई भी कोर्स करता है, उसका 100% प्लेसमेंट होता हैं। मतलब पक्की नोकरी। क्योंकी इस प्लेटफार्म को दुनिया की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनी गूगल वह अन्य टेक्नोलॉजी दिग्गज कंपनीया मिलकर चलाती हैं। इनका मिशन हैं, दुनिया की बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज और बिजनेसेज के लिए एक मजबूत व टेलेंटेड वर्कफोर्स टीम को तैयार करना। मतलब Job seekers की मानसिकता वाले लोगो को डिजिटल ट्रेनिंग देना। बहुत सारे पूरी दुनिया के स्टूडेंट्स ने यहाँ से ट्रैनिंग प्राप्त की है वह वे सारे लोग बड़ी-बड़ी ‘Tech companies’ में ड्रीम जॉब कर रहे हैं। ये सारे स्टूडेंट्स इसका श्रेय  गूगल के उड़ासिटी प्लेटफॉर्म को देते हैं। आप इन स्टूडेंट्स की success story भी इनकी ऑफिसियल साइट पर देख सकते हैं। पूरी पोस्ट पढ़े, इसी पोस्ट में मैंने इनकी official website की लिंक डाली हैं, आपको मिल जायेगी।
[नोट]- बहुत सारे कोर्स फ्री हैं, लेकिन कुछ कोर्स के लिए आपको पैसे देने पड़ेंगे। वैसे हर समय 50% डिस्काउंट ऑफर चलता रहता हैं। और जिसको सीखना हैं, वो तो पैसे देकर भी सीखेंगा। क्यों सही बोला ना मैंने?

Google Ka Course Udacity करने के फायदे (benefits of udacity)

● यहाँ पर वो हाई स्किल्स सिखाई जाती हैं, जो दुनिया की टॉप कंपनियों को जरूरत होती हैं।
● यहाँ पर प्रोजेक्ट Based, एक्टिव लर्निंग होती हैं।
● आप शेड्यूल करके भी  सीख सकते हो। मतलब आप किस दिन और कितने बजे सीखना चाहते हो, वह समय को सेट करके भी सीख सकते हो।
● यहाँ पर आपके मेंटोर/कोच 24×7 आपकी मदद को तैयार रहते है।
● 200 से ज्यादा इंडस्ट्रीज पार्टनर गूगल के साथ जुड़कर यह कंटेंट बनाते हैं।
● जब आपकी जॉब उडासीटी प्लेटफार्म पर ही या किसी अन्य बड़ी कंपनी में लग जाती हैं। तो वहाँ पर सेलरी के साथ-साथ आपकी quality lifestyle का भी पूरा ध्यान रखा जाता हैं।

Udacity all programs details in Hindi

google ke free course ke bare me bataye, google course in hindi,

1. प्रोग्रामिंग एंड डेवेलोपेन्ट  →

 इस सेक्शन के अंदर आप जावा वेब डेवलपर, ios डेवलपर, Front &Web  डेवलपर, full stack डेवलपर, data इंजीनियर, ब्लॉकचेन, C++,  एंड्राइड डेवलपर, क्लाउड डेवलपर, इत्यादि कोर्स जॉइन कर सकते हो।

2. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस →

इस सेक्शन के अंदर आप IoT डेवलपर, मशीन लर्निंग इंजीनियर, AI प्रोडक्ट मैनेजर, कंप्यूटर विजन, नेचुरल लेंग्वेज प्रोसेसिंग जैसे अन्य बहुत सारे कोर्स जॉइन कर सकते हो।

3. क्लाउड कंप्यूटरिंग 

यहाँ पर आप माइक्रोसॉफ्ट कंपनी के लिए इंजीनियर बन सकते हो। इसके अलावा  [ AWS cloud architect,
क्लाउड डेवलपर, क्लाउड DevOps इंजीनयर जैसे कोर्स से जुड़ सकते हो।

4. डाटा साइंस 

इस सेक्शन के अंदर आप [ SQL, डाटा प्रोडक्ट मैनेजर, डाटा  एनालिटिक्स, डाटा साइंटिस्ट, डाटा  इंजीनियर जैसे बेहतरीन कोर्स सीख सकते हो।

5. बिजनेस

इस सेक्शन के अंदर आप  [ मोनेटाइजेशन रणनीति, ग्रोथ प्रोडक्ट मैनेजर, डिजिटल मार्केटिंग, मार्केटिंग एनालिटिक्स, डाटा विजुअलाइजेशन जैसे कोर्स कर सकते हो ]

6. ओटोनोमॉयस ( Autonomous ) सिस्टम 

इस सेक्शन के अंदर आप सेल्फ ड्राइविंग कार इंजीनियर, रोबोटिक्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर, data structure & algorithms वह फ्लाइंग कार एंड ओटोनोमॉयस फ्लाइट इंजीनियर बन सकते हो।

Udacity Career 

यहाँ पर आपको विभिन्न प्रकार के नैनोडिग्री प्रोग्राम वाले बड़े पॉपुलर कोर्स दीखेंगे, जिन्हे आप जॉइन कर सकते हैं। वह इसी कैरियर सेक्शन में हजारों स्टूडेन्टस की सक्सेस स्टोरीज को भी देख सकते हो। जो आज इस प्लेटफार्म की मदद से उनकी ड्रीम कंपनी में ड्रीम जॉब कर रहे हैं।

⇒ Become a udacity mentor – अगर आप में किसी एक डिजिटल स्किल्स में तगड़ी पकड़ हैं, तो आप यहाँ पर मेंटोर बनकर उडासिटी के साथ जुड़ सकते हैं। मेंटोर के साथ आप इंस्ट्रक्टर के लिए भी अप्लाई कर सकते हैं।

यह बड़े डिजिटल प्रोग्राम जो सिर्फ उडासिटी पर उपलब्ध हैं (google course in hindi)

udacity kya hai, google course in hindi,

यहाँ पर कुछ मोस्ट डिमांडेड इंटरनेट/टेक दुनिया के कोर्स/स्ट्रीम बताये जा रहे है। जो केवल उड़ासिटी पर ही उपलब्ध हैं।

● Artificial Intelligence (ए. आई )

● फ्लाइंग कार और Autonomous Flight Engineer

● सेल्फ ड्राइविंग कारों के बारे में जानकारी

● मशीन लर्निंग इंजीनियर

●रोबोटिक्स सॉफ्टवेयर इंजीनियर

उडासिटी एंटरप्राइजेज लिए

इस सेक्शन में बडी – बडी टेक्नोलॉजी कंपनिया और स्टार्टअप बेस्ड कंपनिया इनके साथ जुड़कर अपने एम्पलाइज को ट्रेनिंग दे सकती हैं। बहुत सारी बड़ी – बड़ी कंपनिया इनके साथ जुड़ चुकी हैं। उदाहरण ; vodafone, uber, Microsoft इत्यादि।

FAQ सवाल जवाब

Udacity official website

Ans – Click here to Visit 

 

Can i get udacity courses for free? 

उत्तर-  Udacity is Offering 1 Month of Free Access to Nanodegree Programs. एक महीने के लिए निशुल्क नेनोडिग्री कोर्स आप कर सकते हैं। कुल 7 प्रकार के कोर्स बिल्कुल निःशुल्क है ये गूगल के साथ पाटर्नरशिप करके बनाये गए हैं।

Udacity india private limited contact number

4th Floor, L-148, 5th Main,6th Block,HSR Layout,Bangalore,Karnataka,INDIA,560012। दिल्ली का ऑफिस टेम्परेली क्लोज्ड बता रहा है।

Udacity india price fees

सभी प्रकार के नेनोडिग्री कोर्स की फीस की कीमत है  9,800 रूपये प्रति महीना।

Udacity scholarship india

VIsit site ⇒ udacity.com/scholarships

Udacity free online courses with certificates list

Read ⇒ udacity.com/blog/category/free-courses

is udacity owned by google?

Answer – ये गूगल की पाटर्नर वेबसाइट है।

 

आज आपने Udacity Google डिजिटल लर्निंग प्रोग्राम के बारे में जानकारी प्राप्त की। पोस्ट को जरूरतमंद लोगों के साथ साझा करें।

Related Articles इनको भी जरूर पढ़ें। 
गूगल से पैसा कमाने के 20 तरीके 

Leave a Comment