System app kaise delete kare | सिस्टम ऐप कैसे अनइंस्टॉल करे?

 System app ko uninstall kaise kare?

system app kaise delete kare, system app kaise uninstall kare,

 

हम सभी एंड्राइड मोबाइल यूजर की फोन खरीदने के बाद, सबसे बड़ी समस्या होती हैं, फोन के अंदर आये बेवजह/बिना काम के सिस्टम एप्प्स। यह Default System ऐप्स हमारे फोन के बैटरी पॉवर को कम तो करते ही हैं, साथ ही बैकग्राउंड में Run करते हुए अधिक मोबाइल डेटा भी खा जाते हैं। तीसरी बड़ी समस्या कभी-कभी ये एप्प हमारे लिए डिस्ट्रैक्शन बन जाते हैं, मतलब हमें अपने काम पर फोकस नही करने देते हैं। आइए जानते हैं, वो असरदायक टिप्स जिसकी मदद से आप अपने यह सिस्टम ऐप्प, फोन से हटा सकते हैं।

 सभी मोबाइल कंपनिया अपने फोन में  सिस्टम ऐप्स क्यों देती है?

इसका मुख्य कारण हैं, कंपनी का मुनाफा/कमाई। सभी मोबाइल निर्माता कंपनियो का मुख्य आय का स्रोत (income source) ये सिस्टम ऐप्प ही होते हैं। आप क्या सोचते हो, ये कंपनियां मोबाइल से कमाई करती हैं?  आप बिलकुल गलत सोच रहे हो। मोबाइल के अंदर जो सहायक उपकरण (accessories) जो इस्तेमाल होती हैं;- वो बहुत ज्यादा महंगे होते हैं। ऐसे में यह कंपनियां बड़े-बड़े ऑपरेटिंग सिस्टम, लोकप्रिय मोबाइल ऐप्प कंपनियों के साथ साझेदारी कर लेते हैं। इससे वह ऐप्स बनाने वाली कंपनी इनको भारी मात्रा में हर साल पैसे देती हैं। क्योकी इसका system ऐप उस प्रसिद्ध मोबाइल ब्रांड के करोड़ो लोग यूज करते हैं। ऐसे में “Win – Win” situation बनती हैं, क्योकि mobile brand और ऐप्प कंपनी दोनो को फायदा मिलता हैं।

सभी प्रकार के android mobile के लिए

मेरे पास तीन टेक्नीक हैं, जिससे आप इन सिस्टम ऐप्प को Uninstall/ डिसेबल या पूरी तरह बंद कर सकते हो, ताकी ये आपका फोन का डेटा वह बैटरी दोनो Consume ना कर सके।

1. जो ऐप्प Uninstall या डिसेबल नही हो रहे, उन्हें Force stop करें : –

 

how to delete system apps in mi, how to delete system apps without root,

इसके लिए आपको पहले अपने फोन की मैन सेटिंग में जाना हैं। > manage app > अभी आपको सारे  ऐप्स दिख जायेंगे > अब उन ऐप्प को देखना हैं, जो आप बिलकुल भी उपयोग नही करते हैं, सिर्फ फोन में जगह रोक कर बैठा हैं, उस ऐप्प को खोलकर पहले > clear data पर क्लिक करके सारा डेटा साफ कर दे > अब उसको force stop कर दे। जैसा कि ऊपर इमेज में बताया गया हैं। यह काम करने से उस “फोर्स स्टॉप” की गई एप्पलीकेशन की कोई नोटिफिकेशन आपको परेशान नही करेंगी। कुल मिलाकर वह पूरी तरह बंद हो जायेगा।

2. digital wellbeing App  का फोकस मोड़ ऑन करे :-

इससे बढ़िया ऑप्शन सिस्टम ऐप्प रिमूव करने का दुनिया में नही हो सकता। अच्छी बात यह हैं, की इसकी पहल खुद गूगल ने की हैं। आप A to z ऐप्प जितनी देर के लिए चाहो, उतनी देर के लिए बंद कर सकते हो। इस पर मैने डिटेल्स में पोस्ट लिखी हैं, अवश्य पढ़ें

यह भी पढ़े ⇒ डिजिटल वेलबिंग फोकस मोड़ की विशेषता का लाभ ले।

3. लेपटॉप की सहायता से A to Z फोन के  unwanted apps delete करें

इस प्रकिया के लिए आपके पास लेपटॉप या कंप्यूटर होना जरूरी हैं।  सबसे पहले यह काम करने की शर्तें आपको बताऊंगा फिर मेरा अनुभव बताऊंगा, ताकी आपका समय व्यर्थ ना जाए;
● आपको फोन का Developer option “ON”
करना पड़ेंगा।
● फिर pc/laptop में दो ” जावा सॉफ्टवेयर ”  जो कंप्यूटर के लिए के सेफ नही हैं, उन्हें इनस्टॉल करना पड़ता हैं।
निष्कर्ष: कुछ लोग यह काम करने में सफल हो जाते हैं, पर अधिकतर लोग सारे स्टेप्स फॉलो करने के बाद भी Pc/laptop की मदद से ऐप्प हटा नहीं पाते।

सिर्फ Xiomi मोबाइल के लिए ( mi phone me system app kaise delete kare)

redmi system app unistall kaise kare, xiomi system app solution,

शओमी, रेडमी या {एम. आईं.}, (Xiomi, redmi, mi ) तीनो नाम अलग-अलग हैं, पर सब एक ही कंपनी का नाम हैं, वैसे आप जानते ही होंगे, अभी हम सीधी काम की बात करते हैं। यह ऐप्प दो दिन की कड़ी मेहनत के बाद मुझे मिला, जो स्पेशल सिर्फ Xiomi के सभी स्मार्टफोन्स के लिए डेवेलप किया गया हैं। इसकी मदद से लगभग आप 70 प्रतिशत ऐप्प डिसेबल कर सकते हो, मतलब वो आपके फोन से गायब हो जायेंगे। चलिए, पूरा प्रोसेस जानते हैं;

how to delete system apps on android, how to remove system apps in android 10,

 

● गूगल प्ले स्टोर पर ” Hidden setting for MIUI” लिखे। इस एप्प को इनस्टॉल करें ( ऊपर इमेज में ऐप्प का logo देख सकते हैं) > फिर सबसे ऊपर ही Manage App का ऑप्शन दिखेंगा, उस पर क्लिक करें > फिर अपने सभी Xiomi System apps को खोजे और उन्हें डिसेबल कर दे।

xiaomi uninstall system apps, xiaomi delete system apps in hindi,ध्यान रहे मैंने 70% ऐप्प डिसेबल का बोला था।

बाकी 30% ऊपर बताई गई टेक्निक से हटाए।
आप ऊपर इमेज में देखिए मैने कोनसे – कोनसे ऐप्प को डिसेबल किया, इससे थोड़ा आपको भी विश्वास हो जायेगा, की हाँ वास्तव में यह ऐप्प काम करता हैं।

उम्मीद हैं, यह पोस्ट आपके लिए बहुत ज्यादा मददगार साबित हुई होगी। इस पोस्ट को पढ़ने के बाद भी आपकी प्रॉब्लम सॉल्व नही हुई हो तो नीचे कमेंट करें। अपने सभी दोस्तों को यह पोस्ट जरूर शेयर करे, जो सिस्टम एप्प से परेशान हैं।

Related Articles

Leave a Comment