Hindi me type kaise karte hai?
क्या आप हिंदी से इंग्लिश, इंग्लिश से हिंदी या फिर हिंगलिश (Hinglish) से हिंदी के ट्रांसलेट करने वाले कीबोर्ड की खोज कर रहे हैं? तो आपने बिल्कुल सही पोस्ट का चयन किया हैं। आज हम सीखेंगें, किस तरह आप अपने फोन में सिर्फ दो स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से यह समस्या दूर कर सकते हैं जीवनभर के लिए। तो चलिए सीधे काम की बात पर आते हैं और कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग करना सीखते हैं।
स्टेप-1 Google Gboard कीबोर्ड डाऊनलोड कीजिए।
आप गूगल प्ले स्टोर में जाए, > Gboard – the google kboard को डाऊनलोड कर अपने फोन में इंस्टॉल करें। ऊपर आप इमेज में भी देख सकते हैं, किस प्रकार का लोगो (Logo) उस ऐप्प का दिखेंगा। आपको इसी ऊपर लिखे नाम को कॉपी कर सीधा गूगल प्ले स्टोर में पेस्ट कर देना हैं, ताकी कोई दूसरा ऐप्प डाऊनलोड ना हो। जीबोर्ड में कीबोर्ड सेटिंग में जब आप नीचे दिया गया इंडिक कीबोर्ड डाऊनलोड कर देंगे तो Choose Keyboard पूछेगा ऐसे में आपको उस समय Multilingual Keyboard चुनना है। जिससे आप G-Board और इंडिक दोनों को एकसाथ अच्छे से उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखे इस पोस्ट में बताए गए दोनों कीबोर्ड को हमेशा फोन में इंस्टॉल रखना है। कभी मोबाइल फॉर्मेट हो जाए तो ऐसी स्थिति में फिर से इन दोनों ऐप्प को Install करना है।
⇒ Google gboard app download link for Android
स्टेप-2 : Google Indic Keyboard डाऊनलोड करें।
अब आप ऊपर की इमेज देखकर या नीचे दिए हुए, Text को कॉपी कर प्ले स्टोर में लिखे ‘Google इंडिक कीबोर्ड’ अभी आप इसको इंस्टॉल करें।
⇒ Google indic keyboard download for android mobile
अभी चलिए, आपको सीखाते हैं, किस तरह इसे चलाना हैं, क्या सेटिंग्स चालू करनी हैं, और किस तरह पूरा सेटअप करना हैं।
1. ऐप्प इनस्टॉल करते ही आपको सीधा अपने फोन की सेटिंग्स को ओपन करना हैं, वहाँ पर सबसे ऊपर सर्च बॉक्स में लिखना हैं, ‘ keboard’ > उसके बाद Manage keyboard पर क्लिक करना हैं > यहाँ पर आपको Google Indic कीबोर्ड नाम दिखेंगा, उसको ON कर दो, बाकी सारे अन्य कीबोर्ड [ जो पहले से फोन में आये हुए हैं] बंद कर दो। या फिर ये अपने-आप ही बंद हो जायेंगे, जब आप गूगल का ‘इंडिक कीबोर्ड’ को ऑन कर दोंगे।
2. अब आप सेटिंग्स में ही Languages & input में जाकर Current keyboard चेक करें, क्या उसमें ‘google indic कीबोर्ड’ नाम लिखा हुआ आ रहा हैं। नही दिख रहा हो तो, Choose keBoard में जाकर सिलेक्ट करें।
3. अब गूगल इंडिक कीबोर्ड ऐप की सारी सेटिंग्स के बारे में समझते हैं। ताकी आप आसनी से इसे यूज कर सको। अब फोन की मैन सेटिंग्स के सर्च बॉक्स में ‘ Keboard ‘ लिखना हैं, आपको इंडिक कीबोर्ड ऐप [ additional settings/Language&input/input method ] नाम से एक ऑप्शन दिखाई दे रहा होंगा > अब इस पर क्लिक करें।
●Select input language : इसमें आप use system app languages भी ऑन कर सकते है या नीींचे दी गई तस्वीर को देखकर अपनी मातृभाषा चुने, जिसको आपने इंग्लिश में ट्रांसलेट करना हैं।
● Input : इसमें आपको अगर अंग्रेजी समझ में आती हैं, तो अपने हिसाब से भरे, मेरी सलाह यही हैं, की इस फ़ीचर के अंदर जितने भी ऑप्शन हैं, सबको चालू कर दो।
● कीबोर्ड : इसको तो आप भी आसानी से पढ़कर भर सकते हैं, बिल्कुल आसान हैं, अपनी कीबोर्ड थीम सिलेक्ट कर दीजिए, आप लिखते समय कीबोर्ड में साउंड चाहते हैं या नही वो भी चालू / बंद कर सकते हैं। इसके अलावा कीबोर्ड में बोलते बोलते लिखना चाहते हैं, तो ” Show voice input button ” को चालू कर दे। Keboard hight को {Mid-tall} रखे, ताकी कीबोर्ड पूरी स्क्रीन की जगह ना घेरे।
● Handwriting : इसमें क्लिक कर दोनों ऑप्शन में ‘normal’ सिलेक्ट करे।
● Dictionary & others : डिक्शनरी में आपको कुछ नही करना हैं। “others’ के दोनों ऑप्शन को चालू कर देना हैं। इस तरह से आपका खेल खत्म !
[अभी आप आसनी से कीबोर्ड को यूज कर सकते हैं। अभी आपको कीबोर्ड में दो ऑप्शन दिखेंगे पहला “abc” दूसरा ” अ ” का ]
● ” abc ” – इस पर क्लिक करने के बाद आप सिर्फ शुद्ध इंग्लिश और हिंग्लिश लिख पाओगे।
● ” अ “ – इस पर क्लिक करने के बाद आप लिखेंगे तो इंग्लिश में, लेकिन नाम अपने-आप हिंदी में टाइप हो जायेगा। उदाहरण आपने लिखा;- [ इंडिक कीबोर्ड ऐप hidi typing ke liye bahut accha hain. ] तो यह नाम शुद्ध हिंदी में- {गूगल कीबोर्ड हिंदी टाइपिंग के लिए बहुत अच्छा हैं।} ऑटोमेटिक टाइप हो जायेगा आपकी स्क्रीन पर। इस तरह यह बहुत उपयोगी ऐप्प हैं, उन सभी लोगो के लिए जो इंग्लिश से हिंदी ट्रांसलेट कीबोर्ड ढूंढ रहे हैं।
मैं हिंदी से इंग्लिश किस तरीको से ट्रांसलेट कर सकता हूँ?
1. ऑनलाइन ट्रांसलेट टूल – एक तो सीधा गूगल पर यही नाम इंग्लिश में सर्च कर आप वेबसाइट की मदद से हर दिन ट्रांसलेट कर सकते हैं। यह फॉर्मूला भी बिल्कुल निशुल्क हैं।
2. Translate application –
दूसरा तरीका आपको गूगल के प्ले स्टोर में बहुत सारी मल्टीपल लेंग्वेज को ट्रांसलेट करने वाली ऐप्प मिल जायेगी जिसमें मेरी फेवरेट ऐप्प का नाम Google Translate App है इस पर क्लिक करके इसे चलाना सीख सकते हैं।
गूगल के हिंदी टाइपिंग के लिए कितने कीबोर्ड है?
गूगल ने भारतीय लोगो की बहुभाषी जनता की समस्या को दूर करने के लिए कुल तीन एप्पलीकेशन बनाए है। सबसे अच्छी बात तीनो मुफ्त है। फोन में हिंदी टाइपिंग करने के लिए आपको Google Gboard एंव Indic Keyboard को गूगल प्ले स्टोर से डाऊनलोड करना पड़ेगा।
google keyboard Gboard official Video
किसी भी फोन के कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करे इस विषय पर आपने जानकारी प्राप्त की। कीबोर्ड वाले मोबाइल यानी मल्टीमीडिया फोन में by default ही hindi typing का कीबोर्ड कंपनी दे देती है जिससे आप आसानी से google indic keyboard की तरह इसे उपयोग कर सकते हैं।
सिस्टम ऐप कैसे अनइंस्टॉल करे? ( फोन में आये हुए डिफॉल्ट ऐप्प को डिलीट करना सीखें)

https://www.internetgyankosh.com
Entrepreneur | Content Creator | Traveller | Blogger | Digital Marketer | Social Activist.