Free Time me Kya Karna Chahiye | खाली समय में क्या करे?

Free Time me Kya Karna Chahiye?

आज यह सवाल भारत और दुनिया के उन सभी लोगो के दिमाग में आता हैं, जो अपने फ्री समय में कुछ ऐसा सीखना चाहते हैं, जिससे उनके जीवन में एक बड़ा परिवर्तन हो या फिर इस प्रकार के सवाल पूछने वाले वो लोग भी हो सकते हैं, जो कोई छोटा-मोटा धन्धा या नोकरी करते हैं, और अपने दिन के बचे समय को मैनेज कर समय का सदुपयोग करना चाहते है। और अपने time को utilize करने का सबसे अच्छा जरिया हैं :  इंटरनेट (internet).

khali samay me kya kare, khali time me kya kare,

इन 5  टिप्स से करें अपने टाइम को यूटिलाइज (How to utilize time in hindi)

1. समय के सदुपयोग का वर्तमान कलयुग में सबसे अच्छा साधन हैं, आपके मोबाइल में चलने वाला इंटरनेट। इसका 90 प्रतिशत लोग अपने समय को खर्च करने में वह अपनी ऊर्जा को नष्ट करने में उपयोग करते हैं। लेकिन आप इसका उपयोग कुछ इंफोर्मेटिव, प्रोडक्टिव एंड जीवन बदलने वाली चीजों के बारे में सीखने में कर सकते हैं। इसका पूरा जिक्र मैने अंतिम सबटाइटल ‘धन्यवाद भारत’ में किया हैं। आप पूरी पोस्ट पढे, मालूम पड़ जायेगा।
2. आप यूटूब के माध्यम से कोई ऐसी चीज सीखे, जो आप सीखना तो चाहते है, पर आपका दिमाग या मन कहता हैं, इसका कोई समाधान नही हैं, ऐसे आपको विश्वास नही होंगा, आप गूगल, यूटूब पर उस समस्या का समाधान खोजेंगे, तो शत प्रतिशत उसका परिणाम मिल जायेगा। उस प्रॉब्लम को हिंदी व हिंगलिश दोनो भाषा में सर्च करें। यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव हैं।
3. यूटूब पर कुछ इस प्रकार के चैनल subscribe करे, जिससे आपको जीवन का सही मतलब समझ में आ सके, जिससे आप कुछ अच्छी आदतें सीख सखे, क्योंकी हर सफल वह अमीर इंसान अपनी अच्छी आदतों (good habits)  से ही बनता हैं। और यह सारा ज्ञान आपको मोटिवेशनल स्पीकर्स के चैनल पर मिलेंगा। और ये बाते कही नही सीखाई जाती हैं। मेरे पसंदीदा मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी हैं। इनकी वजह से ही मेरा निराशावादी जीवन आशावादी जीवन में बदल गया।
4. अपने शहर/गाँव में कोई सस्ता joining फीस वाली मल्टी लेवल मार्केटिंग ( network Marketing ) कंपनी से जुड़ जाओ। पैसे कमाने के इरादे से नही, कुछ बेहतरीन कला और कौशल सीखने के इरादे से। क्योकी दुनिया का यही एकमात्र ऐसा एक जरिया हैं, जो आपको जीवन में बड़ा और कामयाब इंसान बनने की कला सीखाता हैं। जुड़ने से पहले अपने  upline लीडर को पहले ही बोल दो, मैं इस समय या इस दिन फ्री रहता हूँ, आप मुझे कॉल कर दे, मैं आपके साथ प्लान प्रजेंटेशन करने के लिए तैयार हूँ। और अधिकतर MLM  के कंपनी सेमिनार रविवार को ही होते हैं। और रविवार को तो आपकी भी छूटी होती हैं।
5. दान करे, गरीबो की सेवा करे वह जरूरतमंद लोगों को उनके जरूरत की सामग्री बाटे। ऐसा करने से आपको एक अलग लेवल की खुशी मिलेगी। आपकी धनराशि कुछ ही सालो में दोगुनी होंगी, चौकिये मत, यह प्रकृति का नियम हैं।

क्यों समय का सदुपयोग करना जरूरी हैं?

● मनुष्य जीवन 83 लाख, नो हजार, नो सौ, निन्यानवे योनियों के बाद प्राप्त होता हैं।
● आप जो कल्पना करते हो, और उस पर काम करते हों, तो वह चीज एकदिन हकीकत बदल सकती हैं।
● अगर जीवन का आनंद प्राप्त करना चाहते हो, तो।
● अगर आध्यात्मिक, भौतिक, आर्थिक, मानसिक, शाररिक, सामाजिक, पारिवारिक, बौद्विक, तार्किक इन सभी चीजों के बारे जानना, सीखना
और समझना चाहते हो, तो। समय  को युटीलाइज़  करना जरूरी हैं 
● अगर आप अमीर / सफल वह खुश इंसान बनाना चाहते हो, तो।
● सारे सुख जो आप सपने में देखते हो, उसे पूरा करना चाहते हो, तो।

धन्यवाद इंटरनेट  [Thanks internet in hindi]

इंटरनेट की मदद से आप वो कर सकते हैं, जिसकी आपने कल्पना भी नही की होंगी। पहले के समय में कहा जाता था, शिक्षा एकमात्र ऐसा हथियार है, जिससे कुछ भी प्राप्त किया जा सकता हैं। अब वो कहावत काम नही आती, अभी आपके पास समय का सदुपयोग करने का एक सबसे आसान और प्रभावशाली हथियार हैं, इंटरनेट! क्या आपको पता हैं, इंटरनेट ने उन लोगो को एक बहुत बड़ा सुनहरा मौका दिया हैं, जो गाँव से हैं, जिन लोगो के पास अपने सपने पूरे करने के लिए पैसे नही हैं,  जिनमें एक विशेष प्रतिभा तो हैं, पर उसे देखने वाले लाखो-करोड़ो लोग नही हैं। ऐसे में आपका दुख अब इंटरनेट ने अपने ऊपर ले लिया हैं। अब आप अपनी कमजोरी को हथियार बना सकते हों। आप बहुत सारे इंटरनेट और डिजिटल मार्केटिंग के बहुत महंगे कोर्सेज मुफ्त में सीखकर अपने टाइम को यूटिलाइज कर सकते हो। कुछ बेहतरीन आपको रास्ते बताता हूँ, जहाँ पर आप अपना फ्री का समय निवेश करके अपने समय को युटीलाइज़  कर सकते हो;-
● Google Play Books App ( यहाँ पर आपको बहुत सारी  अलग-अलग कैटेगरी की ई-बुक्स मिल जायेगी, इसको आप मुफ्त में पढ़ सकते हैं।
● विकिपीडिया का ऐप्प डाऊनलोड करके यहाँ से ज्ञान प्राप्त कर सकते हैं।
● यूटूब पर मोटिवेशनल चैनल सब्सक्राइब करके अपने समय का निवेश कर सकते हैं। यहाँ से जो ज्ञान मिलेंगा, इससे आपका पूरा जीवन बदल जायेगा।

समय की कीमत समझो (Utilize Time Quotes)

दोस्तो, एक बहुत ही लोकप्रिय कहावत हैं टाइम इज मनी मतलब समय ही धन हैं। अगर आप समय को बर्बाद कर रहे हो इसका मतलब आप अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हो, क्योंकि समय से ही जीवन बना होता है। इसका ताजा उदाहरण में अपनी लाइफ का ही देता हूँ। Class 12th में मेरे 74.80% Marks आये। उस समय हमारे राज्य में लेपटॉप वितरण योजना चल रही थी। जिसमें जिन भी विद्यार्थियों के 75% अंक आयेंगे। उनको HP का लेपटॉप दिया जायेंगा। अब सिर्फ .20% मतलब एक अंक 【 1 नम्बर 】 की वजह से वह लेपटॉप मेरे हाथ से निकल गया। उस समय मुझे असली वक्त की कीमत मालूम पड़ी। की हाँ अगर 10 मिनट में ज्यादा पढ़ लिया होता, तो 1 नम्बर तो आराम से मिल जाता और लेपटॉप आ जाता।

 

वक़्त की कीमत के बारे में कुछ बातें  [time management tips in hindi]

● एक बहुत फेमस लेखक अपनी बुक के लिए रिसर्च कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कई सफल लोगो और बहुत ज्यादा व्यस्त दिनचर्या वाले लोगो की Daily -Routine को ट्रैक किया। उन लोगो में से एक महिला ऐसी थी, जिसके पास कहने को तो कोई टाइम नही था, पर एक दिन जब वह ऑफिस से घर आई तो उसने देखा, की उसका वाटर हीटर का पाइप टूट गया था, जिसकी वजह से पूरे घर में पानी भर गया था, उसके बाद क्या। उसने सारे काम छोड़ कर वह वाटर हीटर ठीक करवाया। जिसमें उसे कुल 7 घण्टे का समय लगा। इस घटनाक्रम पर लेखक ने बहुत शानदार बात कही, की अगर उसी महिला को बोलते की तुम्हे हर दिन एक घण्टे Exercise मतलब एक सप्ताह में 7 घण्टे एक्सरसाइज करनी हैं, तो वह बहाना बना लेती लेकिन जैसे ही उसके साथ यह हादसा हुआ उसने एक ही दिन में सात घण्टे पसीना बहाया और वह काम पूरा किया। और यह Observation हैं, टाइम मैनेजमेंट एक्सपर्ट एंड Highest selling book लेखक “लोरा वेंडरकम” की।

 

● इन्होंने टाइम Management & Productivity पर बहुत सारी रौचक पुस्तक लिखी हैं। इस Observation से हमे यह सीख मिलती हैं, की हम अपने समय को नही बढ़ा सकते पर जरूरत पड़े तो हम अपने समय को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं, उसे सही से Manage कर सकते हैं। मतलब आप भी अपने किसी भी कार्य को Emergency काम बनाकर उसे जल्दी पूरा कर सकते हैं। For example :- अगर किसी व्यक्ति को गिटार सीखना हैं, पर वह किसी कारण उस काम की Practice नही कर पा रहा हैं। लेकिन अगर वह इंसान उस वाटर हीटर वाली महिला की तरह उस काम को एक “Emergency work” के रूप में देखता हैं, तो वह गिटार बजाना जल्दी ही सीख जायेंगा। क्योंकि उस समय वो बहाना नही बना सकता, उसको हर हालात में यह काम करना ही पड़ेंगा।

 

● लेखक ने एक और रौचक चीज अपनी पुस्तक में नोट की। लोग अक्सर ऐसी चीजे जैसे, कमरा साफ करना, कार साफ करना टाल देते हैं। लेकिन उसी काम को करने का उनको 1 लाख रुपया दिया जाये, तो वे सारे काम छोड़ कर उस काम को करेंगे। क्योंकि उनके पास अब Extra मोटिवेशन हैं, पैसा !!! हम अक्सर अपने पुरे दिन में उस काम को करना पसन्द नही करते जो हमारे लिए जरूरी नही होता हैं। मतलब सबसे बडा मोटिवेटर पैसा ही हैं। और दूसरी चीज हैं, मनोरंजन For example सोशल मीडिया, अखबार पढंने और टीवी देखने के लिए आप किसी भी हाल में समय निकाल देते हैं, क्योंकि उससे आपका एंटरटेनमेंट हो रहा हैं।

● थोड़ा बहुत चलता हैं, लेकिन आप सच में अपने काम को लेकर पैशनेट हैं, तो आपको अपना Important Task पूरा करना ही होंगा। उसके लिए आपको Adjustment करना ही होंगा। उदाहरण के लिए 1 सप्ताह में 168 घण्टे होते हैं, जो की बहुत ज्यादा हैं। अब इस समय में आप सोना, Sunday वह अन्य प्रतिदिन के कार्यो में भी अपना यह समय जोड़ दे, तो फिर भी हमारे पास 1 Week में 64 घण्टे बचते है। आपको निर्णय लेना हैं, की आप इस बचे टाइम को कहा पर USE करेंगे। जब आप जन्म लेते हो, तभी से आपका टाइम खत्म होना शुरू हो जाता है। जो भी चीज आप लाइफ में प्राप्त करना चाहते हो या एन्जॉय करना चाहते हो, इसके लिए आपके पास कुछ ही साल होते है। इसलिए अपनी समय की कीमत को समझो और आगे बढ़ो।

समय की कीमत समझो

दोस्तो, एक बहुत ही लोकप्रिय कहावत हैं टाइम इज मनी मतलब समय ही धन हैं। अगर आप समय को बर्बाद कर रहे हो इसका मतलब आप अपने जीवन को बर्बाद कर रहे हो, क्योंकि समय से ही जीवन बना होता है। इसका ताजा उदाहरण में अपनी लाइफ का ही देता हूँ। Class 12th में मेरे 74.80% Marks आये। उस समय हमारे राज्य में लेपटॉप वितरण योजना चल रही थी। जिसमें जिन भी विद्यार्थियों के 75% अंक आयेंगे। उनको HP का लेपटॉप दिया जायेंगा। अब सिर्फ .20% मतलब एक अंक 【 1 नम्बर 】 की वजह से वह लेपटॉप मेरे हाथ से निकल गया। उस समय मुझे असली वक्त की कीमत मालूम पड़ी। की हाँ अगर 10 मिनट में ज्यादा पढ़ लिया होता, तो 1 नम्बर तो आराम से मिल जाता और लेपटॉप आ जाता।

 

 वक़्त की कीमत के बारे में कुछ बातें  [Time Value in Hindi]

● एक बहुत फेमस लेखक अपनी बुक के लिए रिसर्च कर रहे थे। उस दौरान उन्होंने कई सफल लोगो और बहुत ज्यादा व्यस्त दिनचर्या वाले लोगो की Daily -Routine को ट्रैक किया। उन लोगो में से एक महिला ऐसी थी, जिसके पास कहने को तो कोई टाइम नही था, पर एक दिन जब वह ऑफिस से घर आई तो उसने देखा, की उसका वाटर हीटर का पाइप टूट गया था, जिसकी वजह से पूरे घर में पानी भर गया था, उसके बाद क्या। उसने सारे काम छोड़ कर वह वाटर हीटर ठीक करवाया। जिसमें उसे कुल 7 घण्टे का समय लगा। इस घटनाक्रम पर लेखक ने बहुत शानदार बात कही, की अगर उसी महिला को बोलते की तुम्हे हर दिन एक घण्टे Exercise मतलब एक सप्ताह में 7 घण्टे एक्सरसाइज करनी हैं, तो वह बहाना बना लेती लेकिन जैसे ही उसके साथ यह हादसा हुआ उसने एक ही दिन में सात घण्टे पसीना बहाया और वह काम पूरा किया। और यह Observation हैं, टाइम मैनेजमेंट एक्सपर्ट एंड Highest selling book लेखक “लोरा वेंडरकम” की।

 

● इन्होंने टाइम  Management & Productivity पर बहुत सारी रौचक पुस्तक लिखी हैं। इस Observation से हमे यह सीख मिलती हैं, की हम अपने समय को नही बढ़ा सकते पर जरूरत पड़े तो हम अपने समय को बहुत ज्यादा बढ़ा सकते हैं, उसे सही से Manage कर सकते हैं। मतलब आप भी अपने किसी भी कार्य को Emergency काम बनाकर उसे जल्दी पूरा कर सकते हैं। For example :- अगर किसी व्यक्ति को गिटार सीखना हैं, पर वह किसी कारण उस काम की Practice नही कर पा रहा हैं। लेकिन अगर वह इंसान उस वाटर हीटर वाली महिला की तरह उस काम को एक “Emergency work” के रूप में देखता हैं, तो वह गिटार बजाना जल्दी ही सीख जायेंगा। क्योंकि उस समय वो बहाना नही बना सकता, उसको हर हालात में यह काम करना ही पड़ेंगा।

 

● लेखक ने एक और रौचक चीज अपनी पुस्तक में नोट की। लोग अक्सर ऐसी चीजे जैसे, कमरा साफ करना, कार साफ करना टाल देते हैं। लेकिन उसी काम को करने का उनको 1 लाख रुपया दिया जाये, तो वे सारे काम छोड़ कर उस काम को करेंगे। क्योंकि उनके पास अब Extra मोटिवेशन हैं, पैसा !!!
हम अक्सर अपने पुरे दिन में उस काम को करना पसन्द नही करते जो हमारे लिए जरूरी नही होता हैं। मतलब सबसे बडा मोटिवेटर पैसा ही हैं। और दूसरी चीज हैं, मनोरंजन For example सोशल मीडिया, अखबार पढंने और टीवी देखने के लिए आप किसी भी हाल में समय निकाल देते हैं, क्योंकि उससे आपका एंटरटेनमेंट हो रहा हैं।

 

● थोड़ा बहुत चलता हैं, लेकिन आप सच में अपने काम को लेकर पैशनेट हैं, तो आपको अपना Important Task पूरा करना ही होंगा। उसके लिए आपको Adjustment करना ही होंगा। उदाहरण के लिए 1 सप्ताह में 168 घण्टे होते हैं, जो की बहुत ज्यादा हैं। अब इस समय में आप सोना, Sunday वह अन्य प्रतिदिन के कार्यो में भी अपना यह समय जोड़ दे, तो फिर भी हमारे पास 1 Week में 64 घण्टे बचते है। आपको निर्णय लेना हैं, की आप इस बचे टाइम को कहा पर USE करेंगे। जब आप जन्म लेते हो, तभी से आपका टाइम खत्म होना शुरू हो जाता है। जो भी चीज आप लाइफ में प्राप्त करना चाहते हो या एन्जॉय करना चाहते हो, इसके लिए आपके पास कुछ ही साल होते है। इसलिए अपनी समय की कीमत को समझो और आगे बढ़ो।

 

समय प्रबंधन के बारे में अनमोल विचार time quotes in hindi 

जब आप गुजरे समय पर अफसोस कर रहे होते हैं, तब भी आपका समय गुजर रहा होता हैं” – मतलब अपने भूतकाल को याद मत करो, क्योंकि Past को याद करोंगे तो सिर्फ निराशा ही हाथ लगेंगी। अभी जो आपके पास समय बचा हैं, उस पर लग जाओ। 

 

समय से बड़ा GURU, दानवीर, और शक्तिशाली इस ब्राह्मण में और कोई नही है ” जो व्यक्ति सिर्फ सोचता रहता हैं, और उस काम पर Action नही लेता। तब उसका समय निकल जाता हैं। फिर उसे दुःख होता है। की यह काम लिया होता तो आज मेरी लाइफ अच्छी होती।

Time Management ke liye articles padhe Free me 

ऑनलाइन काम करके पैसा कमाना सीखों और खाली समय का सदुपयोग करो

Leave a Comment