Table of Contents
- 1 Google meet par kaise join kare?
- 1.1 Google Meet App क्या है? (google meet kya hota hai)
- 1.2 Google Meet में खाता कैसे बनाए ? (how to create account in google meet in hindi)
- 1.3 Gmail में गूगल मीट ऐप्प कैसे चलाए? (How to use google meet in Hindi)
- 1.4 गूगल मीट एप उपयोग करने के फायदे (google meet ke fayde)
- 1.5 Google meet App download kaise karen? ( गूगल मीट ऐप्प इंस्टॉल कैसे करे?)
- 1.6 गूगल मीट फीचर को जीमेल में कैसे ढूढें (how to get google meet in gmail)
- 1.7 Google meet me video Kaise record kare?
- 1.8 Google Meet Supported Devices
Google meet par kaise join kare?
दोस्तो, अब हमारा लंबे समय का इंतजार खत्म हुआ, आखिरकार गूगल ने अपना वीडियो मीटिंग ऐप्प लॉन्च कर दिया। इससे आप अब अपने मोबाइल से ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग एकदम High quality वीडियो में कर सकते हो। आज आप गूगल मीट के बारे में इस पोस्ट में सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करेंगे।
Google Meet App क्या है? (google meet kya hota hai)
जिस प्रकार आप पहले ज़ूम और अन्य वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग/ मीटिंग ऐप्प में अपने बिजनेस, या अन्य महवपूर्ण कार्यो के लिए अपने टीम या कर्मचारियों की Meeting के लिए ये ऐप्प इस्तेमाल करते थे। अब उसकी जगह आप ये गूगल का फ्री एंड सिक्योर ‘गूगल मीट ऐप्प’ का इस्तेमाल कर सकते हैं। गूगल मीट के दो वर्जन हैं, एक फ्री और एक पैसो वाला। ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के लिए आप Paid version उपयोग कर सकते हैं। वैसे फ्री वाले में भी आपका लगभग-लगभग सारा काम हो जायेगा। अब तक प्ले स्टोर पर 10 करोड़ से भी ज्यादा लोगों ने इस ऐप्प को डाऊनलोड कर दिया हैं। जो बहुत बड़ी बात हैं।
Google Meet में खाता कैसे बनाए ? (how to create account in google meet in hindi)
यहाँ पर तीन वर्गो के लिए अलग- अलग नियम ओर शर्ते हैं;-
- व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए – अगर पर्सनल यूज के लिए गूगल मीट ऐप्प चलाना चाहते हैं, तो आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत नही हैं, आपके पास जो गूगल एकाउंट या जीमेल है, उसी से आप सीधे साइन अप कर सकते हैं। अलग से कुछ भी जानकारी प्रदान करने की आवश्यकता नही हैं।
- बिजनेस के इस्तेमाल के लिए – अगर आपके पास पहले से ही एक G- suite खाता हैं, तो आप ऊपर व्यक्तिगत उपयोग के लिए बताये गए तरीके को इस पर apply करके डायरेक्ट लॉग इन कर सकते हो। यदि आपके पास Google Gsuite नही हैं, तो आप G – suite में खाता बना दीजिए, यहाँ पर आपको फायदा यह होंगा की गूगल मीट ऐप्प के सारे प्रीमियम फीचर्स का फायदा मुफ्त में मिल जायेगा। और जी- सूट आपके बिजनेस के कामकाज के लिए भी बहुत काम आयेगा। इस बात का अवश्य ध्यान रखें, की G- suite के लिए आपको Pay करना पड़ेंगा। इसकी जानकारी आपको जीजूट की वेबसाइट पर आसानी से मिल जायेगी।
- जी- सूट एडमिन के लिए – जिन लोगो के पास पहले से G-Suit account बना हुआ हैं, उनको कुछ करने की जरूरत नही हैं। क्योंकि यह सेवा आपको उसी किट में मिल जायेगी। अभी आप G-suite खोलकर देखिए, आपको जीमेल, ड्राइव के नीचे [ Meet ] लिखा हुआ नजर आयेगा।
Gmail में गूगल मीट ऐप्प कैसे चलाए? (How to use google meet in Hindi)
जब गूगल मीट नया – नया लॉन्च हुआ, तो आपको पहली बार में किसी विज्ञापन से नही, आपने जीमेल ओपन किया होंगा, उसके मेल के Right side में एक ” Meet ” लिखा हुआ आइकॉन दिखा होंगा। चलिए, अब आपको आसान भाषा में Step by step जीमेल में गूगल मीट कैसे यूज करें सीखाता हूं।
1. New Meeting –
आप ऊपर की इमेज में देख रहे हों, तीन वाक्य लिखे हुए हैं। इन सभी का मतलब और इनका उपयोग दोनों बताता हूँ, उससे पहले इन ऑप्शन को खोलने के लिए आपको, अपने ‘जीमेल App‘ में जाना है > उसके बाद ‘MEET‘ के बटन पर क्लिक करना हैं > उसके बाद new meeting पर क्लिक करना है। इस तरह आपको यह तीन विकल्प दिख जायेंगे ;-
● दूसरा ( Start a instant meeting ) – अगर आप किसी एक आदमी के साथ तुरंत मीटिंग करना चाहते हो, तो इस ऑप्शन पर क्लिक करो, आपको एक लिंक मिलेंगी, उसको कॉपी कर, उस आदमी के साथ वह लिंक साझा करें, जिससे आप अभी तुरन्त बाद करना चाहते हैं।
● तीसरा ( Shedual in google calender ) – अगर आप अपनी मीटिंग किसी खास दिन या पांच-दस दिन बाद करना चाहते हैं, तो इस पर क्लिक कर आप अपनी मीटिंग का समय और दिनांक दोनो डाल दीजिए। फिर उस meeting वाले दिन आपको नोटिफिकेशन मिल जायेंगा।
2. Join With A Code –
यह किस प्रकार दिखेंगा, ऊपर आप इमेज देख रहे हो। इस सेक्शन में आपको वह कोड डालना हैं, जो आपकी कंपनी, टीचर, या कोई भी संगठन जिसने आपको मिटिंग के लिए आमंत्रित किया हैं। यहाँ पर कोड डालते ही आप सीधा उससे जुड़ जाओगे। ( तो इस तरह जो – जो gmail में आपने गूगल मीट चलाने के लिए सीखा, हूबहू यही प्रकिया ऐप्प में भी हैं। बस ऐप्प में ऑडियो कॉलिंग और दो-तीन फीचर ज्यादा हैं। बाकी कुछ फर्क नही हैं। )
गूगल मीट एप उपयोग करने के फायदे (google meet ke fayde)
1. यह एक दम सुरक्षित वह फ्री video conferencing ऐप्प हैं।
2. इसे आप बिना प्ले स्टोर से डाउनलोड किये भी आसानी से अपने जीमेल खाते से ही चला सकते हैं। ये चीज मुझे बहुत अच्छी लगी।
3. इसके अलावा इसके अंदर एक और फीचर हैं, जिससे आप, कोई दूसरा व्यक्ति या थर्ड पर्सन आपकी मीटिंग से जुड़ रहा हैं, तो आप उसे कन्ट्रोल कर सकते हो। आप की मर्जी के बिना तीसरा कोई उस मीटिंग को देख नही सकता।
4. आप एक साथ 250 लोगो के साढ़ मीटिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर सकते हो।
5. आप अपनी वीडियो मीटिंग स्क्रीन को अन्य लोगो के साथ शेयर भी कर सकते हो।
6. वीडियो Host क़्वालिटी एकदम HD हैं।
7. इसके अलावा इसमें एक ‘Close caption’ का फीचर हैं, जिससे आपके employees या Team members में से कोई सदस्य देरी से भी यह मीटिंग join करता हैं, तो उसे पता चल जायेगा, की इस मीटिंग में अभी किस टॉपिक पर बात हो रही हैं, वो आसानी से जुड़ते ही उसको पढ़ लेंगा।
8. आप इसे डेस्कटॉप, लेपटॉप, टेबलेट और फोन किसी भी डिवाइस में इस्तेमाल कर सकते हैं।
9. वीडियो के साथ आपको यहाँ पर ऑडियो कॉलिंग की भी सुविधा प्रदान की जाती है।
10. आप live meeting में भी किसी अन्य व्यक्ति को आमंत्रित कर सकते हैं। उसे मैसेज भेज सकते हैं।
Google meet App download kaise karen? ( गूगल मीट ऐप्प इंस्टॉल कैसे करे?)
STEP BY STEP GUIDE TO INSTALL G-MEET APP IN HINDI
1. सबसे पहले Google Play Store में जाए
2. उपरोक्त दिख रही इमेज का नाम Search Box में लिखे
3. Install बटन को दबाए।
4. इन्सटॉल होने के बाद > Phone के सभी ऐप्प में ढूंढे या Direct प्ले स्टोर में जाकर ही खोल सकते हैं।
5. दूसरा विकल्प यह है नीचे दी गई डाऊनलोड लिंक पर क्लिक करके install कर दे।
【 google meet direct download link For Android User 】
आईफोन यूजर यहाँ से डाऊनलोड करे।
【 google meet ios Direct download link 】
गूगल मीट फीचर को जीमेल में कैसे ढूढें (how to get google meet in gmail)
सबसे पहले अपना G-mail App मोबाइल या कंप्यूटर में चालू करे > अब होमपेज पर ही Mail के बाजू में Video Recording Icon के साथ Meet लिखा होंगा। उसी पर क्लिक करे।
Google meet me video Kaise record kare?
अभी मैं आपको सही जानकारी देना चाहता हूं, Latest Update में गूगल ने Video Recording का फीचर हटा दिया है Privacy Concern के कारण। इसलिए अभी अगर आप अपनी मीटिंग के सेशन या वीडियो को रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो आपको कोई भी Screen Recorder App की सहायता लेनी होंगी। स्क्रीन रिकॉर्डिंग ऐप्प बहुत सारे मोबाइल में By Default install होते हैं। अगर नही है तो आप गूगल प्ले स्टोर से install कर सकते हैं।
Google Meet Supported Devices
गूगल मीट डेस्कटॉप और मोबाइल दोनो ही स्किन पर अच्छे से काम करता है अगर आपके लेपटॉप में कैमरा अच्छी क़्वालिटी का लगा हुआ है तो कोई चिंता की बात नही। अभी जानिए निम्नलिखित डिवाइस के नाम जिन में आप इस फ्री वर्जन का उपयोग कर सकते हैं।
- Mobile/ Smartphone
- Laptop
- Computer
- Tablet
THANKS FOR READING 🙂 POST KO SHARE KARE UNN LOGO KE SAATH JINKO BEST FREE VIDEO MEETING APP KI JARURAT HAI . KYA YE POST HELPFUL THEE? APNE VICHAR BLOG COMMENT BOX MEIN LIKHE. HARE KRISHNA
संबंधित पोस्ट [ Related Post ]
गूगल ट्रांसलेट ऐप्प क्या हैं ?
कीबोर्ड में हिंदी टाइपिंग कैसे करें?
10 उपयोगी ऐप्स जिनको हर भारतीय जरूर डाउनलोड (इनस्टॉल) करें
गूगल की ये सीक्रेट वेबसाइट देख लो।
गूगल मैप के 15 गजब फीचर और फायदे
हर रोज काम आने वाले एड्रॉयड ऐप्प
एंड्राइड के बारे में अनसुने व उपयोगी हैक्स

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।