Advantages of mobile in Hindi – स्मार्टफोन चलाने के फायदे

स्मार्टफोन चलाने के फायदे?

शुरुआत करूँगा मेरे ही अनुभव के एक उदरण से “विद्यालय और अपने मोहल्ले के आसपास के लोगो से मिला ज्ञान आपको भीड़ में चलना सीखाता हैं, और मोबाइल पर उपलब्ध अच्छा कंटेंट आपको भीड़ से अलग करता हैं” मोबाइल से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी आप इस पोस्ट में पढ़ेंगे, हो सकता हैं, इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपका पूरा जीवन बदल जाये।

benefits of using smartphone in hindi, mobile chalane ke labh,

10 फायदे मोबाइल फोन चलाने के स्टूडेंट्स के लिए

1. अक्सर एक विद्यार्थी वर्तमान समय में एवरेज दो से चार घण्टा मोबाइल को समय देता हैं।  ऐसे में यह चार घण्टे आप कुछ प्रोडक्टिव चीजे सीखने में लगाये तो पूरा जीवन बदल सकता हैं।

2. Students हमेशा किसी न किसी चीज को लेकर तनाव में रहते हैं, ऐसे में आप उस समस्या का समाधान मोबाइल की मदद से आराम से कुछ मिनटों में खोज सकते हैं।

3. सारे महान लोगो का यही कहना हैं, की कोई भी युवा लड़का जिसकी उम्र 18 वर्ष हैं, और वह 22 साल तक सारी गलत चीजे छोड़कर, अच्छी चीजें जीवन में उतार दे, तो पूरा जीवन बदल सकता हैं। और यह काम आज के समय में आपके मोबाइल से  बेहतर और कौन कर सकता हैं। आप मेरी बात को समझ गए होंगे, अगर आपको इंटरनेट की समझ हैं, तो।

4. विद्यार्थी ( students life ) में हमे कई बार कुछ महंगे- महंगे कोर्स बाजार से किसी इंस्टिट्यूट से खरीदना पड़ता हैं या फिर उसको जॉइन करना पड़ता हैं। जबकी आप वही कोर्स अपने मोबाइल के माध्यम से मुफ्त में कर सकते हैं।

5. बहुत सारे ऐसे स्टूडेंट्स होते हैं, जिनको 12th (बाहरवी) कक्षा में ही इस चीज का बोध हो जाता है, की मुझे इस क्षेत्र में अपनी एक पहचान बनानी हैं। ऐसे में ऑफलाइन आपको कोई ये बात सीखाने वाला नही मिलता है, की उस काम में निपुणता (mastery) कैसे प्राप्त करें। ऐसे में आप मोबाइल के अंदर इंटरनेट चालू कर उस क्षेत्र की सारी जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

6. आजकल बहुत सारे मोटिवेशनल स्पीकर यूटूब जैसे वीडियो प्लेटफॉर्म पर हैं, जो भारत के युवा स्टुडेंट्स का सही मार्गदर्शन करते हैं, वो आपको  जीवन का सही उद्देश्य क्या होना चाहिए, ये लाइफ स्किल सीखाते हैं।

7. विद्यार्थियों को हर समय पैसो की समस्या का सामना करना पड़ता है। ऐसे में वे मोबाइल को अपना पार्ट टाइम आय का स्रोत बना सकते हैं।

8. आप जब भी किसी इंटरनेट या अन्य फील्ड में सफल लोगो का नाम सुनो, तो मोबाइल पर उनका जीवन परिचय जरूर पढ़ो, इससे आपको ये सीख मिलेंगी, की कैसे उस इंसान ने अपनी जवानी का सही उपयोग किया।

9. विद्यार्थी (स्टूडेंट्स) अपने होमवर्क में आ रही हर प्रॉब्लम को फोन के जरिए आसानी से सॉल्व कर सकते हैं।

10. आने वाला जमाना  मोबाइल मार्केटिंग  का हैं, ऐसे में आपके पास बहुत सारे करियर बनाने के अवसर हैं।

 

बुढ़ापे में मोबाइल चलाने के फायदे

वृद्धावस्था में ज्यादातर लोग अकेले रहते हैं, इसमें पुरुष और महिला दोनो शामिल हैं।  वह मैने यह भी  देखा हैं, की कुछ वृद्ध लोग सिर्फ गाँव या शहर के किसी प्रसिद्ध दुकान के बाहर या किसी सार्वजनिक  स्थान पर बैठकर पूरे दिन लोगो को देखते रहते हैं या बेवजह पंचायती करते हैं, जिनसे उनका कोई लेना देना नही हैं। इसके अलावा मैंने यह भी देखा हैं, की जिन बूढ़े लोगो के पास मोबाइल फोन होता हैं, वे पूरे दिन सिर्फ समाचार (news) पढ़ते रहते हैं; जिससे उनका तनाव/ टेंशन और ज्यादा बढ़ जाती हैं। ऐसे में आप मोबाइल के जरिए आध्यात्मिक ज्ञान लीजिए, बड़े-बड़े साधू-संतो को सुनिए, भजन सुनिए, ध्यान(मेडिटेशन) करना, अपने शरीर के विज्ञान के बारे में समझिए;  इससे जो आपकी बची जिंदगी हैं, वह आनंददायक और अच्छे से गुजरेंगी। इसके अलावा उन कामो ( work) को भी करना मोबाइल से सीखिए,  जो आप जवानी में नही कर पाए। क्योंकी अभी आपके पास भरपूर समय हैं, जिन कार्यो को भूल गए।

 

5 बड़े कारण: क्यों स्मार्टफोन चलाना जरूरी हैं?

1.) 2030 तक सबकुछ ऑनलाइन हो जायेगा, वैसे अभी 2020 की बात करे, तो आप देख सकते हो कितनी सारी वो सुविधाएं और सर्विसेज हैं, जो आप पहले ऑफलाइन करते थे, वो आज ऑनलाइन हो गई हैं। ऐसे में ये सबकुछ सेवाएं सभी लोग कंप्यूटर या लैपटॉप से तो चलाएंगे नही, इसलिए अंतिम विकल्प मोबाइल ही हैं। क्योंकि एक मोबाइल से  सभी ऑनलाइन सेवाओ का लाभ लिया जा सकता हैं। इसलिए अभी मोबाइल की सारी सेटिंग्स सीख लीजिए।

2.)  अगर आपको मोबाइल के बारे में पूरी जानकारी  हैं, या अच्छी समझ हैं। तो आपकी छवि भी मजबूत होती हैं। लोगों के बीच में आपकी अलग ही पहचान बनती हैं।

3.) अगर आप Social मीडिया पर किसी एक विषय/ टॉपिक पर लगातार कुछ पोस्ट कर रहे हो। तो पूरे देश में आपकी पहचान बन सकती है। आपकी भी उतनी ही इज्ज़त की जाएंगी, जितनी कि किसी बड़े सेलेब्रिटीज की।

4.) अगर आपको सफल और अमीर इंसान बनना हैं, या अपनी एक पहचान बनानी हैं, पूरे देश के अंदर तो मोबाइल से बढ़िया दूसरा कोई विकल्प इस पृथ्वी पर अभी तक तो मौजूद नहीं है।

5.) आपको एक सफल व्यवसाय का निर्माण करना हैं, तो मोबाइल फोन   उसमें अहम भूमिका निभायेंगा। आप हर क्षेत्र को ऑनलाइन लाकर उसकी सेलिंग डबल कर सकते हो, जब माल ज्यादा बिकेगा, तो आमदनी भी बढेंगी।

खाली समय में क्या करें? [Free time me kya kare?]

ज्यादातर लोग खाली समय में टाइम पास करते हैं, यही उनकी गरीबी वह आर्थिक समस्या का मुख्य कारण हैं। आज आपके पास एक भगवान हैं, जिससे आप जो मांगो उसको तुरन्त हाजिर कर देता हैं, जैसे;- पुराने समय में एक ऋषि या साधारण पुरुष गोर तपस्या करते थे, ज्ञान के लिए, शक्ति के लिए और भगवान उनकी इच्छा को पूरा कर लेते थे, तथास्तु बोलकर। क्या आपको अब भी समझ में नही आया कि मैं किस चीज की बात कर रहा हूँ? मैं मोबाईल (smartphone) की बात कर रहा हूँ। आपको जो सीखना हैं, सीधा मोबाइल में इंटरनेट पर सर्च करो, सारी जानकारी आपको हिंदी/अंग्रेजी या अपनी राज्य/मातृ भाषा में मिल जायेगी। तो आप खाली समय को मोबाइल पर कुछ ऐसा ज्ञान सीखने में लगाये, जिससे आपका जीवन सफल हो जाये।

Smartphone shortcut keys 

FunctionShortcut Key(s)
Unlock PhonePress Power button or use fingerprint/face recognition
Home ScreenPress Home button or gesture swipe up
Open Recent AppsSwipe up from the bottom (varies by OS)
BackPress Back button or gesture swipe left
NotificationsSwipe down from the top of the screen
Quick SettingsSwipe down with two fingers or swipe down twice
Take ScreenshotPress Volume Down + Power button (varies by device)
Volume UpPress Volume Up button
Volume DownPress Volume Down button
Mute/SilencePress Volume Down + Power (or similar combination)
SearchPress dedicated search button or use voice assistant (e.g., “Hey Google”)
Lock ScreenPress Power button or use a shortcut gesture (varies by OS)
CameraDouble-press Power button (varies by device)

or use dedicated camera button

Battery PercentageEnable in Settings or swipe down the notification bar
Wi-FiToggle on/off in Quick Settings or Settings
BluetoothToggle on/off in Quick Settings or Settings
Airplane ModeToggle on/off in Quick Settings or Settings
Do Not DisturbToggle on/off in Quick Settings or Settings
Screen RotationToggle on/off in Quick Settings or Settings
GPS LocationToggle on/off in Quick Settings or Settings
Mobile DataToggle on/off in Quick Settings or Settings
Hotspot/TetheringToggle on/off in Quick Settings or Settings
Night Mode/Blue Light FilterToggle on/off in Quick Settings or Settings
Accessibility SettingsPress Accessibility shortcut (varies by device)
Voice AssistantActivate with a voice command

(e.g., “Hey Siri” or “Hey Google”)

App SwitcherSwipe up and hold (varies by OS)
Split ScreenOpen App Switcher and drag a

n app to the top of the screen (varies by OS)

 

मोबाइल फोन चलाने के और भी आप फायदे जानते हो नीचे जरूर बताये। वह जरूरतमंद तक यह पोस्ट पहुंचाने की कृपा करें। 

Related Articles

Leave a Comment