Sandeep maheshwari biodata information in hindi

जन्म तिथि | 28 सितम्बर 1980 |
धर्म | हिंदू |
Wife | Ruchi Maheshwari |
Age | 43 वर्ष (2023) |
माताजी का नाम | शंकुतला देवी माहेश्वरी |
पिताजी का नाम | रूपकिशोर माहेश्वरी |
पत्नी का नाम | रूचि माहेश्वरी |
बच्चो का नाम | दो बच्चे |
संदीप माहेश्वरी की कुल संपत्ति | 20 करोड़ |
इनकम Monthly | 10 से 50 लाख |
Company | images Bazzar |
शिक्षा | किरोड़ीमल विश्वविद्यालय, दिल्ली |
शौक/इंटरेस्ट | घूमना, ध्यान, योग, बुक्स पढ़ना। |
पेशा | उद्यमी |
House Address & Hometown | नई दिल्ली, भारत। |
सेमिनार फीस | निशुल्क। |
Height | 6 feet |
weight | 60 kg |
Networth | $5.6 Million |
संदीप माहेश्वरी क्या काम करते हैं?
अपनी कंपनी इमेजस बाजार में फोटोग्राफी का काम करते हैं जिसमे उनकी टीम, मॉडल्स और उनकी धर्मपत्नी रूचि माहेश्वरी उनकी मदद करते हैं इसके अंतर्गत मॉडल्स अपना फोटोशूट करवाते हैं, और उनकी ये छवियां इनकी वेबसाइट पर अपलोड होती है, जिन्हें भारत व दुनिया समेत कई देशों के स्टार्टअप, एंटरप्रेन्योर, बड़ी कंपनियां अपने विज्ञापन के लिए खरीदती हैं। इसके अलावा वे नियमित रूप से अपने वीडियो प्लेटफॉर्म चैनल के माध्यम से हर दिन करोड़ो लोगो को प्रेरणादायक स्पीच के द्वारा उत्साहवर्धन करते हैं।
इंटरेस्टिंग फैक्ट्स व आपके लिए ज्ञान गिफ्ट
1. संदीप माहेश्वरी जी की official website में जाकर आप चार से ज्यादा फ्री पीडीएफ बुक्स, शार्ट व्हाट्सएप वीडियोज वह उनके द्वारा गाया हुआ सांग ‘ आसान है’ फोन रिंगटोन औऱ सॉन्ग दोनो फ्री में डाऊनलोड कर सकते हैं। पुस्तकें हिंदी और अंग्रेजी दोनो में उपलब्ध हैं। सच बोलू तो आपने इन पुस्तकों का सहारा ले लिया तो आपका जीवन सफल हो जायेगा। उनकी हिंदी पुस्तक ‘Small is the new Big’ में संदीप माहेश्वरी के बेटे का फोटो भी है, यह पुस्तक उस पर ही लिखी हुई है, पर हम सभी लोगो के लिए बहुत उपयोगी हैं।
2. Recommend Books & Videos – वेबसाइट के नेविगेशन में यह विकल्प आयेगा > उस पर क्लिक करते ही उन सभी किताबो का नाम आपके सामने आ जायेगा जिसको पढ़कर संदीप माहेश्वरी अपने जीवन में इतने कामयाब इंसान बने या फिर यू कहे तो उनका विचार परिवर्तन हुआ। साथ उन्होंने महर्षि रमण ऋषि, सूफी संत की कविता, अब्दुल कलाम जी की ऑटोबायोग्राफी गुलजार साहब की आवाज में, जेडी कृष्णामूति व उद्यमी निक जैसे लोगो की यूटुब वीडियो दिए हैं, जिनको देखकर आपको बहुत प्रेरणा मिलेगी।
3. इनका कहना है – मेरा मिशन है भारत और दुनिया में असीमित लीडर तैयार करना है साथ ही उनका यह विचार करोड़ो लोगो को रोडपति से करोड़पति बना दिया
जब लक्ष्य बनाना ही है, तो बड़े से बड़ा बनाओ ना। बड़े से बड़ा इस दुनिया का सबसे बड़ा।
4. उनके यूटुब चैनल को बनाए हुए 9 साल से भी ज्यादा समय हो चुका है। व्यक्तिगत मेरी बात करू, तो मेरी जीवन की 40% से अधिक समस्याओं का समाधान संदीप सर ने किया है मैं इनके प्रति कृतज्ञ हूँ।
5. पहले आप यह पूरी पोस्ट पढ़ ले क्योकी इसमें मैंने बहुत ज्यादा अनुभव और रिसर्च से यह पोस्ट लिखी है, आपके लिए एक अच्छा सुझाव यह है, इनके सारे पुराने वीडियो की लर्निंग आप अपनी नोटबुक में लिखे और उनको हर रोज पढे जबतक की आपको एक सही दिशा ना मिल जाये।
कठोर जीवन संघर्ष
संदीप माहेश्वरी जी का शुरुआती जीवन संघर्ष इस प्रकार रहा;-
● सबसे पहले उन्होंने मल्टी लेवल मार्केटिंग से अपने काम की शुरुआत की, लेकिन उनको यहाँ पर असफलता मिली। वे कहते हैं में इस क्षेत्र में इसलिए सफल नही हुआ क्योंकि मैं अपने परिवार की समस्या दूर करने के लिए लोगो को इस बिजनेस में जोड़ रहा था। लेकिन इस बात स्मरण रहे संदीप माहेश्वरी बड़ी सोच विकसित मल्टी लेवल मार्केटिंग के उस पहले सेमिनार से ही हुई थी।
● उसके बाद एक दिन उनके पिताजी का व्यापार रातों रात किसी कारण से बंद हो गया। उस समय संदीप सर ने हर छोटे से छोटे काम को किया, जैसे;- घर पर झाडू बनाकर बेचना, एसटीडी की दुकान खोली, नहाने के साबुन बनाकर बाजार में घर-घर जाकर बेचना।
● संदीप एक कॉलेज ड्रॉपआउट विधार्थी थे। उनका शुरुआत से ही नोकरी में रूची नही थी।
● संदीप माहेश्वरी कहते हैं, एक समय ऐसा भी आया था, मेरे जीवन में जब मैने सोचा कई से भी 5-6 हजार की नोकरी मिल जाये।
● संदीप माहेश्वरी ने एक आदमी के साथ मिलकर एक बड़ा इवेंट आयोजित किया। उसमे इवेंट की तैयारी वह उसमें पाँच दिन मेहनत संदीप माहेश्वरी ने की। वह काम खत्म होने के बाद सारा पैसा उसके पार्टनर ने रख लिया। उस समय संदीप माहेश्वरी ने बिल्कुल भी टेंशन नही लिया और घर में आकर रात को 12 बजे तेज म्यूजिक लगाकर नाचने लगे। वो कहते हैं, जो भी होता है अच्छे के लिए होता है। उन्होंने उस बुरी घटना से सीख लेकर कहा, किसी भी व्यक्ति के साथ पार्टरशिप में बिजनेस मत करो।
यूटूब से कितने रुपये कमाते हैं?
●उत्तर – एक रुपया भी नही। संदीप जी का यूट्यूब चैनल भारत का सबसे बड़ा नॉन मोनेटाइज यूट्यूब चैनल हैं। कुछ लोगो ने यूट्यूब पर गलत जानकारी बताई हैं उस पर विश्वासन न करे।
● संदीप माहेश्वरी ने इस टॉपिक पर पहले से एक वीडियो बनाकर स्पष्ट रूप से बोल दिया हैं। वो कहते है, मैं बात करोड़ो की बोलता हूँ अपने वीडियो में और बीच में दो कोड़ी का विज्ञापन आ गया, तो मेरी बात से लोगो का ध्यान हट जाता हैं। उनका जीवन लक्ष्य है, हिन्दुस्तान के सारे लोग जीवन में कुछ अच्छा कार्य करे, कोई भी इंसान दुखी नही रहे। वो अपने मोटिवेशनल वीडियो के जरिये करोड़ो भारतीयों का जीवन बदल कि चुके है।इसलिए में अपने चैनल पर मोनेटाइजेशन चालू नही करता। उन्होंने अपने वीडियो एक बात यह भी बोली की, यह काम न तो आज कर रहा हूँ, ना, ही भविष्य में ऐसा कोई भी कांसेप्ट लाऊंगा जिससे की आप से पैसे लू। और मै मरने से पहले अपने बच्चों को भी बोलकर जाऊंगा, सब काम तुम जिंदगी में कर लेना बस यह एक काम मत करना। इसके अलावा मित्रो संदीप माहेश्वरी को बहुत सारी बड़ी- बड़ी निजी कंपनीज के ऑफर मिले थे, जिससे सिर्फ उनको काम कुछ नही करना सिर्फ हाँ बोलना हैं। काम सब कंपनी करेंगी, वह संदीप ji को बैठे-बिठाये 100 करोड़ हर साल देने को तैयार हैं। पर उन्होंने इस प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया। वो कहते पहले से, मै अपनी कंपनी से इतना पैसा कमा रहा हूँ, की मेरा जीवन अच्छे से गुजर जायेंगा, तो फिर ये फालतू काम करके मै अपनी नींद क्यों खराब करू। क्योंकि मेने उन के साथ हाथ मिला दिया तो मुझे बैठने थोड़ी देंगे, वो जैसा चाहते मुझे करना पड़ेंगा। दोस्तो संदीप माहेश्वरी जेसे लोग करोड़ो में एक ही देखने को मिलते हैं, दुनिया में।
इनकम
यूट्यूब चैनल का रिकॉर्ड
संदीप माहेश्वरी जी के यूट्यूब चैनल ने भारत में एक नया इतिहास रच दिया हैं। सबसे तेज 20 मिलियन सब्सक्राइबर पार करने वाले भारत के पहले सफल मोटिवेशनल स्पीकर बन गये हैं।। उनके यूट्यूब चैनल पर वर्तमान (2021) में 20.1 मिलियन सब्सक्राइबर हो गये हैैं
और उनको अबतक 130 करोड़ से भी ज्यादा लोगो ने उनके यूट्यूब चैनल को देखा हैं। जो एक बहुत बड़ी बात हैं। एक खास यह भी है, यह एक मोटिवेशनल स्पीकर हैं, फिर भी इनके हर वीडियो यूट्यूब ट्रेंडिंग में आते हैं जो बहुत बड़ी बात है, सप्ताह में एक वीडियो अपलोड करते है
संदीप माहेश्वरी ने अबतक भारत के शहरों में जितने भी सेमिनार किये है, सब मुफ्त में किये है, यहाँ तक अब जो वे अपने दिल्ली स्टूडियो में जो वीडियो बनाते है उसमे में भी सैकड़ो लोग भारत से उनके स्टूडियो में आते है उनसे भी वे एक रूपया भी लेेते हैंं। मतलब यह समझ सकते हो की सिर्फ इमेजेस बाजार के अलावा वे सभी काम लोक कल्याण के लिए फ्री में करते हैं।
अनमोल विचार जो काम आए
● आप क्या सोचते हैं, क्या बोलते हैं, फर्क नही पड़ता, जो आप अपने आप को मान लेते हो, कल आप वो बन जाते हैं। |
एक लूजर होता हैं, उसके पास एक हजार बहाने होते है, उस काम को नही कर पाने के। पर एक विजेता होता हैं, उसके पास एक हजार बहाने होंगे उसी काम को नही करने के, पर उस के पास एक वजह होता है उस काम को करने का और वह कर जाता हैं।
दुनिया में 90 प्रतिशत लोग इसलिए सफल नही हो पाते क्योंकि वे लोग अपने दिमाग में सोचे हुए कार्य को शुरू ही नही करते हैं।
● नाम है, पैसा है, फेम है, पर स्वास्थ्य नही हैं, बेकार हैं, वो सफलता!!! सब धरी की धरि रह जायेंगी। दुनिया में बहुत सारे लोग हैं, जो पैसा बहुत कमा लेते हैं, पर न उनके हाथ में न तो शरीर हैं, ना ही दिमाग और फिर वो लोग बोलते है, यार सबकुछ तो हासिल कर लिया जीवन में मजा क्यों नही आ रहा है
Also Read;-
बीमारी क्या हैं- हम बीमार क्यों पड़ते हैं?
अगर आप आपने मान लिया यह काम मेरे लिए मुश्किल हैं, तो वह काम आपके लिए मुश्किल हैं। अगर आप आपने मान लिया यह काम मेरे लिए आसान हैं, तो वह काम आपके लिए आसान हैं।
हर काम को छोटे से छोटे स्तर से शुरू करो, फिर उससे जो आप पैसा कमाओ उस पैसो को अपने व्यापार में लगाकर उसे बढाओ। हम लोग क्या करते हैं, एक दिन में ही पेड़ बनाने की कोशिश करते हैं।
आपका भाग्य आप खुद बदल सकते हैं, कोई अन्य व्यक्ति आपका भविष्य निर्धारित नही कर सकता।
Must Read;-
संदीप माहेश्वरी के 250+ सुविचार
संदीप माहेश्वरी इतने लोकप्रिय कैसे बने
SandeepmaheshwariSmTv क्यों चालू किया? [SM TV Story]
संदीप माहेश्वरी जी ने अपना नया चैनल क्यों खोलना पड़ा? उन्होंने यूटुब को क्यो छोड़ा? ये सारे सवाल आपके दिमाग में कही दिनों से चल रहे होंगे। आज आपको इस पूरी कहानी को आसान हिंदी भाषा में समझाना चाहता हूँ;- Youtube India ने मई, 2021 को अपनी नई Terms of Use नियम व शर्ते के साथ सभी यूटुब Creators को एक ईमेल भेजा जिसमें यह बोला गया की, 1 जून २०२१ को सभी चैनल monetize हो या नॉन मोनेटाइज सभी पर विज्ञापन दिखेंगे। ऐसे में संदीप सर का दिमाग खराब हो गया और उन्होंने यूटुब इंडिया को एक ‘Open Letter’ लिखा जिसमें संदीप माहेश्वरी ने कहा- की आप मेरी ऑडियंस को Advertisement नही दिखाए इसके लिए मैं आपको हर महीने पैसे देने के लिए तैयार हूँ। ऐसे में कुछ दिनों बाद यूटुब की तरफ से कोई जवाब नही आया तो इनकी टीम और संदीप जी ने रात दिन एक कर खुद का ही अलग प्लेटफार्म बना डाला जिसका नाम एस. एम. टीवी रखा गया। उनको दिल से चाहने वाले लोग लाखो प्रशंसक इस sm tv channel को विजिट करते है। कहानी का अंत बहुत मजेदार है – यूटुब ने संदीप सर के ओपन लेटर की बात को स्वीकार कर लिया, पर संदीप माहेश्वरी जी को शक है की यूटुब भविष्य में फिर कोई नई टर्म एंड कंडीशन ला सकता है, इसके लिए अभी मैं मेरे सारे वीडियो SMTV पर ही अपलोड करूंगा और मैन चैनल पर सप्ताह एक वीडियो।
All Social Media Accounts & Official Website Links
Name + Id Links | Followers |
---|---|
10 मिलियन | |
Youtube | 20 मिलियन |
3 मिलियन | |
Official Website | -Nil- |
SM TV | Bandh hou gai |
Sandeep Maheshwari All Books | No data. |
Sandeep maheshwari se kaise mile?
क्या आपकी भी इच्छा है संदीप माहेश्वरी से मिलने की? तो आज आपका ये सपना पूरा होने वाला है। संदीप सर से आप दो तरीको से मुलाकात कर सकते हैं। पहला तो दिल्ली में उनके निवास स्थल पर जो की अभी तक सार्वजनिक नही है। दूसरा तरीका आप उनके स्टूडियो के बाहर जाकर खड़े रह सकते हैं क्योंकि वहाँ पर हर दिन एक नया वीडियो शूट होता रहता है ऐसे में आपके Higher Chances है संदीप सर की शक्ल को फिजिकली देखने का। इसके अलावा आप Images bazzar Company Office में जाकर भी उनसे मिल सकते हो।
Sandeep maheshwari office / Studio location Address ⇓
Aggarwal City Mall, 161, First Floor the ‘Chunmun Store, Rd Number 44, adjacent to Rani Bagh, Pitam Pura, Delhi, 110034
Also Read –
Law of Attraction All Techniques in Hindi -जो चाहोगे, वही पाओगे [हर इच्छा पूरी होगी]
[7 तरीके] अपने सपने को पूरा कैसे करें?
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
कैप्टन अजीत वाडकायिल जीवन परिचय ( सच पढ़ने की हिम्मत है तो इनकी बायोग्राफी पढ़कर दिखाओ )
सीए नीरज अरोड़ा का जीवन परिचय ( कम उम्र में आर्थिक आजादी Financial Freedom लेनी है? तो ये पढो )
सतीश कुशवाहा जीवन परिचय ( इस व्यक्ति ने करोड़ों लोगों को ब्लॉगर, यूटूबर बनने के लिए प्रेरित किया )
अरविंद एनिमल एक्टिविस्ट का जीवन परिचय ( जानवरों से प्यार करने वाले लोग जरूर पढे )
पेड़ -पोधो से प्राप्त भोजन से हर बीमारी को ठीक करने वाले बिस्वरूप रॉय चौधरी जी की जीवनी
समाजसेवी स्वदेशी के समर्थक राजीव दीक्षित जी की जीवनी
क्रांतिकारी होम्योपैथी डॉक्टर लिओ रेबेलो का जीवन परिचय
डॉ विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय ( ये इंसान आपकी हर समस्या का समाधान करने की काबिलियत रखता है )
मानस समर्थ जी का जीवन परिचय ( जाने, कैसे मैंने दिल की बीमारी हार्ट प्रॉब्लम को खत्म किया! )
24 साल की उम्र में करोड़पति बने पुष्कर राज ठाकुर की कहानी
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का सम्पूर्ण जीवन वर्णन
जोरबा द जेन (पुनीत जिंदल) का जीवन परिचय
स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी व जीवन परिचय
योग गुरु बाबा रामदेव जीवन परिचय
Travel Youtuber Traveller Biography
माउंटेन ट्रेकर का जीवन परिचय ( ट्रैवेलिंग घूमने लिए नौकरी छोड़ दी )
महिला ट्रैवलर तान्या खानिजोव का जीवन परिचय (Travel Youtuber Tanya)
भारत के No,1 ट्रेवल यूटूबर नोमेड शुभम का जीवन परिचय
ट्रेवल यूटूबर साईकल बाबा का जीवन परिचय
ट्रेवल यूटूबर यात्री डॉक्टर का जीवन परिचय

https://www.internetgyankosh.com
Entrepreneur | Content Creator | Traveller | Blogger | Digital Marketer | Social Activist.