Wrong Way To Earn Money on internet In Hindi

पीटीसी वेबसाइट सर्वे भरो
बहुत सारे बड़े – बड़े डिजिटल मार्केटर की कमाई देखकर लोग बिना कुछ सोचे समझे इन पीटीसी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर देते हैं। और 1 डॉलर कमाने के लिए कई महीनों तक मेहनत करते हैं। जो लोग इन पीटीसी वेबसाइट के झाल में फँस गये हैं, उन्हें यह नही पता की जितने भी डिजिटल मार्केटर इन सर्वे भरो, मल्टीटास्किंग करो और बहुत सारा पैसा कमाओ वाली वेबसाइट पर एफिलिएट [रैफरल प्रोग्राम] जरिये इतना पैसा कमाते हैं। ना की सर्वे भरकर। उदाहरण;- इन लोगो की पहले से 5 – 10 लाख की कम्युनिटी बनी होती हैं, इंटरनेट पर। मान लो 10 लाख में से 1 हजार लोग भी इनके रेफरल कोड के माध्यम से इन प्रमाणित पीटीसी वेबसाइट पर जॉइन करके लगातार काम करते हैं, तो इन एक हजार लोगो की जो जीवन भर की कमाई होंगी, उनका 20 % उस आदमी को जीवन भर मिलता रहेंगा। आप समझ गये होंगे, इसने काम किया एक बार अब इसके एकाउंट में पैसे आते रहेंगे, लाइफटाइम के लिए। इसके अलावा इस सर्वे वेबसाइट की आपको में पूरी सच्चाई आज बताना चाहता हूँ। यहाँ पर जब आपसे एक सर्वे भरवाया जाता हैं, तो आपकी सारी गोपनीय जानकारी सही-सही यहाँ पर भरनी पड़ती हैं, क्योंकि गलत भरोगे, तो आपको सर्वे नही मिलेंगा। इसके अलावा एक सर्वेक्षण भरने का समय अवधि लगभग 5 से 20 मिनट होती हैं, और इसके बदले आपको 2 या पाँच रूपये मिलते हैं। इससे बढ़िया आप अपने ही गाँव/शहर में कोई छोटा- मोटा व्यापार करो। मेरा अनुभव बताऊँ तो, वीडियो देखो, सर्वे भरो, छोटे-छोटे टास्क भरो, हर दिन वेबसाइट में आकर सारे पेजेस चेक करो और पैसा कमाओ। घूमा- फिरके टाइम वेस्ट पूरी समय की बर्बादी हैं। मैने अपना एक साल बर्बाद किया, एक रुपया नही कमाया ऐसी वेबसाइट से। इसमें मिनिमम पैसे निकालने की पाबन्दी भी 5 से 10 डॉलर होता हैं, जो आप 6 महीने मेहनत करके आसानी से कमा सकते हो। इससे अच्छा आप कई नोकरी करोंगे तो 500 – 700 डॉलर आराम से कमा लोंगे।
नेटफ्लिक्स / हॉटस्टार / अमेजन प्राइम वीडियो
इंटरनेट पर जिंदगी बर्बाद करने का दूसरा तरीका ये ऊपर दिये गए सभी वीडियो स्टीमिंग वेबसाइट हैं। जहाँ पर आपको कम कीमत में भरपूर मनोरंजन के लिए लालच दिया जाता हैं, की मात्र 100 रुपये में हमारी सब्सक्रिप्शन ले और पाये, सभी प्रकार के लेटेस्ट गाने मुफ्त में, सभी फिल्मे मुफ्त में, सभी टीवी शो फ्री में। दोस्तो यह सिर्फ मनोरंजन हैं, इसमें रुपया आपको एक भी नही मिलता, पर आपके शरीर और समय की बर्बादी बहुत तेज होती रहती हैं। कुछ लोग बोलते हैं, हम तो मोटिवेशनल वीडियो देखने के लिए इन वेबसाइट की पैसे देकर सब्सक्रिप्शन खरीदते हैं। मैं उन लोगों को बोलना चाहता हूँ;- सिर्फ मोटिवेशनल वीडियो ही नही सभी प्रकार का ज्ञानवर्धक, प्रोब्लम सॉल्विंग कॉन्टेंट यूट्यूब/ गूगल पर मौजूद हैं।
ऐप्प लिंक शेयर करो पैसा कमाओ (it’s also bad ways to earn money in Hindi)
इंटरनेट पर जिंदगी बर्बाद करने में सबसे पॉपुलर तरीका यह भी हैं। ऐप्प लिंक शेयर करो 20 रूपये मिलेंगे। कुछ लोग सुबह उठने से लेकर शाम को सोने तक यही काम करते हैं। औऱ इनकी मेहनत फल इनको 1 महीने बाद 200 रुपये पेयटीएम कैश के रूप में मिलता हैं। क्यों हँसी आयी? दोस्तो यह हँसी की बात भी हैं, और दुख की बात भी, जो यह रेफरल स्कीम चलाने वाली। एप्पलीकेशन कंपनियां होती हैं, यह लाखो- करोड़ो रुपया छापकर चली जाती हैं। और बदले आपको कुछ 100 – 200 रुपये का इनाम दे जाती हैं।
यूसी न्यूज एंड रोजबज वेबमीडिया (worst ways to make money online in Hindi)
अपने लेखन कौशल दिखाओ और एक लाख पेज व्यूज का 1 डॉलर कमाओ। हाँ जी, सभी प्रकार के वेबमीडिया प्रोग्राम में यही होता हैं। बेचारे कुछ नासमझ 5 से 10 हजार रुपये कमाकर खुश होते हैं, इन प्लेटफार्म पर उनको यह ज्ञान नही यही मेहनत खुद के प्लेटफार्म पर की होती तो उसी लिखे हुये कंटेंट से जीवनभर कमाता। और मान-सम्मान भी मिलता। ये वेबमीडिया कंटेंट क्रिएटर की मजबूरी का पूरा फायदा उठाते हैं। आपकी लिखने की कला अच्छी है, तो खुद का ब्लॉग शुरू करे। इन वेबमीडिया के चक्कर में अपना सुनहरा भविष्य बर्बाद न करे।
गेम खेलो पैसा कमाओ (Bad ways to make money online)
सबसे पॉपुलर जिंदगी बर्बाद करने का तरीका इसमें फेंटसी क्रिकेट है। मै नाम किसी भी कंपनी/ वेबसाइट का नही लेना चहता। पर यह पूरे विश्वास के साथ कह सकता हूँ। की सभी आपको पूरी तरह बर्बाद करने में तूली हैं। यह जो आपको फेसबुक विज्ञापन में सुनील ने कमाये ग्यारह लाख रुपये वाली ऐड जो दिखती हैं, शत प्रतिशत गलत और फर्जी होती हैं। जिसने पैसे जीते उसका इंटरनेट पर कुछ तो पहचान होंगी, नाम होंगा ? पर आपको कुछ भी नही दिखेंगा। इसके अलावा यह आपको जुआ खेलना भी सीखती हैं। जैसे ही आ 1000 – 2000 रुपये जीतते हो, आपको लगता हैं, अगली बार 400 – 500 लगाऊंगा, इस तरह एक दिन इसी तरह तुरन्त पैसा कमाने के चक्कर में आपकी पूरी खून-पसीने की कमाई चली जाती हैं। इसके अलावा प्ले-स्टोर पर बहुत सारे गेम आपको ऐसे मिल जायेंगे जिसको शेयर करने के लिए आपको कुछ कोइन्स मिलेंगे। वह एक दो घण्टे गेम खेलने के कुछ एक्स्ट्रा पॉवर दिया जायेंगा। यह जानकार आपकी आँखें बंद नही होंगी, टेम्पल रन गेम वाला महीने का 20 से 50 लाख रुपये कमाता हैं।
सही रास्ते पैसे कमाने के [right way to earn money from home]
ऑनलाइन जॉब घर बैठे करने के 20 धांसू तरीके
रोज ₹1000 मेरी तरह कमाना सीखों
ऑनलाइन कमाई करने के लिए 25 महत्वपूर्ण कौशल Top Skills for Earn money online
Freelancing freelancer क्या है ? फ्रीलांसर से मैंने कमाए 40,000
Hindi content writer job कैसे प्राप्त करें? Hindi article writer job
इन 3 तरीको से घर बैठे एंड्रॉइंड ऐप्प बनाना सीखें
एक ऑनलाइन काम करने वाले की जिंदगी कैसी होती है?
Volunteering क्या है और कैसे करें? | Volunteer बनकर पैसा व खुशी कैसे प्राप्त करे?

https://www.internetgyankosh.com
Entrepreneur | Content Creator | Traveller | Blogger | Digital Marketer | Social Activist.