Table of Contents
Pushkar Raj Thakur biography in Hindi
Life Quick introduction |
---|
Date of birth- 1996 |
जन्म स्थान - गुड़गांव, हरियाणा। |
धर्म - हिंदू |
भाषा ज्ञान - हिन्दी, अंग्रेजी । |
लोकप्रियता :- मोटिवेशनल स्पीकर, नेटवर्क मार्केटर, लाइफ कोच, बिजनेस डवलपमेंट कोच, यूटूबर, एंटरप्रेन्योर। |
लक्ष्य - हिन्दुस्तान के हर नागरिक को आत्मनिर्भर बनाना |
Wife - शुभी राज ठाकुर |
Home Town - अभी नई दिल्ली में रहते हैं। |
Networth - 100 करोड़ से ज्यादा। |
Monthly Kamai - लगभग 10 lac to 20 lac. |
All income source - YouTube, Networking, Business consultant, Course, Stock market & Affiliate marketing. |
Profession - मोटिवेशनल स्पीकर, नेटवर्कर। |
Car collection - मर्सिडीज बेंज। |

पुष्कर राज ठाकुर कौन है?
पुष्कर राज ठाकुर पीआरटी ग्लोबल सॉल्यूशंस के संस्थापक और सीईओ हैं। इसके अलावा यह एक सफल यूटूबर भी हैं। इनकी लीडरशिप कमाल की हैं। इसी कारण भारत की टॉप मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनीया इन्हें अपने कंपनी में अन्य नेटवर्कस को मोटिवेट करने और ट्रेनिंग के लिए बुलाती हैं। पुष्कर राज ठाकुर एक पर्सनल्टी डेवेलपमेंट कोच और नेतृत्व मनोविज्ञान के मास्टर भी है। पुष्कर राज ठाकुर भारत में सबसे प्रभावशाली प्रेरक स्पीकर और बिजनेस डेवेलपमेंट कोच हैं लाखों लोगों को प्रेरित करने और उन्हें अपने सपनों का निर्माण करने में मदद करते हैं। इनका पब्लिक स्पीकिंग और लोगो का उत्साहवर्धन में खास रुची हैं। पुष्कर राज ठाकुर, उर्जा भरने वाले व जीवन बदलने वाले ज्ञान देने के कारण हमेशा चर्चा में रहते हैं।
जीवन संघर्ष (Life struggle)
पुष्कर राज ठाकुर का शुरुआती जीवन संघर्ष बहुत कठिन रहा क्योकी उनका काम और सोच दोनो ही बड़े थे, जो इनकी दादीसा और परिवार वालो की सोच से परे थे। जब ये लोगो को बोलते थे, की मैं पच्चीस साल की उम्र में करोड़पति बन जाऊंगा तो लोग इनका मजाक उड़ाते थे और समय के साथ ‘PRT’ ने यह साबित कर दिखाया। उनके जीवन में भी एक मोड़ ऐसा आया था, जब उनको चारो तरफ निराशा ही नजर आ रही थी, पर हिम्मत और अपने कोच मार्गदर्शक से मिली सही दिशा के कारण उनका पूरा जीवन बदल गया। शुरुआत इन्होंने भी नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस से ही की थी।
Top 10 Facts About PRT
#1. आज पुष्कर राज सर की वजह से ही करोड़ो भारतीय सही दिशा में काम कर रहे हैं वह इनके कुछ वीडियो तो ऐसे है जिनको शांत दिमाग से सुनकर उस ज्ञान को नोटबुक में लिख दिया जाए तो आपकी किस्मत बदल सकती हैं।
#2. अपनी पुस्तक ” Best Book For Your Last life” में उन्होंने अपने जीवन के सारे सफलता के सूत्र बता दिए हैं। और सबसे अच्छी बात आप इस किताब को डिजिटली उनके चैनल की प्लेलिस्ट में जाकर सुन सकते हैं।
#3. जहाँ तक मेरा मानना है, जो भी उनसे एकबार जुड़ जाता है, उसका पूरा जीवन सफल हो जाता है। क्योकी वे जीवन की हर समस्या पर बात करते हैं।
#4. बहुत सारे लोग इनकी कामयाबी और तरक्की से झलते है। पर मेरी नजर में पुष्कर राज ठाकुर एक महान और अच्छे इंसान है।
#5. इनकी लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है, की हर नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी इनको टीम की ट्रेनिंग करवाने के लिए आमंत्रित करती है।
#6. इनके लगभग 20+ से ज्यादा आय के जरिये है।
#7. इनका एक छोटा भाई भी है और अभी सन् 2021 में एक लडक़ी का जन्म भी हुआ है।
#8. भारत जैसे देश में जहाँ हर एक साल में 2 करोड़ बेरोजगारों की फ़ौज तैयार हो रही हैं। वही पर ये महाशय पुष्कर जी 20 साल की उम्र में ही महीने का अंग्रेजी सिखाकर और अपनी स्कूल खोलकर महीने का 50,000/- से 1,00000/-रुपये कमाते थे।
#9. इनकी तुलना अभी भारत के अन्य मोटिवेशनल स्पीकर संदीप माहेश्वरी वह विवेक बिंद्रा से की जा रही हैं।
#10. उनके कुछ कोट्स बहुत प्रसिद्ध हैं।
‘Go self Made’
‘अभी तो चिंगारी लगी है, आग लगाना अभी बाकी है। ‘
अवार्ड्स एंड अचीवमेंट
1.) लाखों लोगों को प्रेरित करने और उन्हें अपने सपनों का निर्माण करने में मदद करने के लिए, उन्हें यूथ आइकन और चेंज एक्सपर्ट के अवार्ड् से नवाजा गया।
(2.) उन्हें कई प्रकाशनों जैसे द टाइम्स ऑफ़ इंडिया, हिंदुस्तान टाइम्स, आदि में फीचर्ड किया गया है, वे सबसे कम उम्र के और सबसे तेज़ भारतीय इंटरनेट करोड़पति हैं।
(3.) पुष्कर राज ठाकुर एक तेज सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर है।
(4.) अपने डिजिटल वर्चस्व के लिए व्यापक रूप से प्रसिद्ध, विशेष रूप से यूट्यूब पर।
(5.) इसके अलावा पुष्कर सर कॉर्ड्स लर्निंग सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक और सीईओ हैं,
(6.) पुष्कर राज ठाकुर सक्सेस माइंडसेट, इन्फ्लुएंसिंग लोग, नेटवर्क मार्केटिंग, लीडरशिप, सेल्स, परफॉरमेंस एक्सेलेरेशन, वेल्थ क्रिएशन और लाइफ मास्टरी पर ट्रेनिंग करते हैं।
कंपनी नाम और काम
वे पी. आर.टी. ग्लोबल सॉल्यूशंस के एक सीरियल एंटरप्रेन्योर और फाउंडर हैं, जो लोगों के बीच लीडरशिप और एंटरप्रेन्योरशिप को बढ़ाने और उन्हें खुद के दम पर कुछ करने के लिए प्रेरित करने के लिए प्रतिबद्ध है।उनका नारा है। “गो सेल्फ मेड”। इन्होंने लाखो एंटरप्रेन्योर को एम्पोवेर किया हैं। इनकी दूसरी कंपनी का नाम हैं कॉर्डेस लर्निंग सॉल्यूशंस प्राइवेंट लिमिटेड जो एक ई-लर्निंग प्लेटफॉर्म है, जिससे लोगों को दूरस्थ शिक्षा और व्यावसायिक कौशल विकास प्राप्त करने में मदद मिलती है!
नेट वर्थ एंड कमाई (net worth in rupees)
19 साल की उम्र में इन्होंने नेटवर्क मार्केटिंग से एक महीने का एक लाख रूपये कमाना शुरू कर दिया था। पुष्कर सर ने कहा जब मैने पहली बार नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी में एक आदमी को मर्सेडीज कार से उतरते देखा, सब लोग उसका इंतजार कर रहे थे, सभी लोग उसको सम्मान दे रहे थे। तब मेरे मन में विचार आया की यार मुझे भी ऐसी जिंदगी जीनी हैं। उन्होंने अपने एक साक्षात्कार में बताया, की हर कामयाब इंसान की एक कहानी होती हैं। उन्होंने यह इतना बड़ा मुकाम अपने दिमाग से पाया हैं। जब उन्होंने अपने काम की शुरुआत की तब घर वालो ने भी इनका सपोर्ट नही किया था। पर पुष्कर सर की जिद्द थी, एक दिन बड़ा आदमी बनना हैं। और आज आप देख सकते हो, वे भारत के सबसे युवा करोड़पति हैं। बस सपने बड़े देखो और फिर उतनी मेहनत भी करो सफलता जक मार के मिलेंगी। तकरीबन PRT की कुल सम्पति 300 करोड़ से भी ऊपर की होंगी।
इस एक वीडियो ने मेरी पैसों की तंगी को खत्म किया! #ThanksPushkarRajThakur
धन्यवाद, धन्यवाद, धन्यवाद PRT sir,
वीडियो का नाम – “सिर्फ 1 साल में financial status कैसे बदले?” अगर बहुत ज्यादा आर्थिक परेशानी से जूझ रहे हैं तो यह वीडियो जरूर देखें। इस वीडियो को देखने से मुझे यह पूरी समझ हुई की हम जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं, सिर्फ हमें एक कौशल सीखने की जरूरत होती है और उस काम में मास्टर बनने की जरूरत होती है। इसके अलावा उस एक काम को करने में क्या-क्या डिस्ट्रैक्शन आपके सामने आयेंगे उसके बारे में भी बताया जिसमे टीवी, अखबार और बॉलीवुड गाने/ मूवीज मुख्य है। अगर आपको यह वीडियो खोजने में कोई समस्या हो, तो नीचे कमेंट करे।
Also Read – पुष्कर राज ठाकुर के अमीर और सफल बनाने वाले कोट्स
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
कैप्टन अजीत वाडकायिल जीवन परिचय ( सच पढ़ने की हिम्मत है तो इनकी बायोग्राफी पढ़कर दिखाओ )
सीए नीरज अरोड़ा का जीवन परिचय ( कम उम्र में आर्थिक आजादी Financial Freedom लेनी है? तो ये पढो )
सतीश कुशवाहा जीवन परिचय ( इस व्यक्ति ने करोड़ों लोगों को ब्लॉगर, यूटूबर बनने के लिए प्रेरित किया )
अरविंद एनिमल एक्टिविस्ट का जीवन परिचय ( जानवरों से प्यार करने वाले लोग जरूर पढे )
पेड़ -पोधो से प्राप्त भोजन से हर बीमारी को ठीक करने वाले बिस्वरूप रॉय चौधरी जी की जीवनी
समाजसेवी स्वदेशी के समर्थक राजीव दीक्षित जी की जीवनी
क्रांतिकारी होम्योपैथी डॉक्टर लिओ रेबेलो का जीवन परिचय
संदीप माहेश्वरी जीवन परिचय ( भारत के पहले मोटिवेशनल स्पीकर )
डॉ विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय ( ये इंसान आपकी हर समस्या का समाधान करने की काबिलियत रखता है )
मानस समर्थ जी का जीवन परिचय ( जाने, कैसे मैंने दिल की बीमारी हार्ट प्रॉब्लम को खत्म किया! )
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का सम्पूर्ण जीवन वर्णन
जोरबा द जेन (पुनीत जिंदल) का जीवन परिचय
स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी व जीवन परिचय
योग गुरु बाबा रामदेव जीवन परिचय
Travel Youtuber Traveller Biography
माउंटेन ट्रेकर का जीवन परिचय ( ट्रैवेलिंग घूमने लिए नौकरी छोड़ दी )
महिला ट्रैवलर तान्या खानिजोव का जीवन परिचय (Travel Youtuber Tanya)
भारत के No,1 ट्रेवल यूटूबर नोमेड शुभम का जीवन परिचय
ट्रेवल यूटूबर साईकल बाबा का जीवन परिचय
ट्रेवल यूटूबर यात्री डॉक्टर का जीवन परिचय

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।