पतंजलि कंपनी का इतिहास | पतंजलि कंपनी का मालिक कौन है? Patanjali in Hindi
………………………………………………………………
हेडक्वार्टर – हरिद्वार, उत्तराखंड, भारत
………………………………………………………………
कर्मचारी- 3 लाख ( 2012 के आँकड़ो के अनुसार )
………………………………………………………………
कुल संपत्ति – 4, 345 करोड़ रुपये ( 2019 )
………………………………………………………………
लोकप्रिय उत्पाद – दंतक्रान्ति टूथपेस्ट, गाय का घी, सरसो का तेल, आटा नूडल्स।
………………………………………………………………
मालिक- योगगुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण जी
पतंजलि कंपनी की शुरुआत कैसे हुई
पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड कंपनी की शुरुआत भारत के दो कर्मयोगी सन्यासी आचार्य बालकृष्ण जी और स्वामी रामदेव जी ने की। इस कंपनी को स्टार्ट करने के दो कारण हैं;- पहला तो, इन दोनों वर्तमान ऋषिओ को अपने आयुर्वेद और योग के ज्ञान को पूरे भारत व दुनिया का दुःख दूर करना था। और दूसरा कारण;- ईस्ट इण्डिया कंपनी की तरह ही आज भी हजारो विदेशी कंपनिया देश की आर्थिक- लूट करके पैसा अपने देश लेकर जा रही हैं, इन सभी कंपनियों को देश से उखाड़ने और और देश की हर चीज का स्वदेशीकरण हो, गरीब, किसान को रोजगार मिले, ग़रीबी मुक्त, सभी को अच्छा खाद्य पर्दाथ मिले इस सोच के साथ पंतजलि का सफर शुरू हुआ था। पतंजलि का उधेश्य है, की आयुर्वेद का प्राचीन शास्त्रीय ज्ञान अपने शुद्ध रूप में आम आदमी तक पहुंचे। कंपनी के सीईओ आचार्य जी कहते हैं, हम भारत को परिवार की तरह देखते हैं, और विदेशी कंपनिया भारत को बाजार की तरह देखती हैं। इसी कारण पंतजलि आज भारत की नंबर एक
एफएमसीजी कंपनी बन गई है। और दुनिया का नम्बर एक आयुर्वेदिक ब्रांड बन गया हैं।
पतंजलि कंपनी के बारे में जानकारी
पतंजलि के सारे उत्पाद उच्च गुणवत्ता और इतने सस्ते इसलिए हैं। क्योंकी इस कंपनी की सोच व्यापार करना नही हैं, उनकी सोच हैं;- स्वदेशी के प्रेरक महापुरुषों के सपनो को हकीकत में बदलना, गांव-गाँव तक स्वदेशी उत्पादों को उपलब्ध करवाना, पतंजलि को बदनाम करने के लिए कई विदेशी कंपनीयो ने साजिश रची। पर कहते हैं, – जीत हमेशा मजबूत संगठन और सत्य की होती हैं। पतंजलि
कंपनी एक नारे पर चलती हैं- सबका स्वास्थ्य, सबको शिक्षा, सबकी समृद्धि, सबकी सेवा। और यह सिर्फ उत्पाद बेचने के लिए नारा नही हैं, इसको स्वामीजी और आचार्य बालकृष्ण जी ने हकीकत में बदल कर दिखाया हैं। पतजंलि देशहित में ना सिर्फ अच्छे उत्पाद लोगो को बनाकर दे रही हैं, इसके अलावा गौशाला, गुरुकुल, धर्मशाला, नारायणकोटी पतजंलि आश्रम व अन्य सैंकड़ो सेवा कार्य प्रतिदिन चल रहा हैं। स्वामी जी कहते हैं- की प्रतिदिन योगाभ्यास कीजिए और पतंजलि के शुद्ध सात्विक उत्पादों के प्रयोग से स्वस्थ रहते हुए देश की सेवा समृद्वि व स्वावलंबन में सहयोग कीजिए। लगभग एक दशक पहले स्वामी रामदेव जब स्वदेशी की बात करते थे, तो लोग उनसे पूछते थे, की बाबा यदि कोकाकोला-पेप्सी ना पीयें तो क्या पीयें? आपके पास क्या विकल्प हैं? इसी प्रकार अन्य उत्पाद में विकल्प न होने की वजह से लोगो को विदेशी उत्पाद खरीदने पड़ते थे। इसी बेबसी के कारण पतंजलि ने बिना किसी सरकारी सहायता, बिना किसी बिजनेसमैन से पैसा लिए, सिर्फ मध्यमवर्गीय लोगो से जो दान, दक्षिणा, श्रद्धापूर्वक देते थे। उसी से पतजंलि का सफर शुरू हुआ। आज पूरे देशभर में पतजंलि के उत्पाद गरीब से लेकर अमीर तक सबकी प्रथम पसंद बन चुके हैं।
पतंजलि कंपनी के बारे में 15 रौचक तथ्य
पतंजलि प्रोडक्ट्स खरीदारी का मेरा व्यक्तिगत अनुभव
पतंजलि उत्पाद मैं अपने घर में पिछले एक साल से उपयोग कर रहा हूँ। सबसे बढ़िया मुझे स्वदेशी चाय ‘दिव्य पेय” बहुत अच्छा प्रोडक्ट लगा। इसके अंदर 40 प्रकार की औषधिया डली हुई हैं, जो आपको किसी भी प्रकार के इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम, वह मौसमी बीमारियों से बचाती हैं।
इसको पीने के बाद अपमें कमाल की उर्जा आ जाती हैं।
उसके बाद पतजंलि” शुद्ध देशी गाय का घी” 100% असली हैं। कुछ जलने वाले गलत जानकारी देते हैं, ऐसे लोगो से दूर रहे और जो सच्चाई हैं, उस पर विश्वास करें। उसके बाद “पतंजलि हैंडवाश” इससे हाथ धोने के बाद आपके हाथ में जड़ी-बूटियों की खुशबू आपके हाथ में बनी रहती हैं, आप हाथ सूंघकर खुद महसूस करें। उसके बाद नहाने के साबुन मैं सिर्फ ” पंचगव्य ” इस्तेमाल करता हूँ। इस साबुन से नहाने के बाद आपको शरीर में कभी खुजली नही होंगी। अब मै बात करता हूँ, मेगास्टोर में शॉपिंग करने का मेरा अनुभव शानदार रहा। जब आप पतंजलि मेगास्टोर से कुछ खरीदारी करके, गेट से बाहर निकलते हो, तो एक बहुत जोश भरने वाली भावना आती हैं। आपके मन में अक्सर यह सवाल आता होंगा, की मै गौमाता की सेवा कैसे कर सकता हूँ? देश की सेवा कैसे कर सकता हूँ? तो मेरा जवाब यही हैं, हर चीज स्वदेशी ( जो देश में बनी हुई हैं- औऱ आपके लिए अनूकूल हो ) उसको जमकर ख़रीदे। या फिर खुद कोई भी एक उत्पाद की कंपनी बनाये।
पतंजलि के 15 ज्यादा बिकने वाले उत्पादो की बाजार में हिस्सेदारी और कमाई
● केश क्रांति तेल 825 करोड़ की कमाई एक साल में- बाजार में हिस्सेदारी 8 प्रतिशत.
● सुपर डिशवाश (बर्तन धोने का साबुन)
148 करोड़ की कमाई एक साल में- बाजार में हिस्सेदारी 35 प्रतिशत.
● सौंदर्य फेशवास 228 करोड़ की कमाई एक साल में- बाजार में हिस्सेदारी 10 प्रतिशत.
● एलोवेरा ज्यूस 172 करोड़ की कमाई एक साल में
● एलोवेरा जैल 155 करोड़
● पंतजलि पौवरवीटा 122 करोड
● दंतक्रान्ति टूथपेस्ट 940 करोड़ की कमाई एक साल में- बाजार में हिस्सेदारी 30 प्रतिशत.
● गाय का घी 1600 करोड की कमाई एक साल में- बाजार में हिस्सेदारी 40 प्रतिशत.
● पतजंलि बिस्कुट 380 करोड़ रुपये
● पतंजलि शहद 335 करोड़ रुपये
● सरसो तेल कच्ची घनी का 522 करोड़ रुपये
● वाशिंग पाउडर 325 करोड़ रुपये
● पतजंलि आटा 407 करोड़ रुपये
● च्यवनप्राश 176 करोड़ रुपये
पतंजलि के 7 स्वदेशी संकल्प

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।