Table of Contents
- 1 योग गुरु बाबा रामदेव जीवन परिचय | Swami Baba Ramdev biography in Hindi
योग गुरु बाबा रामदेव जीवन परिचय | Swami Baba Ramdev biography in Hindi
स्वामी रामदेव जी का देश के लिए योगदान;- 10 करोड़ से भी ज्यादा भारतीयों को योग सिखाकर स्वस्थ किया। पतंजलि जैसी विश्वस्तरिय स्वदेशी कंपनी बनाकर, करोड़ो भारतीयों को मिलावट के जहर से बचाया। और देश में हो रही बहुत सारी गलत गतिविधियों को खत्म किया।
जन्म तिथि- 26 दिसम्बर 1965
जन्म स्थान – जिला- महेंद्रगढ़, हरियाणा।
………………………………………………………………
धर्म – हिंदू
………………………………………………………………
लोकप्रियता और उपाधि – योगगुरु, स्वदेशी के समर्थक, देशभक्त, समाजसेवी, वर्तमान ऋषि।
………………………………………………………………
भाषा ज्ञान – हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत,
………………………………………………………………
लक्ष्य – योग को पूरे विश्व में फैलाना। भारतीय संस्कृति, आयुर्वेद को दुनिया के हर कोने में पहुँचाना और भारत को आर्थिक रूप से मजबूत बनाना।
स्वामी बाबा रामदेव जी का बचपन और शुरुआती जीवनी
स्वामी रामदेव का जन्म भारत के छोटे से गाँव में अनपढ़ माता- पिता के घर में हुआ। उनके शुरुआत के 30 साल का जीवन सफर बहुत ही संघर्षपूर्ण रहा। लेकिन आज अपने अच्छे कर्मो से रामदेव भारत में ही नही दुनिया का का एक प्रसिद्ध नाम हैं। हर साल भारत के 50 सबसे शक्तिशाली लोगो की सूची में उनका नाम आता हैं। बचपन में उन्होंने अपने आप से सवाल पूछा – ” मैं क्या चाहता हूँ और क्या नही? तब वो अपने आप को जानने के लिए शिक्षा लेने के लिए खानपुर गुरुकुल चले गये। बचपन में रामदेव जी भी सभी गाँव के बच्चों की तरह खेलकूद करते थे। लेकिन बाबा जी कहते हैं, जैसे- जैसे मै बड़ा हुआ, मेरी पसंद बदल गई। फिर मुझे योगाभ्यास ही करना अच्छा लगा। रामदेव जी अपने सुखद अनुभवों के आधार पर कहते हैं;- पहले तो मुझे ऐसा लगा, मानो जिंदगी से मैं सिर्फ ‘ सुख’ ही चाहता हूँ, पर बाद में, जब मेरे पैरों में फोड़ा हुआ, मेरा शरीर लकवाग्रस्त हुआ या जब कभी मै किसी काम में असफल हुआ, तब मेरा सामना ‘दुःख’ से भी हुआ। तब मैंने अनुभव किया की ‘दुख’ मुझे जरा भी पसंद नही। साथ ही साथ , दूसरा अनुभव यह भी किया, दुखी होने पर ‘सुख’ पाने की मेरी इच्छा घट गई। जबकि दुख दूर करने की इच्छा बढ़ गई।
स्वामी रामदेव एक संघर्ष
स्वामीजी महाराज ने खेती-बाड़ी, हल चलाना और गोबर उठाने से लेकर हर वह शुभ काम किया हैं, जो इस देश का अन्तिम आदमी करता हैं। जमीन पर दरी बिछाकर सोना तथा 18 वर्षो से बिना भोजन (अन्न) के मात्र 1 गिलास दूध व अल्प फलाहार पर रहकर हर दिन 18 से 20 घण्टे देश की सेवा स्वामीजी की दिनचर्या हैं। 11 वर्ष की आयु से लेकर अबतक 1 दिन भी विश्राम किये बिना हर पल देश की सेवा आराधना में मानव जीवन लगा रहे हैं। 11 लाख किलोमीटर से अधिक देशभर में यात्रा करके व 11 करोड़ से अधिक लोगों सीधे रूप से शिविर और सभाये करके देशवासियों के दुख दर्द व समस्याओं को नजदीक से जाना और अनुभव किया। रामदेव जी ने अपने पतंजलि योगपीठ के योग शिविर व्याख्यान में प्रेरणादायक स्पीच दी थी जिसमें बाबा जी ने कहा मैंने आजतक टीवी नही देखी ना ही कोई अखबार पढ़ा और न ही किसी को देखा इसलिए आज पूरी दुनिया मुझे देखती है। रामदेव अकेले आज वर्तमान में मेडिकल माफिया और अंग्रेजी दवाओं के खिलाफ आवाज उठा रहे हैं। उनके सहयोगी स्वदेशी के जनक राजीव दीक्षित जी के विदेशी कंपनियों द्वारा षड्यंत्र से मौत हो जाने पर स्वामी रामदेव जी को बहुत नुकसान हुआ वरना आज राजीव दीक्षित जी, आचार्य बालकृष्ण जी वह रामदेव जी मिलकर पतंजलि को भारत के घर-घर तक पहुचाते और आज हर घर शुद्ध भारतीय पुराने जमाने की चीजें होती। इससे हमारा देश फिर से विश्व गुरु – सोने की चिड़िया बन जाता जो अंग्रेजो के आने से पहले था।
पतंजलि योगपीठ हरिद्वार की 4 अनसुनी बातें
1. इस योगपीठ के मालिक स्वामी रामदेव जी हैं। 5 जनवरी, 1995 को मात्र 50 रुपये के दान से पतंजलि योगपीठ का योग, आयुर्वेद, व स्वदेशी की सेवा का यह काम लगभग एक एकड़ भूमि पर कनखल हरिद्वार में प्रारंभ हुआ। |
योगपीठ फेस-2 जरूर जाये। आपका मानव जीवन सफल हो जायेंगा, बहुत सारी अद्भूत चीजे देखने को मिलेंगी।
स्वामी रामदेव जी से सीखें सफलता के नियम
1.सुख – प्राप्ति की इच्छा से कही ज्यादा प्रबल होती हैं, दुःख से मुक्ति की इच्छा।
उपलब्धियां और सम्मान
1.) जून 2007 में संयुक्त राष्ट्र महासचिव के निमंत्रण पर न्यूयॉर्क शहर ( अमेरिका ) में ‘स्टेण्डअप प्रोग्राम’ के तहत विश्व की जनता से ‘गरीबी हटाओ’ का आह्वान किया।
2.) न्यू जर्सी की सेनेट व जनरल असेंबली द्वारा स्वामी जी का सम्मान किया गया।
3.) ब्रिटिश संसद के ” हाउस ऑफ कॉमन्स’ में सम्मान किया गया।
4.) आईआईटी भुवनेश्वर द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि प्रदान की गयी।
5.) राष्ट्रीय संस्कृत यूनिवर्सिटी, तिरुपति, द्वारा महामहोपध्याय की उपाधि से सम्मानित किया गया।
6.) एसोचैम द्वारा ” ग्लोबल नॉलेज मिलेनियम ऑनर” का सम्मान दिया गया।
7.) पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट, पंतजलि रिसर्च फाउंडेशन, पतंजलि ग्रामोद्योग व दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट आदि संस्थाओं के स्वामी रामदेव जी संस्थापक व अध्यक्ष हैं। पंतजलि विश्वविद्यालय के स्वामी जी कुलाधिपति हैं।
8.) स्वामी जी को देश के 4 प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय ने डॉक्टरेट की मानद उपाधि प्रदान की हैं।
9.) स्वामी रामदेव पर एक बायोपिक टेलीविजन धारावाहिक फ़िल्म भी बनी हैं। जो डिस्कवरी जीत टीवी चेनल पर दिखाई गई। फ़िल्म का नाम हैं- ” स्वामी रामदेव – एक संघर्ष।
पूज्य स्वामी रामदेव जी महाराज के कुछ कथन
● किसान भारत माता की आत्मा है, जब किसान धनवान बनेंगे तभी देश की जय-जयकार होंगी।
भारत माता की सेवा में कार्य
● योग, आयुर्वेद, प्राकृतिक चिकित्सा, कुदरती खेती, स्वदेशी एंव शिक्षा के अनेक क्षेत्रों में लगभग 30 लोगो को प्रत्यक्ष रूप से रोजगार मिला। तथा 1 करोड़ किसान, मजदूर व अन्य लोगो को रोजगार व स्वावलम्बन मिला।
यह जरूर पढ़ें [patanjali, swami ji quotes & more]
इन्हें भी पढ़े [ Related Articles ]
कैप्टन अजीत वाडकायिल जीवन परिचय ( सच पढ़ने की हिम्मत है तो इनकी बायोग्राफी पढ़कर दिखाओ )
सीए नीरज अरोड़ा का जीवन परिचय ( कम उम्र में आर्थिक आजादी Financial Freedom लेनी है? तो ये पढो )
सतीश कुशवाहा जीवन परिचय ( इस व्यक्ति ने करोड़ों लोगों को ब्लॉगर, यूटूबर बनने के लिए प्रेरित किया )
अरविंद एनिमल एक्टिविस्ट का जीवन परिचय ( जानवरों से प्यार करने वाले लोग जरूर पढे )
पेड़ -पोधो से प्राप्त भोजन से हर बीमारी को ठीक करने वाले बिस्वरूप रॉय चौधरी जी की जीवनी
संदीप माहेश्वरी जीवन परिचय ( भारत के पहले मोटिवेशनल स्पीकर )
डॉ विवेक बिंद्रा का जीवन परिचय ( ये इंसान आपकी हर समस्या का समाधान करने की काबिलियत रखता है )
मानस समर्थ जी का जीवन परिचय ( जाने, कैसे मैंने दिल की बीमारी हार्ट प्रॉब्लम को खत्म किया! )
24 साल की उम्र में करोड़पति बने पुष्कर राज ठाकुर की कहानी
पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य का सम्पूर्ण जीवन वर्णन
जोरबा द जेन (पुनीत जिंदल) का जीवन परिचय
स्वामी दयानंद सरस्वती जी की जीवनी व जीवन परिचय
Travel Youtuber Traveller Biography
माउंटेन ट्रेकर का जीवन परिचय ( ट्रैवेलिंग घूमने लिए नौकरी छोड़ दी )
महिला ट्रैवलर तान्या खानिजोव का जीवन परिचय (Travel Youtuber Tanya)
भारत के No,1 ट्रेवल यूटूबर नोमेड शुभम का जीवन परिचय
ट्रेवल यूटूबर साईकल बाबा का जीवन परिचय
ट्रेवल यूटूबर यात्री डॉक्टर का जीवन परिचय

https://www.internetgyankosh.com
नमस्कार, मुझे इंटरनेट में 7 सालो का गहरा अनुभव है। इसी अनुभव के आधार पर मैने पाया की इंटरनेट पर जीवन की हर समस्या का समाधान उपलब्ध हैं। मेरी पूरी कोशिश रहेंगी, इंटरनेट- दुनिया की हर काम की जानकारी आपके हित में बेस्ट कंटेंट के साथ साझा करने की।